अञ्जुको सम्बन्ध बिच्छेद !

अञ्जुले मनोजसँग सम्बन्धबिच्छेदका लागि एक कानुन ब्यबसायीसँग परामर्श गरिरहेकी छन् ।

टीचर के टॉपलेस फोटो ने मचाया तूफान

ब्रिटेन के नामी हैरो स्कूल की एक आर्ट टीचर के टॉपलेस फोटो ने तूफान मचा दिया है। आर्ट टीचर जोएन सैली के ये उत्तेजक फोटो स्कूल के स्टूडेंट्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

सेक्स डॉल ने बढ़ा दी सायरस की परेशानी!

किसी की लोकप्रियता और खूबसूरती का इससे भद्दा इस्तेमाल और क्या हो सकता है कि उसके नाम और पहचान पर सेक्स डॉल की बिक्री शुरु कर दी जाए।सिंगर माइले साइरस के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।

अब नही देख पाएंगे पोर्न साइट्स

चीन में 62 ऐसी वेबसाइटों को प्रतिबंधित कर दिया गया है

लांच हुआ दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा

ब्रिटेन की एक कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा लांच किया है।

Saturday, February 12, 2011

लड़के के एकतरफा प्यार में दोनों की जान गई


लखनऊ।। एकतरफ प्यार ने लड़की और लड़के दोनों की बलि ले ली। लखनऊ में एक दिन पहले बाइक पर बैठने की गुजारिश ठुकराने पर लड़की की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारने वाले युवक की शनिवार सुबह मौत हो गई।पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज की 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली साक्षी सिंह ( 18 ) शुक्रवार सुबह साइकिल से स्कूल जा रही थी। पड़ोस में रहने वाले ड्राइवर आशीष वर्मा उर्फ रेशू ने रास्ते में साक्षी को जबदस्ती खींचकर अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश की। इस पर साक्षी और आशीष के बीच हाथापाई हुई और वह गिर पड़ी। साक्षी संभलती इससे पहले ही बौखलाए आशीष ने गर्दन में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना के कुछ देर बाद आशीष ने मौसेरे भाई नन्हे के घर सूइसाइड नोट लिखने के बाद खुद को भी गोली मार ली। उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई।पटना में भी तीन दिन पहले इसी तरह से आरपीएफ जवान जसवंत सिंह ने एक तरफा प्यार में कबड्डी खिलाड़ी मनीष की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली थी।साक्षी की मां निशा का आरोप है कि आशीष उनकी बेटी को काफी दिनों से तंग कर रहा था। आए दिन उसका पीछा कर जबरदस्ती बात करने की कोशिश करता था। मुहल्ले के लोगों ने भी इस बात की गवाही दी कि आशीष वहां गुंडागर्दी करता था और साक्षी को काफी दिनों से परेशान कर रहा था। साक्षी के पिता ने 15 दिन पहले पुलिस से आशीष के बर्ताव की शिकायत भी की थी।सूइसाइड नोट में आशीष ने प्रेम में निराश होकर यह कदम उठाने की बात लिखी है। साथ ही साक्षी के चचेरे भाई पर उसे धमकाने का आरोप भी लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।

चप्पल पर छपी हिंदू देवता तस्वीर को लेकर भड़के लोग


कुआलालंपुर।। हिंदू देवता की तस्वीर की छाप वाली चप्पल की बिक्री को लेकर मलयेशिया हिंदू संगम (एमएचएस) सहित भारतीय मूल के अलग-अलग धार्मिक संगठनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए चप्पल बेचनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।एमएचएस अध्यक्ष आर. एस. मोहन ने कहा कि यह हिंदू धर्म का अपमान करने जैसा है। एक तमिल अखबार की खबरों के मुताबिक कुआलालंपुर के चोउ किट क्षेत्र में देवता की छाप वाली इन चप्पलों की बिक्री की गई।मोहन ने कहा कि एमएचएस ने घरेलू व्यापार और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय से चप्पल के आयातकों और बांटने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। हिंदू मंदिर श्री महामरिअम्मन मंदिर के अध्यक्ष आर. नादराजा ने भी बाजार से तुरंत इस तरह के चप्पलों को हटाने की मांग की है।

शादी के लिए वह महिला बना


जमाना 21वीं सदी का है तो शादी का भी एक मॉडर्न अंदाज देखने को मिला है। ब्रिटेन के 66 साल के रोजर स्टीड को एक जमैकन लेस्बियन एल्सिया एवांस से प्यार हो गया, तो उन्होंने उससे शादी करने के लिए अपना सेक्स चेंज करा लिया। रोजर की इससे पहले तीन बार शादी हो चुकी है। वह अब रोजर स्टीड से मिस वाईब्रो बन गए हैं।एल्सिया उम्र में उनसे 30 साल छोटी हैं। उनका एक बच्चा भी है। दोनों पहली बार इंटरनेट पर एक-दूसरे से मिले थे। कुछ दिनों बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। रोजर ने कहा कि मैं बहुत दिनों तक पुरुष के रूप में रह चुका हूं, लेकिन इस दौरान मुझे कुछ कमी महसूस होती थी। शादी के रिसेप्सन में रोजर की तीसरी वाइफ, एक संतान और कुछ दोस्त भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शादी के बाद जमैका में नहीं रहेंगे, क्योंकि वहां इसको बुरा माना जाता है।

मोबाइल की वजह से घरों से गुल हुई बिजली


बीजिंग। गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात और एसएमएस न करने की सलाह दी जाती है। मगर अक्सर लोग इन निर्देशों की अनदेखी करतेहैं, जिसका दुष्परिणाम सामने आते हैं। ऐसा ही वाकया चीन में सामने आया है। एक ट्रक चालक गाड़ी चलाते समय एसएमएस करने में इतना मशगूल था कि ट्रक को बिजली के खंभे से भिड़ा बैठा, जिससे 100 वर्ग मील का क्षेत्र के लोग एक हफ्ते तक अंधेरे में रहने को विवश हो गए। टक्कर के कारण 200 मीटर लंबा बिजली का खंभा 45 डिग्री कोण पर झुक गया है।35 वर्षीय ट्रक चालक सिंग लू ने पुलिस को बताया कि हादसे के दौरान वह एसएमएस भेजने में लगा था। इसी दौरान वह गाड़ी का संतुलन खो बैठा और गाड़ी बिजली के विशाल खंभे से जा टकराई। लू ने कहा, 'एसएमएस पर ध्यान के कारण मुझे यह भी नहीं दिखा कि सामने विशाल बिजली का खंभा है।'उसकी इस गलती का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ा। अधिकारियों के मुताबिक खंभे के गिर जाने से हजारों घरों में बिजली गुल हो गई। बिजली की यथास्थिति बहाल करने में इंजीनियरों को पांच दिन का समय लग गया।

बहरे कुत्ते को दिया जा रहा है प्रशिक्षण


वाशिंगटन। आपने इंसानों में गूंगे-बहरे लोगों को अक्सर प्रशिक्षण लेते हुए देखा होगा। मगर किसी बहरे कुत्ते को देखा है? शायद नहीं..। अमेरिका में एक बहरे कुत्ते को कुछ कैदियों ने इशारों की भाषा सिखाने की कोशिश की है। कैदियों को यह काम उनकी सजा के तहत ही करना था।अब कुत्ते को गूंगे-बहरे बच्चों के स्कूल के हवाले कर दिया गया है। बाकी बचा प्रशिक्षण उसे स्कूल के बच्चे देंगे। इन दिनों स्पार्की नाम का यह कुत्ता स्कूल के बच्चों के साथ ही रह रहा है। अब वो उसे कुछ बातें सिखा रहे हैं। इसका साथ देने के लिए स्कूल में एक अन्य कुत्ता भी आने वाला है।स्कूल की प्रमुख बारबरा गैरिसन ने कहा, यह फैसला हमने बच्चों के लिए लिया है। उनके लिए यह एकदम नया अनुभव है। स्पार्की को इससे पहले मिसोरी के साउथ सेंट्रल करेक्शनल सेंटर में रखा गया है। स्पार्की ने अब काफी चीजें सीख गया है। जैसे बैठना, खड़ा होना, खाना आदि। जेल की अधिकारी टीना हॉलैंड का कहना है कि कुत्तों के लिए इसे एक अच्छा प्रयास कह सकते हैं।

भूत-पिशाच बताते हैं भविष्य


पिशाच या भूत सिर्फ डराने का ही काम नहीं करते बल्कि ये आपका भूत, भविष्य और वर्तमान भी बता सकते हैं। पिशाच या भूत से भविष्य जानने की विद्या प्राचीन काल से ही चली आ रही है। पुराने समय में भी पिशाच को मंत्रों द्वारा आमंत्रित किया जाता था और फिर उनसे संबंधित व्यक्तियों के भविष्य आदि की जानकारियां प्राप्त की जाती थी।धर्म शास्त्रों अनुसार ऐसी शक्तियों को पराशक्तियां कहा जाता है। इनकी एक अलग ही दुनिया होती है। यक्षिणी, योगिनी, परी, कालभैरव, कर्णपिशाचिनी, छायापुरुष के नाम से जानी जाने वाली शक्तियां पराशक्तियों की श्रेणी में आती हैं।पराशक्तियां उपासना से यदि प्रसन्न हो जाए तो साधक के लिए वे कुछ भी कर सकती हैं। साधक की चाहे जो मनोकामना हो ये पराशक्तियां उसे पूरा करने समर्थ होती हैं। ये शक्तियां किसी भी व्यक्ति के बारे में कुछ भी बता सकती है।ऐसा माना जाता है कि इस विद्या में साधक मंत्रों की शक्ति से किसी विशेष पिशाच को आमंत्रित करता है यह भूत-पिशाच किसी व्यक्ति में शरीर में प्रविष्ट हो जाते हैं और अन्य लोगों के जीवन की भविष्य में होने वाली सारी घटनाओं के बारे सटिक जानकारी दे देते हैं। साथ ही ये पिशाच साधक की भौतिक इच्छाओं को पूरी करने में समर्थ होते हैं।

शाकाहारी हॉट होते हैं


लारा की गिनती बिदांस अभिनेत्रियों में होती है। लव लाइफ हो या पर्सनल स्‍टाइल वह किसी से कुछ भी छिपाती नहीं हैं। लेकिन इन दिनों अपने सेक्‍सी लुक के कारण वह चर्चा में हैं।वह अपने सेक्‍सी लुक के बारे में कहती हैं कि दिन की शुरुआत नींबू पानी से करती हूं। उसके बाद हल्का ब्रेकफास्ट लेती हूं। उसके बाद जिम जाती हूं और योगा भी करती हूं। मैं चटपटी खानों से दूर रहती हूं।मैं पूरी तरह शाकाहारी हूं। शायद आपको पता नहीं होगा कि शाकाहारी लोग बहुत हॉट होते हैं। मुझे थाई और साउथ इंडियन खाना बहुत पसंद है। मुझे ज्‍यादा मेकअप करना पसंद नहीं है।मेरा मानना है कि लोगों को ख्वाब जरूर देखना चाहिए। तभी उसमें आगे बढ़ने की इच्छा जागती है। जैसे मैं जब छोटी थी, तब हमेशा मिस इंडिया बनने के ख्वाब देखा करती थी और अपनी उसी इच्छा शक्ति से मैंने अपना ख्वाब को पूरा भी कर दिया।

दीपिका को पसंद है ब्‍लैक कोबरा


टैटू बनवाना इन दिनों सिर्फ स्‍टाइल सिंबल ही नहीं है बल्कि सेक्‍सी लुक के लिए भी बॉलीवुड बेब्‍स बनवा रही हैं। इन दिनों शरीर के निचले हिस्‍से में टैटू बनवाने का ट्रेंड जोरो पर है।पहले राखी सावंत ने अपने कमर पर टैटू बनवाई। अब दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर एक टैटू बनवाया है, लेकिन इस बार उन्होंने किसी की याद में नहीं बल्कि अपने लुक को सेक्‍सी बनाने के लिए ब्‍लैक कोबरा बनवाया है।रमेश सिप्पी की फिल्म ‘दम मारो दम’ में हॉट डांस करने के लिए दीपिका ने अपनी कमर पर एक ‘कोबरे’ की तस्वीर गुदवाई है।इस गाने में दीपिका काफी बोल्ड और हॉट नजर आने वाली हैं।

इस वीडियो से दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स का 'रिश्ता' है


अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से जुड़ा एक सनसनीखेज विडियो इनदिनों यूट्यूब पर खासी चर्चा में है। दरअसल इनदिनों यूट्यूब पर बराक ओबामा की मां एन डनहम का न्यूड तस्वीरों वाला विडियो बेधड़क दिखाया जा रहा है।
इस विडियो में एन डनहम पूर्ण नग्न अवस्था में चहरे पर मुस्कान लिए दिखाई देती हैं। हालांकि इस बारे में यूट्यूब पर कोई जानकारी नहीं दी गई है कि बराक ओबामा की मां एन डनहम ने यह तस्वीरें कब और क्यूं खिंचवाई हैं। लेकिन यूट्यूब पर प्रसारित की गई इन तस्वीरों ने फिलहाल इंटरनेट जगत में खासी खलबली मचाई हुई है और इन्हें ज़बरदस्त तरीके से देखा जा रहा है।माता-पिताबराक ओबामा सीनियर और एन डनहम ने फरवरी 1961 में शादी की थी। छह महीने बाद ही ओबामा का जन्म हुआ। 1964 में माता-पिता का तलाक हो गया।
मां-ओबामा की मां ने अपने चित्रों पर कई बार खुद को स्टेनली लिखा, लेकिन उन्हें एन के नाम से ही पुकारा जाता रहा। यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात बराक ओबामा सीनियर से हुई थी।
पिता-केन्या में जन्मे बराक ओबामा सीनियर, अर्थशास्त्र की पढ़ाई के लिए हवाई यूनिवर्सिटी आए थे। गौरतलब है कि ओबामा के कीनियाई पिता से अलग होने के बाद उनकी मां एन डनहम ने इंडोनेशिया के लोलो सोयटोरो से शादी कर ली थी। इसके बाद ओबामा ने अपने जीवन के शुरुआती चार चार वर्ष इंडोनेशिया में ही बिताए। फिर वह अपने नाना-नानी के पास अमेरिका चले गए थे।

क्या लिओना के ब्रेस्ट सच में बड़े हो गए हैं?


लंदन. ब्रिटिश गायिका और गीत लेखिता लिओना लुइस के ब्रेस्ट सर्जरी कराने के चर्चे आजकल जोरों पर हैं।25 वर्षीय लिओना जब एक चैरिटी इवेंट में पहुंची तो उनकी बदली हुई फीगर को देखकर उसके ब्रेस्ट सर्जरी कराने की चर्चा होने लगी। हालांकि लिओना के प्रतिनिधि ने डेली मेल से कहा कि ब्रेस्ट सर्जरी की अफवाहें कोरी बकवास हैं।लेकिन ऐसा नहीं है कि लिओना के ब्रेस्ट को लेकर ही कयास लगाए जा रहे हैं। अफवाहें तो यह भी हैं कि उसने चेहरे और नाक की भी प्लास्टिक सर्जरी कराई है। लिओना ने इन अफवाहों को भी बकवास बताया है।

ज्यादा किस लीजिए, दांतों को दमदार बनाइए


लंदन। प्यार का इजहार केवल दिलो-दिमाग को ही तरोताजा नही करता बल्कि शोध से ये बात सामने आई है कि किस करने से हमारे दांतों की मजबूती भी बढती है।वो लोग जो ज्यादा किस करते हैं उन्हे दांत से सम्बन्धित समस्याओं से उतना ही कम जूझना पडता है। डेंटल हेल्थ मैगजीन द्वारा किए गए शोध में यह बात सामने आई है कि किस करने के दौरान मुंह में लार की मात्रा सामान्य से अधिक बनती है।यही लार यानि सलाइवा दांतों के बीच फंसे खाने के अनावश्यक तत्वों को समाप्त कर देता है और दांतों की चमक भी बढाता है। इन दोनों का नतीजा ये होता है कि हमारे दांतों की मजबूती बढती है और उनके गिरने की संभावना कम होती जाती है।

ब्यूटी क्विन के वजन ने छीन ली आयोजकों की नींद


लंदन। मिस सेन एंटोनियो का खिताब जीतने वाली डोमिनिक रेमिरेज प्रतियोगिता के आयोजकों पर मुकदमा करेगी क्योंकि उन्होंने उसका वजन बढ़ने के बाद उससे सौंदर्य प्रतियोगिता का ताज वापस ले लिया था। 17 वर्षीय डोमिनिक पर आयोजकों ने प्रतियोगिता जीतने के बाद हर इवेंट में देरी से आने और बुरा व्यवहार करने के आरोप लगाए।पिछले साल अप्रैल महीने में प्रतियोगिता जीतने वाली डोमिनिक ने कहा कि उसका वजन ज्यादा नहीं बढ़ा है। उसका कद 5 फीट 8 इंच और वजन 58 किलो है। उसके मुकदमे के बाद अदालत ने आयोजकों के रनरअप एश्ले डिक्सन को ताज देने के फैसले पर अस्थायी रोक लगा दी है। आयोजकों की मानें तो मिस सेन एंटोनियो बनने के बाद डोमिनिक किसी भी इवेंट में वक्त पर नहीं पहुंची। इस बारे उसका कहना है, मैं इवेंट में 5-10 मिनट देरी से ही पहुंची होंगी और वह भी इसलिए क्योंकि मेरे पास ड्राइवर नहीं है। वे लोग जानबूझकर गढ़े मुद्दे उखाड़ रहे हैं। जबकि आयोजकों का कहना है कि प्रतियोगिता की विजेता को ड्राइवर रखने की सुविधा दी जाती है।

पत्तों के ढेर में खो गईं घर की बुजुर्ग


लंदन। पतझड़ में अपने घर के आंगन से पत्तों को हटाना आम बात है। लेकिन जब आपका घर चारों और पत्तों से ढंक जाए तो आप क्या करेंगे। वेस्ट मिडलैंड्स में रहने वाली दादी अम्मा इरीनी रॉबिनसन के साथ पिछले दिनों ऐसा ही कुछ हुआ। उनका घर पत्तों के ढेर से बुरी तरह घिर गया। इतने पत्ते कि ये पचास बोरियों में समा जाएं।इरीनी और उनकी पड़ोसन के घर का सामने वाला हिस्सा पत्तियों के तीन फीट ऊंचे ढेर से ढका हुआ था। उन्होंने बताया कि यहां सर्दियों के मौसम में पत्ते 112 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ते हैं। 77 वर्षीय इरीनी ने कहा, गत दिनों मैं अपने घर के सामने वाले दरवाजे से बाहर नहीं निकल सकती थी क्योंकि यह पत्तों के ढेर से बुरी तरह घिरा हुआ था। मैं पिछले दरवाजे से घर से बाहर निकली। मैंने इसे हटाने के लिए काउंसिल से मदद मांगी।लेकिन उन्होंने कहा कि वे सिर्फ फुटपॉथ पर गिरे पत्ते ही हटा सकते हैं। 50 बोरियों के पत्तों जितनी इस ढेरी को हटाने के लिए पूरा एक दिन लगेगा।

मेडिकल में चमत्कारः जन्म के पहले किया बच्चे का इलाज


अमेरिका। बीमारी से इंसान का नाता दुनिया में आने की बाद ही नही बल्कि गर्भ में ही जुड जाता है। लेकिन इंसान भी उसका उसका मुकाबला करने में कम नही है।इंसान के जुझारूपन और उसके मुकाबला करने का ही अनोखा नमूना है अमेरिका में एक बच्चे का गर्भ में ही किया गया ये ऑपरेशन। अमेरिका के नेशविले स्थित वांडरबिट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में डॉक्टरों ने 22 सप्ताह के एक अजन्मे शिशु की रीढ़ की हड्डी का गर्भ में ही सफल ऑपरेशन किया।एक महत्वपूर्ण अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया है कि रीढ़ की हड्डी से संबंधित त्रुटियों को ठीक करने के लिए यदि गर्भ में ही शिशु का ऑपरेशन किया जाए तो वह उसके जन्म के बाद की जाने वाली सर्जरी से कहीं अधिक बेहतर रहता है।

ट्रेन से टकराया इंसान और मात खा गई मौत!


सास्काटून (कैनेडा). एक व्यक्ति मालगाड़ी से टकराने के बाद भी जिंदा बच गया। यह सब शराब के नशे का असर था। दरअसल यह व्यक्ति शराब के नशे में धुत था। सुबह के दो बजे कानों में तेज आवाज में आईपोड लगाए ट्रेन की पटरी से गुजर रहा था।ट्रेन ड्राइवर ने उसे देखते ही कई बार हॉर्न बजाया लेकिन लीओनार्ड को सुनाई नहीं दिया। जब वह नहीं हटा तो तेज रफ्तार ट्रेन उसे टक्कर मार कर आगे बढ़ गई, वह हवा में उछला और ट्रैक से दूर जाकर गिरा। इसके बाद वह उठा और लड़खड़ा कर चलने लगा। हैरानी की बात यह है कि उसे मामूली सी चोटें आईं और उसे पूरी घटना के बारे में कुछ भी याद नहीं था।

प्रेग्नेंट होने के बाद भी टॉपलेस होने को तैयार मंदिरा


मंदिरा बेदी इन दिनों प्रेग्नेंट हैं मगर सिर्फ इस वजह से वह घर बैठने वाली नहीं हैं|बोल्ड और बिंदास मंदिरा ने हाल ही में यह ऐलान किया है कि अगर उन्हें मौका मिले तो अपने बेबी बंप के साथ मैगज़ीन के लिए एक बार फिर टॉपलेस हो सकती हैं|मंदिरा इस समय पांच महीने की गर्भवती हैं और इस समय तक गर्भवती महिला के पेट में उभार दिखने लगता है|ऐसे में अपने बेबी बंप के साथ मंदिरा को टॉपलेस होने में कोई संकोच नहीं है|मंदिरा कुछ समय पहले ही वोग मैगज़ीन के कवर पेज पर टॉपलेस नजर आई थीं और अब उनका कहना है कि अगर उन्हें प्रेग्नेंट होने के बाद भी टॉपलेस होने का ऑफर मिले तो वह टॉपलेस होने को तैयार हैं|मंदिरा ने यह भी कहा कि वह अन्य सेलिब्रिटीज की तरह अपने पेट को नही छुपाने वाली हैं|उन्होंने कहा कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी वह कई शो होस्ट करेंगी|

मोबाइल फोन को टक्कर देने आ रहा है ‘नेटफोन’


अब तक आपने बाजार में किसी नए मोबाइल फोन या फिर स्मार्टफोन के लांच के बारे मे सुना होगा। लेकिन अब दुनिया में पहली बार फिलिपिंस की सबसे बड़ी वायरलेस सेवा प्रदाता कंपनी ‘स्मार्ट’ बाजार में एक नया प्रोडक्ट लांच करने की तैयारी कर रही है, जिसे नाम दिया गया है नेटफोन।इस फोन में इंटरनेट प्रोटोकॉल यानी आईपी आधारित कम्युनिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। इस फोन में बेहतरीन माने जाने वाले एंड्रॉयड 2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। शुरूआत में इसे मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी जेडटीई के पॉपुलर मॉडल जेडटीई ब्लेड के प्लेटफॉर्म पर उतारा जाएगा। आपको बता दें कि जेडटीई ब्लेड को ब्रिटेन में ऑजेंज सैन फ्रांसिसको के नाम से जाना जाता है।इस फोन में वन टच वन स्क्रीन फीचर का इस्तेमाल किया गया है किया गया है। यानी मोबाइल के हर ‘फंग्शन’ के लिए आपको अलग अलग स्क्रीन मिलेगी। खास बात यह है कि कंपनी इस फोन में अपने वायरलेस टेक्नोलॉजी से जुड़े सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रही है।

Friday, February 11, 2011

एसियाका सबैभन्दा कान्छा अर्बपति योशिकाजु टानाका


आफ्नै स्वविवेकले एसियाका सबैभन्दा कान्छा अर्बपतिको स्थानमा आफ्नो नाम लेखाएका ३२ वर्षे योशिकाजु टानाका अरुहरूको सफलताको शिष्य हुन् । सामाजिक नेटवर्किङ साइट ‘ग्री’ का संस्थापक टानाका आफ्ना जापानी प्रतिद्वन्द्वीहरूको गतिविधिबारे धेरै नजिकबाट नियालिरहेका हुन्छन् । विशेषगरी उनले सामाजिक नेटवर्किङ साइटः ‘मिक्सी’ र ‘डेना’ को कार्यशैलीप्रति सजक रहेका हुन्छन् ।उनले प्रत्येक सोमबार बिहान १० बजे स्टाफ मिटिङ गर्ने गर्छन् । जसमा उनले आफ्नो कामदाहरूको कार्यकुशलताको प्रबद्र्धन गर्छन् र प्रतिद्वन्द्वीहरूलाई पछाडि पारी नम्बर एक बन्ने संकल्प गर्छन् ।पछिल्लो केही वर्षयता ‘ग्री’ को स्टक बढ्ने क्रम अत्यन्त तीव्र बनेको छ । सन् २००९ मा स्टक दोब्बरले बढेको थियो । उनले सन् २००८ को डिसेम्बरमा कम्पनीको १७ करोड अमेरिकी डलर बराबरको सेयर बिक्री गरेका थिए । हाल कम्पनीमा उनको सेयर ५१ प्रतिशत कायम छ, भने उनको खुद सम्पत्ति झन्डै १.६ अर्ब डलर छ । जुन रकम उनलाई जापानका सर्वोत्कृष्ट ४० धनीहरूको सूचीमा १८ औं स्थानमा उभिन मद्दत गरेको छ । त्यसैगरी सामाजिक नेटवर्किङ साइट ‘मिक्सी’ का संस्थापक केन्जी कासाहारा ३३ औं स्थानमा छन् । उनको खुद सम्पत्ति ७२ करोड डलर छ ।आफ्नै स्वविबेकले सम्पत्ति आर्जन गरी केवल ३५ वर्षभन्दा कम उमेरका एसियाली तीन अर्बपतिमध्ये एक हुन टानाका । वास्तवमा विश्वमा आफ्नै परिश्रमले अर्बपति बनेका सबैभन्दा कान्छो÷कम उमेरका अर्बपतिको ताज भने २६ वर्षे फेसबुकका संस्थापक मार्क जकरबर्गले पहिरेका छन् ।हालसम्म ग्रीका प्रयोगकर्ता संख्या १ करोड ५० लाखको हाराहारी पुगेको बताइएको छ । जुन अघिल्लो वर्ष कायम ८० लाखको तुलनामा निकै उच्च हो । यसले जापानमा दोस्रो ठूलो सामाजिक सञ्जालका रूपमा रहेको डेनालाई गत सेप्टेम्बर महिनामा उछिनेको थियो ।अहिले प्रमुख प्रतिद्वन्द्वीका रूपमा रहेको सामाजिक नेटवर्किङ साइट मिक्सीलाई पाखा लगाउने सुरमा निरन्तर ग्री लागि परेको छ । हाल मिक्सीको प्रयोगकर्ता संख्या १ करोड ८० लाखको हाराहारीमा छन् । यसको प्रयोगकर्ता बढ्ने क्रम पहिलेको तुलनामा न्यून हुन थालेको छ ।टानाका भन्छन्, “हामीले मिक्सीलाई आगामी ६ महिनाभित्र नै उछिन्ने छौं । धेरै उत्साही टानाका आफ्ना सेवाग्राही÷प्रयोगकर्ता छिट्टै नै दोब्बर अर्थात् ३ करोड पुग्ने दाबी गरेका छन् ।
ग्री वेबसाइटले मुख्य गरी सहज मोबाइल गेम तथा मनोरन्जनात्मक खालका क्षेत्रलाई बढी जोड दिँदै आएको छ । टानाकाले भने, “जापानीहरू गेम खेल्न धेरै रुचाउँछन् ।” टानाकाको वेबसाइट ग्रीप्रति धेरै आकर्षक बनेका टोकाई टोकियो सुुकुरिटिजका विश्लेषक आकिरा सुजुकीले भन्छन्, “ग्री धेरै हल्का र सहज छ ।”टानाकाले अमेरिकी भविष्यविद् अल्भिन टफलरको लेख पढेपछि पहिलो पटक डिजिटल समाजप्रति आकर्षित बनेका थिए । उनी सन् १९९० मा प्रकाशित टफलरको ‘पावरसिफ्ट’ नामक पुस्तकको अध्ययनले धेरै प्रेरित बनेका हुन् । उक्त पुस्तक अध्यन गर्ने समयमा उनी माध्यमिक विद्यालयका विद्यार्थी थिए ।सन् १९९६ मा पहिलो पटक अमेरिका भ्रमणको क्रममा उनले इन्टरनेटको अनुभव लिएका थिए । अमेरिका बसाइको क्रममा निहान युनिभिर्सिटीबाट राजनीति र अर्थशास्त्र विषयमा स्नातकोत्तर गरेका टानाका समकक्षी अर्बपति हिरोसी मिकिटानीसँग केही वर्ष अनलाइन बिक्री वितरणमा जागिर गरेका थिए । हाल मिकिटानी जापानको अनलाइन सपिङ मल ¥याकुटेन सञ्चालन गर्दै आएका छन् ।उनले विद्यार्थी जीवनमा वेबसाइट र ब्यानर विज्ञापन बनाउने कार्यलाई बढी जोड दिएका थिए । त्यसको अलावा उनले ब्लग बनाउने कार्यलाई पनि प्राथमिकतामा राखेका थिए । त्यसपछिका दिनहरूमा उनका दैनिकी सामाजिक नेटवर्किङ साइटमा नै रम्न थाल्यो ।यसरी सन् २००४ मा आएर उनले स्वतन्त्र वेबसाइट खोले, जसको नाम ‘ग्री’ राखियो । जापानी टेलिकम संस्था केडीडीआईसँग सन् २००६ मा ग्रीले सहकार्य गर्ने सहमति गरेपश्चात् यसको विस्तार उच्च भएको हो । हाल ग्रीमा टेलिकमको हिस्सा ७ प्रतिशत छ । दुई संस्थाबीचको सहकार्यले मानिसहरू मोबाइलको होम पेजबाट ग्रीको साइटसम्म पुग्ने अवसर पाए । जसले गर्दा ग्रीको प्रयोगकर्ताहरू बढ्ने क्रमले अझ बढी निरन्तरता पाएको हो ।

दुनिया भर में बच्चे पैदा करना चाहता था असांज


दुनिया भर के देशों के बारे में किए गए खुलासे से मशहूर हुए विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। असांज के कभी बहुत करीबी रहे जर्मन राइटर डैनियल डोमचिट बर्ग ने उनके निजी जीवन के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। डैनियल ने इन बातों का खुलासा विकिलीक्स और असांज को लेकर लिखी गई किताब ' इन साइड विकिलीक्स ' में किया है।डैनियल ने कहा है कि असांज का 20 साल का बेटा है। इस बेटे (डैनियल असांज) का जन्म उस समय हुआ था जब उनकी गर्लफ्रेंड सिर्फ 17 साल की थी।जर्मन राइटर डैनियल डोमचिट बर्ग ने गुरुवार को बर्लिन में अपनी किताब रिलीज की। वह कभी विकिलीक्स के लिए ही काम करते थे, लेकिन मतभेदों के बाद उन्होंने विकिलीक्स को बाय कर दिया। बर्ग ने असांज को और भी झटके दिए हैं। उनके मुताबिक असांज 22 या इससे भी कम उम्र की लड़कियों को पसंद करते थे। वह एक तरह से दुनिया भर में बच्चे पैदा करना चाहते थे।विकिलीक्स ने राइटर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। राइटर बर्ग ने असांज के बारे में यहां तक लिखा है कि उनकी साफ-सफाई और टेबल मैनर्स को देखकर ऐसा लगता है जैसे उनका लालन-पालन भेड़ियों ने किया।डैनियल ने विकिलीक्स की आलोचना में लिखा है कि इस संस्था के पास अपने सोर्स का बचाव करने की क्षमता नहीं थी।बर्ग ने अपने बारे में भी स्वीकार किया है कि उनकी जब विकिलीक्स से नहीं बनी, तो उन्होंने विकिलीक्स साइट और चुराई गई जानकारियों को नुकसान पहुंचाया। असांज के बेटे का भले खुलासा हो गया है, लेकिन वह औरत अब भी पर्दे में है। उसके नाम तक का पता नहीं है। असांज ने खुद एक ही बार एक किताब में उसका जिक्र किया था।कहा जा रहा है कि 1991 में जब असांज को इंटरनेट हैकिंग के जुर्म में ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने पहली बार पकड़ा था, उसके बाद वह बच्चे के साथ गायब हो गई थी। इसके बाद असांज डिप्रेशन में आ गए थे। छह महीनों तक घर-अस्पताल का चक्कर चलता रहा था। उस गर्लफ्रेंड से बच्चे को लेकर कानूनी लड़ाई तो 1999 तक चली बताई जाती है, लेकिन बच्चे की कस्टडी उस औरत के पास ही रही।

पैरंट्स बनने के लिए नहीं रहा शादी का बंधन


अमेरिका और ब्रिटेन में पारंपरिक पारिवारिक ढांचा लगातार बिखर रहा है। अमेरिका में साल 1964 तक जहां 93 पर्सेंट बच्चे शादीशुदा पैरंट्स की संतान थे, वहीं 2009 आते-आते शादीशुदा मां-बाप के बच्चों की तादाद घटकर 58 पर्सेंट आ गई। यानी 42 पर्सेंट बच्चे बिना शादी के रह रहे पैरंट्स की संतान थे। ब्रिटेन में तो 2009 में जन्म लेने वाले 46 पर्सेंट बच्चे गैर शादीशुदा पैरंट्स की संतान थे।बिना शादी किए पैरंट्स बनने के इस ट्रेंड के पीछे कई वजहें हैं। कुछ परिवारों के लिए शादी की रस्में इसलिए भी ऑप्शनल बन गई हैं, क्योंकि मुख्य धारा के अमेरिकियों में अब लिव-इन रिलेशन को बुराई नहीं माना जा रहा। कई के लिए शादी रोके रखना उनकी वित्तीय जरूरत है। वहीं, कुछ मामलों में तो पैरंट्स को शादी करने का मौका ही नहीं मिल पाता, क्योंकि पार्टनर साथ छोड़कर भाग चुका होता है।वजह जो भी हो, सच तो यह है कि बिना शादी के परिवार बन रहे हैं और इनमें भारी इजाफा हुआ है। पिछले 70 साल में अमेरिका में गैर शादीशुदा जोड़ों से जन्मे बच्चों की संख्या में 10 गुना बढ़ोतरी हुई है। फ्यूचर ऑफ चिल्ड्रेन नामक संस्था की एक स्टडी के मुताबिक, 1940 में अमेरिका में ऐसे बच्चों की तादाद जहां 4 पर्सेंट थी, वहीं 2007 में यह बढ़कर 40 पर्सेंट हो गई।यही नहीं, प्यू रिसर्च सेंटर की ओर से 2008 में कराए गए एक सर्वे में सामने आया था कि अमेरिकी वैकल्पिक परिवारों को ज्यादा स्वीकार करने लगे हैं। सर्वे में शामिल लोगों में से 40 पर्सेंट ने कहा कि उनके लिए शादी अहमियत नहीं रखती। नेपा वैली कॉलेज में सायकॉलजी की प्रोफेसर जेनिफर कार्लिन के मुताबिक, पैरंट्स शादीशुदा हैं या नहीं, यह बच्चों के लिए कम मतलब रखता है। पैरंट्स का बच्चों के प्रति कमिटमेंट ज्यादा अहम होता है।शादी को बजट किस तरह प्रभावित करता है, इसका उदाहरण पेश है। निकी और जॉन अगर शादी करके साथ रहते हैं तो उन्हें कार इंश्योरेंस में तो छूट मिलेगी पर इनकम टैक्स की देनदारी बढ़ जाएगी। अभी निकी को सिंगल स्टेटस दिखाकर कार इंश्योरेंस के प्रीमियम में छूट मिलती है। हालांकि, बिना शादी वाली फैमिली की मुख्यधारा के अमेरिकियों के बीच स्वीकार्यता है पर एशियन-अमेरिकी समुदायों में अब भी इसे सामाजिक बुराई की तरह माना जाता है।ब्रिटेन में भी यही हालात-ब्रिटेन के सांख्यिकी विभाग के मुताबिक, 2009 में जन्म लेने वाले 46 पर्सेंट बच्चे गैर शादीशुदा पैरंट्स की संतान थे। यह आंकड़ा 1988 में जहां 25 पर्सेंट था, वहीं 1976 में घटकर 9 पर्सेंट पर आ गया था पर बाद में फिर बढ़ गया। यहां अब कई महिलाएं शादी करने से पहले ही बच्चे की मां बन चुकी होती हैं। शादी की औसत उम्र जहां 33.8 साल है, वहीं बच्चा पैदा करने के लिए औसत उम्र 29.4 साल है। हालांकि, बाहर से माइग्रेट होकर आए लोगों में अब भी शादी के बाद बच्चे पैदा करने का ट्रेंड हावी है।

अमेरिका में लोकप्रिय हो रहा सूर्य नमस्कार


वाशिंगटन। भारतीय योग में लोकप्रिय सूर्य नमस्कार अब अमेरिका में भी पसंद किया जा रहा है। यहां के कई शहरों में लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए इस प्राचीन योगासन का सहारा ले रहे हैं।जनवरी में अमेरिका में 40 प्रांतों के 225 शहरों में आयोजित सूर्य नमस्कार अभ्यास में 10 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। यह जानकारी हिंदू स्वयंसेवक संघ [एचएसएस] ने दी। यह संगठन हर साल 'हेल्थ फॉर ह्यूमैनिटी योगाथन' नाम से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करता है।फ्लोरिडा के ताम्पा, मिलपिटास [कैलिफोर्निया], नोर्मल [इलिनायस] और ब्लूमिंगटन [इलिनायस] के मेयरों ने 'हेल्थ फॉर ह्यूमैनिटी' दिवस की घोषणा की, जिसे सूर्य नमस्कार योजना भी कहा जाता है। उन्होंने स्थानीय लोगों को इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित किया है। कैलिफोर्निया के 17 पब्लिक स्कूल, 25 यूनिवर्सिटी और 14 योग स्टूडियो इस कार्यक्रम में भाग लेते हैं।न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने इस योगाथन को 'शेप अप न्यूयार्क' कार्यक्रम के साथ एकीकृत कर दिया है।सूर्य नमस्कार योग के तहत सास लेने की तकनीक सहित 10 तरह की अत्यधिक संतुलित शारीरिक गतिविधिया होती हैं। इससे शरीर की चर्बी कम होती है और शरीर हल्का फुल्का होता है।वैदिक फ्रेंडस एसोसिएशन के अध्यक्ष स्टीफन क्नैप ने कहा, 'मैंने निश्चित तौर पर अपने स्वास्थ्य में खासकर अपनी ऊर्जा और शक्ति में बदलाव देखा।' एचएसएस ने योग के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए 'हेल्थ फॉर ह्यूमैनिटी की शुरुआत 2007 में की थी।

बकरी ने जना हाथी की शक्ल का बच्चा


हावड़ा। सुनने और पढ़ने में अटपटा और आश्चर्य जरुर लगेगा कि कहां बकरी और कहां हाथी। लेकिन कुदरत के करिश्मे को कौन जानता है। कुदरत का कारनामा बेमिसाल है और जवाब भी किसी के पास नही होता।बुधवार को डोमजुर थाना के बालूहाटी स्थित घोषपाड़ा में उत्तम हालदार की बकरी ने हाथी की शक्ल के शावक को जन्म दिया। उसका आकार हाथी से मिलता जुलता था तथा सूंढ़ व दांत भी निकले हुए थे। हालांकि जन्म लेने के कुछ देर बाद ही वह मर गया।बकरी के गर्भ से हाथी के बच्चे की शक्ल में बच्चे को जन्म लेने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। काफी दूर दूर से लोग मृत बच्चे को देखने के लिये घोषपाड़ा में आने लगे। पूरे दिन हाथी की शक्ल में उत्पन्न बकरी के बच्चे को देखने के लिये लोगों की भीड़ लगी रही । यहां पहुंचने वाले अधिकांश लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं। ग्राम के एक वृद्ध व्यक्ति ने बताया कि उसने अपनी जिंदगी में ना कभी इस प्रकार की घटना सुना था और ना देखा था। कई लोग इसे गणेश भगवान का आगमन समझ कर पूजा पाठ करने की बात करने लगे। उसके मालिक उत्तम से पूछताछ करने पर उसने बताया कि बकरी ने हू ब हू हाथी की शक्ल के बच्चे को जन्म दिया है।

सांपों को पकड़ना शौक है लालमणि का


जौनपुर [बदलापुर]। वैसे तो सांप एक खतरनाक जंतु है लेकिन जानकार इतना कि अगर वह समझ जाय कि सामने वाले से उसे कोई खतरा नहीं है तो जरा भी नुकसान नहीं पहुंचाता है। सांप मौन होते हुए भी शायद मनुष्य की हर बात को जान लेता है। इसे सच देखा गया क्षेत्र के तुलापुर गांव निवासी लालमणि के घर, जहां वे सांपों के बीच बैठकर अठखेलियां कर रहे थे और मानों सांप उनकी हर एक बात समझ रहे हो।क्षेत्र में जब भी किसी के घर सांप निकलता है तो तुरंत लोगों की जुबान पर लालमणि का नाम आ जाता है। सूचना मिलते ही वे भी सांप को पकड़ने साइकिल से पहुंच जाते है और पलक झपकते ही जहरीले सांपों को पकड़ कर अपनी झोली में डाल लेते है। सांप कितना भी जहरीला क्यों न हो लेकिन लालमणि उन्हें पकड़ने में कभी झिझकते नहीं है। इस संबंध में उन्होने बताया कि सांपों को पकड़ना मेरा पेशा नहीं बल्कि शौक है।40 वर्षो से सांप, बिच्छू व विषखोपड़ा जैसे खतरनाक जंतुओं को पकड़ने का काम वह नि:शुल्क करते चले आ रहे है। जहरीले जंतुओं को पकड़ने के बाद उन्हें जंगल में छोड़ दिया जाता है। इसके अलावा सर्पदंश से पीडि़त लोगों को जड़ी-बूटियों से बनी दवा के माध्यम से ठीक भी किया जाता है। अब तक सैकड़ों लोगों की जान बचाने के बाद भी लालमणि ने किसी से पैसा नहीं लिया

पब में जाकर दारू पीता है घोड़ा


लंदन। घोड़ा घास और गुड़-चना खाने का शौकीन होता है। मगर ब्रिटेन में बेसिल नाम का एक घोड़ा शराब पीने का शौकीन है। अपना यह शौक वो एक पब में जाकर पूरा करता है।पश्चिमी मिडलैंड के शहर स्टेफोर्डशायर के पब में उसे हर रविवार को दारू परोसी जाती है और घोड़ा भी मदमस्त होकर उसका लुत्फ उठाता है। उसके लिए पब ने विशेष शराब मार्सन्स पैडीग्री को चुना है।पब के मैनेजर गे वैलिस ने बताया, बेसिल हमारे यहां कई साल से शराब पीने आ रहा है। वो स्वभाव से बहुत शांत है। उसे खास गिलास में शराब परोसी जाती है। उसे पीते देखकर लगता है जैसे थकान उतारने के लिए वो शराब पीने का शौक रखता है। पब में मौजूद अन्य लोगों को भी उसका साथ देने में बहुत मजा आता है। ये लोग बेसिल को देखकर चौंकते नहीं है क्योंकि बाकी लोगों की तरह वो भी यहां का नियमित ग्राहक है।मैनेजर ने बताया, नौ साल के बेसिल का मालिक यहां पिछले दस साल से आ रहा है और वो अपने घोड़े को भी अंदर लाने की कोशिश करता था। फिर हमने भी उसे बेसिल को अंदर लाने की इजाजत दे दी। अब वो अपने मालिक के साथ पिछले कुछ साल से लगातार पब में आ रहा है। हम उसे शराब के साथ खाने के लिए कुछ सब्जियां भी देते हैं। बेसिल के मालिक विलनेस ने बताया, एक बार जब मैं शराब पी रहा था तो बेसिल ने उसे पीने की कोशिश की। मैंने उसे भी उसका स्वाद चखा दिया। उसके बाद जब उसे भी पीने का चस्का लग गया। हालांकि हम उसे सीमित मात्रा में ही शराब देते हैं।

फ्रीडा पिंटो ‘मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन’


इंडियन ब्यूटी फ्रीडा पिंटो ने नई ‘मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन इन फिल्म’ की लिस्ट में नैटली पोर्टमैन और जूलिया रोबर्ट्स जैसी हॉलीवुड ब्यूटी को भी पीछे छोड़ दिया। इसमें वह शेरोन स्टोन और एलिजाबेथ टेलर से भी आगे रही।लॉस एंजेलिस टाइम्स मैग्जीन की ओर से बनाई गई इस लिस्ट में स्लमडॉग मिलियनेयर स्टार फ्रीडा पिंटो 38वें नंबर पर रहीं। इस लिस्ट में टॉप पर रही फ्रेंच स्टार इजाबेल अदजनी।गॉसिप गर्ल एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली (23) ने इस लिस्ट में सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस का खिताब पाया।

बढ़ रहा है ब्रेस्ट साइज, परेशान हैं लिंगरी कंपनियां


कोरिया, कोरिया में अंर्तवस्त्र बनाने वाली एक कंपनी द्वारा किये गये सर्वे से ये बात सामने आई है कि महिलाओं के ब्रेस्ट की साइज पिछले कुछ दशकों में बढी़ है और इसीलिए बडे़ साहज के ब्रा की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है।सर्वेक्षण पर प्रतिक्रिया करते हुए ब्रेस्ट कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर का कहना है कि इस बदलाव के तीन कारण हो सकते हैं -लोगों में मोटापा बढा़ है जिससे उनकी नितंबों और जांघों के साथ ब्रेस्ट पर भी इसका असर पडा़ है। लेकिन सिर्फ मोटी महिलाएं ही नही पतली काया वाली महिलाओं में भी ब्रेस्ट की साइज सामान्य से बडा़ देखने को मिला है। शायद इसका कारण है कि अब लड़कियां जल्दी ही जवान हो रही हैं। जबकि तीसरे कारण की ओर इसारा करते हुए कंपनी का कहना है कि आज-कल महिलाएं गर्भनिरोधक दवाओं का प्रयोग ज्यादा करती हैं इनका भी शरीर पर प्रभाव पडता है।हालांकि, ज्यादातर महिलाएं बडे़ साइज के ब्रेस्ट की इच्छा रखती हैं लेकिन बडा़ साइज पीठ की दर्द और अन्य बीमारियों का कारण भी बन सकता हैं।

मॉडल के न्यूड फोटो से मच गया चीन में हंगामा


चीन। तरक्की के साथ केवल शोहरत ही नही आती बल्कि मुसीबतें भी उसके दामन को पकडे रहती हैं। वल्र्ड सुपरमॉडल चाइना कांटेस्ट विनर और मशहूर चीनी मॉडल गांग रूमिन की शोहरत ही उनके लिए बदनामी का सबब बन गई। अभी कुछ हफ्ते पहले ही उनकी लगभग 600 तस्वीरे इंटरनेट पर उपलब्ध हैं जिनमें वो या तो अंतर्वस्त्रों में हैं या न्यूड। चीन में इन दिनों इस स्केंडल की चर्चा जोरों पर है।गांग ने अपने कॅरियर की शुरूआत एक मॉडल के रूप में की और इस दौरान उन्होने तमाम मैगजीन्स के कवर पेज के लिए भी पोज दिए थे। 2009 में वो एक कार मॉडलिंग कांटेस्ट की उप-विजेता भी रह चुंकी हैं। सूत्रों का कहना है कि संभवत: इन तस्वीरों को जापान या ताइवान के किसी लोकेशन पर शूट किया गया था।

बीमारी से परेशान बच्चे करेंगे मम्मी पापा को नीलाम !!


इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में असाध्य रोग से ग्रस्त पांच भाई-बहन अपने माता-पिता की नीलामी करेंगे। बीमारी से परेशान बच्चों को पिछले दो दिनों से खाना नसीब नहीं हुआ है।समाचार पत्र 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के अनुसार खानेवाल शहर में जिला समन्वय अधिकारी के कार्यालय के बाहर नीलामी होगी।विकलांग भाइयों और बहन ने अपने माता-पिता की नीलामी के लिए निविदा आमंत्रित किया है। बच्चों का कहना है कि उनके परिजनों को खाना नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई उनके इलाज के लिए पैसे का भुगतान कर दे तो, वे अपने माता-पिता को स्वेच्छा से नीलाम कर देंगे।गौरतलब है कि सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी मुहम्मद सरवर के पांच बच्चे तनवीर, बदर, सफदर, जहीर और नादिया अनुवांशिक बीमारी से ग्रस्त हैं। इसमें कोशिकाएं धीरे-धीरे क्षीण होती जाती हैं।सरवर ने अपने बच्चों के इलाज के लिए फर्नीचर सहित अपनी सारी संपत्ति बेच दी है और अब उनके पास चिकित्सा का खर्च उठाने के लिए धन नहीं है।बच्चों का कहना है कि पिछले दो दिनों से उन्हें खाना नहीं मिला है इसीलिए उन्होंने अपने माता-पिता को नीलाम करने का फैसला किया है।सफदर ने बताया, "सरकार ने आर्थिक मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक हमें कुछ नहीं मिला है।"

पॉप गायिकी के लिए बढ़वा रही थी उभार टूट गई जिंदगी की तान


ब्रिटेन। खुबसूरती और शोहरत की चाह में लोग खून-पसीना एक कर देते हैं लेकिन इसे पाने की हद जानलेवा भी साबित हो सकती है।ब्रिटेन में 20 वर्षीँया एक छात्रा क्लॉडिया एड्रॉटिमी ने इस चाह में अपनी जान गवां दी कि वो एक दिन एक बडी पॉप गायिका बन सकती है। दरअसल क्लाडिया अपने नितम्बों का उभार बढा़ना चाहती थी और इसकी चाहत में उसने अपना एक ऑपरेशन करवाया जिसके बाद हुए दर्द में उसकी जान चली गई।उसके दोस्तों का कहना है कि कुछ दिन पहले उसे एक वीडियों प्रोमो से केवल इसलिए निकाल दिया गया था क्योंकि उसके नितम्बों का उभार बहुत कम था। इसके बाद ही उसने अपने उभार को ठीक कराने के लिए एक ऑपरेशन करवाया जिसमें एक हजार पौंड से ज्यादा खर्च हुए। ऑपरेशन के बाद उसके सीने में जोर का दर्द हुआ और अचानक ही उसकी मौत हो गई।

कण्डोम के बिना अब नही बन पाएंगी पोर्न फिल्में


लॉस एंजेलिस। मल्टी बिलियन डॉलर पोनरेग्राफी इंडस्ट्री के वर्कर्स के स्वास्थ्य की एक दशक से जांच कर रहा क्लिीनिक दिसंबर में बंद कर दिया गया था। हेल्थ डिपार्टमेंट ने इसे उचित लाइसेंस के अभाव में बंद कर दिया था। ये क्लीनिक वर्कर्स के स्वास्थ्य की सुरक्षा में नाकाम पाया गया था। अब लॉस एंजेलिस के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जिम्मेदारी ली है। पिछले हफ्ते ही एक अध्यादेश पारित किया गया कि हर पोर्न फिल्म के सेट पर कंडोम का इस्तेमाल सुनिश्चित हो। ये इंडस्ट्री सैन फर्नैंडो वैली में स्थित है।अब प्रोडच्यूर इस नए नियम का ये कहते हुए विरोध कर रहे हैं कि परफॉर्मर्स के कंडोम का इस्तेमाल करने पर फिल्मों की बिक्री में गिरावट आएगी। शहर ने पहली बार इस इंडस्ट्री के वर्कर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाला कोई नियम बनाया है।1990 तक इस इंडस्ट्री पर रेगुलेशन नहीं था। लेकिन इसके वर्कर्स के एचआईवी के संपर्क में आने पर कंपनियों पर केस दर्ज होने लगे और एडल्ट इंडस्ट्री मेडिकल हेल्थकेयर फाउंडेशन की स्थापना हुई। प्रोडच्यूसरों ने हर 30 महीने में अपने वर्कर्स के चेकअप की शर्त भी रखी। लेकिन ये कितना कारगर हो पाया ये 2007 में इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी एक परफॉर्मर के बयान से साफ है। इसके मुताबिक इस क्लीनिक की ओर से उसे कई बार सुरक्षा के एवज में पैसे ऑफर किए गए। अब नियम बन जाने के बाद भी ये तय नहीं है कि इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी या नहीं।

बिना नर शार्क पैदा हो गया बच्चा, मुश्किल में जू


ओमाहा। चौंकाने का काम केवल इंसान ही कर सकते हैं ऐसा नही है कभी-कभी जानवर भी ऐसे काम कर देते हैं कि इंसान भौंचक्का रह जाए।नेब्रास्का के चिडि़याघर में कुछ शार्क ने ऐसे ही एक कारनामें से वहां के कर्मचारियों को चौंका दिया। यहां के कर्मचारी इस बात को लेकर हैरान हैं कि आखिर एक ऐसे तालाब में जिसमें केवल फिमेल शार्क ही रहती हैं में एक शार्क के बच्चे का जन्म कैसे हो गया।वहां के कर्मचारियों का कहना है कि हम इन तीनों शार्क को उनके बचपन से ही यहां ले आए हैं और तब से वो किसी भी मेल शार्क के संपर्क में नही आईं हैं। अब इस बात को जानने के लिए कि बच्चा किस शार्क का है और ये कारनामा कैसे हुआ हम उनका डीएनए टेस्ट करवा रहे हैं।

प्यार के पहले ही किस ने ले ली बेंजामिन की जान


ब्रिटेन। प्यार को पाने के लिए जान लेने और देने की बातें तो आपने बहुत सुनी होंगी लेकिन प्रेमी की बाहों में पहुंचते ही जान निकल जाने की ये घटना अपने आप में अनोखी है।18 वर्षीया जेमा बेंजामिन की मौके पर ही तब मौत हो गयी जब उसके 21 वर्षीय प्रेमी डेनियल ने उसे पहली बार ही किस किया था। प्रेमिका के गिरते ही डेनियल ने उसकी मां को ये जानने के लिए फोन किया कि कहीं उसे मिर्गी के दौरे तो नही पडते। मां के इंकार करने पर उसने डाक्टर को सूचना दी लेकिन उसके पहले ही बेंजामिन की मौत हो चुकी थी।हुआ यूं कि बेंजामिन और डेनियल एक साथ रात बिताने के लिए गये थे और जब उसने बेंजामिन को किस किया तो वो अचानक सोफे पर गिर पडी और उसके सामने ही उसने अपने प्राण गवां दिए।
उसकी मौत का कारण एक प्रचलित डेथ सिंड्रोम को माना जा रहा है। इस स्रिडोम को एसएडीएस सिंड्रोम कहा जाता है जिसकी वजह से दिल की गति अचानक बहुत तेज बढ़ जाती है और हार्ट अटैक से इंसान की मौत हो जाती है। इस सिंड्रोम से ब्रिटेन में हर साल लगभग 500 लोगों की मौत होती है।

बॉस के टुकडे़-टुकडे़ कर सूप बना कर पी गया


नाइजीरिया। बदले की भावना इंसान को न केवल मजबूर कर देती है बल्कि उसे इस हद तक गिरा भी सकती है कि वो हैवानियत की सारी सीमाएं ही लांघ जाए।बॉस से बदले की भावना में एक व्यक्ति इतना बौखला गया कि उसने न केवल उसका खून कर दिया बल्कि उसके टुकडे़-टुकडे़ कर दिए और फिर उसके गुप्तांगों को काटकर उनका सूप तक बना डाला।
23 वर्षीय सलिफू उजो ने अपने 40 वर्षीय बॉस को इस बात पर मार डाला कि उसने सैलरी के मुद्दे पर बहस की थी। बहस के बाद उसने बॉस पर कातिलाना हमला किया और उसके सिर,हाथ और पैर को काट डाला। अंत में उसके गुप्तांगों का सूप बनाया और उसे पी गया। पीने के बाद उसने वहीं उल्टियां कीं और फिर सबको जाकर बता दिया।

बालों से किया कमाल बना डाले कपडे़ से लेकर वार्डरोब


रोमानिया। कहते हैं दुनिया में कोई भी चीज बेकार नही है बस उसे इस्तेमाल करने का ढंग आना चाहिए। ऐसा ही एक अनोखा काम किया है 64 वर्षीया एक महिला ने जिन्होने अपने टूट रहे बालों से बना डाला है अलमारी से लेकर स्कर्ट तक।दरअसल, ये महिला पिछले 47 सालों से अपने झड़ रहे बालों को इकट्ठा कर रहीं थी। और इन बालों की मदद से ही उन्होने अपने लिए एक वार्डरोब बनाया है।उन्होंने बताया कि जब वो 17 साल की थी तो उनकी दादी ने बताया कि टूट रहे बालों को फेंकना पाप होता है। तब से ही वो अपने बालों को इकट्ठा कर रही हैं। अभी हाल ही में उन्होने इन बालों से अपने लिए रेनकोट बनाया है जिसे वो एक स्कर्ट के साथ पहनती हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस स्कर्ट को भी उन्होने अपने बालों से ही बनाया है। इसे ही पहनकर वो अक्सर संडे को चर्च जाती हैं।

हेलमेट लगाते ही हो जाएगी हजामत


न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क के रहने वाले बोरिस ने हेड सेविंग हेलमेट डिजाइन किया है। इस हेलमेट को पहनते ही 20 सेकंड में सिर मुंडवाया जा सकता है। इसमें चार ब्लेड लगी हैं, जिन्हें चलाने के लिए दो मोटर लगाई गई हैं। साथ ही इसमें शेविंग क्रीम इंजेक्शन सिस्टम भी है। कटिंग की साइकिल पूरी होने पर एलईडी लाइट्स चमकने लगती हैं। यूआरलेसक्यू डॉट कॉम पर इसका वीडियो रखा गया है। वीडियो में एक बहादुर पर इस मशीन को आजमाकर दिखाया गया है। वह जवान गुजारिश करता है कि मशीन चालू होने से पहले मेरे लिए प्रार्थना करना।

Thursday, February 10, 2011

सचिन पर फ़िदा है कैटरीना का दिल!


फ़िल्म तीस मार ख़ां का गाना 'शीला की जवानी' काफ़ी हिट रहा और इसमें कैटरीना कैफ़ के डांस को भी बहुत वाहवाही मिली.लेकिन कैटरीना कैफ़ मानती हैं कि बॉलीवुड में उनसे भी कहीं बेहतर डांसर्स हैं. और इसी वजह से उन्हें और अच्छा डांस करने की प्रेरणा मिलती है.कैटरीना एक एयरलाइंस कंपनी की ब्रांड एंबेसडर हैं. और उस कंपनी ने एक ऑनलाइन डांस कॉम्पटीशन लॉन्च किया. इस मौके पर कैटरीना ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान ये बातें कहीं. कैटरीना ने बताया कि मौजूदा दौर के अभिनेताओं में उन्हें ऋतिक रोशन बतौर डांसर सबसे ज़्यादा पसंद हैं. अभिनेत्रियों में कैटरीना को शिल्पा शेट्टी का डांस सबसे ज़्यादा भाता है.वैसे कैटरीना के मुताबिक़ हिंदी फ़िल्मों में हेलन और माधुरी दीक्षित का डांस उन्हें हमेशा ही प्रेरणा देता है. कैटरीना कहती हैं, "हेलन जी के नृत्य में एक अजीब सा आकर्षण था. उनका डांस देखते समय वक़्त जैसे ठहर सा जाता है. माधुरी जी के डांस में भी वही बात है. ऐसे लोग भगवान की देन होते हैं."हाल ही में कैटरीना के घर आयकर विभाग ने छापे मारे थे. उस पर कैटरीना ने कहा, "मुझे किसी से कोई शिक़ायत नहीं है. आयकर विभाग ने अपना काम किया है. मेरे मन में उनके प्रति पूरा सम्मान है."आए दिन मीडिया में उनके बारे में तरह-तरह की ख़बरें छपती रहती हैं. इस बारे में कैटरीना कहती हैं, "मैं समझती हूं कि पत्रकारों को भी कुछ ना कुछ ख़बरें तो चाहिए होती हैं. इस इंडस्ट्री का यही दस्तूर है. लेकिन मुझसे जुड़ी ज़्यादातर ख़बरें ग़लत होती हैं. मैं प्रार्थना करती हूं कि मुझसे जुड़ी तमाम अफ़वाहें बंद हो जाएं."आजकल ज़्यादातर फ़िल्मी सितारे फ़ेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स के ज़रिए अपने प्रशंसकों से जुड़े रहते हैं. लेकिन कैटरीना को इन साइट्स पर अपना पर्सनल अकाउंट खोलना पसंद नहीं.आने वाले क्रिकेट विश्व कप की बात चली तो कैटरीना भारतीय टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहती हैं, "हमारी टीम में विश्व के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स हैं. वो किसी भी टीम को हरा सकते हैं."कैटरीना के पसंदीदा खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं. उनके मुताबिक सचिन जितने बेहतरीन क्रिकेटर हैं उतने ही बेहतरीन इंसान भी हैं.

बहन को नशीला इंजेक्शन लगा पति के आगे 'परोसा'


नई दिल्ली.जाफराबाद इलाके में एक महिला द्वारा अपनी छोटी बहन को नशीला इंजेक्शन व गोलियां खिलाने के बाद अपने पति से उसके साथ दुष्कर्म करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, उसके जीजा व एक अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।जीनत (20, बदला हुआ नाम) अपने परिवार के साथ विजय मोहल्ला, मौजपुर में रहती है। वह ग्रेजुएशन कर रही है। घटना चार फरवरी की है। जीनत ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि रात नौ बजे वह भू-तल पर पानी भर रही थी। तभी उसकी बड़ी बहन सायरा अपने पति अफसर के साथ उसके घर आई। अफसर के साथ उसका दोस्त राजेंद्र भी था।उस समय घर में कोई और नहीं था। राजेंद्र व अफसर प्रथम तल पर चले गए। इसके बाद जीनत का हाथ पकड़ कर सायरा उसे प्रथम तल स्थिति कमरे में ले गई। वहां अफसर व राजेंद्र ने उसका हाथ पकड़ लिया। सायरा ने पहले तो उसे इंजेक्शन लगाया और फिर तीन गोलियां खाने को दी।इसके बाद अफसर ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वह बेहोश हो गई। जब होश में आई तो उसने खुद को गुरुतेग बहादुर अस्पताल में पाया, जहां उसे उसकी दूसरी बहन लेकर आई थी। जीनत की मेडिकल जांच में उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हो गई।पुलिस ने जीनत के बयान पर मामला दर्ज कर सायरा को गिरफ्तार कर लिया है तथा राजेंद्र व अफसर की तलाश कर रही है।

तांत्रिक ने की रेप की कोशिश, महिला ने गुप्तांग काटा


पन्ना।। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक तांत्रिक की हरकत से परेशान महिला ने चाकू से उसका गुप्तांग काट दिया। तांत्रिक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के मुताबिक गुन्नौर थाने के देवगांव में रहने वाली चंदा (काल्पनिक नाम) की महिला की बेटी गूंगी-बहरी है। महिला ने बेटी के इलाज के लिए एक तांत्रिक भरत राम का सहारा लिया। भरत राम ने चंदा की बेटी को तंत्र से ठीक करने का भरोसा दिलाया। भरत ने इस दौरान महिला से अनैतिक सम्बंध स्थापित करने का दबाव डाला और कहा कि ऐसा होने पर ही बच्ची ठीक होगी।चंदा का कहना है कि भरत ने उससे शारीरिक संबंध स्थापित करने की कोशिश की, जिसका उसने विरोध किया। जब उसे कुछ नहीं सूझा तो उसने सब्जी काटने वाले चाकू से भरत का गुप्तांग काट दिया। वहीं भरत का कहना है कि उसने महिला से कोई जोर-जबरदस्ती नहीं की। भरत को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।सीनियर पुलिस अफसर निश्चल झारिया ने बताया कि महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर भरत के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है और महिला के पति और भांजे पर तांत्रिक का गुप्तांग काटने का केस दर्ज किया गया है।

आनलाइन स्कैंडल: न्यूयार्क काग्रेस सदस्य का इस्तीफा


वाशिगटन। इंटरनेट पर रोमास करने वाले न्यूयार्क के एक शादीशुदा रिपब्लिकन काग्रेस सदस्य ने सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और कहा है कि उनकी इस अफसोसजनक गतिविधियों के चलते उनका परिवार, कर्मचारी और निर्वाचक आहत हुए।अमेरिकी काग्रेस के सदस्य क्रिस ली ने गावकर डॉट कॉम नाम की एक वेबसाइट पर इस संबंध में अपने बारे में एक खबर आने के कुछ ही घटे बाद इस्तीफा दे दिया।खबर में बताया गया है कि उन्होंने इंटरनेट पर रोमास किया और एक महिला को उन्होंने ऐसी तस्वीर भेजी, जिसमें उन्होंने कमीज ही नहीं पहन रखी थी।गौरतलब है कि ली शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है। ली ने एक बयान में कहा है कि मेरी गतिविधियों से मेरे परिवार, कर्मचारी और निर्वाचकों को जो ठेस पहुंची है उसके लिए मुझे अफसोस है। मैं सचमुच में उन सभी से माफी मागता हूं।दरअसल, ली ने इंटरनेट पर धनी पुरूषों को आमंत्रित करने वाले एक विज्ञापन का जवाब भेजा था।

पाक सेना पर बच्चे का आत्मघाती हमला, 31 मरे


पेशावर। पाकिस्तान में अति सुरक्षित समझे जाने वाले सैन्य प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को एक स्कूली छात्र ने घुसकर खुद को उड़ा लिया। इस आत्मघाती हमले में 31 सैनिक मारे गए और 40 से ज्यादा घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालत नाजुक है।पुलिस के आधिकारिक सूत्र के अनुसार हमलावर स्कूल यूनीफॉर्म पहने हुए 12 साल का एक बालक था। वह सबेरे के समय सेना में विशिष्ट समझे जाने वाले पंजाब रेजीमेंटल सेंटर में जा घुसा। वहां पर चल रही सैनिकों की परेड के नजदीक पहुंचकर उसने स्कूल बैग में रखे बम को ब्लास्ट कर दिया। बम फटने की आवाज इतनी तेज थी कि उसे मीलों दूर तक सुना गया।
हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान ने ली है। उसने यह हमला अमेरिका के ड्रॉन हमलों और पाकिस्तानी सेना की अफगानिस्तान सीमा पर कार्रवाई के जवाब में किया है।

इन्हें कुत्ता कहना अपमान है


लंदन। कुत्तों के इतने शाही ठाठ शायद ही पूरी दुनिया में कहीं हों जितने ब्रिटेन के यॉर्कशायर में हैं। जी हां, यहां तीन कुत्तों का रहन-सहन देखकर आपको अपनी किस्मत पर पछतावा हो सकता है।तीनों की मालकिन लुईस हैरिस इनके ऐशो-आराम में कोई कसर नहीं छोड़ती। डिजायनर कपड़ों से लेकर हीरे-मोती के आभूषण तक सब कुछ है इन कुत्तों के पास। इन तीनों के नाम हैं लोला, लूलू और लैरी। लुईस अपने कुत्तों पर पिछले छह साल में एक लाख पौंड [करीब 72 लाख रुपये] खर्च कर चुकी है। इनमें से चार हजार पौंड [करीब तीन लाख रुपये] तो उन्होंने बीते क्रिसमस पर कुत्तों को उपहार देने में ही खर्च दिए। मिस हैरिस ने हाल ही में उनके लिए खास अवसरों पर पहनने के लिए ढाई हजार पौंड [करीब दो लाख रुपये] के माणिक और पन्ने जैसे कीमती रत्‍‌नों के गहने खरीदे हैं।इसके अलावा हर हफ्ते इनकी मसाज करने के साथ इन्हें स्पा में ले जाया जाता है। जहां इनकी साफ-सफाई होती है। 31 वर्षीया हैरिस ने बताया, कभी-कभी मुझे भी आश्चर्य होता है कि मैंने इन पर धीमे-धीमे करके काफी धन खर्च कर दिया है। कई लोग इसे मेरा पागलपन कहते हैं। कई बार मुझे भी यह सब बहुत अजीब लगता है। मगर उसके बावजूद मुझे यह सब करना अच्छा लगता है। मैं इन्हें दुनिया की सारी सुख-सुविधाएं देना चाहती हूं।वैसे हैरिस से शादी करने वाले पुरुष को काफी सोच-समझकर फैसला लेना होगा, क्योंकि वह दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार अपने कुत्तों से करती हैं।

दुनिया में 'पोर्न' पर सबसे ज्यादा खर्च करते हैं कोरियाई!


दक्षिण कोरिया के लोग अश्लील साहित्य और पोर्न फिल्मों के खासे दीवाने हैं। खबर है कि दक्षिण कोरिया के लोग पोर्न साहित्य से जुडी अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिये दुनिया में किसी भी अन्य देश के नागरिकों से ज्यादा खर्च करते हैं।
यह खुलासा किसी और ने नहीं अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका न्यूज़वीक ने किया है। न्यूज़वीक के अनुसार, कोरिया में एक व्यक्ति औसत 527 डॉलर सालाना पोर्न फिल्मों और साहित्य को खरीदने में खर्च करते हैं।वहीं क्रमशः जापान में प्रति व्यक्ति 157 डॉलर और फिनलैंड में 114 डॉलर सालाना अश्लील साहित्य खरीदने में खर्च किया जाता है। यह रिपोर्ट साल 2006 के रेकॉर्ड्स के आधार पर जारी की गई है।गौरतलब है कि विश्व भर में चीन पोर्न मार्केट में सबसे ज्यादा 27 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी रखता है।वहीं दक्षिण कोरिया 25.7 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे और जापान 19.9 बिलियन डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर है।

चार करोड़ डॉलर में बिकी 'तलाक' वाली पेंटिंग


लंदन. पिकासो की एक पेंटिंग की नीलामी चार करोड़ डॉलर से अधिक में हुई है। इस पेंटिंग में पिकासो की ऊंघती हुई प्रेमिका को गोद में किताब लिए दिखाया गया है। कहा जाता है कि जब पिकासो पहली बार अपनी इस प्रेमिका टेरेस वॉल्टर से मिले थे तब उसकी उम्र 17 साल की थी और वह खुद 45 साल के थे।यह पेंटिंग उनके और उनकी पत्नी के बीच तलाक का कारण भी बनी। जब उनकी पत्नी ओल्गा खोखलोवा ने इस पेंटिंग को एक प्रदर्शनी में देखा तो वह समझ गई कि यह उनकी पेंटिंग नहीं है और पिकासो के जीवन में उनके अलावा और कोई भी है।पिकासो की इस प्रेमिका के संबंधों को कई सालों तक गुप्त रखा गया। क्योंकि एक तो वह कम उम्र की थी और दूसरे पिकासो भी शादीशुदा थे। बाद में वॉल्टर से पिकासो को माया नाम की लड़की भी हुई। उससे प्रेरित होकर पिकासो ने 1932 में कई पेंटिंग्स बनाई।

बुश की बेटियों की हत्‍या के लिए सद्दाम ने दी थी 6 करोड़ डॉलर की सुपारी!


वाशिंगटन। इराक के दिवंगत राष्‍ट्रपति सद्दाम हुसैन ने अमेरिका के तत्‍कालीन रक्षा मंत्री डोनाल्‍ड रम्‍सफील्‍ड की बेटियों की हत्‍या के लिए 6 करोड़ डॉलर की सुपारी दी थी। यह दावा रम्‍सफील्‍ड ने अपनी नई किताब ‘नोन एंड अननोन’ में की है।
इराक पर हमला करने वाले अमेरिका के तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति जॉर्ज बुश की कैबिनेट में रक्षा मंत्री रहे रम्‍सफील्‍ड ने किताब में एक वाकये का जिक्र करते हुए यह जानकारी दी है। इसमें उन्‍होंने बताया है कि अक्‍टूबर 2003 में सीआईए निदेशक जॉर्ज टेनेट ने उन्‍हें सद्दाम की इस साजिश के बारे में बताया था। जुलाई 2003 में अमेरिकी सैनिकों द्वारा उदय और कासी हुसैन को मार डालने के विरोध में सद्दाम रम्‍सफील्‍ड के साथ-साथ बुश की बेटियों को भी मरवाना चाहते थे। दोनों सद्दाम के बेटे थे। रम्‍सफील्‍ड ने किताब में लिखा है, ‘उसके बेटों की मौत के बाद ऐसी खुफिया रिपोर्ट थी कि सद्दाम हुसैन बदले के तौर पर अपने एजेंट को 6 करोड़ डॉलर देकर राष्‍ट्रपति की दो बेटियों और मेरी दो बेटियों को मरवाना चाहता था। अक्‍टूबर 2003 में एनएससी की बैठक में इस रिपोर्ट का जिक्र हुआ। मैंने इसे सुना और मीटिंग में चल रहे मुद्दे पर बातचीत जारी रखी।’ इस पर बुश ने कहा था कि आपको इसे गंभीरता से लेना चाहिए। उन्‍होंने यह भी सुना था कि उदय हुसैन के महल से उनकी बेटी की तस्‍वीरें भी मिली थीं।तब टेनेट ने भी राष्‍ट्रपति की चिंता बढ़ाते हुए कहा था, ‘आपने उसके बेटों को मारा है तो हो सकता है वह आपकी बेटियों के पीछे पड़ा है।’ किताब में रम्‍सफील्‍ड ने कहा है कि मुझे अपने परिवार की चिंता थी पर मैं सिवाय उनको सावधान रहने के और कुछ नहीं कह सकता था।पर ध्यान देने वाली बात यह है कि अक्टूबर २००३ से पहले सद्दाम काफी महीनों से छिप कर रह रहा था। अमेरिकी फौज ने दिसंबर में सद्दाम को एक गड्ढे से पकड़ा था।

'सेक्स तभी कर पाओगे, जब सरकार बनाओगे'


बेल्जियम में जून में चुनाव हुए थे लेकिन वहां के राजनीतिक दल अब तक सरकार नहीं बना पाए हैं।अब वहां की एक सांसद मारलीन टिमरमैन ने इस गतिरोध को दूर करने का यह अजीबोग़रीब तरीका सुझाया है।उन्होंने वहां के राजनीतिज्ञों के जीवन साथियों को सलाह दी है कि वे तब तक यौन संबंध न बनाएं जब तक वहां नई सरकार नहीं बन जाती।एक बेल्जियन अख़बार में उन्होंने लिखा है “मैं सभी वार्ताकारों के जीवनसाथियों से अपील करती हूं कि वह तब तक सेक्स न करें जब तक सरकार बनाने के बारे में कोई समझौता न हो जाए”।उनका कहना था कि अगर वह उनकी सलाह मानेंगे तो सरकार बनने में आ रहा गतिरोध जल्दी दूर हो जाएगा।सिनेटर टेमरमेन जो कि एक स्त्री रोग विशेषज्ञ भी हैं ने बीबीसी को बताया कि कीनिया में भी इसी तरह का राजनीतिक संकट 'सेक्स बैन' मुहिम के बाद दूर हो गया था। उनका कहना है कि अभी तक राजनीतिज्ञों की तरफ़ से उनके सुझाव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन 80 प्रतिशत लोगों की राय इस बारे में सकारात्मक है।दस से बीस फ़ीसदी लोग जिनका हास्यबोध नहीं के बराबर है इस सुझाव पर परेशान हैं।उनका कहना है कि उनके जैसी गंभीर महिला इस तरह का बेवकूफ़ी भरा सुझाव कैसे दे सकती हैं। इस समय चुनाव के बाद लंबे समय तक सरकार न बना पाने का विश्व रिकॉर्ड इराक़ के नाम है और अगर बेल्जियम में एक हफ़्ते तक सरकार नहीं बन पाती तो यह रिकॉर्ड उसके नाम हो जाएगा।

टॉयलेट में बनाया वीडियो, जाना पडा़ जेल


मलेशिया, मजे करने के लिए कोई किस हद तक जा सकता है इसकी कोई सीमा बनाना शायद मुश्किल है। हद तो तब हो गई जब मलेशिया में एक स्टूडेंट ने टॉयलेट में जाकर एक ऐसा वीडियो बनाया है जिसमें एक महिला टॉयलेट का स्तेमाल कर रही थी।19 वर्षीय छात्रा शेनमुगम बालारमन ने स्वीकार किया है कि उसने स्टॉफ टॉयलेट में 30 वर्षीय एक महिला का वीडियो तब बना डाला जब वो टॉयलेट में थी। शिकायत करने वाली महिला का कहना कि जब वो टॉयलेट में थी तो उसे शक हुआ कि कोई उसे देख रहा है। जब उसने ऊपर देखा तो पाया कि एक फोन कैमरे मे उसे कैद किया जा रहा था। बाहर निकलने पर जब उसने पूछा तो शेनगुमन ने इंकार कर दिया। उसने फोन को अपने जूतों में छुपा रखा था। बावजूद इसके पीडि़त महिला ने पुलिस में इस बात की शिकायत की जिस पर पुलिस की जांच के बाद उन्हे वो फोन मिला जिसमें वो वीडियों कैद किया गया था।

ओलिविया ने जल्दबाजी में की थी शादी अब सुधारेंगीं अपनी गलती


अमेरिका, पहले प्यार विर शादी और फिर तलाक की मांग ये सब इतनी जल्दी घट गया कि मुझे पता ही नही चला। ये कहना है ओलिविया विल्डे का क्योंकि उनका मानना है कि उन्होने शादी बहुत कम उम्र में कर ली थी। उन्हे लगता है कि शादी के बाद बढ़ती उम्र के साथ उन्हे ये एहसास होने लगा कि अभी तो उनके करियर का विस्तार हो रहा है इसलिए वो अपने वैवाहिक जीवन का भरपूर मजा नही उठा पा रही हैं।गौरतलब है कि विल्डे ने मात्र 18 साल की उम्र में ही इटली के प्रिंस के बेटे ताओ रासपोली के साथ विवाह कर लिया था और अब आठ साल बाद उन्हे इस बात का एहसास हो रहा है कि ये फैसला उन्होने जल्दबाजी में लिया था। विल्डे अमेरिकी मूल की अभिनेत्री हैं।

जब चूहे के जाल में फंस गया कुत्ता


कैलफोर्निया, अंग्रेजी में कहावत है हर कुत्ते का दिन आता है लेकिन एक घटना ऐसी घटी जिसमें कुत्ते का दिन तो आया लेकिन वो शिकार करने की जगह खुद शिकार हो गया।यहां एक अवारा कुत्ता जो एक चूहे का पीछा कर रहा था खुद शिकार बन गया। दरअसल हुआ यूं कि कुत्ते चूहे को पकड़ने की कोशिश की और चूहा अचानक एक पुराने पाइप में जा छुपा। कुत्ते ने उसे पकड़ने के लिए जब उस पाइप में मुंह डाला तो वो खुद ही उसमें बुरी तरह फंस गया।बडी़ देर तक वो इस पाइप से निकलने की कोशिश करता रहा लेकिन सफल न हो सका। अचानक पास से गुजर रहे एक मुसाफिर की निगाह उस पर पडी़ और उसने एनिमल कंट्रोल ऑफिस में इसकी सूचना दी। बचाव टीम ने गैस कटर से पाइप को काटकर कुत्ते को उस आफत से निजात दिलाई। बचाव दल का कहना है कि कुत्ता अब पूरी तरह स्वस्थ है और अभी उसे देखभाल के लिए हमने अपने पास ही रखा है।

अब कुत्ते बता देंगे किसे हुआ है 'कैंसर'


जापान. अब कैंसर की पहचान के लिए किसी डॉक्टरी जांच या सलाह की जरूरत नही रही बस एक कुत्ता घर लाइए और हो जाइए निश्चिंत।जापान में सेंट सुगर कैंसर स्निफिंग डॉग ट्रेनिंग सेंटर और क्यूशू विश्वविद्यालय के डॉक्टरों की टीम ने एक शोध के बाद ये परिणाम निकाला है कि प्रशिक्षित स्निफर डॉग विशेष प्रकार के कैंसर की पहचान केवल सूंघ कर ही कर सकता है। बस उसे सूंघने के लिए मरीज का स्टूल या उसके पसीने की गंध चाहिए। उन्होने एक प्रशिक्षित स्निफर डॉग के प्रदर्शन द्वारा इस परिणाम की पुष्टि की।टीम का कहना है कि -हमने 48 ऐसे लोगों का परीक्षण किया जिन्हे आंतों का कैंसर था जबकि 258 ऐसे लोगों को इस टेस्ट में शामिल किया जिन्हे आंतों का कैंसर नही था, लेकिन पूर्व में उन्हे कैंसर की शिकायत रह चुकी थी। कुत्ते ने पसीने की गंध के द्वारा 95 प्रतिशत और स्टूल टेस्ट के द्वारा 98 प्रतिशत सही परिणाम दिए। इससे ये साबित होता है कि कैंसर से पीडि़त मरीज के पसीने से एक विशेष प्रकार की रासायनिक गंध निकलती है जो कुत्ते को रोग पहचानने में मदद करती है।

खुल गया राज नींद में चलने का


लंदन, नींद में चलने की आदत खतरनाक हो सकती है। लेकिन आखिर यह डिसऑर्डर होता क्यों है? वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने इस रहस्य से एक पर्दा तो उठा दिया है। वैज्ञानिकों ने पाया कि ऐसे लोगों में एक विशेष क्रोमोसोम में गड़बड़ी थी, डीएनए में इतना सा दोष भी इस डिसऑर्डर के लिए काफी है। वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में हुए इस शोध को डॉ. क्रिस्टीना जर्नेट लीड कर रही थीं।उनका मानना है कि इससे इस बीमारी का इलाज ढूंढने में मदद मिलेगी। यह डिसऑर्डर 10 में से एक बच्चे को कभी ना कभी प्रभावित करता है और 50 वयस्कों में से एक को। इस स्थिति को साम्नैम्ब्यलिजम भी कहा जाता है। जर्नेट के मुताबिक इसके लिए क्रोमोसोम 20 जिम्मेदार है। यह एक जीन है, जो कि विशेष तौर से एक परिवार में मिला, लेकिन यह दावे के साथ नहीं कहा जा सकता कि इस बीमारी से पीड़ित हर परिवार में यही जीन जिम्मेदार होगा।