Monday, December 13, 2010

रोबॉट को पढ़ना सिखा रहे हैं साइंटिस्ट


लंदन।। रोबॉट सड़क पर लगे संकेतों और दुकानों के नामों को समझ सकें इसके लिए साइंटिस्ट उन्हें पढ़ना सिखाने की कोशिश कर रहे हैं। साइंटिस्ट्स का मानना है कि कृत्रिम बुद्धि वाले रोबॉट के लिए पढ़ना अपेक्षाकृत आसान हो सकता है क्योंकि कम्प्यूटर भी स्कैन की हुई किताबों को लिखित रूप में पेश कर देते हैं। साइंटिस्ट्स का एक दल मार्ज नाम के एक रोबॉट पर काम कर रहा है। इस रोबॉट में पढ़ने वाला आधुनिक सॉफ्टवेयर 'ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन' (ओसीआर) लगा हुआ है। समाचार पत्र 'डेली मेल' के मुताबिक इस नई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल बचाव कार्यों में किया जा सकता है। रोबॉट के पहले के संस्करण में एक डिक्शनरी और अक्षरों का सही उच्चारण पता करने वाली मशीन लगी होती थी जिसकी मदद से वे अस्पष्ट लिखी हुई बातों को समझ सकते थे। ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट इंग्मार पोसनर कहते हैं कि पढ़ने वाली एक मशीन बनाना आगे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

0 comments:

Post a Comment