Wednesday, December 22, 2010

बेटे ने अदालत में की मां की हत्या


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बेटे ने भरी अदालत में अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने इसे 'ऑनर किलिंग' का मामला बताया है।लाहौर के दक्षिण पूर्वी हिस्से में अरीफवाला में मजिस्ट्रेट सईद रजा की अदालत में मंगलवार को मुहम्मद रफीक ने अपनी मां गुलाम बीबी की हत्या कर दी। उसे शक था कि उसकी मां और बहन आबिदा बीबी के शाहबाज अहमद नामक एक शख्स के साथ अवैध संबंध हैं।आबिदा बीबी ने रफीक और पिता नजीर अहमद की इच्छा के विरुद्ध शाहबाज से निकाह किया तो पिता-पुत्र उसे जबर्दस्ती घर वापस ले आए। सोमवार को शाहबाज ने अपनी पत्नी आबिदा की वापसी के लिए अर्जी दायर की। परंतु अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तारिक महमूद बाजवा ने आबिदा को उसकी मां गुलाम बीबी के साथ भेज दिया। मंगलवार को मां और बेटी ने मजिस्ट्रेट सईद रजा की कोर्ट में अर्जी दी कि उन्हें सरकारी महिला गृह 'दारुल अमन' में भेज दिया जाए। सुनवाई के दौरान रफीक अदालत पहुंचा और अपनी मां को गोली मार दी। एक कोर्ट अधिकारी ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

0 comments:

Post a Comment