Friday, December 3, 2010

प्रेग्नेंट महिला का मूत्र कम करता है वजन!


अगर आप वजन कम करना चाहते हैं और तमाम तरीके नाकाम हो गए हैं तो उदास होने की जरूरत नहीं है। अमेरिका की एक महिला ने वजन कम करने का एक नायाब तरीका निकाला है। बोस्टन की रहने वाली इस महिला का दावा है कि उसने प्रेग्नेंट महिला का मूत्र अपनी बॉडी में इंजैक्ट कर जून से अब तक 43 पाउंड (लगभग 20 किलो) वजन कम कर लिया है।
शैरिल पलोनी नाम की इस महिला का कहना है कि प्रैग्नेंट महिलाओं के मूत्र में हार्मोन होता है जो वजन कम करने में काफी सहायक होता है। शैरिल कहती है कि अब मुझे काफी अच्छा लगता है और ऐसा करने से कोई परेशानी नहीं हुई, मेरे दावे का सुबूत मेरा फिट बॉडी है।

0 comments:

Post a Comment