अञ्जुको सम्बन्ध बिच्छेद !

अञ्जुले मनोजसँग सम्बन्धबिच्छेदका लागि एक कानुन ब्यबसायीसँग परामर्श गरिरहेकी छन् ।

टीचर के टॉपलेस फोटो ने मचाया तूफान

ब्रिटेन के नामी हैरो स्कूल की एक आर्ट टीचर के टॉपलेस फोटो ने तूफान मचा दिया है। आर्ट टीचर जोएन सैली के ये उत्तेजक फोटो स्कूल के स्टूडेंट्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

सेक्स डॉल ने बढ़ा दी सायरस की परेशानी!

किसी की लोकप्रियता और खूबसूरती का इससे भद्दा इस्तेमाल और क्या हो सकता है कि उसके नाम और पहचान पर सेक्स डॉल की बिक्री शुरु कर दी जाए।सिंगर माइले साइरस के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।

अब नही देख पाएंगे पोर्न साइट्स

चीन में 62 ऐसी वेबसाइटों को प्रतिबंधित कर दिया गया है

लांच हुआ दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा

ब्रिटेन की एक कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा लांच किया है।

Saturday, December 25, 2010

मनिषाको व्याडलक


सायद बढ्दो उमेरले होला मनिषा कोइरालालाई केही कुराले पनि साथ दिन छोडेको छ । बढ्दो उमेरसागै मनिषाले सुरुमा बलिउडलाई बाईबाई गर्नुपर्‍यो । त्यसपछि नेपाल आएकी उनले आफूभन्दा कान्छा पतिसाग मोजमस्ती पुरा नहुँदै डिभोर्ससम्मको हल्लाखल्लामा पुग्नुपर्‍यो ।तै केही दिनदेखि मनिषा यो विषयमा चुप नै छन् । मनिषाको दशा यतिमा मात्र विगि्रएको छैन । उन्ले दुई दशक पछि कलिउडमा कमव्याक गरेको चलचित्र फल्प भएपछि अझ विग्रीएको छ । नायक राजेश हमालसाग कमव्याक गरेको चलचित्र धर्मा सुपरडुपर फल्प भयो ।त्यसो त मनिषाको फिल्मलाई त्राण दिन काँग्रेस सभापति शुशिल कोइरालाले समेत मेहनत गरेका थिए । कोइरालाले मनिषाकै लागि पहिलो पटक नेपली चलचित्र धर्माको प्रिमियरमा सहभागी भएर प्रचारको मोर्चा सम्हालेका थिए । तर हलमा धर्माले पानी समेत पिउन पाएन ।

सूटकेस में है म्यूजिक सिस्टम का मजा!


वाशिंगटन। लोगों के शौक अजीबोगरीब होते हैं। कुछ को पुरानी चीजें जमा करने का शौक होता है, जबकि कुछ ऐसे भी होते हैं, जो पुरानी चीजों से कुछ नया गढ़ लेते हैं। अब एक अमेरिकी डिजायनर ने पुराने सूटकेस को कहीं भी ले जा सकने वाले म्यूजिक सिस्टम में बदल डाला है।अमेरिका के मिसौरी प्रांत के रहने वाले डिजायनर 26 वर्षीय डोमिनिक ओडबर्ट ने एक पुराने सूटकेस को एंटीक शॉप से खरीदा था। जिसे उन्होंने म्यूजिक सिस्टम में बदल दिया। इसे उन्होंने बूमकेस नाम दिया। उन्होंने पहला बूमकेस अपने लिए बनाया था। लेकिन जब उनके दोस्तों ने पार्क में सुनने के लिए कुछ और बूमकेस बनाने के लिए कहा, तो उन्होंने इसका व्यावसायिक निर्माण शुरु कर दिया।यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी से विजुअल ऑर्टस का कोर्स कर रहे ओडबर्ट ने इसे बनाने और बेचने के लिए लंबी छुट्टी भी ले ली है। 4 सौ वाट का यह म्यूजिक सिस्टम आकर्षक प्लास्टिक और परंपरागत डिजायनर चमड़े से निर्मित है। एक बूमकेस की कीमत उन्होंने 475 पाउंड (करीब 33 हजार रुपये) रखी है। ओडबर्ट को इसे बनाने में दो दिन लगते हैं। फिर दो दिन वह इसके परीक्षण में लगाते हैं।ओडबर्ट सूटकेस के बाहरी हिस्से में दो स्पीकर फिट करते हैं, जबकि बैटरी, एंम्लीफायर और तारों को सूटकेस के अंदर फिट किया जाता है। वह कहते हैं, हर सिस्टम की अपनी अलग खासियत है। इसलिए हम इसे बनाते समय ग्राहकों की पसंद का ध्यान रखते हैं। ग्राहक इसे अपने साथ कहीं भी उठाकर आसानी से ले जा सकते हैं। इसकी आवाज काफी मजेदार है।

घूंसे बरसाकर आप महसूस करेंगे रिलैक्स


न्यूयॉर्क की सड़कों पर ये पांडा घूमते हुए देखा जा सकता है। अपने पास से गुजर रहे लोगों से ये खुद को घूंसे मारने के लिए कहता है। इस पांडा के पीछे छिपा असली चेहरा 33 वर्षीय नेट हिल का होता है। अपने इस सनकी आइडिए को नेट इस तरह समझाते हैं, मैं जानता हूं लोग नाराज हैं, उनकी इच्छा घूंसे मारने की है क्योंकि मैं भी कई बार ऐसा महसूस करता हूं। नेट का कहना है कि इस तरह लोगों का तनाव दूर हो जाता है। आपकी समस्या कितनी ही बड़ी क्यों न हो, चंद घूंसे बरसाकर आप राहत महसूस करने लगते हैं। नेट एक लेबोरेटरी में काम करते हैं। समाज सेवा के लिए उन्होंने खुद को एक पंचिंग बैग बना लिया है। फिलहाल तो वे सिर्फ शहर की व्यस्त सड़कों पर ही नज़र आते हैं। फिर भी वे इस सुविधा को आगे बढ़ाना चाहते हैं, जिससे की लोग उन्हें फोन लगाकर बुला सकें। पारिवारिक तनाव, काम को दबाव या फिर सिर्फ बोरियत में भी नेट पर पंच बरसाए जा सकते हैं। उन्हें इस तरह घूमते देख पहले लोगों को लगा कि ये कोई विज्ञापन मुहिम है। लोगों को समझ नहीं आता था कि ये आदमी खुद को मारने के लिए क्यों कह रहा है। फिर भी जब वे एक-दो पंच लगा लेते तो उन्हें मज़ा आ जाता था और वे अपनी बॉक्सिंग कला दिखाने लगते थे।

सिगरेट ने पहुंचाया थाने और पागलखाने


न्यूयॉर्क के 40 वर्षीय वकील मार्क मूडी का सिगरेट पीने का तरीका दुनिया से निराला है। मूडी पहली मंजिल पर बनी खिड़की से बाहर निकलकर बैठते हैं और सिगरेट पीते हैं। ये खिड़की जमीन से सिर्फ 12 फीट ऊंची है, फिर भी दो पुलिसवालों ने उन्हें इस तरह देखा तो उन्हें लगा मूडी आत्महत्या करने जा रहे हैं। कुछ ही देर में वहां एंबुलेंस और इमरजेंसी टीम पहुंच गई। मूडी की कोई बात नहीं सुनी गई और उन्हें जबरदस्ती पकड़कर ले जाया गया। उनसे पूछताछ की गई और पागलों के अस्पताल भी ले जाया गया। वहां पहुंचकर पुलिस को अपनी गलती का अहसास हुआ। पुलिस से नाराज़ मूडी कह रहे ने मैं नहीं तुम लोग पागल हो, मुझे तो सिर्फ वहां बैठना अच्छा लगता है। उन्होंने पुलिस पर 40 हजार डॉलर हर्जाने का केस कर दिया है।

बेच रही अपनी पैंटी, साथ में वीडियो फ्री


बिजनेस करने के लिए लोग क्या-क्या तरीके नहीं अपनाते हैं। कोई समान की क्वालिटी पर नाज करता है, तो कोई अलग-अलग तरीके से अपना सामान बेंचता है। पर इन सबसे जुदा सिंगापुर की एक लड़की अपनी इस्तेमाल की हुई पैंटी बेंच रही है।
19 साल की फेलिसिया, पिछले महिने से अपनी पैंटी ऑनलाइन बेंच रही है। वह दो पैंटी खरीदने पर अपनी एक विडीयो क्लीप फ्री में ग्राहकों को देती है। उसकी एक पैंटी की कीमत 45 डॉलर है।मजे की बात यह है कि लोग का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। अब तक 16 से अधिक लोगों ने पैंटी खरीद लिया है, जबकि 200 लोगों ने उसके ब्लॉग पर अपना कमेंट दिया है।फेलिसिया का कहना है कि, वह इन पैसों से अपना पॉकेट और पढ़ाई का खर्च निकालती है।

गूगल का नया ऑफिस, कीमत 90 अरब रुपए


दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपने लिए एक नया ऑफिस खरीदा है। गूगल का यह नया ऑफिस न्यूयार्क शहर के सबसे भीड़-भाड़ वाले जगहों में एक मैनहटन में है। और इसका पता है 111 एट्थ एवेन्यू। बताया जा रहा है कि इस ऑफिस की कीमत है 2 अरब डॉलर यानी करीब 90 अरब रुपए। गूगल कंपनी ने कहा है कि इस 18 मंजिली इमारत में गूगल के दो हजार से अधिक कर्मचारी काम करेगे। कार्यालय एक पूरे ब्लाक में फैला हुआ है और इसमें 280,000 वर्ग मीटर की जगह है। कंपनी की तरफ से यह भी साफ किया गया कि जिन कंनपनियों के दफ्तर पहले से ही इस बिल्डिंग में चल रहे हैं, उन्हे यहां से हटाया नहीं जाएगा।टैकोनिक इंवेस्टमेंट पार्टनर्स की तरफ से एक बयान जारी कर यह बताया गया है इस खरीद को साल 2010 का अमेरिका सबसे बड़ा संपत्ति सौदा कहा जा सकता है।

बिका एक बंगला 250 करोड़ रुपए में


जी हां सुनने में यह भले ही अविश्वसनीय लगे लेकिन यह सच है। एक बंगला बिका 250 करोड़ रुपए में और वह भी भारत में। अब तक किसी बंगले का यह अधिकतम रेट है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के शानदार नेपियन सी रोड में एक बंगला 250 करोड़ रुपए में बिका है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक मुंबई के एक जाने माने बिजनेसमैन रजनीश कपाड़िया का यह बंगला है। उन्होंने यह बंगला 2.048 वर्ग मीटर जगह में बनवाया था और यह संयुक्त परिवार की संपत्ति है। कपाड़िया परिवार में तीन भाई और दो बहनें भी हैं जो विदेश में रहती हैं। यह प्रॉपर्टी प्राइम लोकेशन पर है और यह सेंट्रल मुंबई में है।
बताया जाता है कि एक प्रमुख बिल्डर और एस्टेट डेवलपर ने इस बंगले को खरीदा है। नवंबर महीने में वकीलों ने इस प्रॉपर्टी के बाबत अखबारों में एक पब्लिक नोटिस निकलवाया था जिसमें उन्होंने लोगों से कहा था कि जिस किसी का इस इस संपत्ति में कोई हित या अधिकार हो या कोई टाइटल हो वो इसके मालिकों से दो हफ्ते में मिलें। इस नोटिस के पीछे मंशा यह जानना था कि इस प्रॉपर्टी में किसी तरह का कोई पेंच नहीं है। बताया जाता है कि इस प्रॉपर्टी के लिए 30 करोड़ रुपए एडवांस दिए गए हैं। लेकिन इसकी रजिस्ट्री अभी नहीं हो पाई है क्योंकि अभी इसमें एक किरायेदार है जिससे बातचीत हो रही है।खरीदार अभी नहीं चाहते हैं कि उनका नाम सामने आए। ऐसा समझा जा रहा है कि इसमें बाद में महंगे लक्जरी अपार्टमेंट बनेंगे क्योंकि इसका लोकेशन बहुत बढ़िया है।

Friday, December 24, 2010

क–कसलाई पोल्दैछ रुबेलको राँकोले?


काठमाडौं। नेतृ सुजाता कोइरालाका बंगलादेशी ज्वाइँ रुबेल चौधरीका कारण धेरे जनाको बिल्लीबाठ हुने छाँट बढ्दैछ। गिरिजाका नातिनी ज्वाइँ भएकै कारण नवयुवराजको हैसियत बनाएका रुबेलले नेपालमा गरेका काला धन्दाको पर्दाफास हुँदा उनले दर्जनभन्दा बढी नेपालीलाई पोल्ने स्पष्ट देखिएको छ। खासगरी डार्फर काण्डमा रुबेल तानिएको अवस्थामा उनले तत्कालीन गृहमन्त्री कृष्ण सिटौलालाई सोझै पोल्ने स्पष्ट छ। डार्फर काण्ड सिटौलाको निर्देशनमा भएकैले सुजाता कोइरालाले आफ्नो ज्वाइालाई कारवाही गर्न चुनौती दिने गरेको बताइन्छ। उता, सिटौला पनि कतै डार्फरकाण्डमा तानिे हो कि भन्ने डरले रुबेललाई बचाउन लागि परेका छन्। अझै सिटोलाले आफू निकटका व्यक्तिहरूसाग आफूले गिरिजाबाबुले भनेर डार्फरको काम रबेललाई दिएको समेत भन्ने गरेका छन्। रुबेल विरुद्ध भीओआईपी र नक्कली पासपोर्ट सम्बन्धी मुद्दा पर्यो भने त्यसले सााच्चै नै नपत्याउने खोलाले बगाएझैं पत्यारै नलाग्ने व्यक्तिहरूलाई बगाउने स्रोतले बताएको छ।पारससागको विवादमा मुछिएपछि एकाएक रुबेलको पक्षमा उभिएका कांग्रेस नेताहरू पनि अहिले अप्ठेरोमा परेका छन्। रुबेलका धन्दा एकपछि अर्को गरी बाहिर आएपछि कांग्रेस नेताहरूले पनि रुबेल विरुद्ध मुख खोलन थालेका छन्। कांग्रेसका महामन्त्री प्रकाशमान सिंहले समेत रुबेल चौधरीमाथि कारवाहीको माग गरेपछि त्यसले कांग्रेस पार्टी नै रबेल काण्डमा नराम्ररी मुछिने देखिएको छ। प्रकाशमानले आफ्ना ज्वाइा विरुद्ध बोलेपछि सुजाताले तत्कालै कांग्रेसका सभापति सुशील कोइरालासाग आक्रोश व्यक्त गरेको बुझिएको छ। सुजाताले आफ्ना ज्वाइालाई कारावही गराएर देखाउन प्रकाशमानलगायतलाई चुनौती दिएकी छन्। यो विषय कांग्रेस कार्यसमितिमा प्रवेश गर्ने निश्चित भएको र त्यसले ठूलै रुप लिन सक्ने अवस्था देखिएको छ। त्यसो त बिहीबार मात्रै पनि सुजाता कोइरालाले आफ्नो ज्वाइाभन्दा पनि छोराजस्तै भएको र आफ्नै घरमा बस्दै आएकोले उनलाई कसैलाई पनि कारवाही गर्न नसक्ने बताइन्। तर, रुबेलविरुद्ध कारवाहीको माग गर्दै अदालत र अख्तियारमा मुद्दा पर्ने
तयारी भएकोले उनी र उनीनिकट कारवाहीबाट बच्न मुस्किलै पर्ने बताइन्छ।

छह महीने में 50 हजार से ज्यादा फर्जी पासपोर्ट बने: नेपाल


काठमांडो।। नेपाल ने अपनी पासपोर्ट वितरण प्रणाली को और मजबूत बनाने का फैसला किया है। अधिकारियों को शक है कि पिछले छह महीने के दौरान 50,000 से ज्यादा फर्जी पासपोर्ट जारी किए गए हैं।अखबार रिपब्लिका के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय और मंत्रिपरिषद ने विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वह पासपोर्ट वितरण प्रणाली को मजबूत बनाएं।
एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने बताया कि पासपोर्ट देने संबंधी एक अप्रैल को किए गए सरकार के फैसले के बाद से ही दस्ती पासपोर्ट पाने के लिए लोगों की संख्या अचानक बढ़ गई है।रिपब्लिका ने प्रधानमंत्री कार्यालय के कार्यालय सचिव लीला मणि पौडयाल के हवाले से कहा, 'मोटे तौर पर इस बीच 50,000 से ज्यादा पासपोर्ट शायद फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जारी कर दिए गए हैं क्योंकि विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने पासपोर्ट जारी करने से पहले नागरिकता पुष्टि व्यवस्था का पालन नहीं किया।
source:nabhabharath times

गिनीज बुक में 72 किलो चांदी की अंगूठी!


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक सुनार ने 71.68 किलोग्राम की चांदी की अंगूठी बनाई है, जिसे गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज कर लिया गया है। देश के प्रमुख अखबार डॉन ने यह जानकारी दी।लाहौर निवासी मुहम्मद अमीन सलीम ने 85 सेंटीमीटर के व्यास वाली इस अंगूठी को इस साल अगस्त में ही बना लिया था। यह 97.83 फीसदी शुद्ध चांदी से बनी है। गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉ‌र्ड्स ने इस बाबत शुक्रवार को सलीम को प्रमाणपत्र दिया। सलीम ने बताया कि उन्होंने 10 लोगों के साथ 70 दिनों में इसे बनाया है।उन्होंने कहा, 'मैंने पहले भी 210 देशों के झंडे वाली 74.6 किलोग्राम की अंगूठी तैयार की थी, लेकिन इसे गिनीज में शामिल नहीं किया गया था। तब मैंने गिनीज की अपेक्षाओं को पूरा करने वाली एक दूसरी अंगूठी बनाने का फैसला किया, जो रिकार्ड में दर्ज हो सके।'उन्होंने गिनीज बुक के अधिकारियों से इसे दुनियाभर में प्रदर्शित करने की इजाजत मांगी है। उनका मानना है कि इससे उनके देश की छवि दुनिया में अच्छी होगी।

पहले दशक की सबसे चर्चित सेलेब्रिटी मैडोना


लंदन। अमेरिका की पॉप गायिका मैडोना को ब्रिटिश मीडिया ने नई सदी के पहले दशक की सबसे चर्चित सेलेब्रिटी घोषित किया है। इस अवधि में उन्होंने अखबारों व पत्रिकाओं में सबसे ज्यादा जगह पाई। वेबसाइट 'क्लिकलीवरपूल' के अध्ययन में यह बात सामने आई।मिरर ऑन लाइन के मुताबिक 52 वर्षीया मैडोना ने ब्रिटेन की प्रख्यात टेलीविजन हस्ती सिमोन कोवेल व गायक रॉबी विलियम्स को पछाड़ते हुए यह खिताब जीता। उनका नाम ब्रिटेन की पत्रिकाओं व अखबारों में साल 2000 से अब तक 46 हजार बार आया। 51 वर्षीय कोवेल को इस सूची में दूसरा स्थान [29,888] मिला, जबकि तीसरे स्थान पर रहे पॉप गायक विलियम उनसे कुछ ही अंतर से चूके। उनका जिक्र इस दशक के दौरान 28,563 बार आया।इस सूची में ब्रिटिश सुपर मॉडल केट मॉस को चौथा स्थान [28,056], जबकि ब्रिटनी स्पीयर्स को पांचवां स्थान [27,588] मिला है। अपने निजी और सार्वजनिक जीवन से चर्चा में बनी रहने वाली गायिका और मॉडल विक्टोरिया बेकहम को सूची में छठा [25,835] और उनके पति और मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम को सातवां स्थान [24,953] मिला।किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन, बीटल म्यूजिक के मशहूर गायक पॉल मैकार्टनी और ऑस्ट्रेलियाई पॉप स्टार केली मिनॉग शीर्ष दस में शामिल हैं।

लड़की से नहीं क्रिसमस ट्री से करेंगे शादी!


लंदन। प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन (क्रिसमस) यूं तो साल में एक बार मनाया जाता है, लेकिन ब्रिटेन में एक व्यक्ति प्रतिदिन इस त्योहार को मनाता है। यही नहीं उसे अपने क्रिसमस ट्री से इतना प्यार है कि वो उससे शादी करने की तैयारी में है।ब्रिटिश अखबार, द सन के मुताबिक, विटशायर के रहने वाले 47 वर्षीय एंडी पार्क पिछले 17 साल से हर दिन क्रिसमस मना रहे हैं। वो प्रतिदिन क्रिसमस के शानदार व्यंजनों का लुत्फ उठाते हैं।अपनी पत्नी से तलाक ले चुके और मिस्टर क्रिसमस के नाम से मशहूर एंडी अब सबसे ज्यादा प्यार अपने क्रिसमस ट्री से करते हैं। इस वजह से उनके दोस्त भी उनको सिरफिरा मानने लगे हैं। इन बातों से बेफिक्र एंडी क्रिसमस ट्री को अपनी गर्लफ्रेंड की तरह मानते हैं। उन्होंने कहा, मैं अपने क्रिसमस ट्री को सबसे ज्यादा प्यार करता हूं तो क्यों न मैं इससे शादी कर डालूं? उन्होंने इसे पहनाने के लिए एक अंगूठी भी खरीदी है, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि इसे ट्री की किस शाखा को पहनाएं? अब उन्हें बस एक पादरी की दरकार है, जो इस ट्री के साथ उनकी शादी करा सके। एंडी ने 1993 से हर दिन क्रिसमस मनाना शुरू किया है। तब से अब तक वो छह हजार से ज्यादा बार क्रिसमस मना चुके हैं। जब भी वो उदास होते हैं तो घर पर क्रिसमस की सजावट शुरू कर देते हैं।

न्यूड तस्वीरें खिंचवाते हुए रो पड़ी थी पामेला


वाशिंगटन. बिंदास बाला पामेला एंडरसन पुरुषों की पत्रिका ‘प्लेब्वॉय’ में अक्सर छाई रहती हैं। दिलचस्प बात यह है कि जब पामेला ने इस पत्रिका के लिए पहली बार अर्धनग्न तस्वीर खिंचवाई थी तब वह रो पड़ी थीं। दरअसल उन्हें पुरुषों की पत्रिका के लिए कपड़े उतारना असहज लगा था।‘कांटैक्ट म्यूजिक’ की खबर के अनुसार, पामेला वयस्कों की इस पत्रिका के प्रकाशकों की यह बात सुनकर हैरान रह गई थीं कि वे उनकी अर्धनग्न तस्वीरें खींचना चाहते हैं। पामेला का कहना है कि सेलिबट्री होने से पहले वह एक लड़की हैं, जो शर्माती भी है और दूसरों के सामने आने से असहज भी महसूस करती हैं। उन्होंने कहा, मां को पहली बार इस प्रस्ताव के बारे बताते हुए मुझे शर्म आ रही थी। स्टूडियो के दरवाजे से बाहर पहली बार अर्धनग्नावस्था में बाहर भी अच्छा अनुभव नहीं था।

Thursday, December 23, 2010

विज्ञापनसँगै बढ्यो कलाकारको कमाइ



मनीषा कोइराला पारिश्रमिकः करिब १ करोड कम्पनीः होम टिभी
मदनकृष्ण श्रेष्ठ/हरिवंश आचार्य (मह),पारिश्रमिकः २० देखि २५ लाख ,कम्पनीः डिस टिभी, प्राइम लाइफ इन्स्योरेन्स, वेस्टर्न युनिय आदि ।
राजेश हमाल,पारिश्रमिकः १२ देखि २० लाख,कम्पनीः जगदम्बा स्टिल, डाबर नेपाल, प्राइम लाइफ इन्स्योरेन्स आद

निजी क्षेत्रका कम्पनीले आफ्ना वस्तु तथा सेवाको विज्ञापन गर्दा महँगो मूल्य तिरेर नेपाली कलाकार अनुबन्ध गर्ने क्रम बढेको छ । दैनिक उपभोग्य वस्तुका रूपमा प्रतिस्पर्धा गरिरहेका जुस, डीटीएच टेलिभिजन, छड, सिमेन्टलगायतले नेपाली कलाकारलाई विज्ञापनमा खेलाई १ करोड रुपैयाँसम्म पारिश्रमिक दिन थालेका छन् ।तीब्र प्रतिस्पर्धी कम्पनी मानिएका र हाल मिल्न लागेका होम टिभी र डिस टिभीले नेपाली कलाकारलाई विज्ञापनमा खेलाएबापत अहिलेसम्मकै सबैभन्दा बढी रकम तिरेका छन् । त्यसपछि डाबर नेपाललगायतका कम्पनीले पनि कलाकारलाई आकर्षक पारिश्रमिक दिएका छन् । भारतीय रजतपटकी लोकप्रिय नेपाली नायिका मनीषा कोइराला, चर्चित हास्यकलाकारद्वय मदनकृष्ण श्रेष्ठ र हरिवंश आचार्य (मह), नेपाली सुपरस्टार राजेश हमाल, करिश्मा मानन्धर, भुवन केसी, रेखा थापा, नीमा रुम्बा, झरना थापा, जितु नेपाललगायतका कलाकारलाई नेपाली निजी क्षेत्रले विज्ञापनमा प्राथमिकता दिएको देखिन्छ ।नेपाली कलाकारले विज्ञापन खेलेबापत लिने पारिश्रमिकमध्ये मनीषाले हालसम्मकै बढी करिब १ करोड रुपैयाँ लिएकी छन् । उनलाई एक वर्षका लागि आफ्नो ब्रान्ड एम्बेस्डर बनाउँदा डीटीएच सेवाप्रदायक होम टिभीले करिब १ करोड रुपैयाँ तिरेको छ । सामाजिक सेवा क्षेत्रका विज्ञापनमा अभिनय गरेको महजोडीलाई आफ्नो तत्कालीन प्रतिस्पर्धी डिस टिभीले अनुबन्ध गर्दा उपभोक्ता आकर्षित भएपछि होम टिभीले मनीषालाई महँगो मूल्य तिरेर अनुबन्ध गरेको थियो ।पछिल्लो समय व्यापारिक विज्ञापनमा पनि देखिन थालेको मह जोडीले एउटा व्यापारिक विज्ञापनबाट २० देखि २५ लाख रुपैयाँसम्म लिने गरेको सम्बद्ध निकायले जनाएको छ । महले डिस टिभी, प्राइम लाइफ इन्स्योरेन्स, वेस्टर्न युनियनको विज्ञापनमा यही अनुपातमा पारिश्रमिक लिएको स्रोतले बतायो ।
मनीषालाई तिरेको रकमको तुलनामा होमी टिभीको प्रसार–प्रसार प्रभावकारी नभएको विज्ञापन एजेन्सी बताउँछन् । मह जोडी अभिनीत विज्ञापनको तुलनामा मनीषा अभिनीत होम टिभीको विज्ञापन कमजोर देखिने उनीहरूको आँकलन छ ।पछिल्लो समय कलिउडका सुपरस्टार राजेश हमालले विज्ञापनमा अभिनय गर्ने क्रम बढेको छ । फिल्ड सुटिङभन्दा फुर्सदको समय मिलाएर विज्ञापनमा देखापर्ने राजेशले प्रतिविज्ञापन १२ देखि २० लाख रुपैयाँसम्म लिन्छन् । जगदम्बा स्टिल, डाबर नेपाललगायतका कम्पनीबाट उनले १५ देखि २० लाख रुपैयाँ लिएको स्रोत बताउँछ ।निजी क्षेत्रका उद्योगी–व्यवसायीले ब्रान्ड प्रबद्र्धनमा अनुबन्ध गर्ने क्रम बढेपछि राजेशले आधाभन्दा धेरै विज्ञापनमा अभिनय गर्न नभ्याएको उनीनिकट स्रोतले जानकारी दियो । “फिल्ममा धेरै समय दिनुपर्ने भएकोले विज्ञापनलाई सयम दिन नसकिएको हो, आम्दानीका हिसाबले विज्ञापन राम्रो छ,” स्रोतले भन्यो ।विज्ञापन एजेन्सीहरूका अनुसार सामान्य नागरिकले विज्ञापनमा खेले पनि न्यूनतम ५ हजार रुपैयाँ पाउने गरेका छन् । नाम चलेका र विज्ञापनको क्षेत्रमा प्रभावकारी योगदान दिनसक्ने स्थापित कलाकारले २० लाख रुपैयाँसम्म लिने गरेका छन् । यो कोटीमा राजेश, महजोडीलगायत पर्छन् । चलनचल्तीका केही अन्य कलाकारलाई १ देखि ५ लाख रुपैयाँ दिने गरिएको छ, जसमा रेखा थापा, करिश्मा मानन्धर, भुवन केसीलगायतका पर्छन् हास्यकलाकारहरूले विज्ञापनमा अभिनय गरेबापत सामान्यतः ७ हजारदेखि १ लाख रुपैयाँसम्म पारिश्रमिक लिन्छन् । कतिपय नयाँ कलाकारहरू आफै खर्च गरेर पनि विज्ञापनमा आउन चाहने एजेन्सीहरूको दाबी छ । विज्ञापन क्षेत्रमा आउन चाहने र ब्रान्ड सुहाउँदो शारीरिक बनावट र अभिनय गर्नसक्ने क्षमता भएमा खाली हात नपठाउने विज्ञापन एजेन्सी संघ (आन)का निर्वतमान अध्यक्ष निर्मलराज पौडेलले बताए ।बलिउडबाट कलिउडमा आएकी मनीषाले विज्ञापनमा लिने पारिश्रमिकले अन्य कलाकारलाई पछि पारे पनि विज्ञापन एजेन्सी र स्वयं ब्रान्ड एम्बेस्डर बनेको कम्पनीलाई भने उनले खुसी पार्न नसकेको स्रोतले बतायो । होम टिभीका एक अधिकारीले मनीषाले गर्नुपर्ने भूमिकासमेत पूरा नगरेको गुनासो गरे । नेपाली विज्ञापनमा अभिनय गर्दै आएका कलाकारको विज्ञापनमा पारिश्रमिक लिने क्रम बर्सेनि १० देखि १५ प्रतिशतले बढेको छ । विज्ञापनमा कलाकारले दिने भूमिका, कठिनाइ, योग्यता र दक्षताको आधारमा पारिश्रमिक व्यवस्था गरिने सम्बद्ध एजेन्सीहरूले बताएका छन् । सबै वस्तुको भाउ बढेअनुसार कलाकारको पारिश्रमिक बढ्नु समयसान्दर्भिक भएको नेपाल चेम्वर अफ कर्मशका अध्यक्ष सुरेन्द्रवीर मालाकारले बताए । “ब्रान्ड प्रबद्र्र्धन गर्न आउने कलाकारले उद्योगी र व्यवसायको आर्थिक पक्षमा ध्यान दिनुपर्छ,” उनले भने ।

MMS स्कैंडलको चलचित्र बन्ने


एकता कपूर ले दिल्लीको डीपीएस स्कूलमा भएको यौन घट्नाको चर्चित MMS कांडमा आधारित चलचित्र बनाउने भएकि छिन्। एकता कपूरले यसचलचित्रको नाम रागिनी MMS राखेकी छिन्। उनले नायिकाको भुमिकामा कंगना रानावतलार्इ लिने प्रयास गरेकोमा उक्त चलचित्र बढी यौनजनक कथामा आधारित भएकोले उनले अस्विकार गरेकी थिर्इन। तर अहिले यस भुमिकाका लागि बलिउडकी शालिन तर शसक्त अभिनेत्री विद्या बालनलार्इ लिने पक्का भएको छ।
यस चलचित्रको नायिकाको भुमिका यौनजनक भएता पनि यस भुमिका निकै संवेदनशील तथा गम्भिर प्रकारको भएकोले विद्याले यस चलचित्रलार्इ स्विकारेकी हुन। अहिले पनि विद्याले दक्षिण भारतकी बोल्ड ऐक्ट्रेस सिल्क स्मिताको जीवनमा आधारित चलचित्रमा अभिनय गरिरहेकी छिन्।

अरबपति लड़की से शादी से पहले मजदूर दूल्हा हुआ फरार


आमतौर पर देखा जाता है कि लड़के अमीर लड़कियों से ज्यादा उनकी दौलत से प्यार करने लगते हैं। लेकिन एक चीनी युवक की प्रेम कहानी जरा थोड़ा हटके है...अक्टूबर में एक चीनी युवती ने शादी से कुछ घंटे पहले फरार हुए अपने प्रेमी को खोजने पर 8 लाख युआन (लगभग 54 लाख रुपए) ईनाम की घोषणा की थी।एक उद्यमी की यह 25 वर्षीय बेटी जानना चाहती थी कि क्या वजह रही जो उसका प्रेमी शादी से चंद घंटे पहले ही उसे छोड़कर फरार हो गया। उसकी शादी इसी साल एक मई को होनी थी।अपनी एक दोस्त की मदद से इस युवती ने इंटरनेट के जरिए शादी से पहले भागे दुल्हे की तलाश के लिए ईनाम की घोषणा कर दी थी। उसके बाद यह खबर चीनी मीडिया में सुर्खियों में रही थी।नेटिजंस और स्थानीय चीनी लोगों ने टियान नाम की इस दूल्हे को खोजने में महिला की हरसंभव मदद की लेकिन वो मिल नहीं सका था। कई महीनों तक छिपने के बाद आखिरकार टियान ने अपना पक्ष रखने के लिए मीडिया से संपर्क किया। हालांकि वो अभी भी अपनी हो सकने वाली पत्नी से मिलना नहीं चाहता है।टियान का कहना है कि उसे अपनी प्रेमिका को इस तरह छोड़क भाग जाने का बहुत दुख है। टियान ने कहा, जब से खबर फैली हजारों लोगों ने मुझे खोजने की कोशिश की। मुझे खोजने की उनकी अलग-अलग वजहें हो सकती हैं, लेकिन मैं शांति से अकेले रहना चाहता हूं। उसने युवती से भी आग्रह किया कि उसे न खोजा जाए।जब टियान से पूछा गया कि लड़की से उसकी जान पहचान कैसे हुई तो उसने कहा कि एक दिन वो उस कंस्ट्रक्शन साइट की जांच करने आई थी जहां मैं मजदूरी करता था। मुझसे गलती से उसके ऊपर सीमेंट गिर गया। इसके बाद हमारी जान-पहचान हो गई और जल्द ही हम प्रेम करने लगे। टियान कहता है कि ये अलग बात थी कि वो दोनों एक दूसरे को बेइंतहा प्यार करते थे लेकिन उन दोनों क दुनिया अलग थी। हमारी जिंदगी में जमीन और आसमान का फर्क था।हम खाना खाते थे तो बिल हजार युआन के आसपास आ जाता था। मैं इतना महंगा बिल चुका भी नहीं सकता था और हमेशा उसे पैसे देते हुए नहीं देख सकता था।टियान ने बताया कि शादी वाले दिन उसने परिवार से कहा था कि वो टॉयलेट जा रहा है। बहाना बनाकर वो चर्च में शादी समारोह पूरा होने से एक घंटा पहले ही फरार हो गया था।
टियान आजकल एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम कर रहा है। टियान ने कहा कि वो अभी भी अपने फैसले को लेकर असमंजस में है और जब उसे ठीक लगेगा वो युवती के परिवार वालों से बात करेगा।

चार के चक्कर में गए हजार


अमेरिका में न्यूजर्सी की ब्रिजवॉटर टाउनशिप के अधिकारयों को चंद डॉलर का लालच महंगा पड़ गया। उन्हें यह सबक भी मिला की लालच से हमेशा बचत ही नहीं होती है कभी-कभी चपत भी लग जाती है।शहर के निवासी टॉम कटलर ने सिटी काउंसिल की मीटिंग में आडियो रिकार्डिंग के लिए पांच डॉलर देने से इंकार कर दिया था। उसका कहना था कि आडियो सीडी 96 सेंट की आती है और वो उतने ही देगा।यह नागरिक मामले को लेकर कोर्ट पहुंच गया। सिटी काउंसिल को उसे 4 डॉलर और 4 सेंट वापस करने पड़े। साथ ही कानूनी कार्रवाई पर खर्च हुई करीब 3 हजार डॉलर की रकम भी काउंसिल को ही चुकानी पड़ी। यही नहीं काउंसिल ने खुद भी मुकदमे पर करीब 14 हजार डॉलर खर्च कर दिए थे।इस तरह चार डॉलर के चक्कर में 17 हजार डॉलर फालतू खर्च हो गए।

मेक्सिको में फुटबाल खेलते समय 4 लोगों की हत्या


मेक्सिको के स्यूदाद जुआरेज कस्बे में फुटबाल मैच के दौरान हथियारबंद लोगों ने दो बच्चों सहित चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।समाचार ऐजेंसी ईएफई के मुताबिक चिहुआहुआ प्रांत के महाधिवक्ता कार्यालय के मुताबिक एसयूवी वैन से घटनास्थल पर पहुंचे दो हथियारबंद लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ितों की पहचान और उनकी उम्र के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। वे जुआरेज के दक्षिण में स्थित रिबेरास डेल ब्रावो में फुटबाल खेल रहे थे।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मरने वाले दोनों बच्चे भाई थे और वे फुटबाल मैदान से कुछ दूरी पर ही रहते थे। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

अब युवाओं को रिझाएगी 'जासूस' सुंदरी


लंदन अमेरिका से निर्वासित की गई रूस की खूबसूरत जासूस को प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन अपनी पार्टी में शामिल करने जा रहे हैं। एना चैपमैन को पुतिन की पार्टी यूनाइटेड रशिया पॉलिटिकल पार्टी की युवा इकाई का प्रमुख बनाया जाएगा।28 वर्षीय चैपमैन को इसी साल जून में अमेरिका में जासूसी कांड में पकड़े जाने पर निर्वासित कर दिया गया था। उन्हें मास्को में मोलोडाया ग्वार्डिया (युवा रक्षक) कांग्रेस का प्रमुख बनाया जाएगा। चैपमैन की भूमिका पुतिन के पक्ष में देशभक्तों व युवा उद्योगपतियों को पार्टी से जोड़ने की रहेगी।अमेरिका से निकाले जाने पर चैपमैन और नौ रूसी जासूसी के समर्थन में पुतिन ने कहा था कि वे इन्हें स्वदेश में महत्वपूर्ण काम देंगे। चैपमैन का न्यूयार्क में रियल एस्टेट का कारोबार था, लेकिन वह रूस के विदेश विभाग की गुप्तचर सेवा के लिए भी काम करती थी।

पानी के नीचे कहा- आई लव यू


लंदन में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी का प्रपोजल पानी के अंदर जाकर दिया। ब्रिटेन में ब्रिस्टल के ब्लू रीफ एक्वेरियम में 22 साल का मैथ्यू बैट्स एक गोताखोर की सहायता से जा पहुंचा। एक्वेरियम में जाकर उसने अपने गर्लफ्रेंड रशेल को एक्वेरियम के शीशे पर एक पोस्टर की सहायता से लिख कर पूछा कि 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी!'रशेल को जानवरों से प्यार है। वह जानवरों के लिए ही काम भी करती है। वह कुत्तों और बिल्लियों को नहलाने का काम करती है। मैथ्यू ने बताया कि में कुछ अलग करना चाहता था जो रशेल हमेशा याद रखे। रशेल के पशु प्रेम के कारण ही उसे इस तरह का शादी का प्रपोजल देने का विचार आया।गोताखोर डान डी कास्त्रो का कहना है कि शुरू में मैथ्यू कुछ नर्वस था लेकिन जब रशेल ने भी शादी के लिए फौरन हामी भर दी तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना न रहा।

चार पत्नियों ने पति को पीट-पीटकर मार डाला


का। बांग्लादेश में एक शख्स को चार शादी करना काफी महंगा पड़ा। धोखाधड़ी के चलते उसकी चार पत्नियों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। दरअसल, उसने अपनी पत्‍ि‌नयों से और शादी करने की बात छिपाई थी।समाचार पत्र 'न्यू एज' की रिपोर्ट के मुताबिक, 46 वर्षीय ऑटो चालक यूनुस बपारी की ढाका जिले में सदर उपजिला के कबीरपुर गांव में गत मंगलवार को मौत हो गई। बपारी सोमवार को फरीदपुर नगर में अपनी दो पत्नियों के साथ मेला घूमने गया था। वहां पर उसकी मुलाकात अचानक उसकी तीसरी बीवी से हो गई। इस दौरान उन्हें उसकी एक और पत्‍‌नी के बारे में पता चला। तीनों बीवियां यूनुस को कबीरपुर गांव में उसकी चौथी पत्नी के घर ले गई, जहां चारों महिलाओं ने निर्दयता से उसकी पिटाई की।
यूनुस को गंभीर अवस्था में फरीदपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस्लामिक शरिया कानून एक आदमी को चार पत्नियां रखने की इजाजत देता है, लेकिन इसमें उसकी पहले से मौजूद पत्नियों की सहमति जरूरी है।

खुद के पांव नहीं पर 130 बच्चों को दे रही सहारा


बीजिंग। कहते है हौंसले बुलंद हों तो शारीरिक विकलांगता भी आड़े नहीं आती। इसे साबित कर दिखाया है चीन की एक महिला ने। दोनों पैरों से लाचार यह महिला 130 अनाथ बच्चों का पालन-पोषण कर रही है।55 वर्षीया जू यूहुआ ने 12 साल की उम्र में ही अपने दोनों पैर खो दिए थे। रेलवे विभाग में कोयला बटोरते वक्त वह ट्रेन के नीचे आ गई थीं। जिसमें उनके दोनों पांव कट गए थे। 17 साल की उम्र में उनके सिर सेमाता-पिता का साया भी उठ गया। उसके बाद वे हुनान राज्य के जियांगटान अनाथालय में रह रही हैं। यहीं उन्होंने दो स्टूलों के सहारे खुद से चलना सीखा। धीरे-धीरे उन्होंने अपने सारे काम और अन्य बच्चों की मदद करना शुरू किया। अब जू बच्चों को नहलाने-धुलाने से लेकर खाना खिलाने तक सारे काम खुद करती हैं। बच्चे उन्हें बिग मॉम कहकर पुकारते हैं।सबसे पहले जू ने शेंग ली नाम की एक बच्ची को अपनाया। पैदा होते ही उसे कोई कूड़ेदान में फेंक कर चला गया था। शेंग ली ने बताया, अगर बिग मॉम न होती तो शायद मैं बहुत पहले ही मर चुकी होती। उनको स्टूल के सहारे चलता देख मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है। 1987 में जू ने अनाथालय में ही एक किसान लाइ जियुआन के साथ विवाह किया। तीन साल बाद उनके बेटा हुआ। उसके बाद भी जू ने अनाथ बच्चों का साथ नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा, मैं कोई महान महिला नहीं हूं। बस मैं इन बच्चों को मां का प्यार देने की कोशिश करती हूं।

श्रीलंका की बाला ने डाली श्रीहरि के गले वरमाला


वाराणसी, जागरण संवाददाता। दौर आधुनिकता का हो या व्यावसायिकता का, आस्था और विश्वास के आगे सभी नतमस्तक। आस्था प्रभु में और विश्वास ज्योतिष में। इसी में बंधी श्रीलंकाई बाला लक्षिका बाबा भोले की नगरी में खिंची चली आई। मंगली दोष से निवारण को उसने सारंगनाथ महादेव मंदिर में मंगलवार को भगवान विष्णु के प्रतीक विग्रह से विवाह रचाया। प्रभु के गले में वरमाला डाली तो सिंदूर से अपनी मांग भी सजायी।विवाह के जोड़े में सजी, सोलह श्रृंगार और घूंघट की ओट। कभी प्रभु को निहारती तो चूडि़यों की खनखनाहट के साथ ललाट पर ढलक आए बालों को संवारती। मेंहदी से सजे हाथों से हवन कुंड में आहुति देती। खालिस हिंदू रीति रिवाज और मंत्रों की गूंज। इनसे भाव विभोर होती कोलंबो की मल्टीनेशनल कंपनी में सेवारत 26 वर्षीया लक्षिका। कान्वेंट एजुकेटेड और बौद्ध देश के एक बौद्धिष्ट परिवार से जुड़ी। इसके बाद भी ज्योतिष में अगाध विश्वास। विवाह में आ रही बाधाओं पर परिजनों ने ज्योतिषी की शरण ली। उन्होंने उसकी कुंडली बनाई, इसमें लक्षिका के मंगली होने का पता चला। बताया कि बाबा भोले की नगरी काशी में सभी दोष कट जाते हैं। साथ ही काशी में इस दोष के निवारण के लिए अनुष्ठान करने की सलाह दी। बस, लक्षिका ने परिवारजनों के साथ काशी आने की योजना बना ली। इसके लिए श्रीलंकाई टूर आपरेटर के जरिए सारनाथ स्थित साड़ी व्यवसायी आत्माराम से संपर्क साधा। उनकी श्रद्धा देख आत्माराम ने सारंगनाथ मंदिर में अनुष्ठान की व्यवस्था की। प्रदीप चंद्र त्रिपाठी समेत तीन ब्राह्मणों ने अनुष्ठान कराया। इसमें लक्षिका की माता, चाची, चचेरा भाई व बड़ी बहन भी शामिल हुए और रस्में निभाई।

नितंब लगे अश्लील..पहना दी डिजीटल पैंटी


नताली पोर्टमैन की सुड़ौल काया और खूबसूरत कर्व्स को देखकर भले ही हजारों उनकी ओर आकर्षित हो जाएं। लेकिन उनकी नई फिल्म योर हाईनेस के निर्माताओं के साथ ऐसा नहीं है। तभी तो उन्होंने फिल्म के एक दर्श्य में नटाली के नितंबों को अश्लील मानते हुए उन्हें डिजीटल पैंटी से ढक दिया है।इस दृश्य की वास्तविक फुटेज में नटाली एक झील के पास न्यूड खड़ी है। लेकिन अब जो ट्रैलर रिलीज किया गया है उनमें नटाली को ब्राउन पैंटी पहनाई गई है। यूनिवर्सल स्टूडियो ने तकनीक का इस्तेमाल कर दृश्य को दोबारा शूट करने के बजाए उसमें बदलाव कर दिया है।हालांकि नटाली के नितंबों को ढकने के फैसले से पहले ही असली फुटेज का ट्रैलर रीलीज हो चुका था। नए ट्रैलर में भले ही यह बदलाव किया गया हो लेकिन फिल्म अप्रैल में जब रिलीज होगी तो उसमें असली फुटेज ही दिखाया जाएगा।

पेरिस में सर्दी...गागा के नितंबों में गर्मी


लंदन. लगता है लेडी गागा को सर्दी नहीं लगती। कम से कम पेरिस में पहने गए उनके कपड़ों को देखकर तो यही लगता है। चारों तरफ बर्फवारी के बीच लेडी गागा जब शापिंग करने निकली तो पारदर्शी बॉडीसूट में से उसके नितंब नजर आ रहे थे। दूर से देखकर तो ऐसा लग रहा था जैसे गागा नीचे कुछ पहनना ही भूल गई हों।अपने बेहुदे कपड़ों की वजह से लेडी गागा कई बार सुर्खी बन चुकी है। लेकिन इस बार पेरिस में जो उसने पहना उसे देखकर तो हतप्रभ होना स्वभाविक है। ऊपर जैकेट पहने हुए गागा ने नीचे सिर्फ पार्दर्शी स्किन टाइट बॉडीसूट पहना हुआ था। अब तो यही कहा जाएगा कि पेरिस की बर्फ भी गागा की गरमी के सामने ठंडी पड़ गई। वैसे ये तो है कि जो लोग सोचकर ही हंस पड़ते हैं या शर्म से झुक जाते हैं उसे गागा करके दिखा देती है।

94 की उम्र में बेटा


सुनने में अपको बेशक अटपटा लगे लेकिन यह सौ फीसदी सच है कि खरखौदा में एक वृद्ध रामजीत 94 वर्ष की आयु में पिता बना है। जो मां की तरह बच्चे के पालन-पोषण में जुटा हुआ है।कस्बे के वार्ड संख्या 9 के पास पिछले काफी समय से खेत में बने घर में अपना जीवन यापन करने वाला वृद्ध 94 वर्ष की आयु में बाप बना है। वृद्ध अपने घर में लड़के के रूप में आई संतान को पाकर बेहद खुश है। लड़के का नाम विक्रमाजीत रखा है।लड़के के जन्म से उसे दोहरी खुशी इसलिए हुई है कि उसकी पत्नी शकुंतला जो पिछले काफी समय से मानसिक रोग से ग्रस्त थी वह भी पूरी तरह से स्वस्थ हो गई है और उनके घर में पुत्र रूपी चिराग आ गया। वृद्ध खुद भी अपने बच्चे का मां की तरह पालन पोषण करने में जुटा है। वृद्ध पिता बच्चे को अधिकतर समय अपने साथ रखता है और उसे खिलाता-पिलाता है।वृद्ध पिता का कहना है कि 94 वर्ष के लंबे जीवन में उसने बहुत उतार-चढ़ाव देंखे हैं। जिसमें भारत पकिस्तान विभाजन के दौरान हुई हिंसा में भी उन्हें काफी परेशानी हुई । लेकिन उन्होंने हमेशा ही खेतों में परिश्रम किया है और आज भी वे पूरी तरह से एक्टिव हैं। वृद्ध पिता का कहना है कि भगवान ने उनकी सुन ली है जो उन्हें 94 वर्ष की आयु में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।आस-पास के कालोनी वालों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने वृद्ध की हर संभव सहायता की। बच्चे को देखते के लिए उसके यहां तांता लग गया। कन्या महाविद्यालय प्रधान वेद प्रकाश दहिया ने भी उन्हें पूरी आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि संजोग से ऐसा देखने का मिलता है। किसी वृद्ध की मुराद इतनी उम्र में पूरी हुई हो। वे इन वृद्धों को पिछले काफी वर्षों से खेत में बने घर में रह रहे हैं और बच्चे को गाय का दूध पिलाते हैं। ताकि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ रहे।

Wednesday, December 22, 2010

पिता के सेक्स स्कैंडल से परेशान बर्लुस्कोनी की बेटी


लंदन ।। इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी की बेटी बारबरा बर्लुस्कोनी ने कहा है कि पिता के ऊपर कई सेक्स स्कैंडलों के आरोप लगने के बाद उसके मन में उनके प्रति कड़वाहट भर गई है।समाचार पत्र टेलीग्राफ के अनुसार, 26 वर्षीय बारबरा ने एक पत्रिका को दिए साक्षात्कार में कहा, 'मन में अपने पिता और उनकी विभिन्न सफलताओं के लिए काफी सम्मान था। लेकिन, इन स्कैंडलों में शामिल होने के आरोप लगने के बाद मेरे मन में कड़वाहट भर गई है। यह स्वभाविक है कि मैं कुछ तरह के व्यवहार से सहमत नहीं हूं, लेकिन मुझे अपने पिता पर विश्वास करने की कोशिश करनी होगी।'

दिल्ली की डॉक्टर ने की पति हत्या


दुबई। सऊदी अरब में भारतीय महिला डॉक्टर को पति की हत्या के आरोप से बरी कर दिया गया है। आरोप था कि पति के इस्लाम धर्म कुबूल करने से नाराज डॉक्टर ने जहर देकर उसकी हत्या कर दी थी। बरी होने से पहले उस डॉक्टर को 10 महीने से ज्यादा समय तक हिरासत में रहना पड़ा।दिल्ली निवासी 36 वर्षीय डॉ. शालिनी चावला ने बरी होने के बाद राहत की सांस ली। जेल में बिताए दिनों को दुस्वप्न करार देते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान उनके लिए अपने शिशु की देखभाल करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस साल 31 जनवरी को उनके पति आशीष चावला की नींद में मौत होने के बाद से उनके लिए मुसीबतों का दौर शुरू हुआ।हालांकि जब डॉ. चावला के पति की मौत की पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उनके बरी होने का रास्ता साफ हो गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि आशीष की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। उनके शरीर पर चोट या संघर्ष का कोई निशान नहीं पाया गया। इसके बावजूद उन्हें रिहा नहीं किया गया। दूसरी रिपोर्ट से भी यह स्पष्ट हो गया कि आशीष की मौत जहर से नहीं हुई थी, फिर भी उन्हें जेल में ही रहना पड़ा। इसके बाद भारतीय वाणिज्य दूतावास उनकी मदद के लिए आगे आया। दूतावास की कोशिशों के बाद गठित स्वतंत्र डॉक्टरों के पैनल ने जब आशीष की दिल का दौरा पड़ने से मौत की पुष्टि की, तब कहीं जाकर डॉ. शालिनी को छोड़ा गया।

बेटे ने अदालत में की मां की हत्या


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बेटे ने भरी अदालत में अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने इसे 'ऑनर किलिंग' का मामला बताया है।लाहौर के दक्षिण पूर्वी हिस्से में अरीफवाला में मजिस्ट्रेट सईद रजा की अदालत में मंगलवार को मुहम्मद रफीक ने अपनी मां गुलाम बीबी की हत्या कर दी। उसे शक था कि उसकी मां और बहन आबिदा बीबी के शाहबाज अहमद नामक एक शख्स के साथ अवैध संबंध हैं।आबिदा बीबी ने रफीक और पिता नजीर अहमद की इच्छा के विरुद्ध शाहबाज से निकाह किया तो पिता-पुत्र उसे जबर्दस्ती घर वापस ले आए। सोमवार को शाहबाज ने अपनी पत्नी आबिदा की वापसी के लिए अर्जी दायर की। परंतु अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तारिक महमूद बाजवा ने आबिदा को उसकी मां गुलाम बीबी के साथ भेज दिया। मंगलवार को मां और बेटी ने मजिस्ट्रेट सईद रजा की कोर्ट में अर्जी दी कि उन्हें सरकारी महिला गृह 'दारुल अमन' में भेज दिया जाए। सुनवाई के दौरान रफीक अदालत पहुंचा और अपनी मां को गोली मार दी। एक कोर्ट अधिकारी ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

क्‍या खास है किंगफिशर के कैलेंडर में


किंगफिशर का कैलेंडर अपने हॉट फोटो सूट के कारण अलग पहचान रखता है। हर साल सेलीब्रिटी के लिए यह कौतुहल का विषय होता है कि इसे लांच करने के लिए किसे बुलाया जाएगा। हर साल की तरह इस साल के अंत में नये साल के स्वागत के लिए किंगफिशर कैलेंडर 2011 लॉन्च हो चुका है। इसे लांच करने के लिए इस बार दीपिका पादुकोण को नहीं बल्कि बॉलीवुड के दबंग खान को बुलाया गया। क्‍योंकि इन दिनों वह युवाओं के हॉट खान बने हुए हैं। मशहूर फोटोग्राफर अतुल कासबेकर ने इस कैलेंडर को मॉरिशस में शूट किया है। इस कैलेंडर के लिए 6 टॉप सेक्‍सी मॉडल्स का फोटोशूट सी बीच के किनारे किया गया है।

बॉथरूम में नहाती हिल्टन को दुनिया ने सबसे ज्यादा देखा


लंदन. बाथरूम में नहाते हुए शूट किया गया पेरिस हिल्टन का वीडियो लगातार दूसरे साल सबसे ज्यादा देखा गया सेलिब्रिटी न्यूड वीडियो बना है। इस वीडियो में पेरिस नहाते हुए मस्ती कर रही है। वो साबुन लगे पानी में भीग कर अठखेलियां कर रही है।ये अलग बात है कि बिगड़ैल रईसजादी पेरिस हिल्टन ने मनोरंजन के क्षेत्र में कुछ खास योगदान नहीं दिया लेकिन गलत कारणों से वो हमेशा ही सुर्खियों में भी रही है। पेरिस का यह वीडियो 2007 में शूट किया गया था और 2008 में रिलीज किया गया था। यह पिछले दो साल से लगातार सबसे ज्यादा देखा गया सेलिब्रिटी न्यूड वीडियो है।
सबसे ज्यादा देखे गए सेलिब्रिटी न्यूड वीडियो की लिस्ट में विवादित अभिनेत्री लिंडसे लोहान का मैशेट के फिल्म के ट्रैलर में दिया गया न्यूड सीन रहा। इस सूचि में बूगी बूगी के प्रमोशेन के लिए शूट किया गया गैमा एटकिंसन का लेस्बियन डांस वीडियो रहा।प्लेबॉय कवर पर रिकार्ड 13 बार दिखने वाली पूर्व बेबॉच गर्ल पामेला एंडरसन चौथे पर नंबर पर रहीं और किम करडाशियन पांचवे नंबर पर रहीं।

37 साल में 5 हजार महिलाओं के साथ सेक्स किया


किस रॉकर जीन सिमोंस ने अपने सेक्स जीवन के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि 37 साल के करियर में विभिन्न स्थानों पर टूर करने के दौरान उन्होंने करीब 5 हजार महिलाओं के साथ सेक्स किया। वूडी एंड द वेक अप कॉल शो के दौरान रेडियो इंट्रव्यू में सिमोंस ने यह भी बताया कि उन्होंने हर उस महिला की तस्वीर भी ली है जिसके साथ उन्होंने सेक्स किया है। यही नहीं 61 वर्षीय सिमोंस शादी या एक जीवनसाथी के सिद्धांत में यकीन भी नहीं रखते हैं। सिमोंस ने चुटकी लेते हुए कहा कि शादी के साथ एक गलत बात यह है कि शादी करने वाले दो लोगों में से एक पुरुष होता है। गौरतलब है कि इसी साल मई में एक मेकअप आर्टिस्ट ने सिमोंस पर यौन उत्पीणन और हमला करने के आरोप लगाए थे।

ये है दुनिया की सबसे लंबी कार



यूं तो आपने तमाम लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियों के लंब लंबे मॉडल्स देखे होंगे। लेकिन हम जिस कार की बात रहें है उसके सामने दुनिया की बड़ी से बड़ी कार भी बेहद छोटी लगेगी। ये कार है जाने माने डिजायनर जे ओहबर्ग की डिजाइन की गई खास लीमोजिन। इस कार की लंबाई है 30.5 मीटर यानी करीब 100 फीट। गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी इस कार का नाम दुनिया की सबसे लंबी कार के तौर पर दर्ज किया गया है। खास बात यह है कि इस लंबी कार में सुपर लग्जरी कार की तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। हालांकि इस कार का इस्तेमाल ज्यादातर एग्जिविशन वगैरह के लिए ही किया जाता है।
इस कार के बारे में यह कहा जाता है कि इसके सड़क पर निकलते ही दूसरी गाड़ियों के लिए मुसीबत खड़ी हो जाती है। तभी एहतियात बरतते हुए इसे अपेक्षाकृत कम ट्रैफिक वाले इलाके में ही निकाला जाता है। यह भी बताया जाता है कि जब कार में इंधन भरवाने के लिए पूरे के पूरे पेट्रोल पंप को ही खाली करवाना पड़ाता है। यानी जिस वक्त इस कार में फ्यूल भर रहा होता है, उस वक्त पेट्रोल पंप पर कोई दूसरी गाड़ी नहीं खड़ी होती है।

प्लेबॉय के लिए न्यूड़ हुई रूसी खुफिया एजेंट


मॉस्को.रूस की सबसे खूबसूरत खुफिया एजेंटों में से एक अन्ना चैपमेन प्लेबॉय पत्रिका के जनवरी अंक में न्यूड़ नज़र आने वाली हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्लेबॉय पत्रिका के जनवरी अंक के लिए अन्ना ने बेहद उत्तेजक फोटोशूट कराया है।गौरतलब है कि इससे पहले भी अन्ना पुरुषों की पत्रिका 'मैक्सिम'द्वारा आयोजित कराई गई एक प्रतियोगिता में सबसे सेक्सी महिला का खिताब जीत चुकी हैं।रूसी जासूस रह चुकी है अन्ना-जासूसी के आरोपों में फेडरल जांच ब्यूरो (एफबीआई) के हत्थे चढ़ सुर्ख़ियों में आई जासूस अन्ना चैपमेन काफी समय तक रूस के लिए जासूसी करती रही है। अन्ना से संबंधित एक खुफिया रिपोर्ट में बताया गया था कि अन्ना जासूसी के लिए सेक्स का सहारा लिया करती थी।रिपोर्ट में अन्ना के पति एलेक्स के साथ ही तीन अन्य लोगों के हवाले से बताया गया था कि किस तरह अन्ना सेक्स का सहारा लेकर खुफिया जानकारियां निकालने में महारत रखती थी।

तस्करी करती थी यह एयरहोस्टेज


लंदन.लंदन की कोर्ट ने एक भारतीय एयरहोस्टेस को करीब पौने दो करोड़ रुपए मूल्य की कोकीन की तस्करी करने के जुर्म में आठ साल कैद की सजा सुनाई है।एयर कनाडा में कार्यरत मनदीप शाही (27) ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चार किलो कोकीन की तस्करी की और उसे ड्रग्स माफिया के हवाले किया। कोर्ट ने अपराध में शामिल मनदीप के स्कूल के साथी साइमन हावर्ड हारवुड, बलजिंदर निज्जर (दोनों 28 वर्ष) और टैक्सी ड्राइवर गुलाम मलिक को भी सजा सुनाई है।
मनदीप ने अपने बचाव में कहा कि उसकी शादी बलजिंदर निज्जर के चचेरे भाई भूपिंदर सेंगरा से हुई है। उसके पति ने ही कोकीन उसके बैग में छिपा दी। लेकिन कोर्ट ने इस दलील को ठुकरा दिया।कैसे की तस्करी-मनदीप गत मार्च में कनाडा से लंदन आई थी। एयरहोस्टेस होने के नाते हीथ्रो एयरपोर्ट की सुरक्षा जांच से बचते हुए वह एक होटल पहुंची। शंका होने पर अंडरकवर पुलिस अफसर ने उसका पीछा किया। उसने बलजिंदर निज्जर को मनदीप के कमरे से नीला बैग लेकर बाहर आते देखा।निज्जर यह बैग लेकर उसी होटल के एक अन्य कमरे में गया, जहां साइमन हावर्ड ठहरा हुआ था। निज्जर इस कमरे से खाली हाथ बाहर आ गया। थोड़ी देर बाद पुलिस अधिकारी ने टैक्सी ड्राइवर गुलाम मलिक को साइमन के कमरे में जाते देखा जो एक बैग लेकर बाहर आया। इस टैक्सी ड्राइवर को पुलिस ने रास्ते में रोका तो उसके पास एक किलो कोकीन मिली। पुलिस ने तत्काल साइमन के कमरे पर छापा मारा तो वहां तीन किलो कोकीन और मिली।

वेश्याओं को मार, मांस को भून खा जाता था......


क्रॉसबो कानिबाल के नाम से कुख्यात ब्रिटेन के अपराधी को वेश्याओं की हत्या कर उन्हें खा जाने के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।खुद को क्रॉसबो कानिबाल कहने वाला स्टीफन ग्रिफिथ्स वेश्याओं की हत्या कर उनके शरीर के कुछ हिस्सों को भूनकर खा जाता था। स्टीफन ने जांच अधिकारियों को बताया था कि उसने अपना शिकार बनी पहली दो महिलाओं के मांस को भूनकर खाया और तीसरी महिला के मांस को वो कच्चा ही खा गया। ग्रिफिथ्स ने तीनों महिलाओं को एक बॉथरूम में काटा। वो इस बॉथरूम को स्लॉटरहाउस कहता था। 40 वर्षीय ग्रिफिथ्स क्रिमनोलॉजी का छात्र था और वो सीरियल किलर्स के बारे में पढ़कर सनकी हो गया था। ग्रिफिथ्स ने सुजैन ब्लेमायर्स, शैली आर्मिटेज और सुसान रुशवर्थ नाम की तीन वेश्याओं की हत्या की अपने घर के पास ही की थी। कोर्ट में जुर्म साबित हो जाने के बाद ग्रिफिथ्स को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

हिंदू लड़के से डेटिंग करने पर हैरी पॉटर स्टार को धमकी


बहुचर्चित फिल्म हैरी पॉटर में नज़र आ चुकी 22 साल की अफशां आजाद को एक हिन्दू युवक को डेट करने के कारण उसी के पिता ने जान से मारने की धमकी दी है|यही नहीं उसकी घरवालों ने जमकर पिटाई की है और उसे वेश्या तक कह डाला है|अफशां अपने परिवार के साथ यू.के के मेनचेस्टर में रहती हैं|वह एक हिन्दू युवक से प्यार करती है और यही बात जब उसके पिता अबुल आजाद(53) और उसके भाई अशरफ(28) को पता चली तो उन्हें अफशां की यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने घर में बंदकर रखकर खूब पिटाई की|ज्यादा प्रताड़ित किए जाने के बाद अफशां अपने कमरे की खिड़की से कूदकर भाग गईं और पुलिस में कम्प्लेन दर्ज कराई। पुलिस ने घरवालों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है|अफशां का कहना है कि वह इस सबसे बहुत डर गई है उसके पिता का कहना है कि वह उसे मार डालेंगे इसलिए उसने कहा कि वह जल्द से जल्द घरवालों को समझाएं और उसकी मदद करें|बाद में पुलिस ने उनके घरवालों से बातचीत की और मामला सुलझा दिया |अफशां ने हैरी पॉटर में पदमा पाटिल की भूमिका निभाई थी|

उनको मिलती है सफलता जिनके हाथों में...


हथेली का अध्ययन करते समय उस पर पाये जाने वाले पर्वतों का भी विशेष रूप से अध्ययन किया जाता है क्योंकि हथेली में जिस ग्रह का पर्वत अधिक विकसित और लालिमा लिए हुए होता है। व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य पर उसका विशेष प्रभाव देखने को मिलता है। आज हम बात कर रहे हैं बुध ग्रह की।- कनिष्ठका अंगुली के नीचे का क्षेत्र बुध पर्वत कहलाता है।- यह पर्वत भौतिक सम्पदा और भौतिक समृद्धि का सूचक होता है। बुध प्रधान व्यक्ति अपने जीवन में जिस कार्य में हाथ में भी डालते हैं,उसमें पूरी-पूरी सफलता प्राप्त कर लेते है।- ये व्यक्ति तेज दिमाग वाले, तीव्र बुद्धि और परिस्थितियों को समझने वाले होते है। अपने जीवन में ये व्यक्ति जो भी कार्य करते हैं, उसे पूरा होना पड़ता है। बुध पर्वत का जरुरत से ज्यादा उभार उचित नहीं माना जा सकता।- जिन हथेलियों में बुध पर्वत में विकसित होता है, वे व्यक्ति अवसरवादी होते हैं, ठीक समय की तलाश में रहते है। समय का पूरा-पूरा उपयोग करने में ये दक्ष माने जाते है।
- ऐसे व्यक्ति सफल वक्ता होते हैं पूरा भौतिकवादी कहा जा सकता है। धनसंचय करने में ये उचित-अनुचित आदि का कोई ख्याल नहीं रखते।- ऐसे लोग विज्ञान और गणित में विशेष रूचि रखते हैं।- ऐसे व्यक्ति जीवन में श्रेष्ठ वक्ता और अभिनेता होते हैं।लेखन के क्षेत्र में भी ऐसे व्यक्ति प्रसिद्धि पाते देखे गए हैं। यात्राओं के ये शौकीन होते हैं। घूमना-फिरना इन्हे बहुत पसंद होता है। यदि बुध पर्वत सूर्य की तरफ झुका हुआ हो तो ऐसे व्यक्ति जीवन में आसानी से सफलता प्राप्त करते हैं।- यदि व्यक्ति की हथेली लचीली हो और उस पर बुध पर्वत पूरा उभार हो तो व्यक्ति अपने प्रयत्नों से लाखों रुपया इकठ्ठा करता है।- यदि कनिष्ठका अंगुली का सिरा नुकीला हो तथा बुध पर्वत विकसित हो तो वह व्यक्ति वाकपटू होता है।- कनिष्ठिका अंगुली छोटी हो तो व्यक्ति सुक्ष्मबुद्धि वाला होता है।- यदि बुध पर्वत हथेली के बाहर तरफ झुका हुआ तो वह व्यापार क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है।- बुध पर्वत अपने आप में पूर्ण विकसित हो तो ऐसा व्यक्ति पूर्ण सफलता प्राप्त करता है।

Tuesday, December 21, 2010

ये गागा के ब्रेस्ट को कौन............?????


लेडी गागा को भले ही अपने फैंस के करीब रहना पसंद हो। लेकिन उनके साथ एक महिला प्रशंसक ने जो हरकत कि वो उन्हें किसी भी सूरत में रास नहीं आई होगी।सोमवार को पेरिस के एक होटल से निकलते वक्त एक महिला प्रशंसक ने लेडी गागा के ब्रेस्ट को सिर्फ छुआ ही नहीं बल्कि टटोलकर भी देखा। इससे पहले की गागा के बॉडीगार्ड कुछ समझ पाते वो उसके ब्रेस्ट को टटोल चुकी थी।जिस महिला ने लेडी गागा के ब्रेस्ट को छुआ उसने लैदर के दास्ताने पहन रखे थे इसलिए उसके फिंगर प्रिंट गागा के ब्रेस्ट पर मिलने का भी कोई चांस नहीं है।

चिंता सताए तो बोलें यह गणेश मंत्र


हर व्यक्ति की जिंदग़ी सुख और दु:ख का सिलसिला होता है। सुख जहां व्यक्ति को जीने का जज्बा देते हैं, वहीं दु:ख तन, मन और मनोबल पर बुरा असर करते हैं। ऐसे ही दु:ख का रूप है-चिंता। वैसे चिंताओं को दूर रखने का सरल उपाय है - जरूरतों, अपेक्षा, उम्मीदों को एक नियत दायरे में रखना। किंतु अगर धार्मिक उपाय खोजें तो शास्त्रों में भगवान श्री गणेश को चिंताहरण करने वाला देवता के रूप में पूजा जाता है।
बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश का स्मरण कर चिंताओं से पैदा हुई बैचेनी व्यग्रता और दु:खों से मुक्ति के लिए विशेष महत्व है। तन, मन या धन की चिंताओं से व्यावहारिक जीवन में मची उथल-पुथल का अंत करने के लिए ही शास्त्रों में भगवान श्री गणेश का ऐसा मंत्र बताया गया है, जिसमें छुपा भगवत प्रेम और भाव मन में भरोसा और विश्वास पैदा करता है। इसलिए जब भी चिंता से बैचेनी हो इस मंत्र को मात्र बोलने से ही चिंताओं से मुक्ति के साथ दिलो-दिमाग में सुकून और राहत मिलती है।
जानते हैं बुधवार के दिन श्री गणेश पूजा की सरल विधि के साथ इस चिंताहरण मंत्र को -
- प्रात: स्नान कर भगवान श्री गणेश की आराधना घर या देवालय में करें।
- श्री गणेश की पूजा में गंध, अक्षत, पीले फूल, अबीर, गुलाल, दुर्वा, सिंदुर चढ़ाएं।
- यथाशक्ति मोदक यानि लड्डुओं का भोग लगाएं।
- पूजा के बाद इस चिंता या शोक हरने वाले श्री गणेश मंत्र की यथाशक्ति माला करें या किसी भी परेशानी के समय स्मरण कर मन ही मन जाप करें -
ऊँ नमो विघ्रहाराय गं गणपतये नम: ।।
इसके अलावा यह पौराणिक मंत्र भी शोक या चिंताओं का नाश करने में बहुत प्रभावी माना जाता है-
गजाननं भूत गणादि सेवितं कपित्थ जम्बू फल चारूभक्षणं।
उमासुतं शोक विनाशकारकं नमामि विघ्रेश्वर पादपं कजम।।

विश्व का सबसे बड़ा क्रिसमस ट्री


पिछले दिनों हजारों की संख्‍या में ब्राजील के लोग रियो डी जनेरियो में दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग क्रिसमस ट्री को रोशन करने के लिए एकत्र हुए। इस वृक्ष को लगभग 3300000 बल्‍ब से रोशन किया गया।धातु से बना यह विशाल वृक्ष 85 मीटर लंबा है। इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है। लेकिन इस साल यह वृक्ष पहले की तुलना में 10 मीटर ज्‍यादा लंबा बनाया गया है। इस वृक्ष को 15 वर्गों में विभाजित किया गया है। ताकि इसे ठीक से प्रकाशित किया जा सके।
इन दिनों यह दुनिया के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यही नहीं यहां पर्यटकों के मनोरंजन के लिए संगीत और आतिशबाजी शो की व्‍यवस्‍था भी की गई है। यह वृक्ष 6 जनवरी तक रोशन र‍हेगा। इसे दुनिया के सबसे खूबसूरत समुद्र तट के निकट बनाया गया है।

दिपिकाको बारेमा रणबिरले केही नबोल्ने


रणबीर कपूर तथा दीपिका पादुकोणका बीचको सम्बन्ध टुटे पछी दीपिकाले कैयन पटक रणबिरको कुरा काटेकी थिर्इन। यसबाट रणबीर तथा उनको परिवारलार्इ निकै चोट पुगेको थियो। तर पनि रणबिरले दिपिकाको बारेमा केही बोलेको छैन। रणबिरका अनुसार उनले आफ्नो नजिक रही सकेको कसैको बारेमा पनि केही टिप्पणी गर्ने छैन। कपूर खानदानका एक मित्रका अनुसार, ‘कपूर्स खानदान कसैको बिरूध्दमा पनि उग्र हुदैन, अझ खास गरेर महिलाहरूको बिषयमा। रणबीरले पनि मर्यादामा रहन जानेको छ। उनलार्इ कसैको कुरा काट्न नहुने कूरा राम्ररी थाँहा छ। उता कपूर खानदानका महान अभिनेता राज कपूरको पालामा पनि उनको नाम कैयन अभिनेत्रीहरूसंग जोडिएको थियो। तर उनले कहिल्यै यस बारेमा कसैसंग कुरा गरेको सुनिएन।

यौन चलचित्रमा नेपाली ? भ्रामिक समाचार


अमेरिकामा तयार गरेको एक निलो चलचित्रका नायिकाले आफूलाई नेपाली भनेर परिचय दिएकी छिन्। दीप शिखा नाकी उक्त महिलाले माया नामबाट निलो चलचित्रमा अभिनय गरेकी हुन। तर वास्तवमा उनी नेपाली नभएर भारतिय मुलकी रहेछिन्। उनले नेपाली भनेर किन परिचय दिएकी हुन तथा नेपाली पत्रिकाहरूले पनि उनको सो भनार्इ लार्इ निकै प्राथमिकता दिएर किन प्रकाशनमा ल्याएको थियो? सो भने निकै दुखदायी रहेको छ। अमेरिकामा पोर्न स्टार हुनमा कुनै शर्म नरहेको तथा यस्तो चलचित्रबाट निकै कमार्इ हुने भएबाट मानिसहरू यस्ता चलचित्रमा अभिनय गर्ने गर्दछन्। अमेरिकाका युवापुस्ताहरूलार्इ पोर्न स्टार बन्न कुनै आपत्ती छैन। तर नेपाली समाजका लागि यो निकै नै ग्लानिनतापुर्वक कूरा हो। यस्तो समयमा कुनै भारतिय नारीले नेपाली भनेर यौन चलचित्रमा कार्य गर्दछिन भने त्यसको बिरोध जरूरी छ।

गूगल पर अंडरगारमेंट दिखाए, जुर्माना दो!


जापान की एक महिला ने सर्च वेबसाइट गूगल पर केस कर दिया है। महिला ने आरोप लगाया है कि गूगल पर चोरी से उसके अंडरगारमेंट दिखाए गए हैं। महिला ने अपने मकान के पीछे गली में अंडरगारमेंट को सुखाने के लिए तार पर टांगे थे। गूगल के लिए फोटो खींचने वाले किसी शख्स ने यह फोटो खींच गूगल को भेज दिया और बाद में यह गूगल पर दिखाई गई।
महिला ने गूगल पर करीब 3.5 लाख का दावा किया है। उसका कहना है कि गूगल पर दिखाई गई उसके सूखते अंडरगारमेंट की तस्वीर से उसे मानसिक आघात लगा है। महिला ने अदालत को बताया कि इस तस्वीर के कारण में अनजाने में ही सेक्स क्राइम की शिकार हो गई हूं। इस कारण मुझे अपना घर बदलना पड़ा और एक लोकल अस्पताल की नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा। फुकुओका के दक्षिणी शहर में इस मामले में पहली सुनवाई की गई। गूगल के अधिकारी इस मामले और तस्वीर की सच्चाई की खोज कर रहे हैं। महिला का दावा है अक्टूबर में उसने गूगल पर इस तस्वीर के खिलाफ अदालत में दावा किया था तब इस तस्वीर को वहां से फौरन हटा दिया गया।

ऊंचाई की ओर शंघाई होटेल


शंघाई।। चीन के शंघाई शहर का एक होटेल ऊंचाई के मामले में रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। 121 मंजिला गगनचुंबी इमारत में यह होटेल जल्द ही 84वीं से 110वीं मंजिल पर अपना कारोबार फैलाएगा। शंघाई जिन जियांग इंटरनैशनल होटेल्स ग्रुप का शंघाई टावर जे होटेल 2014 तक बनकर तैयार हो जाएगा। चाइना डेली के मुताबिक यह शंघाई टावर का हिस्सा होगा, जिसे 632 मीटर और ऊंचा किया जाना है। होटेल में 258 लग्जरी कमरे होंगे।जिन जियांग होटेल सूत्रों के अनुसार यह दुनिया का सबसे ऊंचा लग्जरी होटेल होगा। यह गौरव फिलहाल पार्क हयात शंघाई होटेल को हासिल है।पार्क हयात शंघाई की सबसे ऊंची इमारत वर्ल्ड फाइनैंशल सेंटर की 79वीं से 93वीं मंजिल पर है। हालांकि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई का बुर्ज खलीफा है, जिसकी ऊंचाई 828 मीटर है।

स्पाइडरमैन श्रृंखला की नई फिल्म फरवरी में


लास एंजिलिस। ब्राडवे के बैनर तले बन रही स्पाइडरमैन श्रृंखला की नई फिल्म स्पाइडरमैन टर्न ऑफ द डार्क का प्रदर्शन फरवरी तक के लिए टल गया है। पहले, इस फिल्म को 11 जनवरी को प्रदर्शित किया जाना था।सूत्रों के अनुसार ब्राडवे प्रोडक्शन की यह अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। फिल्म निर्माण के शुरुआती दौर से ही ब्राडवे को समस्याओं से जूझना पड़ा है। फिल्म में कभी तकनीकी समस्या से तो कभी फिल्म के अभिनेता के घायल होने के चलते बाधा झेलनी पड़ी। फिल्म के प्रमुख निर्माता माइकेल कोल ने एक बयान में कहा है फिल्म निर्माण में खासकर मुख्य किरदारों के चोटिल होने के चलते बाधा आई। यह स्पष्ट है कि फिल्म को पूरा करने के लिए हमें और समय की दरकार है।

.यह कार बर्फ भी हटाती है


लंदन। कहते हैं कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है। इसे साबित कर दिखाया है जर्मनी के एक शख्स ने। यूरोप में इनदिनों भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़क, हवाई मार्ग और संचार व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। इनसे निजात पाने के लिए सरकार तमाम उपाय कर रही है, लेकिन आम लोग भी पीछे नहीं हैं।जर्मनी में ल्यूकेनवाल्डे शहर के हेल्मुट ताशे अपनी सोवियत संघ के जमाने की पुरानी कार का इस्तेमाल बर्फ हटाने में कर रहे हैं। इसके लिए कार के अगले हिस्से में खास उपकरण लगाया है, जो बर्फ हटाने में मददगार है। ताशे ने कहा, यह कार घूमने के साथ-साथ अब बर्फ हटाने के काम में काफी उपयोगी साबित हो रही है। मैंने इसमें एक साइन बोर्ड भी लगा रखा है, जिसमें लिखा है सर्दियों में सेवा देने के लिए तत्पर।उल्लेखनीय है कि पूर्वी जर्मनी में ट्रबैंट कारों का उत्पादन 1989 में बर्लिन की दीवार गिराए जाने के पहले हुआ करता था। ढेर सारा धुआं फेंकने, दो स्ट्रोक इंजन, औसत दर्जे के प्रदर्शन के बावजूद साम्यवादी शासन के जमाने की यह कार स्थानीय लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

आपकी जासूसी कर सकता है आपका आईफोन


लंदन. आईफोन में आप जिन एप्लीकेशंस का इस्तेमाल करते हैं वे चुपके-चुपके आपकी जासूसी भी कर सकती हैं। एक नए अध्ययन में पता चला है कि स्मार्टफोन्स के आधे से ज्यादा प्रोग्राम और गेम्स एक बार डाउनलोड होने बाद निजी कम्पनियों को दोबारा डाटा भेज सकते हैं।अध्ययन में 101 एप्लीकेशंस शामिल किए गए, जिसमें देखा गया कि उनमें से 56 किसी न किसी तरह से एक निजी कम्पनी को फोन का नंबर उपलब्ध करा देते हैं। इस प्रक्रिया को 'युनिक डिवाइस आईडेंटीफायर' या यूडीआईडी कहते हैं।समाचार पत्र 'डेली मेल' के मुताबिक करीब 47 एप्लीकेशन फोन के स्थान के बारे में जानकारी दे देती हैं जबकि पांच एप्लीकेशन उसे इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति की उम्र, लिंग व अन्य निजी जानकारियां उपलब्ध करा देती हैं।
इन एप्लीकेशंस में लोकप्रिय एंग्री बर्ड्स गेम और म्युजिक सॉफ्टवेयर 'शैजैम' शामिल हैं। प्रत्येक आईफोन में ये दोनों एप्लीकेशन पहले से ही होती हैं। यह अध्ययन अमेरिका में हुआ था। 'वाल स्ट्रीट जर्नल' द्वारा किए गए इस शोध में कहा गया है कि आईफोन को इस्तेमाल करने वाला किसी भी तरह से इस जासूसी को रोक नहीं सकता है।