लंदन। फिल्म स्वदेश में शाहरुख खान की गाड़ी याद होगी जिसमें बैठकर वो गांव जाते हैं। इस गाड़ी को मोटरहोम कहते हैं। अभी तक इसमें किचन, बेडरूम और बाथरूम की ही सुविधा होती थी लेकिन अब इसमें कार भी समा सकेगी। न्यूजीलैंड में एक सेवानिवृत्त मैकेनिक ने एक मिनी कार तैयार की है, जो मोटरहोम में आसानी से रखी जा सकती है।67 वर्षीय लेस्टर एथरफोल्ड ने तीन महीने की कड़ी मशक्कत के बाद 10 फीट लंबी ब्रिटिश क्लासिक कार को छोटा करके मात्र सात फीट और 10 इंच का बना दिया। कार को बनाने में 95 पौंड (लगभग साढ़े छह हजार रुपये) का खर्च आया। 1100 सीसी की यह कार 75 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।उन्होंने दावा किया कि यह दुनिया की एकमात्र कार है जो मोटर होम में समा सकती है। एथरफोल्ड ने कहा, वाकई यह कार बहुत शानदार है। घूमने के दौरान मोटरहोम में कार को भी ले जाया जा सकेगा। छोटी होने के कारण यह आसानी से इसमें समा जाएगी। बाकी अन्य कारें काफी बड़ी होती है इसलिए इसमें उनका आना असंभव है। उनका अगला लक्ष्य ऐसी कार का निर्माण करना है, जो बेड में समा सके। उनके मुताबिक जरूरत पड़ने पर हर असंभव कार्य को संभव बनाया जा सकता है। फिर कार क्या चीज है?
0 comments:
Post a Comment