अमेरिका के लोकप्रिय कार्यक्रम ओपरा विनफ्रे शो से मश्हूर हुई अमेरिकी होस्ट ओपरा दुनिया में सबसे ज्यादा दान करने वाली सेलिब्रिटी बन गई हैं। ओपरा विनफ्रे ने अपनी संस्था की ओर से महिलाओ और बच्चो की मदद के लिए लगभग 4 करोड़ डॉलर ( 1 अरब 80 करोड़ रुपए) दान में दिए हैं। इस दान के बाद वो दुनिया की सबसे ज्यादा दान करने वाली सेलिब्रिटी बन गई हैं। पीपुल्स मैगजीन ने सबसे ज्यादा दान करने वाली सेलिब्रिटिज की लिस्ट जारी है की है जिसमें ओपरा विनफ्रे पहले नंबर पर हैं। इस सूची के मुताबिक उपन्यासकार नीरा रॉबर्ट्स दूसरे स्थान पर है उन्होने नोरा रबर्ट्स फाउंडेशन को गरीबो में साक्षरता के विकास के लिए 40 लाख पचास हजार डॉलर (18 करोड़ 22 लाख रुपए) दान किए हैं यह पैसा उन्होने साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए दान किए हैं वही अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप इस सूची में तीसरे स्थान पर है उन्होने माउंटेन फाउंडेशन को कला के विकास के लिए 40 लाख डॉलर (18 करोड़ रुपए) दान किए हैं।
0 comments:
Post a Comment