लंदन। पतझड़ में अपने घर के आंगन से पत्तों को हटाना आम बात है। लेकिन जब आपका घर चारों और पत्तों से ढंक जाए तो आप क्या करेंगे। वेस्ट मिडलैंड्स में रहने वाली दादी अम्मा इरीनी रॉबिनसन के साथ पिछले दिनों ऐसा ही कुछ हुआ। उनका घर पत्तों के ढेर से बुरी तरह घिर गया। इतने पत्ते कि ये पचास बोरियों में समा जाएं।इरीनी और उनकी पड़ोसन के घर का सामने वाला हिस्सा पत्तियों के तीन फीट ऊंचे ढेर से ढका हुआ था। उन्होंने बताया कि यहां सर्दियों के मौसम में पत्ते 112 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ते हैं। 77 वर्षीय इरीनी ने कहा, गत दिनों मैं अपने घर के सामने वाले दरवाजे से बाहर नहीं निकल सकती थी क्योंकि यह पत्तों के ढेर से बुरी तरह घिरा हुआ था। मैं पिछले दरवाजे से घर से बाहर निकली। मैंने इसे हटाने के लिए काउंसिल से मदद मांगी।लेकिन उन्होंने कहा कि वे सिर्फ फुटपॉथ पर गिरे पत्ते ही हटा सकते हैं। 50 बोरियों के पत्तों जितनी इस ढेरी को हटाने के लिए पूरा एक दिन लगेगा।
0 comments:
Post a Comment