Thursday, December 23, 2010

अब युवाओं को रिझाएगी 'जासूस' सुंदरी


लंदन अमेरिका से निर्वासित की गई रूस की खूबसूरत जासूस को प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन अपनी पार्टी में शामिल करने जा रहे हैं। एना चैपमैन को पुतिन की पार्टी यूनाइटेड रशिया पॉलिटिकल पार्टी की युवा इकाई का प्रमुख बनाया जाएगा।28 वर्षीय चैपमैन को इसी साल जून में अमेरिका में जासूसी कांड में पकड़े जाने पर निर्वासित कर दिया गया था। उन्हें मास्को में मोलोडाया ग्वार्डिया (युवा रक्षक) कांग्रेस का प्रमुख बनाया जाएगा। चैपमैन की भूमिका पुतिन के पक्ष में देशभक्तों व युवा उद्योगपतियों को पार्टी से जोड़ने की रहेगी।अमेरिका से निकाले जाने पर चैपमैन और नौ रूसी जासूसी के समर्थन में पुतिन ने कहा था कि वे इन्हें स्वदेश में महत्वपूर्ण काम देंगे। चैपमैन का न्यूयार्क में रियल एस्टेट का कारोबार था, लेकिन वह रूस के विदेश विभाग की गुप्तचर सेवा के लिए भी काम करती थी।

0 comments:

Post a Comment