Monday, December 13, 2010

2012 में बंद हो जाएंगे मोबाइल फोन?


लंदन।। एक्सपर्ट्स ने आशंका जताई है कि सूर्य की चुम्बकीय शक्ति के कारण 2012 में मोबाइल फोन, ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) और यहां तक राष्ट्रीय ग्रिड बंद हो जाएंगे। समाचार पत्र 'डेली मेल' के मुताबिक विशेषज्ञों का मानना है कि नार्दर्न लाइट्स के कारण यह अनहोनी और अनचाही घटना हो सकती है। इसका कारण यह है कि सूर्य के ध्रुव पर इसका चुम्बकीय क्षेत्र 50 सालों में सबसे शक्तिशाली होगा, जिसके कारण चुम्बकीय क्षेत्र नियमित से अधिक रफ्तार के कारण चलायमान होगा। इस कारण सोलर विंड (सूर्य से निकलने वाला ताप) धरती के वातावरण से मिल जाएगा और अपने दायरे में आने वाली सभी चीजों को प्रभावित करेगा। नासा के वैज्ञानिकों का मानना है कि 2000 के बाद एक बार फिर 2012 में 'सोलर मैक्सिमम' से इलेक्ट्रॉनिक गुड्स को खतरा है। यह शक्ति 1958 के बाद सर्वाधिक तीव्र स्तर पर होगी। 1958 में इस शक्ति के कारण सर्वाधिक दिक्कत मैक्सिको के लोगों को उठानी पड़ी थी।

0 comments:

Post a Comment