काठमांडो।। नेपाल ने अपनी पासपोर्ट वितरण प्रणाली को और मजबूत बनाने का फैसला किया है। अधिकारियों को शक है कि पिछले छह महीने के दौरान 50,000 से ज्यादा फर्जी पासपोर्ट जारी किए गए हैं।अखबार रिपब्लिका के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय और मंत्रिपरिषद ने विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वह पासपोर्ट वितरण प्रणाली को मजबूत बनाएं।
एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने बताया कि पासपोर्ट देने संबंधी एक अप्रैल को किए गए सरकार के फैसले के बाद से ही दस्ती पासपोर्ट पाने के लिए लोगों की संख्या अचानक बढ़ गई है।रिपब्लिका ने प्रधानमंत्री कार्यालय के कार्यालय सचिव लीला मणि पौडयाल के हवाले से कहा, 'मोटे तौर पर इस बीच 50,000 से ज्यादा पासपोर्ट शायद फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जारी कर दिए गए हैं क्योंकि विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने पासपोर्ट जारी करने से पहले नागरिकता पुष्टि व्यवस्था का पालन नहीं किया।
source:nabhabharath times
0 comments:
Post a Comment