अमेरिका में न्यूजर्सी की ब्रिजवॉटर टाउनशिप के अधिकारयों को चंद डॉलर का लालच महंगा पड़ गया। उन्हें यह सबक भी मिला की लालच से हमेशा बचत ही नहीं होती है कभी-कभी चपत भी लग जाती है।शहर के निवासी टॉम कटलर ने सिटी काउंसिल की मीटिंग में आडियो रिकार्डिंग के लिए पांच डॉलर देने से इंकार कर दिया था। उसका कहना था कि आडियो सीडी 96 सेंट की आती है और वो उतने ही देगा।यह नागरिक मामले को लेकर कोर्ट पहुंच गया। सिटी काउंसिल को उसे 4 डॉलर और 4 सेंट वापस करने पड़े। साथ ही कानूनी कार्रवाई पर खर्च हुई करीब 3 हजार डॉलर की रकम भी काउंसिल को ही चुकानी पड़ी। यही नहीं काउंसिल ने खुद भी मुकदमे पर करीब 14 हजार डॉलर खर्च कर दिए थे।इस तरह चार डॉलर के चक्कर में 17 हजार डॉलर फालतू खर्च हो गए।
0 comments:
Post a Comment