Wednesday, December 22, 2010

ये है दुनिया की सबसे लंबी कार



यूं तो आपने तमाम लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियों के लंब लंबे मॉडल्स देखे होंगे। लेकिन हम जिस कार की बात रहें है उसके सामने दुनिया की बड़ी से बड़ी कार भी बेहद छोटी लगेगी। ये कार है जाने माने डिजायनर जे ओहबर्ग की डिजाइन की गई खास लीमोजिन। इस कार की लंबाई है 30.5 मीटर यानी करीब 100 फीट। गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी इस कार का नाम दुनिया की सबसे लंबी कार के तौर पर दर्ज किया गया है। खास बात यह है कि इस लंबी कार में सुपर लग्जरी कार की तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। हालांकि इस कार का इस्तेमाल ज्यादातर एग्जिविशन वगैरह के लिए ही किया जाता है।
इस कार के बारे में यह कहा जाता है कि इसके सड़क पर निकलते ही दूसरी गाड़ियों के लिए मुसीबत खड़ी हो जाती है। तभी एहतियात बरतते हुए इसे अपेक्षाकृत कम ट्रैफिक वाले इलाके में ही निकाला जाता है। यह भी बताया जाता है कि जब कार में इंधन भरवाने के लिए पूरे के पूरे पेट्रोल पंप को ही खाली करवाना पड़ाता है। यानी जिस वक्त इस कार में फ्यूल भर रहा होता है, उस वक्त पेट्रोल पंप पर कोई दूसरी गाड़ी नहीं खड़ी होती है।

0 comments:

Post a Comment