Monday, December 13, 2010

बिस्तर पर दोगुना हो जाता है फेसबुक का मज़ा


लंदन.ब्रिटेन के लोग बिस्तर पर लेटे हुए आमतौर पर 16 मिनट फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों को अपडेट करते हुए बिताते हैं।'ट्रेवललॉज' नाम की एक संस्था द्वारा कराए गए सर्वेक्षण से यह बात सामने आई है कि 70 फीसदी वयस्क बिस्तर पर लेटे हुए ही सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइटों का दौरा करते हैं। यह समय आमतौर पर औसतन 16 मिनट का होता है। बिस्तर पर लेटे-लेटे सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइटों का दौरा करने का सबसे व्यस्त समय सुबह 9.45 बजे होता है। इस समय 18 फीसदी लोग ट्विटर पर संदेश जारी कर रहे होते हैं। ब्रिटेन के लोग हर दिन नौ मिनट अपने परिजनों और दोस्तों को संदेश भेजने में बिताते हैं। यह काम औमतौर पर रात के वक्त किया जाता है। सर्वेक्षण से पता चला है कि 25 फीसदी से अधिक लोग बिस्तर पर लेटे-लेटे ही खरीददारी कर लेते हैं जबकि 10 फीसदी लोग बिस्तर पर लेटे-लेटे ही अपने तमाम बिलों का भुगतान करते हैं।

0 comments:

Post a Comment