Wednesday, February 9, 2011

बीजिंग में एक दिन में भेजे गए 1 अरब SMS


बीजिंग. स्प्रिंग फेस्टिवल की पूर्व संध्या पर बुधवार को बीजिंग में करीब एक अरब लिखित संदेश (एसएमएस) भेजे गए। वैसे ज्यादातर लोगों को पहला संदेश मिलने पर तो खुशी हुई लेकिन जब इन संदेशों की बौछार होने लगी तो वे बहुत जल्दी ही इनसे उकता भी गए।समाचार पत्र 'चाइना डेली' के मुताबिक चीन के प्रमुख मोबाइल फोन ऑपरेटर्स का कहना है कि अकेले बीजिंग में ही करीब एक अरब एसएमएस भेजे गए। स्प्रिंग फेस्टिवल चीन का सबसे बड़ा त्योहार है।'चाइना मोबाइल' का कहना है कि उसके बीजिंग के उपभोक्ताओं ने उस रात 77 करोड़ लिखित संदेश भेजे, जो हर साल की अपेक्षा 13 प्रतिशत ज्यादा थे।'चाइना यूनिकॉम' मोबाइल उपभोक्ताओं ने चीन की राजधानी में दिनभर में 14.3 करोड़ एसएमएस भेजे जबकि इस कम्पनी को शाम सात बजे के बाद प्रति सेकंड 4,700 लिखित संदेशों से निपटना पड़ा।

0 comments:

Post a Comment