सदियों पहले प्राचीन रोमन काल की जो मूर्ति समुद्र में समा गई थी, वह एक तूफान से फिर लोगों के सामने आ गई। यह चमत्कार इजरायल के एस्कोलॉन तट पर हुआ।हालांकि मूर्ति का सिर और हाथ टूटे हुए हैं। यह चार फीट ऊंची और इसका वजन 440 पौंड है। राहगीर को मिली इस मूर्ति को लोगों के लिए म्यूजियम में रखा गया है। प्राचीन समुद्री चट्टान के ढह जाने से यह समुद्र में गिर गई थी।यह हुआ था-इजराइल के शहर एस्केलॉन में पिछले सप्ताह तेज समुद्री तूफान आया था। उस वक्त हवायें 60 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज चल रही थी और 40 फिट से ऊंची लहरें उठ रही थी। तूफान शांत हुआ तो लोगों को समुद्र के किनारे यह मूर्ति मिली।
कैसी है मूर्तिइतिहासकारों के मुताबिक यह प्रतिमा की किसी रोमन देवी की है। हालांकि इस प्रतिमा की सिर और बांहे नहीं हैं। फिलहाल यह भी माना जा रहा है कि यह प्रतिमा किसी जहाज के डूब जाने से समुद्र में गिर गई हो गी
0 comments:
Post a Comment