Saturday, February 12, 2011

मोबाइल फोन को टक्कर देने आ रहा है ‘नेटफोन’


अब तक आपने बाजार में किसी नए मोबाइल फोन या फिर स्मार्टफोन के लांच के बारे मे सुना होगा। लेकिन अब दुनिया में पहली बार फिलिपिंस की सबसे बड़ी वायरलेस सेवा प्रदाता कंपनी ‘स्मार्ट’ बाजार में एक नया प्रोडक्ट लांच करने की तैयारी कर रही है, जिसे नाम दिया गया है नेटफोन।इस फोन में इंटरनेट प्रोटोकॉल यानी आईपी आधारित कम्युनिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। इस फोन में बेहतरीन माने जाने वाले एंड्रॉयड 2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। शुरूआत में इसे मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी जेडटीई के पॉपुलर मॉडल जेडटीई ब्लेड के प्लेटफॉर्म पर उतारा जाएगा। आपको बता दें कि जेडटीई ब्लेड को ब्रिटेन में ऑजेंज सैन फ्रांसिसको के नाम से जाना जाता है।इस फोन में वन टच वन स्क्रीन फीचर का इस्तेमाल किया गया है किया गया है। यानी मोबाइल के हर ‘फंग्शन’ के लिए आपको अलग अलग स्क्रीन मिलेगी। खास बात यह है कि कंपनी इस फोन में अपने वायरलेस टेक्नोलॉजी से जुड़े सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रही है।

0 comments:

Post a Comment