Monday, December 13, 2010

राजशाही के पतन से नाराज पारस ने किए हवाई फायर


काठमांडू। नेपाल के बिगडै़ल पूर्व युवराज पारस शाह ने एक बार फिर अपना रंग दिखाया। देर रात तक चली एक पार्टी में युवराज की उप प्रधानमंत्री सुजाता कोइराला की नवविवाहित बेटी और दामाद से गर्मागर्म बहस हुई और उन्होंने हवा में दनादन पांच फायर कर दिए। घटना दक्षिण नेपाल के चितवन नेशनल पार्क के टाइगर टॉप्स रिसोर्ट में हुई। इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ और सुरक्षाकर्मियों के हस्तक्षेप केबाद झगड़ा शांत हुआ।
क्यों आया गुस्सा:-बताया जा रहा है कि सुजाता की पुत्री मिलेनी और उनके बांग्लादेशी पति सुबेल चौधरी के साथ पारस की बहस हुई। 38 वर्षीय पारस अपने घमंडी स्वभाव और भड़कीली जीवनशैली के लिए कुख्यात है।पारस ने सुजाता के पिता गिरिजा प्रसाद कोइराला पर नेपाल में राजशाही को खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया और इस पर बात बढ़ गई। पारस द्वारा फायरिंग की पुलिस में अभी तक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। जबकि नेपाली मीडिया ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया है।पारस का कहना है:-पारस ने गोली चलाने की बात स्वीकार की है, लेकिन दावा किया कि एक बांग्लादेशी और एक भारतीय द्वारा उकसाए जाने के बाद उसने गोलियां चलाई। पारस के अनुसार ये लोग नेपाल की पूर्व राजशाही के बारे में गलतबयानी कर रहे थे।उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री कोइराला ने मई 2008 में नेपाल में करीब तीन शताब्दी से चली आ रही राजशाही को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस बीच सिंगापुर दौरे पर गई सुजाता ने गृहमंत्री को टेलीफोन कर उनसे मामले की जाच करने और पारस के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने को कहा है।
source:jagran

0 comments:

Post a Comment