लंदन। कहते हैं कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है। इसे साबित कर दिखाया है जर्मनी के एक शख्स ने। यूरोप में इनदिनों भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़क, हवाई मार्ग और संचार व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। इनसे निजात पाने के लिए सरकार तमाम उपाय कर रही है, लेकिन आम लोग भी पीछे नहीं हैं।जर्मनी में ल्यूकेनवाल्डे शहर के हेल्मुट ताशे अपनी सोवियत संघ के जमाने की पुरानी कार का इस्तेमाल बर्फ हटाने में कर रहे हैं। इसके लिए कार के अगले हिस्से में खास उपकरण लगाया है, जो बर्फ हटाने में मददगार है। ताशे ने कहा, यह कार घूमने के साथ-साथ अब बर्फ हटाने के काम में काफी उपयोगी साबित हो रही है। मैंने इसमें एक साइन बोर्ड भी लगा रखा है, जिसमें लिखा है सर्दियों में सेवा देने के लिए तत्पर।उल्लेखनीय है कि पूर्वी जर्मनी में ट्रबैंट कारों का उत्पादन 1989 में बर्लिन की दीवार गिराए जाने के पहले हुआ करता था। ढेर सारा धुआं फेंकने, दो स्ट्रोक इंजन, औसत दर्जे के प्रदर्शन के बावजूद साम्यवादी शासन के जमाने की यह कार स्थानीय लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
0 comments:
Post a Comment