![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj3hlnDA_ExajwIHrIsO5qBUNgWu_DuGmJ6eXbwNOqiH6WMpo1H9G6bWniPtOE9sbambiDqsMH-iwKXQ3HWNI581_Tc-7okPVl512P3t0VvXWG5_wlqyvJWNHPJ1CvknRRR0LnjA6I-LnKY/s320/thumb.cms.jpg)
लखनऊ।। एकतरफ प्यार ने लड़की और लड़के दोनों की बलि ले ली। लखनऊ में एक दिन पहले बाइक पर बैठने की गुजारिश ठुकराने पर लड़की की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारने वाले युवक की शनिवार सुबह मौत हो गई।पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज की 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली साक्षी सिंह ( 18 ) शुक्रवार सुबह साइकिल से स्कूल जा रही थी। पड़ोस में रहने वाले ड्राइवर आशीष वर्मा उर्फ रेशू ने रास्ते में साक्षी को जबदस्ती खींचकर अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश की। इस पर साक्षी और आशीष के बीच हाथापाई हुई और वह गिर पड़ी। साक्षी संभलती इससे पहले ही बौखलाए आशीष ने गर्दन में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना के कुछ देर बाद आशीष ने मौसेरे भाई नन्हे के घर सूइसाइड नोट लिखने के बाद खुद को भी गोली मार ली। उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई।पटना में भी तीन दिन पहले इसी तरह से आरपीएफ जवान जसवंत सिंह ने एक तरफा प्यार में कबड्डी खिलाड़ी मनीष की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली थी।साक्षी की मां निशा का आरोप है कि आशीष उनकी बेटी को काफी दिनों से तंग कर रहा था। आए दिन उसका पीछा कर जबरदस्ती बात करने की कोशिश करता था। मुहल्ले के लोगों ने भी इस बात की गवाही दी कि आशीष वहां गुंडागर्दी करता था और साक्षी को काफी दिनों से परेशान कर रहा था। साक्षी के पिता ने 15 दिन पहले पुलिस से आशीष के बर्ताव की शिकायत भी की थी।सूइसाइड नोट में आशीष ने प्रेम में निराश होकर यह कदम उठाने की बात लिखी है। साथ ही साक्षी के चचेरे भाई पर उसे धमकाने का आरोप भी लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।