Thursday, December 2, 2010

wikileaks खुलासा: मुशर्रफ ने कहा था, बाजौर में छुपा है लादेन


नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने अमेरिका के सेनेटर जॉन मैकेन को बताया था कि अल कायदा का सरगना ओसामा बिन लादेन और उसका सहयोगी अयमान अल जवाहिरी पाकिस्तान के बाजौर एजेंसी इलाके में हो सकते हैं। पाकिस्तान में मौजूद अमेरिकी दूतावास से भेजे गए गोपनीय दस्तावेज के विकीलीक्स पर हुए खुलासे से यह बात सामने आई है। परवेज मुशर्रफ ने कहा था कि हालांकि, उनके पास कोई सबूत नहीं है। लेकिन उन्हें लगता है कि ओसामा और जवाहिरी अफगानिस्तान के कोनार सूबे से सटे बाजौर एजेंसी इलाके में छुपे हुए हैं, जहां अमेरिकी सेना कोई अभियान नहीं चला रही है। विकीलीक्स पर सामने आए केबल संदेश में मुशर्रफ ने यह साफ किया है कि तालिबानी नेता मुल्ला उमर बलूचिस्तान में मौजूद नहीं है। वहीं, विकीलीक्स पर सामने आए एक अन्य गोपनीय दस्तावेज में सऊदी अरब ने पाकिस्तान में परवेज मुशर्रफ की सत्ता को समर्थन दिया था। साथ ही सऊदी अरब के शासकों ने परवेज मुशर्रफ के साथ मिलकर नवाज शरीफ की गिरफ्तारी की योजना भी तैयार कर ली थी। गौरतलब है कि नवाज शरीफ सऊदी अरब में निर्वासन के दौरान रह चुके हैं। सऊदी अरब के राजदूत और अमेरिकी अधिकारी के बीच नवंबर, २००७ को हुई बातचीत में सऊदी राजदूत ने कहा था, 'हम या तो मुशर्रफ का समर्थन कर पाकिस्तान में स्थिरता ला सकते हैं या फिर बिन लादेन को बम हासिल करने की इजाजत देते हैं।' तत्कालीन पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने २००७ में सऊदी अरब का दौरा किया था और वहां किंग अब्दुल्ला से मुलाकात की थी। इस दौरे पर मुशर्रफ ने अरब में ही निर्वासित जीवन जी रहे नवाज शरीफ से मुलाकात नहीं की थी।

0 comments:

Post a Comment