अञ्जुको सम्बन्ध बिच्छेद !

अञ्जुले मनोजसँग सम्बन्धबिच्छेदका लागि एक कानुन ब्यबसायीसँग परामर्श गरिरहेकी छन् ।

टीचर के टॉपलेस फोटो ने मचाया तूफान

ब्रिटेन के नामी हैरो स्कूल की एक आर्ट टीचर के टॉपलेस फोटो ने तूफान मचा दिया है। आर्ट टीचर जोएन सैली के ये उत्तेजक फोटो स्कूल के स्टूडेंट्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

सेक्स डॉल ने बढ़ा दी सायरस की परेशानी!

किसी की लोकप्रियता और खूबसूरती का इससे भद्दा इस्तेमाल और क्या हो सकता है कि उसके नाम और पहचान पर सेक्स डॉल की बिक्री शुरु कर दी जाए।सिंगर माइले साइरस के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।

अब नही देख पाएंगे पोर्न साइट्स

चीन में 62 ऐसी वेबसाइटों को प्रतिबंधित कर दिया गया है

लांच हुआ दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा

ब्रिटेन की एक कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा लांच किया है।

Saturday, December 18, 2010

सुजाता एण्ड रुवेल कम्पनी गोरख धन्दामा


काठमाडौं। परराष्ट्र मन्त्रालयबाट हरेक दिन वितरण गरिने पासपोर्ट मध्ये २० प्रतिशत जति पासपोर्ट गैरनेपालीका हातमा पर्ने गरेको अनुमान प्रहरीले गरेको छ। नक्कली कागजात पेश गरेर लिइएका ती पासपोर्ट ८० प्रतिशतभन्दा बढी बंगालादेशीहरूको हातमा पर्ने गरेको छ। विगत केही वर्षदेखि बंगालीहरूले नेपाली पासपोर्ट हात पार्ने क्रम तीव्र रुपमा बढेको देखिएको छ। यो धन्दाको मुख्य नाइके भने सुजाता कोइरालाका ज्वाइा रुवेल चौधरी भएको पुष्टी भएको छ। सुजाताकी छोरी मेलानी जोस्टसाग चार वर्षअघि बिहे गरेदेखि नेपालमा बस्दै आएका रुवेल चौधरी बंगलादेशी नागरिक हुन्। उनी नेपाल बस्नुको रहस्य अवैध धन्दा गरेर रातारात अर्वपति बन्नु रहेको छ। प्रतिपासपोर्ट ३ लाख रुपैयााभन्दा बढी लिएर आफ्ना बंगलादेशी बन्धुहरूलाई पासपोर्ट दिलाएबापत रुवेलले दैनिक लाखौा रुपैयाा आर्जन गरिरहेका छन्। उनको यो कार्य सुजाता कोइरालालाई पनि थाहा भएका बुझिएको छ। त्यसमाथि सुजाता कोइराला परराष्ट्रमन्त्री भएपछि थुप्रै मान्छेलाई अवैध रुपमा क्यानाडा अमेरिका र यूरोपली मुलुकका पठाइएको चर्चा छ। धन्दामा पनि सुजाताका ज्वाइा रुवेल चौधरी संलग्न रहेका छन्। क्यानाडा पठाइदिन्छु भनी रकम दिएका थुप्रै व्यक्तिले उजुरी गरेपछि सुजाताले त्यसबेलाका आफ्ना स्वीकार्य सचिव भरत सापकोटालाई बलीको बोको बनाई आफू र आफ्नो ज्वाइालाई त्यस घटनाबाट अलग देखाउन कोसिस गरेको बुझिएको छ। तर, सापकोटाले उति बेलै सबै धन्दा सुजाताको निर्देशनमा उनको घर ज्वााइले गरेको तर आफूलाई भिक्टिम बनाइएको गुनासो आफ्ना साथीभाइसाग गरेका थिए।सुजाताको घर ज्वाइाको धन्दा यत्तिमा मात्रै सीमित छैन। नेपालबाट अन्तर्राष्ट्रिय कल वाइपास गर्ने सञ्जाल पनि रुवेल नै चलाइरहेको प्रहरीको भनाइ छ। गत भदौ २४ गते ललितपुरको खुमलटारमा फेला परेको कल वाइपास केन्द्रबाट पक्राउ परेका बंगालीहरूले उक्त कल वाइपास केन्द्र रुवेल चौधरीको भएको र आफूहरू कामदारमात्रै भएको बयान दिएका थिए। प्रहरीले त्यो घटनापछि खोज्दै जाादा सुजाता कोइरालाको हात रहेको थाहा पाएको थियो। उपप्रधानमन्त्रीकै मान्छेले अवैध धन्दाको अखडा फेला परेपछि प्रहरी सलाम ठोकेर फर्किएको थियो। संसदीय छानविन समितिले नै कारवाहीका लागि सिफारिस गरेको सुडानको डफिरमा खटिएको नेपाली पुलिसको सामग्री खरिद घोटालाको मुख्य नाइके पनि रुवेल नै हुन्। नेपाल प्रहरीलाई ५० करोड घाटा पुगेको सो काण्ड पनि सुजाताकै दबाबका कारण कारवाही नभई थन्किएको छ। आफ्नै पार्टीका नेता प्रदीप ज्ञवालीको छानविन समितिले कारवाहीका लागि सिफारिस गर्दा पनि प्रधानमन्त्री माधवकुमार नेपालले सरकार जोगाउने नाममा सुजाता उनका आफन्तलाई चोख्याउादै आएका छन्। जर्मन नागरिकसाग बिहे गरे पनि बाउको शक्तिको आडमा नेपालमै राजनीति गरेर शक्तिमा पुगेकी सुजाता कोइरालाले आफ्नी विदेशी नागरिक छोरी मेलानी र विदेशी ज्वाइालाई समेत नेपालमै राखेर नेपालमा लुटतन्त्र चलाएको स्पष्ट भएको छ। रुवेल चौधरीको धन्दा पर्दाफास गरेर उसलाई जेलमा कोच्ने मात्रै होइन उनकी सासु सुजाताका कर्तुत पनि खोतल्नुपर्छ। कर्तुत खोतल्नेमात्रै होइन सुजाता कोइरालालाई कारवाही गर्ने हिम्मत गर्नुपर्छ। त्यसो त यसै पनि विदेशी उसै पनि विदेशी सुजाता कोइरालालई नेपाल र नेपालीको माया भयो कति छ भनने पनि प्रश्न छ। त्यति मात्र होइन रुवेल रारायनिक मल तस्कर भएको पनि बुझिएको छ।

अक्षय ने मांगे 27 करोड़ रुपये


मुंबई। बालाजी टेलीफिल्म्स की कत्र्ताधर्ता एकता कपूर अपनी फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई का सीक्वल बनाने की तैयारी में जोरशोर से जुटी हैं। इसमें अक्षय कुमार को अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम का रोल अदा करने का ऑफर दिया गया है। खबर है कि अक्की ने इसके लिए 27 करोड़ रुपये फीस मांगी है। खास बात यह है कि वह इससे कम पर मानने को तैयार नहीं हैं।सूत्रों के मुताबिक, एकता का मानना है कि अक्षय दाऊद के किरदार में फिट बैठेंगे। जिस तरह से वह एक्टिंग करते हैं, उसे देखकर लगता है कि उनमें चुनौती भरा किरदार करने का माद्दा है। मगर अक्षय ने इसके लिए एकता से 27 करोड़ रुपये की मोटी राशि मांग उन्हें सकते में डाल दिया है। उल्लेखनीय है कि वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई में गैंगस्टर की भूमिका अजय देवगन ने निभाई थी। यह फिल्म कथित तौर पर मुंबई के अंडरव‌र्ल्ड डॉन हाजी मस्तान की जिंदगी पर आधारित थी। फिलहाल अक्की से फीस कम करने को कहा है। बालाजी को उनके जवाब का इंतजार है।

एक परिवार, जिसमें सब हैं मुक्केबाज


बागपत, [अमित पंवार]। बागपत में एक परिवार मुक्केबाजी में नित नई गाथा लिख रहा है। पति-पत्‍‌नी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं तो उनके तीन बच्चे बॉक्सिंग के महारथियों को मात देकर अपनी उम्र से कई गुना ज्यादा तमगे हासिल कर चुके हैं।मूल रूप से दिल्ली कल्याणपुरी निवासी यशवीर सिंह पांच साल पहले अपने परिवार के साथ यहां आकर बस गए थे। यहां एक स्कूल में नौकरी करते रहे। साथ ही आर्मी के जवानों को बॉक्सिंग के गुर सिखाते रहे। यशवीर सिंह अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच हैं। वहीं उनकी पत्‍‌नी सरिता सिंह अंतरराष्ट्रीय स्तर की मार्शल आर्ट, किक बॉक्सिंग व जीत कुनेड़ो की खिलाड़ी हैं। उनके तीन बच्चे अजय सिंह, विजय सिंह व अन्नू नेशनल स्तर पर खेल रहे हैं।
मिल लीजिए इस परिवार से
यशवीर सिंह-यशवीर सिंह को वर्ष 2003 में उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत ने स्वाभिमान स्पो‌र्ट्स अवार्ड से सम्मानित किया। 2007 में उन्हें अखिल भारतीय कराटे पुरस्कार से नवाजा गया।
सरिता सिंह-मार्शल आर्ट, जीत कुनेड़ो, किक बॉक्सिंग और कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुकी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सरिता सिंह प्रदेश स्तर पर 19, नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर दर्जन से अधिक पदक जीत चुकी हैं।
उम्र 12 और तमगे 70-यशवीर सिंह के बडे़ बेटे अजय ने अपनी उम्र से पांच गुने से ज्यादा तमगे हासिल कर चुका है। 8वीं का छात्र अजय स्कूल से लेकर नेशनल लेवल पर अपने पंच का धमाल मचा रहा है।
विजयरथ पर सवार विजय-आठ साल की उम्र और दर्जा तीन का छात्र विजय स्कूल और नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में लगभग 30 से अधिक पदक अपनी झोली में डाल चुका है।
अन्नू का दम-बॉक्सिंग, मार्शल आर्ट, किक बॉक्सिंग व ताइक्वांडो में अपने-आप को बेहतर खिलाडि़यों की सूची में शामिल करा चुकी कक्षा पांच की छात्रा अन्नू भी नेशनल स्तर पर दर्जनों पदक जीत चुकी है।
नहीं मिली कोई सुविधा-बागपत। बॉक्सिंग का परिवार कहे जाने वाला यशवीर का परिवार आज जिस मुकाम पर है वह सब संसाधनों और सुविधाओं के अभाव में हासिल किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार या किसी की खेल संघ की ओर से उन्हें कोई सुविधा नहीं मिली है। बागपत में रिंग बनाने के लिए वह कई बार प्रशासनिक अधिकारियों व प्रदेश सरकार से मांग कर चुके हैं पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अगर रिंग तैयार करा दिया जाए तो अखिल कुमार व विजेंद्र कुमार जैसे सैंकड़ों खिलाड़ी यहां से निकल सकते हैं।

'बंद करो ये अश्लील विज्ञापन'


प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी के कथित सेक्स स्कैंडलों को लेकर सुर्खियों में रहा इटली एक बार फिर चर्चा में है। दरसअल यहां 30 सेकेंड के एक कार के विज्ञापन में समलैंगिक लड़कियों को बेहद अंतरंग तौर पर फिल्माया गया है। लेकिन इस विज्ञापन में कार या उससे संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई है।विज्ञापन में दिखाया गया है कि पार्टी के दौरान यह लड़कियां बेडरूम के अंदर आपत्तिजनक हरकतें करती हैं। हालांकि विज्ञापन में कार के बारे में कोई ख़ास जानकारी नहीं दी गई है। इटली के प्रधानमंत्री के टीवी चैनल ने इसे प्रसारित करने से मना कर दिया है। वजह बताई गई है कि यह विज्ञापन काफी अश्लील है।इस विज्ञापन अचानक बैन किये जाने से यहां के समलैंगिकों समुदाय में खासा रोष है। समलैंगिकों को लगता है कि यह उनकी मौलिकता का हनन है।गौरतलब है कि यहां पर समलैंगिकों को मान्यता दिलाने के लिए कई संगठन कोशिश रहे हैं। बहरहाल विज्ञापन के निर्माता डेनिले ट्रांचिनि ने कहा कि, हम विज्ञापन के जरिए वास्तविकता को दिखाना चाहते है। इसमें अश्लीलता नहीं है।

नए जमाने का कामसूत्र


वात्सायायन का कामसुत्र यूं तो काफी लोकप्रिय है लेकिन आज के परिपेक्ष्‍य में उसमें लिखी गई बातें अंतरंग संबंधों पर लागू नहीं होती। इसलिए अब नए जमाने के अनुसार इस किताब को फिर से लिखा जा रहा है। इस नई किताब को एएनडी हकसर ने लिखा है। पेंग्विन प्रकाशन इस किताब को छाप रही है।हकसर का कहना है कि इस किताब की मूल बातें वही है बस इसे नए जमाने की भागदौड़ भरी जिंदगी के अनुरूप बनाने की कोशिश की गई है। कामसूत्र में जो बताया गया है वह संस्‍कृत में है। उसकी भाषा लोगों की समझ में आने लायक बनाई गई है।कुछ चीजें इसमें नई हैं जैसे तनाव भरी जिंदगी में सेक्‍स का आनंद कैसे उठाया जाए, महिलाएँ इसके प्रति उदासीन क्यो हो जाती है। इन संबंधों के लिए उपयुक्त आसन क्या हैं और कम समय में भी इसका आनंद कैसे उठाया जाए आदि। कुल मिलाकर इस किताब को शहरी जीवनशैली के अनुरुप बनाने की कोशिश की गई है।

टप न्‍यूड सीन अफ 2010

This summary is not available. Please click here to view the post.

हक के लिए...टॉपलेस होकर प्रदर्शन




यूक्रेन में फिमेन नामक संगठन की सदस्याओं ने मिनिस्टर बिल्डिंग के सामने नग्न होकर नई सरकार में महिलाओं की अनुपस्थिति को लेकर प्रदर्शन किया।

बदन पर कपड़ों की जगह खाने की चीज


लोगों के खाने और उनकी इच्छाओं के बीच में क्या कनेक्शन है? शायद यही सवाल टेड सेबारेसे के दिमाग में गूंज रहा था, इसलिए उन्होंने इस फूड फैशन फोटोग्राफी की कल्पना कर डाली। अपनी इस कल्पना को हकीकत बनाकर उन्होंने हंगर पेन्स नाम दिया है।इन मॉडल्स के बदन पर नजर आ रहे कपड़े पूरी तरह खाने की चीज़ों से बने हुए हैं। इसके अलावा उनमें इन मॉडल्स की तमन्ना या हसरत भी नजर आती है। टेड सेबारेसे की क्रिएटिव सोच के अलावा इस कलेक्शन में डिजाइनर एमी गुडहार्ट, डेनिअल फेल्ड और वैश्ले नॉल्ट की भी मेहनत है।हर ड्रेस में इन फूड आइटम्स को मजबूती से जोड़ा गया है। इसमें कई घंटों का वक्त लग जाता था। इनमें से एक ड्रेस तैयार करने में उन्हें छह घंटे का वक्त लग गया था। इतनी मेहनत के बाद नतीजे देखकर उनकी टीम संतुष्ट है।

चोरी उसी घर में, जहां होती है नहाने की अच्छी व्यवस्था


लंदन. ये चोर उसी घर में चोरी करते हैं, जहां नहाने की व्यवस्था हो। पुलिस के मुताबिक घरों से कीमती चीजें चुराने से पहले वे देर रात हॉट वाटर टब में नहाते हैं। जाते-जाते अपनी निशानी के तौर पर टब में अपने अंडरगार्मेट्स छोड़ जाते हैं।
लंकाशायर में अब तक चार ऐसे मामले हो चुके हैं। और यह छोटी मोटी चीजें चोरी नहीं करते बल्कि हमेशा बड़ा हाथ ही मारते हैं। पुलिस अधिकारी सिमोन होल्डरनैस के मुताबिक यह घटनाएं यकीनन लोगों को गुदगुदा रही हैं, लेकिन मामला बहुत गंभीर है।ये चोर बेहद शातिर हैं। तभी तो किसी घर में इतना समय बिताते हैं। जबकि चोर का काम कर जितना जल्दी हो सके भागना होता है।

सोनाक्षी को बिकनी में देख सदमे में मां!


बॉलीवुड के अघोषित नियमों के मुताबिक अगर किसी नई अभिनेत्री की फोटो के साथ छेड़-छाड़ कर उसे इंटरनेट पर सार्वजनिक कर दिया जाए, तो इसका मतलब है कि उसे लंबा सफर तय करने वाले के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन सोनाक्षी सिन्हा के लिए यह छेड़-छाड़ काफी असहज स्थिति पैदा कर चुकी है।पुरुषों की एक पत्रिका के कवर पर सोनाक्षी का बिकनी में फोटो प्रकाशित हुआ है। सोनाक्षी का कहना है कि उन्होंने कभी भी बिकनी में फोटो शूट नहीं कराया है, जबकि पत्रिका के प्रकाशक का कहना है कि उनकी नीति ही नहीं है फोटो के साथ छेड़-छाड़ कर उसे प्रकाशित किया जाए।
इस मसले से सोनाक्षी का परिवार भी खासा आहत है। उनकी मां पूनम सिन्हा का कहना है, ‘सोनाक्षी के विरोधी इस तरह के घटियापन पर उतर सकते हैं, उससे हम सदमे में हैं। फोटो में चेहरा तो सोनाक्षी का है, लेकिन बाकी शरीर किसी और का। सोनाक्षी जब अभिनय कॅरियर शुरू करने जा रही थीं, तभी उन्हें कुछ नियम बता दिए गए थे। इनमें से प्रमुख यही है कि उन्हें परिवार की गरिमा के अनुकूल एक ड्रेस कोड फॉलो करना होगा।’ गौरतलब है कि सोनाक्षी भी कई बार कह चुकी हैं कि वह बिकनी में कभी भी पोज नहीं देंगी। यही वजह है कि ‘रेस 2’ में कुछ दृश्यों को करने से उन्होंने स्पष्ट इनकार कर दिया। लेकिन अब उनका बिकनी में फोटो न चर्चा में है।

वेश्याओं को पकड़ने पुलिस जाती तो है लेकिन...!


हांगकांग.हांगकांग में वेश्यावृत्ति के खिलाफ चलाए जाने वाले गोपनीय अभियानों के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा मुफ्त में यौन सुख लेने के खिलाफ वेश्याओं की शिकायतों में 2010 में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है।समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक स्थानीय समाचार पत्र 'चाइना मार्निग पोस्ट' के अनुसार वर्ष 2010 में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ 43 शिकायतें वेश्याओं के लिए काम करने वाले एक संगठन ने दर्ज कराई है। पिछले साल इस तरह की केवल दस शिकायतें ही दर्ज की गई थीं।पत्र के मुताबिक संगठन 'जी तेंग' ने दावा किया है कि एक मामले में तो हांगकांग पुलिस का एक अधिकारी यौन सुख लेने के लिए एक ही वेश्या के पास दस बार गया। हांगकांग में पुलिस के लिए बनाए गए कायदे कानून हालांकि इस बात की इजाजत देते हैं, लेकिन नियमों के मुताबिक अपने यौन सुख की कमी को पूरा करने के लिए अधिकारियों को पैसा देकर वेश्याओं के साथ यौन सम्बंध बनाना होगा।उल्लेखनीय है कि पुलिस के लिए बनाए गई इस विवादास्पद नीति का जी तेंग और कुछ विधायकों ने यह कहते हुए विरोध किया था कि कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा इन कानूनों का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।

मालिक की कार में घूमती है भैंस, शराब पी करती है डांस


करीब 730 किलो की भैंस को कार में घूमते देख हर आदमी को आश्चर्य होता है, लेकिन अल्बर्टा के स्प्रूसे ग्रूव के लोगों के लिए ये रोज़ की बात है। यहां के रहने वाले जिम साउटर और उनकी पत्नी लिंडा रोज अपनी ओपन कार में दो साल की भैंस बाइले को लेकर घूमते हैं।बीयर पीने की शौकीन बाइले को लेकर वे एक पब में जाते हैं। बीयर पीकर वह डांस कर रहे लोगों के बीच जाकर थिरकने भी लगती है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की साइंटिफिक टीम ने एक हफ्ते तक उनके साथ रहकर इस रिश्ते को कैमरे में कैद किया है।

Friday, December 17, 2010

को हुन् रुबेल चौधरी ?


नागरिक रुबेल चौधरीको मुख्य बसोबास बेलायत हो । आमा-बुवाबाहेक उनका परिवारका अधिकांश सदस्य बेलायती नागरिक हुन् । उनको प्रारम्भिक शिक्षा बंगलादेशमा भए पनि उच्च शिक्षा बे लायतमै भएको थियो । बेलायतको कलेजमा अध्ययन गर्दागर्दै सुजाताकी छोरी मेलानीसँग उनको चिनजान भएको थियो । तीनवर्षे चिनजानपछि रुबेल र मेलानीबीच पाँच वर्षअघि विवाह भएको थियो । विवाहअघि उनले आफू बंगलादेशको सबैभन्दा धनी एवं बंगलादेशको राजनीतिमा गहिरो प्रभाव पार्ने परिवारको सदस्य भएको बताएका थिए । मेलानीसँग विवाह गर्नकै लागि उनले बेलायतबाट निस्कने एउटा पत्रिकामा आवरण तस्बिर प्रकाशित गराएर मेलानीमार्फत कोइराला परिवारका सदस्यहरूलाई बाँडेका थिए । नेपालको राजनीतिको केन्द्रमा रहेको कोइराला परिवारलाई प्रभावमा पार्न उनले आफूलाई युरोपमा ठूलो बिजनेस हाउसको प्रमुख सेयर होल्डरका रूपमा प्रस्तुत गरेका थिए तर ती सबै झूटको पोल त्यसबेला खुल्यो जब उनको विवाहमा रुबेलमा बुवा-आमा सामेल भए । पारिवारिक सदस्यहरूको कुराकानीमा चौधरी दम्पतीले आफूहरू ढाकाको मध्यमबर्गीय परिवार भएको र छोरालाई दुःख गरेर लन्डन पठाएको कुरा बताएका थिए । त्यसलगत्तै पत्रिकामा प्रकासित रुबेलको आवरण तस्बिर नक्कली भएको कुरा रहस्योद्घाटन भयो । उनले त्यसबेला चर्चित पत्रिकाको मास्क हेड प्रयोग गर्दै आवरण पृष्ठ डिजायन गरेर स्टोरी तयार पारी त्यसको फोटोकपी कोइराला परिवारलाई उपलब्ध गराएको अनुमान स्वयं कोइराला परिवारका सदस्यहरूको छ किनभने कुनै पनि हैसियत नभएका रुबेलको तस्बिर कभरमा छापिनुपर्ने कुनै कारण थिएन । वास्तविक कुरा बुझ्न केही समयपछि ढाका पुगेका कांग्रेस नेता लक्ष्मण बस्नेतले पनि मेलानीसँग विवाह गर्नकै लागि रुबेलले आफ्नो हैसियत बढाएर प्रस्तुत गरेको जानकारी पाएको बताइन्छ । 'यति हुँदा-हुँदै पनि रुबेलसँग मानिसलाई आफ्नो बनाउने विशेष गुण छ ।' रुबेलसँग लामो समय बिताएका एक सदस्यले भने, 'प्रेम पाउन र शक्तिशाली पारिवारको साथ पाउन केही झूट बोल्नु सामान्य हो । व्यवहारमा उनी असल मानिस हुन् ।' विवाहको केही समयपछि नै नेपाल बस्न थालेका रुबेल त्यसयता आफ्नो 'ठूलो बिजनेस' गर्न बेलायत फर्किएका छैनन् । बरु उनी विगत ४ वर्षदेखि पासपोर्ट रिन्यू गर्दै मण्डिखाटारस्थित सासू सुजाताको घरमा बस्दै आएका छन् । बेलायत वा बंगलादेश किन नफर्किएको भनेर सोध्नेहरूलाई उनी हाँसी-हाँसी एक्ली सासूलाई आफूजस्तो छोराको खाँचो भएकाले नेपालमै बसेको जबाफ दिन्छन् । जानकारहरूका अनुसार उनी कहिलै ज्वाइूका रूपमा व्यवहार गर्दैनन् बरु कांग्रेस कार्यकर्ताझैं कोइरालाको घरमा आएका पाहुनासँग चिसो-तातो तथा नजिकका कार्यकर्तासँग खर्च-पानीको समस्या सोधपुछ गर्छन् । मेलानी सुत्केरी भएयता उनी आमा सुजातासँगै बस्न थालेका कारण पनि रुबेल श्रीमतीको साथ लागेर मण्डीखाटार सरेको बताइन्छ । कोइराला परिवार लगातार शक्तिमा रहेका कारण रुबेलले नेपाल नछाडेको अनुमान गरिन्छ । रुबेलले परराष्ट्रमन्त्री सुजाता कोइरालाको शक्तिकै आधारमा रातो पासपोर्ट बोक्ने गरेको आरोप पनि छ । यद्यपि त्यसको स्वतन्त्र पुष्टि हुन सकेको छैन । ३६ वर्षीय रुबेलमाथि नेपाल प्रहरीको सामग्री खरिद प्रकरणमा भएको भ्रष्टाचारमा सहयोग गरेको आरोप लाग्दै आएको छ । त्यसैगरी विभिन्न ठेक्कापट्टा मिलाउने काममा पनि उनको रुचि भएको बताइन्छ । कालो कलरको किया स्पोर्टेज गाडी चढ्ने रुबेलको आम्दानीको स्रोतमाथि शंका गर्नेहरू पनि उत्तिकै छन् । नेपालमा उनी सुष्मा कोइराला मेमोरियल ट्रस्टको सल्लाहकारका हैसियतमा रहँदै आएका छन् ।

आम अरबपति



जिस दुनिया में दौलत का मतलब लक्जरी और चमक-दमक का प्रदर्शन माना जाता हो, वहां सबसे अमीर लोगों की किफायती सादगी हैरान कर देती है। कारोबार में कामयाबी और जीवन में सादगी साथ-साथ चल सकती हैं, यही बताती हैं इन अरबपतियों की ये आम अदाएं..अरबपति कहते ही शानो-शौक़त से भरी जिंदगी आंखों के सामने तैरने लगती है, जहां हर छोटे से लेकर बड़े काम के लिए कर्मचारियों की फौज तैनात रहती है और सुख-सुविधा की हर चीज मांगने से पहले ही हाजिर हो जाती है। लेकिन इसी दुनिया में ऐसे अरबपति भी हैं, जो किसी आम आदमी की तरह जिंदगी जीते हैं, अपने काम करते हैं, रोज काम पर जाते हैं और पैसे भी कमाते हैं। इनमें अनजाने दौलतमंदों से लेकर वे जाने-माने नाम भी शामिल हैं, जो सबसे अमीर लोगों की सूची में शीर्ष पर रहते हैं।मैक्सिको के कालरेस स्लिम दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं और आम आदमी की तरह बर्ताव के मामले में भी वे शीर्ष स्थानों पर होंगे। मैक्सिको के स्टॉक एक्सचेंज के 30 से 40 फ़ीसदी हिस्से को संचालित करने वाले स्लिम हाल तक प्लास्टिक की घड़ी पहनते थे। 60.6 अरब डॉलर, यानी 2,725 अरब रुपए की भारी-भरमकम संपत्ति वाले स्लिम ने अपना मासिक वेतन 24 हजार डॉलर (लगभग 11 लाख रु.) तक सीमित रखा है, हालांकि उनकी वर्तमान दौलत के आधार पर अनुमान है कि अगर वे हर मिनट 51 हजार रु. भी ख़र्च करें, तो अगले सौ साल तक बैठे-बैठे खा सकते हैं।कालरेस अब भी लोकल ट्रेन में सफ़र कर लेते हैं। इसी तरह ब्रिटिश उद्यमी जॉन कॉडवेल, 1.1 अरब डॉलर नेटवर्थ वाले डेविड चेरिटन और चक फीनी (8 अरब डॉलर) भी शहर में आने-जाने के लिए पैदल चलने या बाइक अथवा पब्लिक ट्रांसपोर्ट को प्राथमिकता देते हैं। हालांकि अगर ये चाहें, तो लंच पर घर आने के लिए हेलीकॉप्टर हायर कर सकते हैं या लक्जरी कारों की क़तार लगा सकते हैं। कॉडवेल और चेरिटन तो अपने बाल भी ख़ुद काटते हैं।सामान्य जीवन के मामले में इन्फोसिस के संस्थापक नारायण और सुधा मूर्ति भी कोई कम नहीं। वे घर के कामों के लिए नौकर रखना पसंद नहीं करते और अपने काम ख़ुद ही करते हैं। बॉम्बे डाइंग के नुस्ली वाडिया अपना खाना ख़ुद ही पकाना पसंद करते हैं। बजाज मोटर्स के राहुल बजाज डिजाइनर सूट की बजाय चूड़ीदार कुर्ता-पैजामा और सेवंटीज के दौर के सफ़ारी सूट को प्राथमिकता देते हैं। सिर्फ़ ये पुराने पैसेवाले ही नहीं, फेसबुक के संस्थापक, 26 वर्षीय मार्क जकरबर्ग जैसे युवा दौलतमंद भी दिखावे से दूर रहते हैं। वे कैलिफोर्निया में एक किराए के मकान में अपनी गर्लफ्रेंड प्रीशिला चान के साथ रहते हैं।मकान कोई ख़ास बड़ा नहीं है। उनके स्टडी रूम में बस तीन कुर्सियां, एक टेबल और दो अलमारियां हैं। उनके छोटे से किचन में लकड़ी का एक कैबिनेट भर है। जहां तक घर की बात है, तो एक ओर जहां मुकेश अंबानी ने चर्चाओं के अनुसार, 9,000 करोड़ रुपए के ख़र्च से नया घर बनवाया है, वहीं वारेन बफ़ेट उसी तीन बेडरूम वाले घर में रह रहे हैं, जिसे उन्होंने 1957 में महज 31,500 डॉलर में ख़रीदा था। कालरेस स्लिम भी 40 साल से एक ही घर में रह रहे हैं।बहरहाल, 47 अरब डॉलर (2,113 अरब रु.) की नेटवर्थ वाले वारेन बफ़ेट की कहानी सबसे अलग लगती है, जिन्होंने अपनी पूरी संपत्ति दान करने की घोषणा कर दी है। लोग उनकी किफायत को कंजूसी कहते हैं, लेकिन अगर यह ‘कंजूसी’ समाज के हित के लिए है, तो इससे अच्छी बात भला क्या हो सकती है! बफ़ेट जहां भी जाते हैं, अपनी कार ख़ुद चलाते हुए जाते हैं। उन्होंने न तो ड्राइवर रखा है, न ही सुरक्षा के लिए कोई तामझाम बना रखा है। उन्होंने अपने घर के चारों ओर कोई दीवार या बाड़ तक नहीं बनवाई है। वे पार्टियों में भी नहीं जाते। इसकी बजाय, घर पहुंचने के बाद वे आमतौर पर अपने लिए पॉपकॉर्न बनाते हैं और टीवी देखते हैं। एक और हैरानी की बात : प्राइवेट जेट कंपनी के मालिक बफ़ेट कभी भी प्राइवेट जेट में सफ़र नहीं करते। वे अपने साथ सेलफोन नहीं रखते और न ही उनकी डेस्क पर कंप्यूटर रखा मिलेगा।ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ पश्चिमी उद्यमी ही सादगी पसंद करते हैं। भारतीय या भारतीय मूल के दौलतमंद भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। लैंडमार्क ग्रुप के सर्वेसर्वा मिकी जगतियानी खाड़ी में रिटेल किंग कहे जाते हैं। उनके पास 23 बड़े ब्रांड और 15 देशों में 900 स्टोर हैं। उनके लिए 31 हजार लोग काम करते हैं और वे लगभग 117 अरब रुपयों की दौलत के मालिक हैं। मिकी कहते हैं कि वे गांधी जी की तरह जीवन जीना पसंद करते हैं। वे जमीन पर सोते हैं, अपने ऑफ़िस, दराज, घर, कहीं भी ताला नहीं लगाते। वे सिर्फ़ एक ही कार चलाते हैं, हालांकि वे चाहें, तो याट और जेट भी ख़रीद सकते हैं। जगतियानी अनाथालय में पले हैं, इसलिए वे जब भी भारत आते हैं, अनाथालयों में जाते हैं और जमीन पर सोते हैं। उन्होंने झुग्गी बस्तियों के स्कूलों में पढ़ने वाले एक लाख से ज्यादा बच्चों की शिक्षा के लिए फंड बनाया है।सादगी और समाजसेवा के क़िस्से और भी हैं। मसलन, यूनिवर्सिटी ऑफ़ टे?सास के 76 वर्षीय जर्नलिज्म प्रोफेसर जीन बर्ड ने दस लाख डॉलर, यानी क़रीब साढ़े चार करोड़ रु. से ज्यादा दान किए हैं, लेकिन वे काम पर जाने के लिए हर दिन छह मील पैदल चलते हैं। वे एक छोटे से अपार्टमेंट में रहते हैं और कहा जाता है कि कचरे के डि?बे में फेंके गए जूते उठाकर पहनते हैं। विप्रो के अजीम प्रेमजी ने 8,846 करोड़ रु. के शेयर दान किए हैं, लेकिन अब भी वे बिजनेस टुअर के दौरान कंपनी के गेस्ट हाउस में ही ठहरते हैं। कहते हैं कि उनके बेटे की शादी की दावत में खाना काग़ज की प्लेटों पर परोसा गया था।ये वे दौलतमंद हैं, जो सिंपल लाइफ़ पसंद करते हैं, पर कुछ अमीरों की आदतें तो इस क़दर हैरान कर देने वाली हैं कि उन्हें कंजूसों की श्रेणी में भी रखा जा सकता है। दुनिया के सातवें अमीर आदमी, स्वीडन के इंग्वार कैंप्राड को देखकर लगता है कि तंगहाली में जीवने गुजारने वाला कोई बुजुर्ग है। उनकी कंपनी आइकिया दुनिया में सबसे ज्यादा मुनाफ़ा कमाने वाली फर्नीचर रिटेल चेन है, जिसके 35 देशों में 278 स्टोर हैं। बावजूद इसके वे अपना खाना ख़ुद ही पकाते हैं और जब भी बाजार जाते हैं, जमकर मोलभाव करते हैं। वे 15 साल पुरानी वोल्वो चलाते हैं और सूट पहनने से बचते हैं। वालमार्ट के हिस्सेदार जिम वाल्टन 14 साल पुरानी डॉज डेकोटा चलाते हैं, जबकि उनकी नेटवर्थ 737 अरब रु. है। रिटेल टायकून फ्रेडरिक मेइजर दो अरब डॉलर की दौलत के स्वामी हैं, लेकिन जहां भी जाते हैं, सस्ते होटल खोजते हैं। जॉन कॉडवेल फ़ैशन से बाहर हो चुके कपड़े ख़रीदते हैं।

अचानक अमीर बन जाते हैं वो लोग..


कहते हैं हाथों की लकीरों में मनुष्य का आने वाले कल छुपा होता है, शायद यह सही भी है। मनुष्य के हाथों की हथेलियों पर बनने वाली आड़ी-तेड़ी रेखाएं भी उसकी किस्मत बताती हैं। हाथों की ये रेखाएं कुछ ऐसे योग बनाती है जो इंसान की अचानक किस्मत जगा देते हैं। इंसान बहुत कम समय में ही फर्श से अर्श तक का सफर तय कर लेता है।आसपास रहने वाले लोग उसकी आर्थिक तरक्की का उदाहरण देने लगते हैं। आज हम ऐसे ही योग की बात कर रहे हैं जो आदमी को साधारण आर्थिक स्थिति से एकदम अमीर बना देता है, इस योग का नाम है गजलक्ष्मी योग।यदि दोनों हाथ में भाग्य रेखा मणिबंध से शुरू होकर सीधी शनि पर्वत यानी मिडिल फिंगर तक जा रही हो व साथ में सूर्य रेखा मतलब रिंग फिंगर के नीचे से निकलने वाली रेखा पतली लम्बी व लालिमा लिए हुए हो इसके साथ ही मस्तिष्क रेखा व आयु रेखा भी अच्छी होती हैं। तो उस हाथ में गजलक्ष्मी योग बनता हैं।जिसके हाथ में यह योग होता है व व्यक्ति साधारण घराने में जन्म लेकर उच्चस्तर तक पहुंचता है।ऐसे लोगों के जीवन में कोई कमी नहीं रहती है। व्यापार तथा विदेश मे कार्य करने से ये सफल होते हैं। गजलक्ष्मी योग वाला व्यक्ति अपने क्षेत्र में अलग पहचान रखने वाला होता है। यह योग व्यक्ति को सभी सुखों से सम्पन्न जीवन देता है।

धूप में कीजिए मोबाइल व लैपटॉप रिचार्ज


पुणे की कंपनी किर्लोस्कर इंटीग्रेटेड टेक्नोलोजी लिमिटेड ने सौर उर्जा के आधार पर एक ऐसी छतरी तैयार की है, जिसके जरिए आप लैपटॉप या मोबाइल फोन को चार्ज कर सकते हैं।अगली बार से जब आप यात्रा पर जाएंगे तो आपके मोबाइल और लैपटॉप सहित अन्य बैटरियों के चार्जिंग की चिंता नहीं रहेगी। क्योकि अब सौर उर्जा के आधार पर आपके इन संसाधनों की बैटरी चार्ज हो जाएगी, जिससे आपको बिजली की जरूरत नहीं होगी। दरअसल यह संभव हुआ है किर्लोस्कर इंटीग्रेटेड टेक्नोलोजी के कारण। पुणे की कंपनी किर्लोस्कर इंटीग्रेटेड टेक्नोलोजी लिमिटेड ने सौर उर्जा के आधार पर एक ऐसी छतरी तैयार की है, जिसके जरिए आप लैपटॉप या मोबाइल फोन को चार्ज कर सकते हैं।कंपनी का कहना है कि पर्यटन या फिर कहीं यात्रा पर जाने के समय मोबाइल और लैपटॉप की बैटरी को अगर चार्ज करना होता है तो कोई साधन नहीं होता है। कंपनी ने इसी को देखते हुए एक ऐसी छतरी तैयार की है जिससे कहीं भी मोबाइल, लैपटॉप के अलावा अन्य उपकरणों की बैटरी भी चार्ज की जा सकती है।कंपनी का कहना है कि यह छतरी सौर उर्जा को बिजली के रूप में परिवर्तित कर देती है और फिर उससे मोबाइल और लैपटाप चार्ज किया जा सकता है। छतरी पर लगे एक पीवी पैनल से पांच वोल्ट की बिजली मिलती है। इस बिजली के माध्यम से ही मोबाइल या लैपट़ॉप चार्ज होता है। इसके विभिन्न उत्पादों में 5 वोल्ट से 70 वोल्ट की बिजली तैयार होती है और इसकी कीमत 4,000 से लेकर 24,000 रुपए के बीच होती है। इसकी एक महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके उपकरण लंबे समय तक चलते हैं और खराब नहीं होते हैं।

रुबेलमाथि लागेको आरोप पुष्टि गर्न सुजाताको चुनौती


काठमाडौं । उपप्रधान एवं परराष्ट्रमन्त्री सुजाता कोइरालाले आफ्नो ज्वाई रुबेल चौधरीमाथि लागेको आरोप पुष्टि गर्न दिनु भएको छ ।इन्डोनेसिया भ्रमण सकेर स्वदेश फर्किएपछि त्रिभुवन अन्तराष्ट्रिय विमानस्थलमा सञ्चारकर्मीहरुसँग कुरा गर्दै रुवेलकी सासु कोइरालाले भन्नुभयो, ‘प्रमाण चाहियो, सबै कुराको प्रमाण ल्याउनुहोस् ।’रुबेलका बारेमा सञ्चार माध्यमले गलत प्रचार गरेको भन्दै असन्तुष्ट कोइरालाले भन्नुभयो, ‘तपाईले चोर्नु हो भनेर पनि लेख्न सक्छु । व्याक एण्ड हृवाइटमा जे पनि लेख्न सकिन्छ ।’उहाँले कानुन भन्दामाथि कोही पनि नहुने भन्दै उहाँले पूर्वयुवराज पारस शाह दोषी देखिए कारवाही हुने बताउनु भयो ।
कोइरालाले विदेशमै रहँदा चितवनको मेघौलीस्थित टाइगर टप्स होटलमा गएको शनिबार आफ्ना ज्वाँईमाथि गोली चलाएको भन्दै पूर्व युवराज पारसलाई पक्राउ गर्न लगाउनु भएको थियो ।तर सञ्चार माध्यमले संकास्पद क्रियाकलापहरु सार्वजनिक गरेपछि रुबेलले वयान परिर्वतन गर्नु भएको छ ।

हिरासतमा कहाँ सुते पारस ?


काठमाडौं । पारसलाई पोखराबाट पक्रेर चितवन पुर्‍याए पनि उनलाई सुत्ने बन्दोबस्त मिलाउन प्रहरीलाई धौधौ पर्‍यो । सातसय रोपनी क्षेत्रफलमा फैलिएको प्रहरी तालिमकेन्द्रभित्रै राम्रो गेष्ट हाउस भएता पनि पारसले यस्तो फोहोरमा सुत्दिँन भन्दै त्यहाँ बास बस्न नमानेपछि प्रधानमन्त्रीका साँढुभाइ एवं भरतपुर तालिमकेन्द्रका प्रमुख एसपी बलराम शर्मालाई पारसलाई कहाँ सुताउने भन्ने समस्या पर्‍यो । प्रहरीले उनलाई दुईरातसम्म कहाँ राख्यो भन्ने खुलाएको छैन, तर गोप्य सूत्रले दिएको जानकारी अनुसार उनलाई गोलीकाण्ड भएकै स्थल टाइगर टप्समै लगेर सुताइएको थियो ।डीआइजीलाई प्रश्न- को हो तपाई ?-त्यसो त बुधबार तालिमकेन्द्रमा पारस शाहको वयान लिने क्रममा पनि रोचक घटना भएका छन् । तालिम केन्द्रमा प्रहरीले वयान लिँदा प्रधानमन्त्री माधव नेपालका साँढु भाइ एव) तालिम केन्द्रका प्रमुख बलराम शर्मा, धीरेन्द्रकी छोरी पूजाका श्रीमान् एवं पारसका डाक्टर प्रमुख सेनानी राजीव शाही, र काठमाडौंबाट झिकाइएका कांग्रेस समर्थित वकील गणेश केसी लगायतको उपस्थिति थियो । सरकारी वकील र अन्य व्यत्तिहरु पनि थिए । वयान गेष्टहाउसभित्रै लिइएको थियो ।टाइगर टप्स गोलीकाण्डबारे छानविन गर्न गठित समितिका संयोजक एवं भर्खरै मध्यमाञ्चल हेटौंडामा पोष्टिङ पाएका डीआइजी गंगा पाण्डे सिभिल ड्रेसमा ल्यापटप लिएर ख्याट-ख्याट आवाज निकाल्दै चलाइरहेका थिए । पारसले उनलाई नचिनेपछि तपाइ को हो ? भनेर हप्काएका थिए । त्यसपछि डीआइजी पाण्डेले म डीआइजी गंगा पाण्डे हो हजुर, मलाई छानविन समितिको अध्यक्ष बनाएका छन् । पछि रिटायर्ड भएपछि किताब लेख्नलाई ल्यापटपमा टाइप गरेको हजुर, भनेपछि ए ल ठीक छ भनेर पारसले स्वीकृति दिएको स्रोतले बतायो ।वयानमा गिरिजाको विरोध-स्रोतका अनुसार वयानका क्रममा पारसलाई किन यस्तो घटना गर्नुभो भनी प्रश्न सोधिएको थियो । जवाफमा उनले भने-’त्यसको (रुबेलको) ससुरो हजुरबा गिरिजाले के गरेन ? बाँसबारी छाला जुत्ता कारखाना, हरिसिद्धी इँटा टायल, सबै बेचेर खायो, देशलाई टाट पल्टायो । उनको ज्वाइँ पनि विदेशी नै हो । मैले मार्ने नियतले त्यसो गरेको होइन, उसले पनि जथाभावी भन्यो ।’
माछा खुवाउँदा एलर्जी-पारसलाई प्रहरीले पक्राउ गरेको साँझ माछा खुवाएपछि उनलाई सामान्य एलर्जी भएको प्रहरी स्रोतले जनाएको छ । बुधबार बिहान भने वयान लिनुअघि उनलाई दाल, भात र लोकल कुखुराको मासु खुवाइएको थियो ।गोलीकाण्ड बारे शनिबार भन्छु-पूर्व युवराज पारस शाहले चितवनको मेघौलीस्थित टाइगर टप्समा भएको गोलीकाण्ड बारे शनिबार पत्रकार सम्मेलन गरी जानकारी दिने बताउनु भएको छ । पोखराबाट शुक्रबार काठमाडौं आएपछि त्रिभुवन अन्तराष्ट्रिय विमानस्थलमा पारसले भोली पत्रकार सम्मेलन गरी गोलीकाण्ड बारे जानकारी दिने बताउनु भयो ।धरौटीमा रिहा भएलगतै बिहीबार पोखरा पुगेका पारस शुक्रबार साँझ ५ वजेतिर हेलिकोप्टरबाट काठमाडौं आउनु भएको थियो । उहाँलाई समर्थकहरुले विमानस्थलमा भव्य स्वागत गरेका छन् । उनीहरुले ‘राजा आउ देश वचाऊ’, ‘युवराजको जय होस्’ भन्दै आफ्नो पक्षमा नारा लगाउँदै पारस मुसुमुस हास्नु भएको थियो ।आफ्नो स्वागतका लागि समर्थकहरु विमानस्थल आएको देखेपछि पूर्व युवराज पारस निकै हर्सित मुद्रामा देखिनु भएको थियो । उपप्रधानमन्त्री सुजाता कोइरालाका ज्वाँई रुबेल चौधरीमाथि गोली हान्ने प्रयास गरेको अभियोगमा पक्राउ परेका पूर्व युवराज पारस बिहीबार १० हजार धरौटीमा रिहा हुनु भएको थियो ।

स्मोकिंग से मौत, 300 करोड़ मुआवजा


अमेरिका में सिगरेट पीने से 54 वर्षीय महिला मैरी इवांस की मौत हो गई है। सिगरेट कंपनी अब उसके परिवार वालों को 7 करोड़ 10 लाख डॉलर यानी 300 करोड़ रुपए मुआवजा देगी।मैरी अमेरिका में रह रही अश्वेत महिला थी। आरोप है कि सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने ही एक शख्स के जरिए उसे सिगरेट की लत लगवाई थी। कोर्ट को मिली जानकारी के अनुसार मैरी को 9 साल की उम्र में एक शख्स फ्री में सिगरेट देता था लेकिन तब वह चॉकलेट ले लिया करती थी। पर 13 साल की उम्र तक आते आते उसे सिगरेट की लत लग गई। हालांकि कंपनी ने ऐसी किसी भी बात से इनकार किया है कि उन्होंने अश्वेत अमेरिकियों को निशाना बनाने के लिए किसी शख्स को अपॉइंट किया था। लेकिन मैरी ने यह बात अपने एक बयान में मरने से पहले रिकॉर्ड की थी। कोर्ट ने इसी को आधार मानते हुए कंपनी को मैरी के परिवार को 7 करोड़ 10 लाख डॉलर मुआवजा देने को कहा है।

अपने ही हाथ से लगाई मौत पर मुहर


ब्रिटेन के सरे में अल्फ्रेडो सांचेज ने अपने ही हाथ से अपना डेथ सटिर्फिकेट बना डाला। उसने ऐसा तमाम कर्ज से पीछा छुड़ाने और बीमा पॉलिसीज का लाभ उठाने के लिए किया। इस काम में उसकी पत्नी सोफी सांचेज ने भी उसका साथ दिया। पुलिस को इस बात का पता सटिर्फिकेट पर उसके फिंगरप्रिंट मिलाने के बाद चला। अल्फ्रेडो तो अपने बच्चों के साथ फरार है लेकिन सोफी को करीब 8.5 करोड़ रुपए के फ्रॉड में पति का साथ देने के जुर्म में दो साल की सजा सुनाई गई है। माना जा रहा है कि वह इस समय अपने 4 बच्चों के साथ ऑस्ट्रेलिया में है। दरअसल मूल रूप इक्वाडोर का अल्फ्रेडो अपने परिवार के साथ सरे में रहता था। वह गहरे कर्ज में डूबा था, साथ में उसने एलआईसी से भी कई पॉलिसी ले रखी थीं जिनका इंटरेस्ट भरना मुमकिन नहीं रह गया था। उसने सात अलग अलग जगहों से क्रेडिट अकाउंट भी खुलवाया था, जिन पर उसने कर्ज ले रखा था। इसके अलावा कई पॉलिसी भी ले रखी थी। कर्ज में डूबे होने की वजह से उसने अपनी पत्नी से कहा कि वह सब को बता दे कि विदेश टूर के दौरान मेरी मौत हो गई। उसने अपने ही हाथ से डेथ सटिर्फिकेट भी बना डाला। उसकी पत्नी ने उसके एंप्लॉयरों से कह दिया कि विदेश में उसकी मौत हो गई है। सिंपैथी में एंप्लॉयरों ने उसे अंतिम संस्कार करने वहां जाने के लिए भी पैसे दिए। उसने जानबूझकर कुछ ऐसी पॉलिसी ले रखी थी जिसमें मरने के बाद उसे बड़ा अमाउंट मिलना था। ऐसी पॉलिसीज से उसकी पत्नी को लाखों रुपए मिले। इसके अलावा कोस्टारिका में नई जिंदगी शुरू करने के लिए भी उसने लोन ले रखा था।

मिनीस्कर्ट में पुलिस वाली, ऐक्सिडेंट तो बढ़ने ही थे!


सड़क किनारे मिनी स्कर्ट पहने खड़ी लेडीज पुलिस के कारण ऐक्सिडेंट डबल हो गए हैं।
चेक रिपब्लिक में लेडीज ट्रैफिक पुलिस के गत्ते के कटआउट यह सोच कर लगाए गए थे कि शायद ट्रैफिक पुलिस को देख कर वाहन चालक नियमों में ही गाड़ियां चलाएंगे। लेकिन इसका उलटा ही हुआ। सड़क किनारे मिनी स्कर्ट में लेडी ट्रैफिक पुलिस के कटआउट के कारण ऐक्सिडेंट कम होने की बजाए बढ़ गए हैं।ऊंची उठी हुई स्कर्ट, हाई हील्स, स्टॉकिंग्स और लिपस्टिक लगाए इस तरह की लेडी ट्रैफिक वाली वाहन चालकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही हैं। एक मैग्नेट की तरह वह वाहन चालकों को खींचती है और नतीजा ऐक्सिडेंट।पिछले दिनों चेक की राजधानी प्राग में इस बात का निर्णय लिया गया कि कुछ खतरनाक ट्रैफिक जंक्शन और मोड़ों पर महिला पुलिस की ड्यूटी लगाए जाए। इन जगहों पर ट्रैफिक लाइट लगाने पर खर्चा अधिक पड़ता है। बाद में यह फैसला लिया गया कि यहां स्टॉप और गो वाले साइन के साथ लेडी ट्रैफिक पुलिस वालियों के कटआउट बना कर खड़े कर दिए जाएं।ऐक्सिडेंट के शिकार एक कार चालक ने बताया कि वह मिनी स्कर्ट में सड़क किनारे खड़ी लेडीज ट्रैफिक वाली को देख कर हैरत में पड़ गया था कि इस मौसम में वह इस तरह के कपड़े क्यों पहने है?बहरहाल, एक रेडियो स्टेशन ने हाल ही में मिनी स्कर्ट वाली इन लेडीज ट्रैफिक पुलिस वालियों के कटआउट के लिए कैप और जैकेट दी थीं, लेकिन वे सभी चोरी हो गईं।

दोबारा शादी करेंगी श्वेता


छोटे पर्दे पर घर को जोड़कर चलने वाली आदर्श बहू के खिताब से नवाजी जा चुकीं श्वेता तिवारी असल जिंदगी में अपने हसबैंड राजा के साथ तलाक ले चुकी हैं। लेकिन अब खबर है कि वह दोबारा से घर बसाने की तैयारी कर रही हैं। श्वेता के करीबी सूत्रों की मानें, तो 'बिग बॉस' के शो से बाहर आते ही वह अपने नए बॉय फ्रेंड अभिनव कोहली से शादी कर लेंगी। दरअसल, यह कपल काफी दिनों से शादी की प्लानिंग कर रहा है, लेकिन श्वेता को 'बिग बॉस' का ऑफर मिलने के बाद उन्होंने शादी को पोस्टपोन कर दिया।अभिनव ने बताया, 'आपने गलत सुना है। हम सिर्फ एक- दूसरे को जानते हैं। इससे ज्यादा हमारा कोई रिश्ता नहीं है।' जब उनसे यह पूछा गया कि अगर आपका श्वेता से कोई लेना-देना नहीं है, तो फिर आप 'झलक दिखला जा' के सेट पर क्यों आते थे? तो उन्होंने कहा, 'वहां पर मैं मुश्किल से एक से दो बार आया। उस समय तो मैं श्वेता को जानता भी नहीं था। वहां मैं अपने दोस्त करण सिंह ग्रोवर से मिलने जाता था।'अब अभिषेक और श्वेता कितना भी छिपा लें, लेकिन इश्क तो छिपाए नहीं छिपता!

हनीमून पर गई अध्यापिका स्टूडेंट संग फरार


उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की इस युवती की शादी घरवालों ने दवाब में कराई थी। युवती पेशे से एक कंप्यूटर संस्थान में शिक्षिका थी और वहां उसे अपने एक छात्र से इश्क हो गया था।घरवालों को खबर हुई थी उसकी शादी करा दी गई। लेकिन शादी के बाद भी शिक्षिका का मन पति के साथ नहीं लगा। हनीमून मनाने जम्मू गई युवती ने अपने पति को किसी बहाने से बाजार भेज दिया और खुद अपने स्टूडेंट प्रेमी के साथ फुर्र हो गई।मामला नवंबर का है। गाजियाबाद के संजय नगर की एक युवती का विवाह 18 नवंबर को हुआ था। 20 नवंबर को वो हनीमून मनाने जम्मू गई। शाम को उसने पति को किसी काम से बाहर भेजा और खुद प्रेमी के साथ फुर्र हो गई। गाजियाबाद लौटकर युवती के पति ने छानबीन की तो पता चला कि उसका पहले से ही इंस्टीट्यूट के एक छात्र से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के प्रेमी के घर पूछताछ की गई तो वो भी घर सा गयाब मिला।

भारतीय मूल के अभिनेता को आजीवन कारावास


लास एंजिल्स। अमेरिका में अपनी गर्लफ्रेंड पर धारदार हथियार से हमला करके उसकी हत्या करने के आरोपी भारतीय मूल के अभिनेता शेली मलिल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।'लास एंजिल्स टाइम्स' में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'द 40 इयर ओल्ड वर्जिन' में सहायक अभिनेता की भूमिका से चर्चित हुए मलिल को अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड किंद्रा बीबी [38] पर वर्ष 2008 में बीस से ज्यादा बार चाकू से हमला कर हत्या करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई, जिसमें 10 वर्ष में पैरोल मिलने की संभावना होगी।सेन डियागो काउंटी सुपीरियर अदालत की एक जूरी ने 45 वर्षीय मलिल को हत्या का दोषी ठहराते हुए यह सजा सुनाई। मलिल ने अपनी गर्लफ्रेंड को घर पर एक दूसरे व्यक्ति के साथ देखने के बाद उसकी हत्या कर दी थी।

अमेरिका का अगला राष्ट्रपति 'गे' होगा !


न्यूयॉर्क.अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा ? इस बात को लेकर कयास लगाये जाने लगे हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने हैरतअंगेज दावा करते हुए कहा है कि अमेरिका की बागडोर अगले चुनाव के बाद एक गे के हाथों में आ सकती है।कार्टर के मुताबिक अमेरिकन लोग समलैंगिको के मुद्दे पर मुखर हैं और संभव है कि आगामी चुनावों में ये अहम मुद्दा बने और एक गे को राष्ट्पति बनने का मौका हासिल हो जाय।इस आशय की खबर प्रतिष्ठित समाचार पत्र न्यूयॉर्क डेली न्यूज ने वेबसाइट बिगथिंक डॉट काम के हवाले से दी है। वहीं समाचार एजेंसी एएनआई ने कार्टर के हवाले से दावा किया है कि इस बार अमेरिका की अगुवाई करने का मौका किसी ब्लैक सुमदाय से जुड़ी महिला को भी मिल सकता है।

क्‍या आपमें है वो सेक्‍स अपील


आज खूबसूरती से ज्‍यादा लोग सेक्‍स अपील के कायल हैं। सेक्‍स अपील लोग लेकर पैदा नहीं होते बल्कि यह कला यहीं सीखते हैं। अगर आपमें नहीं है वो बात तो ट्राई कर सकती हैं ये टिप्‍स
अपने आप से करें प्‍यार-किसी से प्‍यार पाने से पहले खुद को भी समय दें। मिरर के सामने खड़े होकर खुद को निहारें। अपने शरीर की खूबसूरती पर ध्‍यान दें। जो हिस्‍सा आपको सेक्‍सी नहीं लगता उसे ग्‍लैमरस बनाने के लिए नए प्रयोग करें। अगर आप अपने शरीर की इज्‍जत करेंगे तो आपका पार्टनर भी इज्‍जत करेगा।
अंगों को खूबसूरत बनाएं-कोई व्‍यक्ति परफेक्‍ट नहीं होता इसलिए अपने शरीर की खामियों पर ध्‍यान दें और उसे संवारें। उसे दिखाने की कोशिश न करें। अगर आपके शरीर का उपरी हिस्‍सा आकर्षक नहीं है तो डिजाइनर लिंगरी से इसे आकर्षक बनाएं।नए नए तरकीब अपनाएं-सेक्‍स के मामलों में हमेशा नए प्रयोग करते रहना चाहिए। एनर्जी ड्रिंक का सेवन करें। बेडरूम के जगह किचन या घर की छप पर भी रिश्‍ते को रीकैंडल कर सकती हैं।
मानसिक तैयारी करें-रोमांटिक सेसन के लिए मानसिक रूप से तैयार होना जरूरी है। इसलिए रोमांटिक मूवी देंखे, गाना सुनें और थोड़ी फैंटेसी करें। मूड को बुस्‍टअप करने के लिए डांस भी कर सकती हैं। आपकी यह तैयारी आपकी आतंरिक शक्ति को बढ़ाएगा।अपना मनोबल उंचा रखें-किसी कार्य को अंजाम देने से पहले यदि आप सोचते हैं कि आप इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दे पाएंगी। तो आप कार्य करने में सफल रहती हैं। इसलिए सोच को पॉजिटिव रखें और बन जाएं परफेक्‍ट सेक्‍सी पार्टनर।

न्यूड होकर बस में चढ़ी...हंगामा हो गया


लगता है सिंगापुर में भी अब पश्चिम की तर्ज पर न्यूड होकर खुले घूमना आम बात हो गया है। पिछले एक हफ्ते में ही कई वाकये हो चुके हैं जब न्यूड लोग शर्म लिहाज को घर पर छोड़कर बाजार में चले आए हों।पिछले हफ्ते एक पुरुष न्यूड होकर मैकडोनाल्ड रेस्टोरेंट पहुंच गया था। बुधवार को एक महिला न्यूड होकर बाजार में घूमी और फिर बस में भी चढ़ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक महिला ने बीच बाजार में ही अपने कपड़े उतारने शुरु कर दिया। थोड़ी देर बाद उसने जो कुछ पहना था वो भी उतार दिया और फिर एक बस में जा चढ़ी। इस महिला की उम्र 30 वर्ष से अधिक रही होगी।एक स्थानीय अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक जिस वक्त यह महिला न्यूड होकर बस की ओर बढ़ रही थी उस वक्त स्टाप पर काफी लोग थे। महिला को न्यूड होते देख सभी चौंक गए और उसे घूरने लगे। लेकिन महिला को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और वो बस संख्या 22 में चढ़ने के लिए आगे बढ़ी। बस ड्राइवर ने न्यूड महिला को बस में आता देख बस के सभी दरवाजे बंद कर दिए। उसने बस को इमरजेंसी मोड में डाल दिया और सभी पुरुष यात्रियों से बस के आगे के हिस्से में आने का आग्रह किया। फिर उसने महिला को बस में पीछे चले जाने के लिए कहा। कुछ महिला यात्रियों ने उसे अपना जैकेट देने की पेशकश भी की लेकिन उसने ठुकरा दिया। करीब 50 मिनट तक यह ड्रामा चलता रहा। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस महिला को अपने साथ ले गई।

चमत्कारः समुद्र ने वापस लौटा दी मूर्ति


सदियों पहले प्राचीन रोमन काल की जो मूर्ति समुद्र में समा गई थी, वह एक तूफान से फिर लोगों के सामने आ गई। यह चमत्कार इजरायल के एस्कोलॉन तट पर हुआ।हालांकि मूर्ति का सिर और हाथ टूटे हुए हैं। यह चार फीट ऊंची और इसका वजन 440 पौंड है। राहगीर को मिली इस मूर्ति को लोगों के लिए म्यूजियम में रखा गया है। प्राचीन समुद्री चट्टान के ढह जाने से यह समुद्र में गिर गई थी।यह हुआ था-इजराइल के शहर एस्केलॉन में पिछले सप्ताह तेज समुद्री तूफान आया था। उस वक्त हवायें 60 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज चल रही थी और 40 फिट से ऊंची लहरें उठ रही थी। तूफान शांत हुआ तो लोगों को समुद्र के किनारे यह मूर्ति मिली।
कैसी है मूर्तिइतिहासकारों के मुताबिक यह प्रतिमा की किसी रोमन देवी की है। हालांकि इस प्रतिमा की सिर और बांहे नहीं हैं। फिलहाल यह भी माना जा रहा है कि यह प्रतिमा किसी जहाज के डूब जाने से समुद्र में गिर गई हो गी

बिना ब्रा स्टेज पर गागा,


लेडी गागा को बिना ब्रा का या फूहड़ कपडे़ पहनकर स्टेज पर पहुंचना कोई नई बात नहीं है। गागा इतना अपने गीतों को लेकर चर्चित नहीं रहती जितना कि अपने बेहुदे और बेतुके कपड़ों को लेकर रहती है।लेकिन इस बार लेडी गागा ने एक छोटे से समारोह में पहुंचकर अपने फैंस को दीवाना बना दिया। गागा बुधवार को इश्लिंगटन के ओ2 अकेडमी2 में बिना बताए अचानक पहुंच गईं। जब गागा बिना ब्रा पहने पारदर्शी ड्रैस में स्टेज पर पहुची तो प्रसंशक पागल हो गए। वहां मौजूद करीब 250 लोगों में से ज्यादातर ने गागा की तरह ही अपने कपड़े उतार दिए। कुछ महिलाएं तो इतनी उत्तेजित हो गई कि उनके शरीर पर बस अंडरवियर ही बचे थे।गागा ने स्टेज पर सेमी प्रेसियस वैपंस बेंड के साथ दो गाने गाए। उसने ड्रम भी बजाया।

असांजे ने 19 साल की छात्रा को लिखे प्यार भरे ईमेल


इंटरनेट वेबसाइट विकीलीक्स के जरिए खुलासे कर दुनिया को हिला देने वाले जूलियन असांजे ने साल 2004 में एक 19 वर्षीय छात्रा को किस करने के बाद कुछ ईमेल किए थे। दस्तावेजों के जरिए दुनियाभर में हीरो बने असांजे के बारे में भी कुछ ऐसे दस्तावेज हैं जिन्हें वो नहीं चाहेंगे की दुनिया जाने। लेकिन विकीलीक्स को लांच करने से दो साल पहले उनके द्वारा एक छात्रा को भेजे गए कुछ ईमेल अब सार्वजनिक हो गए हैं।ये है उन ईमेलों का मजमून
1. डियर मिस......मुझे तुम्हारा साथ और किस बेहद पसंद आए। मैं तुम्हें और ज्यादा जानना चाहता हूं। क्या तुम सोमवार रात को व्यस्त हो....जूलियन
2. डियर.........मेरे फोन कॉल पर तुम्हारी प्रतिक्रिया में सम्मान नहीं था और उसने मुझे दुख पहुंचाया। तुम इन सब अजीब चीजों से कुछ ज्यादा ही हो। तुम्हारे बारे में गलत राय कायम करने पर मुझे दुख है। तुम्हारे साथ चांदनी रात में बिताए लम्हों और अंतरंग संवादों को मैंने खूब एंजॉय किया। मुझे विश्वास है कि तुम्हारे साथ अगर और बात होगी तो कम से कम हम दिलचस्प दोस्त तो बन ही जाएंगे।

क्या आपके हाथ में है करोड़पति बनने का योग!


ज्योतिष के अनुसार हस्तरेखाएं भी किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली की तरह ही कार्य करती है। यदि किसी व्यक्ति के जन्मकुंडली में करोड़पति होने के योग होते हैं तो वही योग उसकी हस्तरेखाओं में भी स्पष्ट दिखाई देते हैं।
- जब हथेली मध्य से ऊपर उठी हुई हो तो जातक समृद्ध होता है। ऐसी स्थिति में यदि सूर्य रेखा यानी रिंग फिंगर के नीचे के क्षेत्र से निकलने वाली रेखा और मस्तिष्क रेखा के साथ ही बृहस्पति यानी इंडैक्स फिंगर के नीचे वाला पर्व सुविकसित हो तो ऐसा व्यक्ति करोड़पति होता है।
- अंगूठा यदि मोटा और गद्देदार हो तो व्यक्ति सम्पन्न होगा।
- जब भाग्य रेखा यानी मिडिल फिंगर के क्षेत्र से निकलने वाली रेखा, सूर्य रेखा और बृहस्पति का संबंध बने और साथ ही मणिबंध जंजीरदार हो तो ऐसा व्यक्ति करोड़पति होता है।
- हथेली में वर्ग का चिन्ह हो साथ ही सूर्य रेखा और भाग्य रेखा के साथ ही बुध रेखा यानी लिटिल फिंगर के क्षेत्र से निकलने वाली रेखा सभी अच्छी स्थिति में हो तो व्यक्ति करोड़पति बनता है।
- जिसके हाथ में कलश, ध्वजा, मछली, चक्र, दंड आदि का चिन्ह होता है तो ऐसा व्यक्ति करोड़पति होता है।
- यदि हथेली में मस्तिष्क रेखा, बुध रेखा, और भाग्य रेखा से त्रिकोण बनता है तो व्यक्ति निश्चित ही अमीर होता है।
- जिसके हाथ में सुपष्ट जीवन रेखा, स्वस्थ्य भाग्य रेखा और बिना किसी दोष की लम्बी सूर्य रेखा होती है तो ऐसे में व्यक्ति के हाथ में अष्टलक्ष्मी योग बनता है। ऐसा व्यक्ति अतुल्यनीय धन सम्पति का स्वामी होता है।
- यदि सूर्य पर्वत यानी रिंग फिं गर के नीचे का क्षेत्र विकसित हो सूर्य रेखा हथेली के मध्य में आकर शुक्र पर्वत की ओर जाती है। रेखा पर किसी तरह की बाधा ना हो तो ऐसा व्यक्ति राजराजेश्वर योग होता है। ऐसे लोगों के पास अपार सम्पति होती है।- यदि गुरू पर्वत यानी इंडैक्स फिंगर के नीचे वाले क्षेत्र पर क्रास का चिन्ह हो भाग्य रेखा , जीवन रेखा, और सूर्य रेखा सपष्ट हो तो साथ ही गुरू पर्वत के साथ ही मंगल पर्वत भी पूर्ण विकसित हो तो ऐसा व्यक्ति भी अपने जीवन में अत्याधिक सफलता और समृद्धि प्राप्त करता है।

Thursday, December 16, 2010

पता चला, आखिर कहां पैदा होता है डर


वाशिंगटन। वैज्ञानिकों ने इंसानी दिमाग के उस खास हिस्से को खोज निकालने का दावा किया है जहां उनके मुताबिक डर का भाव पैदा होता है।इस खोज से अवसाद और मस्तिष्क से जुड़े कई विकारों का प्रभावी उपचार मुमकिन हो सकता है। अमेरिका में इवोआ विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने यह दावा किया है।उन्होंने दिमाग के इस खास हिस्से को 'एमिगडाला' नाम दिया है। उनका कहना है कि यही वह जगह है जहां से भय का भाव पैदा होता है।पहले के शोधों में कहा गया था कि एमिगडाला सिर्फ जानवरों में डर पैदा करता है। परंतु इस बात की पहली बार पुष्टि हुई है कि एमिगडाला इंसानों में भी डर का भाव पैदा करने में मुख्य भूमिका निभाता है।इस शोध का पूरा विवरण 'करेंट बायोलॉजी' नामक जर्नल में दिया गया है। शोधकर्ताओं ने यह शोध एक महिला पर किया। इस महिला के मस्तिष्क में एमिगडाला नष्ट हो गया था। इस महिला को डरावने घर, सांपों, बिच्छुओं और डरावनी फिल्मों के जरिए डराने का भरसक प्रयास किया गया। लेकिन उसके दिमाग में भय का भाव जरा भी पैदा नहीं हुआ। जानकारों का कहना है कि इस खोज से मनोचिकित्सा के क्षेत्र में भी फायदा हो सकता है।

गूगल से अब शरीर का सर्च भी हो सकेगा


लंदन. गूगल अब एक नया ब्राउजर लांच करने की तैयारी में है जिसके जरिए आप मानव शरीर को देख सकेंगे। ठीक उसी तरह से जैसे कि गूगल अर्थ के जरिए दुनिया को खंगालते हैं। इस हाईटेक 3डी एप्लीकेशन का नाम गूगल बॉडी ब्राउजर है।
इस एप्लीकेशन को अभी तक आधिकारिक रूप से रिलीज नहीं किया गया है। गूगल ने अपने नए एप्लीकेशन के बारे में चुप्पी साध रखी थी। लेकिन एक नया वीडियो इंटरनेट पर आया है जिससे पता चलता है कि नया एप्लीकेशन किस तरह का होगा। इंटरनेट पर उपलब्ध वीडियो को मोबाइल फोन से खींचा गया है। इसमें दिखाया गया है कि गूगल की वेबजीएल रिसर्च यूनिट का एक सदस्य अपने साथियों को एप्लीकेशन के बारे में बता रहा है। गूगल बॉडी ब्राउजर के साथ ही एक नई इंटरनेट टेक्नोलॉजी भी आ रही है। इसका नाम वेबजीएल है। इसकी मदद से जटिल 3डी ग्राफिक्स को सामान्य वेब पेजेस पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए फ्लैश या जावा जैसे प्लग-इंस की जरूरत नहीं होगी।
क्या होगा फायदा-इसे एनाटॉमी के अध्ययन में एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है जो मानव शरीर के बारे में लोगों की समझ को बढ़ाएगा और मेडिकल रिसर्च को भी गति देगा।

महिलाएं पीछे से टाइट स्कर्ट पहनकर ना आएं दफ्तर


यूं तो कहा जाता है कि पहनावे के मामले में यूरोप का महौल काफी खुला है। लेकिन अब स्विट्जरलैंड स्थित दुनिया के टॉप इन्वेस्टमेंट बैंकों में से एक यूबीएस (स्विस बैंक) ने अपने स्टाफ के लिए 43 पेज का ड्रेस कोड लागू किया है। इसमें महिला कर्मचारियों के कहा गया है कि वे ऐसी स्कर्ट न पहनें, जो पीछे से टाइट हो। साथ ही वे न तो चमक-दमक वाली जूलरी पहनें और न ही आर्टिफिशियल नाखून रखें। ये भी कहा गया है कि अंतर्वस्त्र, कपड़ों से बाहर नहीं दिखने चाहिए। जूते भी ज्यादा टाइट फिटिंग वाले न हों। अपेक्षा की जाती है कि टैटू, कान-नाक में छेद और एंकल चेन से दूरी रखी जाए। इनसे प्रोफेशनलिज्म नहीं झलकता।ड्रेस कोड के मामले में पुरुषों से भी कहा गया है कि ऐसे मोजे न पहनें, जिन पर कार्टून बनें हों। वे इस पैटर्न की टाई पहनें, जो उनके चेहरे के ढांचे से मेल खाती हो। दाढ़ी बनवाने को चार हफ्ते में एक बार नाई के पास जाएं। इसके साथ ही महिलाओं और पुरुषों, दोनों से अनुरोध किया गया है कि वे जोरदार खुश्बू वाले परफ्यूम लगाने, प्याज-लहसुन खाने और सिगरेट पीने से भी बचें।बैंक की तरफ से कहा गया है कि महिलाओं का ऐसा लुक, जिसे कमेंट ना किया जा सके वो आफिस के महौल के लिए बेहतर है। ड्रेस कोड के नियम में यह भी कहा गया है कि खड़े होने पर जैकिट के बटन बंद रहने चाहिए। बैठने पर उन्हें खुला होना चाहिए। ज्यादा गर्मी होने पर सुपरवाइजर से पूछ कर बिना जैकेट के शर्ट पहनी जा सकती है। इसके साथ ही धूप के चश्मे को सिर पर रखना भी मना किया गया है। सबसे दिलचस्प बात यह कि स्किन ड्राई न हो इसलिए, उस पर लोशन लगाने की बात भी ड्रेस कोड में बताई गई है।
अब इतने सारे नियम तो बना दिए गए हैं, पर अभीं से ही यह संदेश जाहिर किया जाने लगा है कि कर्मचारी इन नियमों का पालन कर पाएंगे या नहीं।

सेक्स फूड बनाए मूड


मूड बनाने में फूड का बहुत बड़ा रोल है और अगर सेक्‍स के लिए मूड बनाने की बात हो तो फूड की भूमिका और बढ़ जाती है। आज के लाइफ स्‍टाइल में जब थकान आप पर हावी हो तो एक बेहतर सेक्‍स लाइफ के बारे में आप नहीं सोचते। लेकिन सेक्‍सोलॉजिस्‍ट का कहना है कि व्‍यस्‍त दिनचर्या में कुछ विशेष तरह के फूड को रूटीन के खाने में शामिल कर सेक्‍स हार्मोंस को क्रियाशील बनाया जा सकता है।
• चॉकलेट को लव फूड भी कहा जाता है क्‍योंकि दो लोगों को करीब लाने में चॉकलेट की भूमिका सराहनीय है। विशेषज्ञो का भी कहना है कि चॉकलेट लव हार्मोन को एक्टिवेट करता है। मूड बनाना हो तो चॉकलेट खाना न भूलें।
• मेवा सेक्स ड्राइव को बढ़ाता है क्‍योंकि मेवे में फैटी एसिड पाया जाता है । यह सेक्स हार्मोन को संतुलित बनाता है।
• फल सेक्‍स लाइफ के लिए चिंगारी का काम करता है। फलों में स्‍ट्रॉबेरी, केले, सेब, चेरी, नारियल, अंजीर, अंगूर, संतरा, नींबू, आम, पपीता, आड़ू, प्लम और अनार को सेक्स फल कहा जाता है।
• पालक, गाजर, अजवाइन, अंकुरित फलियां, मक्का, मिर्च, खीरे, ब्रोकोली, पत्तेदार साग, प्याज, लहसुन, अदरक और ताजा सलाद सेक्स जीवन को स्‍पाइसी बनाते हैं।
• यदि आप मांसाहारी हैं तो रेड मीट , लिवर , अंडे, फैट लेस चिकन, सुशी और मछली खाकर अपना सेक्‍स लाइफ को एक्टिव बना सकते हैं।
• आलू और तला हुआ भोजन सेक्स लाइफ को प्रभावित करते हैं इसलिए इनसे दूर रहें।

साल 2010 : सर्च के संसार में इन सवालों को सबसे अधिक खोजा गया


इंटरनेट के संसार में यूं तो करोड़ो सूचनाएं है लेकिन सन 2010 में सबसे अधिक जिन सवालों को यूजर ने सर्च किया उसमें किस कैसे करें? गर्भ को लेकर तमाम सूचनाओं के लिए,, लड़कियों को कैसे प्रभावित करे ये कुछ ऐसे सवाल है जो यूजर जानना समझना चाहता है। सबसे अधिक सर्च किए गए सवालों में पहले तीन सवाल तो ऐसे है जिनको देखकर यह कहा जा सकता है कि बड़ी होती किशोर वय पीढ़ी इंटरनेट के संसार से उन बातों को जानने के लिए क्लिक कर रहे है जिन पर वे अपने घर के लोगों से बात करने में हिचकते है। आप इसे यूं कह सकते है कि कुछ अनकहे सवाल जो थोड़ा बोल्ड है या जिनको पूछने में इसान झिझक या शर्म महसूस करता है उसे जानने के लिए इंटरनेट पर एक युवा पीढ़ी आ रही है जो बहुत सी बातें जानना समझना चाहती है। वे 10सवाल जो सबसे अधिक सर्च किए गए*****१.गर्भवती कैसे हों
२.चुम्बन कैसे लें ३.लड़कियों को कैसे प्रभावित करें ४.अंग्रेजी कैसे सुधारें ५. वजन कैसे घटाएं ६.वजन कैसे बढाएं
७.टाई कैसे बांधें ८.वेबसाइट कैसे बनाएं ९.पैसे कैसे बनाएं 10.मध्यस्थता कैसे करें

67 किलो वजन गंवाया..और इनाम भी पाया


कुआलालंपुर. सिंगापुर में रह रहे भारतीय मूल के विवेगांदम देवराज ने एशिया के सबसे बड़े वेट लूजर का खिताब जीत लिया है। एक लाख डॉलर जीतने के लिए देवराज ने 67 किलो वजन कम किया। वह बिगैस्ट लूजर एशिया पार्ट 2 नामक रियलिटी शो का हिस्सा थे। शो की शुरुआत में देवराज का वजन 144 किलो था। छह महीने में उन्होंने दूसरों की तुलना में जल्दी और ज्यादा वजन कम किया। देवराज ने कहा, मैंने इस शो में सीखा कि जीवन में कुछ भी नामुमकिन नहीं। मैं वजन कम करने के इच्छुक लोगों को प्रेरित करना चाहता हूं। देवराज जीती रकम से सिंगापुर में मोटापे के शिकार लोगों के लिए चैरिटी आर्गेनाइजेशन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, मोटापा यहां जीवन का हिस्सा है, खासकर बच्चों के लिए। मुझे भरोसा है कि मैंने शो में जो भी सीखा और पाया, उससे दूसरों की मदद कर सकता हूं।

पिता के अंतिम संस्कार के लिए सबकुछ कुर्बान


चार गमगीन बच्चियों ने अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए उधार लिया पैसा चुकाने के लिए क्रिस्मस से दस दिन पहले अपने खिलौने ऑनलाइन बेचने का फैसला किया है। 12 साल की लॉरेन, 8 साल की जोडी, 6 साल की क्लॉए और 3 साल की एमी की 30 वर्षीया मां डोना इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं।ऐसे में उन्होंने अपनी बेटियों से कहा था कि वे उनके पिता के अंतिम संस्कार पर खर्च हुए तीन हजार पाउंड चुकाने के लिए घर का कुछ सामान और पालतू जानवर बेच रही हैं। ये सुनकर इन मासूम बच्चियों ने भी अपने खिलौने पिता पर कुर्बान करने का फैसला कर लिया था। पिछले दिनों उनके पिता जैसन ली की मैटास्टेटिक मैलानोमा की (स्किन कैंसर) से मृत्यु हुई है। वे पिछले तीन साल से इस बीमारी से जूझ रहे थे। डोना कहती हैं कि उनके लिए जो प्यारा और कीमती सामान था, उनकी बेटियां वो बेचना चाहती हैं। ये देख डोना को रोना आ रहा है। डोना को अब अपना घर भी छिन जाने का डर है क्योंकि जैसन की मौत से सिर्फ चार हफ्ते पहले ही उन लोगों ने शादी की थी। इतने कम समय में उनका नाम मॉर्टगेज में नहीं चढ़ा होगा। उनके बहुत से रिश्तेदार घर के पास ही रहते हैं। जैसन की बीमारी के दौरान भी उन लोगों ने काफी मदद की थी और आगे भी उनसे ऐसी उम्मीद है। उनकी परेशानी सुनकर स्पाब्रेक्स वेबसाइट वालों ने खिलौने नीलाम करने के लिए डैडीज फ्यूनेरल फंड नाम से वेबसाइट शुरू की है, जिस पर लोग डोनेशन दे सकते हैं

बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या


इस्लामाबाद।। पाकिस्तान के गुजरावालां शहर में दो साल की बच्ची को अगवा कर उसे हवस का शिकार बनाने के बाद उसकी निमर्म हत्या कर दी गई और उसकी लाश को खिलौनों के साथ ही कूढ़ेदान में दबा दिया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।
समाचार पत्र 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' में गुरुवार को प्रकाशित समाचार के अनुसार बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि अगवा की गई समाविया नाम की इस बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी निमर्म हत्या कर दी गई।
तारिक यासीन नाम के पुलिस अधिकारी ने बताया कि समाविया का अपहरण उसके पड़ोसी रहीम ने किया था। उसने बच्ची की हत्या के बाद उसका शव कूढ़ेदान में दबा दिया। पुलिस रहीम की तलाश कर रही है।रिपोर्ट में कहा गया है कि समाविया के शव को दफनाने के लिए इस्तेमाल में लाए गए थैले में बच्ची के खिलौने थे। पुलिस ने इस सिलसिले में एक निजी स्कूल के मालिक और एक पड़ोसी को गिरफ्तार किया है।

वर्जिन ग्रुप के मालिक बनेंगे एयर होस्टेस!


लंदन। ये कोई मामूली हस्ती नहीं हैं, बल्कि विश्व के जाने-माने औद्योगिक समूह वर्जिन ग्रुप के मालिक सर रिचर्ड ब्रेंसन हैं। उन्होंने हवाई सेवा कंपनी एयर एशिया-10 के मालिक से एक शर्त लगाई और हार गए। अब ब्रेंसन को एयर एशिया की फ्लाइट में एयर होस्टेस बनकर यात्रियों को डि्रंक्स और खाना परोसना होगा। इतना ही नहीं उन्हें एयर होस्टेस की ड्रेस, ऊंची एड़ी की चप्पल पहनकर महिलाओं जैसा मेकअप भी करना होगा।ब्रिटिश अखबार द डेली टेलीग्राफ के अनुसार ब्रेंसन को 21 फरवरी को एयर एशिया-10 की लंदन से कुआलालंपुर की उड़ान में अपनी सेवा देनी होगी। ब्रेंसन ने एयर एशिया-10 के मालिक टोनी फर्नाडीज से शर्त लगाई थी कि किसकी टीम फार्मूला वन कार रेस में आगे निकलेगी? इस मामले में फर्नाडीज की लोटस एफ वन टीम ब्रेंसन की रेसिंग टीम से आगे निकल गई।दोनों के बीच तय हुआ था कि जिसकी टीम पीछे रहेगी वह दूसरे के विमान में एयर होस्टेस बनेगा। अब जिस फ्लाइट में ब्रेंसन एयरहोस्टेस बनेंगे, उसकी टिकटों की नीलामी की जाएगी और इससे होने वाली अतिरिक्त कमाई को चैरिटी को जाएगी।

103 वर्षीय महिला सबसे उम्रदराज फेसबुक यूजर


लंदन। सोशल नेटवर्किंग साइट के दीवाने युवा ही नहीं बुजुर्ग भी हैं। ब्रिटेन की एक 103 वर्षीय महिला दुनिया में फेसबुक की सबसे उम्रदराज यूजर बन गई हैं।ब्रिटिश अखबार 'द सन' के मुताबिक लिलियन लाए अपने आई पॉड के जरिए फेसबुक का इस्तेमाल अपने सात पोते-पोतियों व 13 परपोते-पोतियों के संपर्क में रहने के लिए करती हैं।
उन्होंने कहा, 'यह बहुत ही रोमांचक है। चीजों के बारे में जानने का यह शानदार जरिया है। मैं तो सभी बुजुर्गो को यही सलाह दूंगी कि वे अपने परिवार के संपर्क में रहने के लिए इसका इस्तेमाल करें।' पूर्व होटल व्यवसाई लिलियन के फेसबुक पर 34 दोस्त हैं।उन्हें इस साइट के बारे में उनके 47 वर्षीय पोते स्टीव ने बताया था। स्टीव ने बताया, 'युवा वर्ग की गतिविधियों को जानने में उनकी बहुत दिलचस्पी है। हालांकि कुछ साइट पर किशोरों कीऊलजलूल हरकतें देखकर उनकी भौहें तन जाती हैं।'उनसे पहले यह रिकॉर्ड 104 वर्षीय आइवी बीन ब्रैडफर्ड के नाम था, जिनकी इस साल जुलाई में मौत हो गई थी। फेसबुक के प्रवक्ता ने लिलियन को साइट की सबसे उम्रदराज यूजर होने की पुष्टि नहीं की है।

शरीर से भूत निकालने में निकल गई जान


आस्ट्रेलिया में अपने दो साल के बेटे की जान लेने वाली एक महिला को जीवन भर देखरेख में रहना पड़ेगा। कोर्ट ने इस महिला को ताउम्र देखभाल केंद्र में रखे जाने का आदेश दिया है।एडिलेड की इस महिला ने अपने दो साल के बेटों को सिर्फ इसलिए मार दिया था क्योंकि उसे लगता था कि उसके बेटे पर प्रेत-आत्माओं का साया है।कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान 23 वर्षीय रशैल चैरी हैडले को अपने दो वर्षीय बेटे ड्यूक की हत्या का दोषी नहीं पाया गया है। कोर्ट के सामने यह तथ्य आया कि जिस वक्त रशैल अपने बेटे के सीने पर चढ़ी थी उस वक्त वो ये सोच रही थी कि वो अपने बेटे को किसी प्रेत आत्मा के चंगुल से छुटा रही है। उसका इरादा अपने बेटे की जान लेने का नहीं था।आस्ट्रेलिया के सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को मामले की सुनवाई में जज ने रशैल को उम्र भर सुरक्षित देखभाल में रखे जाने का आदेश दिया। यदि मनोवैज्ञानिक इलाज के बाद उसे ठीक पाया गया तो ही उसे रिहा किया जा सकेगा।मौत की मेडिकल रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि बच्चे की मौत दम घुटने से हुई थी। रशैल जब उसके सीने पर चढ़कर उसका मुंह दबा रही थी तो उसे लग रहा था कि वो उसके शरीर से प्रेत-आत्मा को निकाल रही है।

400 साल से आकाश में है यह गुब्बारा


यूरोपियन स्पेस एजेंसी द्वारा जारी इस तस्वीर को हब्बल स्पेस टेलीस्टोप ने खींचा है। इसमें हमारी पड़ोसी आकाशगंगा लार्ज मैगेलेनिक क्लाउड में गैसों से भरा एक बुलबुला नजर आ रहा है।यह बुलबुला 4 शताब्दी पहले हुए सुपरनोवा विस्फोट के बाद अस्तित्व में आया है। यह चित्र 2006 से अब तक विस्फोट के रिएक्शन पर रखी जा रही पैनी नजर का परिणाम है।

महिला ने उड़ते विमान की खिड़की खोली


सिंगापुर में एक एयरलाइन ने एक महिला पर फ्लाइट के दौरान विमान का दरवाजा खोलने का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। आयरलैंड की इस महिला के खिलाफ बुधवार को सिंगापुर एयरलाइन ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया।
न्यूज एशिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक आयरलैंड की 28 वर्षीय महिला डियाना मैरी स्केनलोन ने 30 नवंबर को सिंगापुर आ रही फ्लाइट संख्या एसक्यू327 में लैंडिंग से एक घंटा पहले ही दरवाजा खोलने का प्रयास किया। अब डियाना पर विमान की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा है और यदि आरोप सही पाया गया तो उस पर पांच हजार डॉलर या एक साल की जेल या दोनों की सजा हो सकती है।स्ट्रेट टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जब बुधवार को उसके खिलाफ लगे आरोप को सुनाया गया तो उसकी आंखों में आंसू आ गए। अब उसे दो हफ्तों तो इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हैल्थ में मनोवैज्ञानिक परीक्षण के लिए रखा जाएगा। डियाना को दोबारा 29 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

शादी के 6 महीने बाद पता चला 'लड़की' है पति


राउरकेला में मिनती खटूआ उस वक्त सन्न रह गई जब शादी के छह माह बाद उसे पता चला कि उसका पति पुरुष नहीं, बल्कि एक महिला है।ओडिशा के केंद्रापाड़ा जिले के मार्शाघाई अंचल की मिनती दीदी व जीजा के साथ रहती थी। वेस्को में कार्यरत मिनती के जीजा की दोस्ती डाबर कंपनी में काम करने वाले यहीं के सीताकांत राउतराय से हुई। परिवार की सहमति के बाद मिनती और सीताकांत के बीच शादी तय हुई।एक-दूसरे से प्रेम बढ़ने के बाद मिनती एवं सीताकांत ने 13 सितंबर 2009 को पहले कोर्ट में एवं बाद में सेक्टर-6 स्थित शिव मंदिर में शादी कर ली। वह मिनती यह कहकर फुसलाता रहा कि उसने भगवान जगन्नाथ से मन्नत मांग रखी और उनकी पूजा के बगैर वह शारीरिक संबंध नहीं बना सकता। इस सबंध में सेक्टर-7 थाने में सीताकांत के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है

Wednesday, December 15, 2010

अर्कैतिर सल्किएपछि सभासद निलम्बित


काठमाडौं। यौनचाहना र कुण्ठालाई व्यवस्थित गर्न नसक्दा एकीकृत नेकपा माओवादीका सभासद्हरु धमाधम निलम्बनको कारबाहीमा परिरहेका छन्। आफ्नी श्रीमतीलाई धोका दिएर अर्कै महिलालाई 'कान्छी' श्रीमती बनाउने आश्वासन दिई, अहिले आएर कथित 'कान्छी'लाई पनि धोका दिएको खुलासा भएपछि अर्का एक सभासद निलम्बनमा परेका छन्। यसरी निलम्बनको कारबाही भोग्ने सभासद हुन् पर्वत क्षेत्र नम्बर २ बाट निर्वाचित गुणाखर बस्याल। गम्भीर यौन बिचलन र दुई नारीलाई धोका दिएको पुष्टि भएपछि एकीकृत माओवादीको तमुवान राज्य समितिले सचिवालय सदस्य समेत रहेका सभासद बस्याललाई निलम्बन गरेको खुलासा भएको छ।समाचारअनुसार यौन र आर्थिक मामिलामा पटक(पटक विवादमा पर्दै आएका सभासद् बस्यालले पछिल्लो पटक कारबाही भोग्नुपर्ने कारण चाहिं मकवानपुर घर भई हाल गोंगबुमा गेष्टहाउस सन्चालन गरेर बसेकी लामा थरकी एक सोझी महिलाको यौन र धन दुवै शोषण गरेर धोका दिएकाले हो। सभासद भएर काठमाडौं आएदेखि नै मदिरा र महिलामा लम्पट भएर बसेको आरोप पार्टीभित्रैबाट लागेपछि विवादमा परेका बस्यालले ती महिलालाई कान्छी श्रीमती बनाउँछु भनेर २ वर्षदेखि शारीरिक सम्बन्ध राखेको उजुरी परेको स्रोतले जनाएको छ। आफ्नी श्रीमती मृगौला रोगबाट थलिएपछि परस्त्रीतिर लागेका बस्यालले श्रीमती र छोराछोरीलाई भने चितवनमा घर बनाएर उतै राखेको कुरा समाचारमा बताइएको छ। सभासदबाट धोका पाएपछि गेष्टहाउस संचालक लामाले उनका सबै कर्तुत मिडियामार्फत् सार्वजनिक गर्न लागेको स्रोतले जनाएको छ। सभासद बस्यालले लामासँग लिएको लाखौं रुपैयाँसमेत पच पारेको आरोप छ। उनले पर्वतकै प्यूखोला लामाकै नाममा पास गरिदिएको स्रोतले जनाएको छ।उता यौनकाण्डमै परेपछि एमाओवादीकै अर्की सभासद् निरकुमारी दर्लामी (निरु) पनि निलम्बनको कारबाही भोगिरहेकी छिन्। एमाओवादीकै सिन्धुली जिल्ला इन्चार्जसँग लामो समयदेखिको यौनसम्बन्धलाई कार्यकर्ता र जनताबाट लुकाउन नसकेपछि सिन्धुली क्षेत्र नम्बर ३ बाट निर्वाचित सभासद निरु कारबाहीमा परेकी हुन्। उनीसँगै जिल्ला इन्चार्ज कार्की पनि निलम्बनमा परेको ताम्सालिङ राज्य समितिका एक सदस्यले बताए। माओवादीका तत्कालीन केन्द्रीय सदस्य शेरमान कुँवरकी श्रीमती निरु, श्रीमान जीवित हुँदै पनि एकजना पोलिटव्युरो सदस्यसँगको यौन सम्बन्धका कारण कारबाहीमा परेकी थिइन्। त्यस बेला ती नेता पनि कारवाहीमा परेका थिए। निरुले भने यौनसम्बन्धको कुरालाई स्वीकार गर्दै, यस्ता कुरा खोतल्दै जाने हो भने धेरै नेताहरु कारबाहीमा पर्ने चुनौती दिएकी छिन्। यसअघि माओवादीले यौनकाण्डको अभियोगमा पाल्पा क्षेत्र नम्बर २ की सभासद लिला सोमईलगायतका अन्य केही सभासदमाथि पनि कारबाही चलाएको थियो।

रानीको बिहे


बलिउडकी रानी अर्थात रानी मुखर्जीले अर्को सालको फरवरीमा बिहे गर्ने सम्भावना छ । रानी मुखर्जीले निर्देशक आदित्य चोपडासँग विहे गर्न लागेको खबरले बलिउडलाई तताएको छ ।त्यसो त रानी र आदित्यको बिहे हुँदैछ भनेर बलिउडमा हल्लिखल्ली मचिएको यो पहिलो पटक भने होइन, यस पहिले पनि दर्जनौं पटक यो खबरले बलिउडलाई तताएको छ । जति पटक खबर आए पनि रानी र आदित्यले न त यसको खण्डन गर्छन न त स्वीकार नै ।तर यसपटक भने उनीहरुको बिहे हुने सम्भावना अलि बढी छ । कारण आदित्यले आˆनी पहिली पत्नी पायल खन्नाको यस डिभोर्स दिइसकेका छन् । आदित्य चोपडा यशराज फिल्मसका मालिक हुन, यो कम्पनीले बनाएको हरेक फिल्ममा रानी हुन्छिन । गतवर्ष रानीले अभिनय गरेको र आदित्यले निर्देशन गरेको दिल बोले हडिप्पा भएको थियो ।