फ्लोरिडा की यह 19 साल की नर्सिग विद्यार्थी टैंपसेट हैंडरसन है। एक दिन नहाते समय वाशिंग पाउडर चख लिया था। बहुत अच्छा और नमकीन लगा। अब यह जानते हुए कि यह स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है, हफ्ते में साबुन की पांच टिकिया और डिब्बाभर वाशिंग पाउडर खा जाती है।डाक्टरों ने बता दिया है कि यह जानलेवा है। इसका कहना है, ‘यह खाने पर होने वाली क्लीन फीलिंग मुझे बहुत अच्छी लगती है।, साबुन खाने से मुझे इतना अच्छा लगता है जितना उससे कपड़े धोने पर भी नहीं लगता।’ छह महीने में ही इसे लगने लगा कि यह खतरनाक है।डाक्टरों से राय ली। उन्होंने इसे दुर्लभ विकार ‘पाइका’ बताया। इस बीमारी में रोगी को सिक्का, ब्लेड, मिट्टी आदि कुछ भी ऐसी चीज खाने की लत लग जाती है जो पौष्टिक या खाने योग्य न हो। ब्वायफ्रैंड छोड़ गया : टैंपसेट ने बताया कि उसकी इस बुरी लत के कारण उसका ब्वायफ्रैंड जैसन उसे ही नहीं बल्कि कॉलेज तक छोड़ गया।इसलिए लगी लत : शुरू में भले ही इसने चखा हो, लेकिन घर से दूर होने का तनाव, एकाकीपन ने उसे साबुन और वाशिंग पावडर खाने को मजबूर कर दिया।विशेषज्ञ की राय : पाइका पर विश्व में जाने माने विशेषज्ञ डा. बर्टन ब्लाइंडर के अनुसार टैंपसेट की आदत उसके जान ले सकती है। साबुन खाने से शरीर में दौड़ रहे खून में एसिड-बैलेंस बिगड़ जाता है।
0 comments:
Post a Comment