Wednesday, February 9, 2011

डॉक्टरों ने बाएं पैर को जोड़ा दाईटांग से!


बीजिंग। चीन में डॉक्टरों ने बहुत ही चौंकाने वाला ऑपरेशन किया है। यहां एक मरीज के बाएं पैर को दाई टांग की पिंडली से जोड़ा गया है। ताकि दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो चुके बाएं पैर की कोशिका और ऊतक फिर से वृद्धि कर सकें। इसके बाद बाएं पैर को वापस बाई टांग से जोड़ा जाएगा।हेनान राज्य के झेंगझोउ शहर में 36 वर्षीय मा जुन एक इमारत के निर्माण में काम कर रहे थे। अचानक वह फिसलकर मिक्सर में गिर पड़े और उनका बांया पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें खून का प्रवाह भी बंद हो गया।डॉक्टर सोंग वेनचाओ ने बताया, घाव बहुत ही गंभीर थे। जुन का बांया पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। उसे जोड़ना बहुत मुश्किल था। उसकी कोशिकाओं और ऊतकों को पुर्नजीवित करने के लिए हमने तुरंत इसे दाई टांग की पिंडली से जोड़ा। इस ऑपरेशन में कुल 12 घंटे का समय लगा।डॉक्टर सोंग ने कहा, दाई टांग से कुछ दिन तक जुड़े रहने के बाद बाएं पैर में फिर से नई कोशिकाएं तथा मांसपेशियां विकसित हो जाएंगी और इसमें रक्त का प्रवाह होने लगेगा।अब डॉक्टर उसके बाएं पैर को वापस बाई टांग से जोड़ने के लिए दूसरा ऑपरेशन करने की तैयारी में हैं। अगर यह सफल रहा तो जुन चार महीने के भीतर फिर सामान्य रूप से चलने लगेंगे।

0 comments:

Post a Comment