अञ्जुको सम्बन्ध बिच्छेद !

अञ्जुले मनोजसँग सम्बन्धबिच्छेदका लागि एक कानुन ब्यबसायीसँग परामर्श गरिरहेकी छन् ।

टीचर के टॉपलेस फोटो ने मचाया तूफान

ब्रिटेन के नामी हैरो स्कूल की एक आर्ट टीचर के टॉपलेस फोटो ने तूफान मचा दिया है। आर्ट टीचर जोएन सैली के ये उत्तेजक फोटो स्कूल के स्टूडेंट्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

सेक्स डॉल ने बढ़ा दी सायरस की परेशानी!

किसी की लोकप्रियता और खूबसूरती का इससे भद्दा इस्तेमाल और क्या हो सकता है कि उसके नाम और पहचान पर सेक्स डॉल की बिक्री शुरु कर दी जाए।सिंगर माइले साइरस के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।

अब नही देख पाएंगे पोर्न साइट्स

चीन में 62 ऐसी वेबसाइटों को प्रतिबंधित कर दिया गया है

लांच हुआ दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा

ब्रिटेन की एक कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा लांच किया है।

Saturday, January 8, 2011

माया पर बनेगी फिल्म, मनीषा करेंगी रोल


मुंबई।। यूपी की सीएम और बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर भी फिल्म बनाने की तैयारी है। खबर है कि फिल्म में माया का रोल मनीषा कोइराला निभाएंगी।देहरादून के योगराज सैनी इस फिल्म को प्रड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन देहरादून के ही नवनीत कौशिक करेंगे। फिल्म में मनीषा के अलावा शक्ति कपूर और झांसी की रानी वाली 'उल्का गुप्ता' भी होंगे। उल्का माया के बचपन का रोल निभाएंगी।हालांकि सैनी ने बताया कि फिल्म मायावती के बारे में नहीं, बल्कि उनके जीवन से प्रेरित होगी। फिल्म माया के जीवन और उनके संघर्ष की कहानी होगी। उन्होंने बताया कि वह भी मायावती से काफी प्रेरित हैं। उनकी फिल्म एक ऐसी दलित लड़की की कहानी होगी, जो पूरे जीवन कड़े संघर्ष से गुजरती है। बाद में समुदाय के ही एक वरिष्ठ उसकी मदद के लिए आगे आते हैं।जब सैनी से पूछा गया कि माया के वास्तविक जीवन से यह फिल्म किस तरह अलग होगी, तो उन्होंने बताया कि फिल्म में वह लड़की एक दिन पीएम बन जाती है।गौरतलब है कि योगराज बीएसपी के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़कर हार चुके हैं। उधर, मनीषा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कन्फर्म किया कि उनके सेक्रटरी से योगराज ने एक साल पहले संपर्क किया था। मनीषा ने कहा कि वह इस रोल के लिए हां कर चुकी हैं। लेकिन अभी तक कुछ पक्का नहीं है। स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही वह रोल की तैयारी करेंगी।

लगातार 93 घंटे तक गाने का रेकॉर्ड

नागपुर।। नागपुर के एक युवक ने लगातार 93 घंटे और 20 मिनट तक गाने का एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया है। इस स्थानीय गायक का नाम सुनील बाघमरे है। लगातार गाने की वजह से हुई थकान की वजह से युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बाघमरे ने अपना लक्ष्य लगातार 101 घंटे तक गाने का रखा था। डॉक्टरों ने कल पाया कि उसकी हालत बिगड़ती जा रही है जिसके कारण उन्हें अपना गाना बंद करना पड़ा।आयोजकों ने यहां बताया कि कल शाम उसे तत्काल इलाज के लिए एम्बुलेंस से एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है।लगातार चार दिनों तक गाने वाला बाघमरे किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं था। लेकिन इतने लंबे समय तक गाते रहने के बाद वह काफी थक गया था जिसके चलते उसे अपनी गायकी बंद करनी पड़ी। बाघमरे ने तीन जनवरी से गाना शुरू किया था।

'अंडरवेअर में आओ, मनचाहे कपड़े ले जाओ'


बार्सिलोना।। कड़कड़ाती ठंड में शॉपिग और वह भी अंडरवेअर में? चौंकिए मत स्पेन में शुक्रवार को कुछ यही नजारा था। दुकान के बाहर हजारों लोग अंडरवेअर में शॉपिंग के लिए आ जुटे थे। दरअसल यह कमाल था स्पेन के एक क्लोदिंग कंपनी के 'अंडरवेअर में आओ और कपड़े ले जाओ' ऑफर का।कंपनी ने विंटर सेल में ऑफर दिया था कि अंडरवेअर में आने वाले पहले 100 खरीदारों को उसके किसी भी स्टोर में मुफ्त कपड़े दिए जाएंगे।लोगों को जैसे ही इस ऑफर के बारे में पता चला, सुबह से ही कंपनी के स्टोर के आगे लाइनें लग गईं। जबर्दस्त ठंड के बाद भी लोग इस अनूठे ऑफर को लपकने के लिए अंडरवेअर में मौजूद थे।

मृतकों की तस्वीरों वाली टैक्सी!


सिंगापुर। यदि आप सिंगापुर की यात्रा पर जा रहे है और वहां आपको तस्वीरों से सजी एक टैक्सी की सवारी का अवसर मिले तो सावधान रहे, ये मृतकों की तस्वीरे हो सकती है। दरअसल यहां एक ऐसी टैक्सी चल रही है जिसे मृतकों की तस्वीरों से सजाया गया है।सिंगापुर की एक महिला लोवेल टैन ने सिटीजन जर्नलिज्म वेबसाइट 'स्टाम्प' को बताया कि उसने एक ऐसी टैक्सी की सवारी की, जो अंदर से मृतक के विवरण के साथ प्रकाशित हुई जानकारी वाली तस्वीरों, खिलौनों और मृतकों की तस्वीरों से सजी हुई थी। टैन ने चोआ चूआ कांग इलाके में इस टैक्सी में सवारी की। इस इलाके में बहुत से कब्रिस्तान है।
समाचार पत्र 'स्ट्रेट्स टाइम्स' के मुताबिक 'नेशनल एनवायरानमेंट एजेंसी' के अनुसार सिंगापुर में अब भी केवल चोआ चूआ कांग कब्रिस्तानों में ही अंतिम संस्कार होता है। टैन कहती है कि कार में मृतकों की तस्वीरों और मृत्युलेखों के साथ कई खिलौने भी सजे हुए थे। वह कहती है कि यदि कोई व्यक्ति उस टैक्सी में यात्रा करने की हिम्मत कर सकेगा तो उन्हे आश्चर्य होगा।

कोल्ड ड्रिंक के लिए अभिनेत्री का हॉट विज्ञापन


लंदन. हॉलीवुड अभिनेत्री जैसिका श्जोहर ने एक सॉफ्ट ड्रिंक के विज्ञापन के लिए गर्मा गरम शूट कराया है। इस विज्ञापन के लिए जैसिका ने अपने पूरे कपड़े उतार दिए हैं। वो अपने शरीर को बॉडी पेंट से छुपाती नजर आ रही हैं।
इस विज्ञापन में 25 वर्षीय जैसिका शरीर पर ऐसे पेंट किया गया है कि वो किसी सर्प की तरह दिखे। वो न्यूड होकर कोस्टा रिका के एक झरने में तैर रही हैं।हालांकि गॉसिप गर्ल स्टार जैसिका पहली सेलिब्रिटी नहीं है जिन्होंने इस कंपनी के विज्ञापन में काम किया है। इससे पहले ट्विलाइट स्टार एशले ग्रीन ने इसी तरह कपड़े उतारे थे।

'बहुत हो गया अब कभी कपड़े नहीं उतारूंगी'


लंदन. एक्ट्रेस समांथा बांड ने दृढ़ निश्चय कर लिया है कि वे स्टेज पर या फिर स्क्रीन पर कहीं भी अब से अपने कपड़े नहीं उतारेंगी। जबकि हॉलीवुड में बनने वाली फिल्मों में अभिनेत्रियों द्वारा हॉट सीन देना एक आम बात है।लेकिन समांथा को अपने टीनएज बेटे की चिंता है क्योंकि वह अपनी मां को स्क्रीन पर कपड़े उतारते देख शर्म महसूस कर सकता है। खुद समांथा का कहना है कि मेरे बेटे को शर्मिदगी न महसूस करनी पड़े इसलिए मैंने यह निर्णय लिया है। गौरतलब है कि समांथा जेम्स बांड श्रृंखला की चार फिल्में कर चुकी हैं।समांथा ने एक पत्रिका को दिए साक्षात्कार में कहा है कि वे यह सब अपने बेटे के लिए कर रही हैं क्योंकि वह अब 17 साल का हो गया है। मेरे बेटे टॉम को शर्मिदगी महसूस न हो इसलिए एक मां का यह निर्णय है।

इंटरनेट पर अभिनेत्री की न्यूड तस्वीर


न्यूयॉर्क. वैसे तो इंटरनेट पर मॉडल्स और सेलेब्रिटी की न्यूड तस्वीरें आना तो आम बात हो गई है। लेकिन पिछले दिनों हॉलीवुड अभिनेत्री केट डैनिंग्स की कथित न्यूड तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। एक तस्वीर में दिख रही लड़की 24 वर्षीय डैनिंग्स जैसी दिख रही है। तस्वीर एक खास एंगल से ली गई है जिसमें डैनिंग्स की बाईं ब्रेस्ट साफ दिखाई दे रही है। आज भी यह तस्वीर इंटरनेट पर जमकर सर्च किया जा रहा है। एक अन्य तस्वीर में दिख रही लड़की बिस्तर पर घुटने टेक कर बैठी है और अपनी स्पोर्ट्स ब्रा उतार रही है। तीसरी और अंतिम तस्वीर में सिर झुका कर बैठी लड़की ने ऊपर कुछ नहीं पहना है और सिर्फ ब्लैक अंडरवियर पहनी हैं। अभी तक यह तो साफ नहीं हो सका है कि इन तस्वीरों में डैनिंग्स ही है लेकिन माना यही जा रहा है कि यह तस्वीरें उसकी ही हैं।

खुद को मुसीबत में फंसा देख चोर ने बुलाया पुलिस


विलमिंग्टन (अमेरिका). आजतक आपने चोरों के पुलिस से भागने की खबरें पढ़ी और सुनी होंगी लेकिन विलमिंगटन में कुछ अलग हुआ। यहां तो एक चोर को मुसीबत में फंस जाने पर पुलिस की मदद लेनी पड़ी।दरअसल, इस चोर ने एक घर में घुसकर जम कर शराब पी लेकिन वापस जाने का रास्ता न ढूंढ पाया। इस कारण उसने मदद के लिए पुलिस को फोन किया। न्यूकैसल काउंटी पुलिस ने कहा, 44 वर्षीय जॉन फिंच जिस घर में चोरी के लिए घुसा था, वहां उसने पिछले साल अप्रैल महीने में भी चोरी की थी। लेकिन वह नहीं जानता था कि उस वाकये के बाद मालिक ने घर के ताले बदल दिए थे। इस कारण वह जिस खिड़की से वहां घुसा, वहां से निकल नहीं पाया। घर में घुसने के बाद उसने खूब शराब पी लेकिन वहां से निकलने में नाकाम रहा। इसलिए उसने पुलिस को फोन किया जिसने उसे वहां से निकाल कर गिरफ्तार किया।

84 साल के बुड्ढे के सिर पर उगा सींग


बीजिंग. आपने जानवरों के सींग उगते हुए तो देखना तो आम बात है। लेकिन चीन में एक व्यक्ति के सिर पर तीन इंच का एक सींग उग गया है जो अभी भी बढ़ रहा है। जीयुआन के रहने वाले 84 वर्षीय हुआंग युआनफैन के सिर में दो साल पहले यह सींग उगना शुरू हुआ था।हुआंग ने कहा, दो साल पहले मेरे सिर पर एक गांठ बंधी और इसके बाद यह गांठ दिन-ब-दिन बढ़ती गई। अब यह बढ़कर तीन इंच हो गई है और इसके रूकने का कोई संकेत भी नहीं मिल रहा।डॉक्टरों का कहना है कि वे इस सींग के पैदा होने का कारण नहीं जानते। अगर वे इसे काट देंगे तो यह दोबारा पैदा हो जाएगा। मैं इसे अकसर एक हैट के नीचे छिपाकर रखता हूं। लेकिन अगर यह और बढ़ गया तो इसे छिपाना मुश्किल हो जाएगा।

बकरे को डेटिंग के लिए ले जा रहा था शराबी


वारसा. शराब पीकर अक्सर लोग अपने होश खो देते हैं लेकिन पोलैंड में रहने वाले इस किसान ने तो हद ही कर दी। 54 वर्षीय इस व्यक्ति ने नशे में अपने बकरे को गाड़ी में बिठा दिया ताकि उसे डेटिंग के लिए ले जा सके। गाड़ी की पहली सीट पर बकरे को बैठा देख एक पुलिसवाले ने उसकी कार रोकी।पुलिसवाले ने उससे पूछा कि वह कहां जा रहा है तो उसका कहना था कि वह अपने ‘अकेले’ बकरे को क्रिटजन में अपने दोस्त के फॉर्म हाउस ले जा रहा है। उसने कहा, मेरा बकरा ‘तन्हा’ है। इसलिए मैं इसे अपने दोस्त के पास ले जा रहा हूं ताकि उसकी बकरी से मिल ले।पुलिस अधिकारी ने बताया, उसने शराब की तय सीमा से तीन गुना ज्यादा शराब पी रखी थी। इस तरह वह दूसरे ड्राइवरों की जान जोखिम में डाल सकता था। इसलिए हमने उसे वहीं पकड़ लिया। उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी खारिज कर दिया गया है।

मिस अमेरिका प्रतियोगिता में भाग लेगी गंजी भी


वाशिंगटन. इस साल होने वाली मिस अमेरिका प्रतियोगिता में एक गंजी प्रतिभागी हिस्सा लेगी। मिस डेलावेयर कायला मार्टेल एलोपेकिया एरिएटा नामक डिसऑर्डर से पीड़ित है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के सिर के बाल झड़ जाते हैं। 21 वर्षीय कायला जब पांचवीं कक्षा में पढ़ती थी तभी इस डिसऑर्डर से पीड़ित हो गई।इस कारण उसके सिर के सभी बाल झड़ गए लेकिन फिर भी उसने अपना सपना पूरा करने का खयाल नहीं छोड़ा। कायला ने कहा, मिस डेलावेयर बनने के बाद मिस अमेरिका प्रतियोगिता में हिस्सा लेना का फैसला इसलिए किया ताकि लोगों को दिखाया जा सके कि वास्तव में खूबसूरती क्या है। खूबसूरती आपकी आत्मा का हिस्सा है। आप बाहर से खूबसूरत हो सकते हैं लेकिन हो सकता है अंदर से सुंदर न हों।
किसी भी व्यक्ति का आत्मविश्वास और संवेदनशीलता ही उसका असली मेकअप है। अगर मैं मिस अमेरिका का खिताब जीतती हूं तो यह साबित हो जाएगा कि खूबसूरती हर तरह के पैकेज में मिलती है।

उम्र है 12 साल, सैलरी लेते हैं 5.4 लाख रुपए

अगर हम आपसे कहें की 12 साल का एक बच्चा बतौर सैलरी करीब साढ़े पांच लाख रुपए लेता है तो आपको यकीन नहीं आएगा। लेकिन यह बात सौ फीसदी सच है। छोटी सी उम्र में इतनी मोटी सैलरी लेने वाले इस बच्चे का नाम है अटिकस शैफर। यह बच्चा दरअसल पॉपलर अमेरिकी टीवी कलाकार है। इस बच्चे का जन्म साल 1998 में हुआ था। काफी छोटी उम्र से ही इसे अदाकारी का शौक है। और इसके हुनिर को देखते हुए इसे द क्लासः द क्लास राइड्स द बुल नाम के टीवी शो में काम मिल गया। यह शो साल 2007 में शुरू हुआ था। जिसे ‘एबीसी कॉर्पोरेशन’ ने ब्रॉडकास्ट किया।इतना ही नहीं शैफर ने साल 2008 में रीलिज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘लिविंग बार्सटो’ के अलावा कई और फिल्मों में भी काम किया था। बताया जाता है कि टीवी पर प्रसारित होने वाले किसी भी धारावाहिक में काम करने के लिए शैफर का मेहनताना 12,000 डॉलर यानी करीब 5.4 लाख रुपए प्रति एपिसोड होता है। शैफर का नाम दुनियाभर में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले बाल कलाकारों में शुमार है।

Friday, January 7, 2011

दुनिया का सबसे महंगा नंबर प्लेट


आपने दुनिया की सबसे महंगी कारों के बारे में सुना तो होगा लेकिन हम आपको बताते हैं ऐसे नंबर प्लेट्स के बारे में जिनकी कीमत लग्जरी कारों से भी कहीं ज्यादा है। ये नंबर प्लेट इतने महंगे हैं कि इतनी रकम में तो कई लग्जरी कारें खरीदी जा सकती हैं।दुनिया के सबसे महंगे नंबर प्लेटों के मामले में अबू धाबी सबसे ऊपर है। एक ब्रिटिश वेबसाइट के मुताबिक वहां सबसे महंगे नंबर प्लेट बिके हैं।दुनिया में अब तक सबसे महंगे 50 नंबर प्लेटों में से 37 अबू धाबी में बिके हैं। इन 37 प्लेटों को खरीदने में वहां के लोगों ने छह करोड़ डॉलर यानी लगभग 270 करोड़ रुपए खर्च किए। इस हिसाब से हर प्लेट पर औसतन 16 लाख डॉलर खर्च किए गए।भारत की तरह ही अबू धाबी में भी 1 नंबर रखने का क्रेज सबसे ज्यादा है। यहां 1 नंबर वाले नंबर प्लेट की कीमत चुकाई गई एक करोड़ 42 लाख डॉलर। यह किसी नंबर प्लेट के लिए चुकाई गई अब तक की सबसे बड़ी रकम है।

दुनिया का सबसे महंगा नंबर प्लेट

आपने दुनिया की सबसे महंगी कारों के बारे में सुना तो होगा लेकिन हम आपको बताते हैं ऐसे नंबर प्लेट्स के बारे में जिनकी कीमत लग्जरी कारों से भी कहीं ज्यादा है। ये नंबर प्लेट इतने महंगे हैं कि इतनी रकम में तो कई लग्जरी कारें खरीदी जा सकती हैं।दुनिया के सबसे महंगे नंबर प्लेटों के मामले में अबू धाबी सबसे ऊपर है। एक ब्रिटिश वेबसाइट के मुताबिक वहां सबसे महंगे नंबर प्लेट बिके हैं।दुनिया में अब तक सबसे महंगे 50 नंबर प्लेटों में से 37 अबू धाबी में बिके हैं। इन 37 प्लेटों को खरीदने में वहां के लोगों ने छह करोड़ डॉलर यानी लगभग 270 करोड़ रुपए खर्च किए। इस हिसाब से हर प्लेट पर औसतन 16 लाख डॉलर खर्च किए गए।भारत की तरह ही अबू धाबी में भी 1 नंबर रखने का क्रेज सबसे ज्यादा है। यहां 1 नंबर वाले नंबर प्लेट की कीमत चुकाई गई एक करोड़ 42 लाख डॉलर। यह किसी नंबर प्लेट के लिए चुकाई गई अब तक की सबसे बड़ी रकम है।

रेखा केटाको खोजीमा


लोकका लागि नायिका रेखा थापा र छवि ओझा पतिपत्नीको सम्वन्धमा छन । तर यी दुईवीचको सम्वन्ध यस्तै छ त जस्तो अरुका पति र पत्नीवीच हुन्छ ? रेखा थापाका होइन छवि ओझाका कुरा सुन्ने हो भन्ने भन्नुपर्दछ, दालमा कुछ कालो छ । रेखा र छविवीच पतिपत्नीको सम्वन्ध झण्डै एक दशकदेखि छ, तर यी दुईलाई न त बच्चा जन्माउन हतारो छ न त रेखालाई रेखा थापा होइन रेखा ओझा बन्न नै चटारो ।त्यसमाथि केही दिन अघि एउटा पत्रिकामा छविले दिएको बयान सुन्दा लाग्छ, रेखा र छविवीच छिट्टै विछोड हुनेछ । बयानमा छवि भन्छन्, ‘मैले रेखालाई भनिदिएको छु, तिमीलाई जुन कुनै दिन पनि मभन्दा राम्रो केटो मिल्यो भने विहे गरे हुन्छ ।’ यो बयानको अर्थ के हो ? कहिं कुनै पतिले पत्नीलाई भन्न सक्छ, राम्रो भेटे अर्कोसँग विवाह गरे हुन्छ ।त्यसमाथि छवि भन्छन्, न त रेखा मलाई श्रीमान भन्छिन् न त म उनलाई श्रीमती नै, रेखालाई लाग्छ म उन्को मामु हुँ । त्यसो त रेखाको वानीदेखि वाक्कदिक्क भएका छवि भन्छन्, रेखालाई घरको काम केही पनि आउँदैन, बरु किचनमा खाना पकाउनदेखि सर्भ गर्नेसम्म काम मै गर्छु । अझ थप्छन्, मैले एक पटक रेखालाई रगतपच्छे हुने गरि कुटें । बजारमा हल्ला छ, छविको बयानदेखि रिसाएकी रेखा अर्को केटाको खोजीमा छन्, तपाई पनि रेखाको पति हुन सूचीमा नाम लेखाउने की ?

एउटा माछाको मूल्य २ करोड ८८ लाख रुपैयाँ


कियो, पुस २३ । जापानको राजधानी टोकियोमा एउटा माछा झण्डै तीन करोड रुपैयाँमा बिक्री भएको छ । नयाँ वर्षको अवसरमा टोकियोमा प्रदर्शनीमा राखिएको ३ सय ४२ किलोग्रामको माछा तीन करोड २४ लाख ऐन अर्थात दुई करोड अठासी लाख नेपाली रुपैयाँमा लिलाम भएको हो ।एउटा माछा सबैभन्दा बढी मूल्यमा बिक्री भएर विश्व रेकर्ड कायम भएको छ ।
लिलामीका लागि पाँच सय वटा माछा प्रदर्शनीमा राखिएकोमा नीलो पखेटा भएको सो माछा टोकियो तथा हङक्कङमा होटल सन्चालन गरेका व्यक्तिहरुले संयुक्त रुपमा खरिद गरेका हुन् । सो माछा उत्तरी होक्काइदो टापुको सामुदि्रक क्षेत्रबाट पक्रेर ल्याइएको थियो ।

हॉलीवुड के लिए प्रेरणा बना चिडि़याघर!


लंदन। ब्रिटेन के एक परिवार का पशु प्रेम हॉलीवुड को इतना भाया कि उसने उन पर फिल्म बनाने की तैयारी कर डाली। डेवोन शहर में निजी चिडि़याघर चला रहा एक परिवार शेर, चीतों और हिरन जैसे कई जानवरों की देखरेख करता है।
कैमरून क्रोव के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म में हॉलीवुड स्टार मेट डेमोन और स्कारलेट जोहान्सन जैसे नामी कलाकार काम करेंगे। इस फिल्म के इस साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है। पशुओं के प्रति उदार भाव रखने वाले 45 वर्षीय बेन मी ने अपने भाई और मां के साथ मिलकर अगस्त 2006 में डार्टमोर जूलॉजिकल पार्क करीब 11 लाख पौंड (करीब आठ करोड़ रुपये) में खरीदा था।बेन ने बताया, चिडि़याघर को खरीदने का हमारा पहला प्रयास बेकार हो गया था, क्योंकि हमारे पास धन की कमी के साथ जानवरों को पालने का अनुभव नहीं था। एक साल तक कोई खरीदार न मिलने के कारण जानवरों का ठीक से रखरखाव नहीं हो पा रहा था। उसके बाद हम लोगों ने किसी तरह धन का प्रबंध करके इस चिडि़याघर को खरीदा। फिर बेन अपने परिवार के साथ चिडि़याघर में ही आकर रहने लगे। इस चिडि़याघर में पांच साइबेरियाई बाघ, तीन अफ्रीकी शेर, नौ भेडि़ए, तीन भूरे हिरन, दो तेंदुए, चार ऊदबिलाव समेत कई जानवर और पक्षी हैं। बेन के परिवार ने 2007 से इस चिडि़याघर को आम लोगों के लिए भी खोल दिया था। उसके बाद बेन ने इस पर एक किताब वी बॉट ए जू लिखी। इसकी अमेरिका में जबरदस्त ब्रिकी हुई।

बर्फ में दो घंटे बैठकर बनाया व‌र्ल्ड रिकॉर्ड


वाशिंगटन। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के बीच क्या आप बर्फ में बैठने की कल्पना भी कर सकते हैं? शायद नहीं.. मगर चीन के दो व्यक्तियों ने बर्फ से पटी वादियों के बीच यह कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने दो घंटे तक बर्फ में बैठने का नया रिकॉर्ड बनाकर गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉ‌र्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है।53 वर्षीय चेन केसाइ और 56 वर्षीय जिन सोंघाओ दो पारदर्शी डिब्बों में बिना कपड़ों के बैठ गए। उसके बाद इन डिब्बों को बर्फ से भर दिया गया। दोनों ने यह रिकॉर्ड दक्षिणी चीन के हुनान प्रांत के थ्यानमेन माउंटेन की बर्फ से ढकी चोटी पर बनाया।चेन ने गर्दन तक भरी बर्फ के बीच एक घंटा 58 मिनट बिताए। उसके बाद उनके शरीर के तापमान में यकायक गिरावट आने के बाद उन्हें बाहर निकाल लिया गया। जिन ने चेन से दो मिनट ज्यादा यानी दो घंटे बर्फ में बैठकर बिताए। यही नहीं उन्होंने बर्फ में बैठकर कम्युनिस्ट पार्टी की प्रशंसा में कुछ लेख भी लिखे। बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा, मैं स्वस्थ हूं। बर्फ में इतनी देर रहने के कारण उनका शरीर सुर्ख लाल पड़ गया था। दोनों ही दुनिया के सबसे ठंडे इलाकों में से एक साइबेरिया की सीमा के पास स्थित चीन के हीलोंगजियांग प्रांत के निवासी हैं। जहां सर्दियों में पारा शून्य से 40 डिग्री नीचे चला जाता है। दोनों ने इसी हफ्ते बर्फ में एक घंटा 55 मिनट तक बैठे 51 वर्षीय डच नागरिक विम हॉफ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

चीन में दूसरी शादी पर लगेगी लगाम


कारा एन्ना। आर्थिक संपन्नता के चलते चीन में रंगीन मिजाज पुरुषों में दूसरी पत्‍‌नी और रखैल रखने का चलन तेजी से बढ़ा है। मगर अब सरकार ने भी इन पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है। यहां अब सभी शादीशुदा लोगों के रिकॉ‌र्ड्स इंटरनेट पर प्रकाशित किए जा रहे हैं, जिससे वे अपने जीवनसाथी को धोखा न दे सकें।सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी बीजिंग और चीनी रईसों के शहर शंघाई में सबसे पहले लोगों के शादी के रिकॉर्ड ऑनलाइन किए जाएंगे। 2015 तक यह नियम पूरे चीन में लागू कर दिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि कई साल पहले चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा था कि 2010 तक यह योजना पूर्ण रूप से लागू कर दी जाएगी। मगर कुछ कारणों से यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी। अधिकारी भी इसका जवाब देने से बच रहे हैं। कई स्थानों के रिकॉ‌र्ड्स सरकार अभी तक नहीं जुटा पाई है।चीन में दो पत्‍ि‌नयां एक साथ रखना गैर कानूनी है, लेकिन यहां केकई सरकारी अधिकारी ही इसमें लिप्त पाए गए हैं। भ्रष्टाचार पर निगरानी करने वाले अधिकारियों के अनुसार, कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारी भी इस कानून का उल्लंघन करते पाए गए हैं। इनमें 'नेशनल ब्यूरा ऑफ स्टैटिस्टिक्स' के पूर्व प्रमुख क्यू जियाओहुआ भी हैं। इसके चलते उन्हें 2007 में अपने पद से भी हाथ धोना पड़ा था।अमेरिका में 2005 में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, चीन में किए गए सर्वेक्षण में 1240 पुरुषों में से 20 प्रतिशत और 1275 महिलाओं में से 3.9 प्रतिशत ने विवाहेतर संबंधों की बात स्वीकार की थी।

बर्फ का बाजा


दुनियाभर के लोग कंपकंपाती सर्दी से बचने के उपाय तलाश रहे हैं, वहीं दूसरी ओर तेरजी इसंगसेट नामक यह शख्स बर्फ का ही बाजा बजा रहा है। दरअसल तेरजी नार्वे के प्रसिद्ध म्यूजिक कंपोजर हैं और सेंट्रल लंदन के सोमरसेट हाउस में उनका शो चल रहा है। 7 से 9 जनवरी को यहीं पर वह इस आइस हॉर्न के साथ लाइव परफॉर्मेंस देंगे।इस शो को आइस म्यूजिक नाम दिया गया है। तेरजी ने इस हॉर्न को 600 साल पुरानी बर्फ से तैयार किया है। यह बर्फ नार्वे के ग्लेशियर जोस्तेडालब्रीन से ली गई है। तेरजी को उम्मीद है कि उनका यह शो जबरदस्त हिट होगा।तेरजी एक म्यूजिक कंपोजर होने के साथ-साथ जैज़ परफॉर्मर भी हैं। इसके अलावा वह बैले और थियेटर के लिए प्ले भी लिखते हैं। स्वीडिश बैंड ग्रुपा के सदस्य के रूप में विख्यात तेरजी की खासियत हैं, उनके म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स। इनमें वह वैरायटी लाते रहते हैं। मसलन उन्होंने सिर्फ बर्फ ही नहीं, बल्कि लकड़ी, पत्थर और ग्रेनाइट से भी म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स बनाए और बजाए हैं।

नहीं देखी होगी दुश्मनों की ऐसी दोस्ती


मछली को देखते ही बिल्ली के मन में दावत का ख्याल आता होगा, लेकिन यहां कहानी उलटी है। ब्रिटेन के न्यूकैसल के रहने वाले लैंडस्केप गार्डनर जेम्स आर्मस्ट्रॉन्ग की बिल्ली कैसर की गोल्ड फिश से दोस्ती है। चार साल की कैसर को हमेशा गोल्डफिश के पॉट में झांकते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, वह पानी भी इसी पॉट का पीती है। ये देख 45 वर्षीय जेम्स मजाक में कहते हैं कि शायद उसे फिश फ्लेवर्ड पानी पसंद है।

लड़कियों की लचीली काया




लड़कियों की काया हमेशा ही पुरुषों को आकर्षित करती रही है। सबसे ज्यादा आकर्षित करता है काया का लचीलापन। आज हम लाए हैं कुछ ऐसी तस्वीरें जिनमें लड़कियों की काया का लचीलापन झलक रहा है।

सोने के दाम गिर रहे हैं, आगे भी गिरेंगे


सोना पिछले पांच दिनों से गिरता जा रहा है और आगे भी इसके बारे में कोई खास उम्मीद नहीं है। यह नतीजा है अमेरिकी इकोनॉमी में सुधार का।अमेरिकी अर्थव्यवस्था के आंकड़े बता रहे हैं कि उसमें सुधार है जिससे वहां की करेंसी मजबूत हुई है। इसका नतीजा है कि सोने की मांग गिरती जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में गुरुवार को सोने में लगातार पांचवें दिन भी गिरावट आई। अगस्त 2009 के बाद यह पहला मौका है कि सोने के दामों में लगातार इतने दिनों तक गिरावट हुई। सोने के समर्थन में चांदी, प्लेटिनम और पैलेडियम के दाम भी गिरे।सोने के दाम 0.3 प्रतिशत गिरकर 1,367.53 डॉलर प्रति औंस हो गए। शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे कोरिया की राजधानी में सोल में सोना 1,368.40 डॉलर था। इस हफ्ते सोने के दाम 3.7 प्रतिशत गिर चुके हैं जबकि 2010 में सोना 30 प्रतिशत तक बढ़ा।न्यूयॉर्क के कॉमेक्स में फरवरी डिलीवरी का सोना 0.3 प्रतिशत गिरकर 1,367.80 डॉलर प्रति औंस हो गया है। एक सर्वे में बाग लेने वाले 55 प्रतिशत कारोबारियों का मानना है कि सोने के दाम अगले हफ्ते भी गिरेंगे।

मछलियों के लिए समंदर में डुबो दिया जहाज


केयमन द्वीप के पर्यटन विभाग द्वारा जारी की गई इस तस्वीर में पानी में डूबते 1945 के विंटेज जहाज को दिखाया गया है। यह जहाज 5 जनवरी 2011 को सेवानिवृत्त हो गया है, इसलिए अब इसे समंदर के अंदर डुबो दिया गया है, ताकि यह मछलियों के लिए आशियाना बने। साथ ही इसे अंडर वाटर टूरिस्ट स्पॉट के रूप में भी विकसित किया जाएगा।

शिक्षिका कर रही थी कार में छात्र के साथ सेक्स


अमेरिका में एक शिक्षिका को अपने छात्र के साथ सेक्स करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इलिनॉइस के प्लेनफील्ड शहर में इस शिक्षिका को अपने 16 वर्षीय छात्र के साथ पार्किंग स्थल पर सेक्स करते हुए पकड़ा गया।27 वर्षयी एशले एम ब्लूमैनशाइन पर गंभीर सेक्स आपराध संबंधी आरोप लगाए गये हैं। पुलिस ने मंगलवार रात को एशले और उसके छात्र को एक कार में सेक्स करते हुए पकड़ा। एशले प्लेनफील्ड नार्थ हाईस्कूल में डांस टीचर है। छात्र उसी स्कूल में पढ़ता है।प्लेनफील्ड पुलिस के मुखिया विलियम डोस्टर के मुताबिक शाम को पुलिस अधिकारी पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी उन्हें दो कारे करीब खड़ी हुई दिखाईं दी। एक कार खाली थी जबकी दूसरी में एशले और छात्र थे। पुलिस को कार से इस्तेमाल किया हुआ कंडोम भी मिला जिसे साक्ष्य के तौर पर रख लिया गया है। पुलिस के सामने शिक्षिका और छात्र ने स्वीकार किया कि उन्होंने मर्जी से सेक्स किया है। दोनों का अफेयर कई महीने से चल रहा है।

लड़कों के सामने ही कपड़े बदलने लगी शर्लिन


आईटम गर्ल शर्लिन चोपड़ा कुछ करना और वह खबर न बने ऐसा कैसे हो सकता है|हाल ही में शर्लिन ने कुछ ऐसा कारनामा किया जिससे कुछ लोगों के होश उड़ गए|शर्लिन पिछले दिनों एक ऐड की शूटिंग कर रही थीं|इसी दौरान उन्हें नया आउटफिट पहनने के लिए कहा गया|शर्लिन मेकअप रूम में गईं जहां स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद थे और उन सबके सामने ही बिंदास अपने कपड़े उतारकर दूसरी ड्रेस पहनने लग गईं|हालांकि कपड़े चेंज करने में उन्हें कुछ मिनट का समय ही लगा होगा मगर उस दौरान उन्होंने स्टाफ के अन्य पुरुष सदस्यों पर जो बिजलियां गिराईं उसका अंदाजा शायद उन्हें नहीं है|

आवाज ने बदल दी भिखारी की तकदीर!


अमेरिका के टेड विलियम्स पिछले कई सालों से सड़कों पर बेघर जिंदगी गुजारने के लिए मजबूर थे। ओहिओ स्टेट के कोलंबस में रहने वाले लियम्स की ये हालत शराब की लत के कारण हुई थी। उन्हें जीने के लिए भीख मांगनी पड़ रही थी।
विलियम्स कोलंबस की होस्टन स्ट्रीट के 171 जंक्शन पर हाथ में तख्ती लिए भीख मांग रहे थे, ऐसे में उनके करीब से वहां के एक अखबार की कैमरा टीम गुजरी।कैमरा टीम ने उनकी कीमती आवाज को पहचाना और 90 मिनट की क्लिप बनाई। विशेषज्ञों का कहना है कि ये आवाज उन्हें करोड़पति भी बना सकती है। ये क्लिप देखने के बाद उन्हें एमटीवी, एनएफएल और ईएसपीएन जैसे कई चैनलों से प्रस्ताव मिल चुके हैं।न्यूयॉर्क में जन्मे विलियम्स को बचपन से ही रेडियो सुनने का शौक था। वे रेडियो एनाउंसर्स की नकल किया करते थे और अपनी आवाज को विकसित करने के लिए उन्होंने काफी ट्रेनिंग ली थी।इसके बाद वे भी रेडियो एनाउंसर बन गए थे। फिर भी ड्रग्स, शराब और कई अन्य बुरी आदतों के कारण वे बर्बाद हो गए और भीख मांगने को मजबूर हो गए थे। अब उनका कहना है कि पिछले दो साल से मैंने किसी तरह का नशा नहीं किया है।

Thursday, January 6, 2011

बलिउडको सबभन्दा महंगो चलचित्र!


बलिउडमा महंगा चलचित्रहरू बनाउने लहर चलेको छ। केही समय अगाडी प्रदर्शन भएको रजनीकांत तथा ऐश्वर्या राय अभिनित चलचित्र ‘रोबोट’ हालसम्मकै भारतमा निर्मित सबभन्दा महंगो चलचित्र थियो। तर अहिले बलिउडका किंग खानको आगामी चलचित्र रा-वनले खर्चको मामिलामा उक्त चलचित्रलार्इ उछिन्ने भएको छ । खबरका अनुसार शाहरूख खानको यस चलचित्र मा १५० करोड रूपैयाँ खर्च भएको छ।सुपर हीरोको भुमिकालार्इ राखेर बनाएको यस चलचित्रका निर्माता शाहरूख खान हुन। उनले यस चलचित्रमा दोहोरो भुमिका निभाएका छन्। जसमध्ये एउटा रोवोट बनाउने वैज्ञानिक को छ भने अर्को चाही जी.वन रोवोटको भुमिका रहेको छ। यस चलचित्रमा बैज्ञानिक बाट निर्मित दुर्इ रोवोटहरूमा जी.वन असल कार्यमा तथा रा.वन खराब कार्यमा लाग्ने हुन्छ। यस चलचित्रमा शाहरूख खान संग नायिका करिना कपूर, अर्जुन रामपाल, शहाना गोश्वामी, टम उ तथा हलिउड नायक ज्याकी चानले समेत अभिनय गरेका छन्।

चीनमा विवाहसम्बन्धी तथ्यांक राखिने


बेइजिङ । चीनमा विस्फोटकरुपमा बढ्दो निजी सम्पत्तिका कारण त्यहाँका लोग्ने मानिसमा आफ्नी श्रीमती बाहेक पनि दोस्रो श्रीमती (मिस्ट्रेस) राख्ने प्रचलन बढिरहेको समाचारमा जनाइएको छ ।यो प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ्न थालेपछि त्यहाँका अधिकारीले विवाह बारेको जानकारी एवम् सूचनालाई अनलाइनमा राख्ने प्रक्रियाको थालनी गरिएको पनि समाचारमा उल्लेख छ ।यसरी ईन्टरनेटमा हरेका व्यक्तिको विवाहको सूचना राख्ने प्रचलन थालिएपछि अब ती लोग्ने मानिसको वैवाहिक अवस्थाका बारेमा उनका परिवार र केटी साथीले हेर्न सक्नेछन् ।चीनका सरकारी सञ्चारमाध्यमले जनाएअनुसार यसैवर्षदेखि त्यहाँको बेइजिङ् र साङ्घाई सहरमा पहिलोपटक यस्तो विवाहसम्बन्धी तथ्यांक राखिने छ ।यो कार्यक्रमअनुसार आगामी सन् २०१५ सम्ममा चीनका सबै सहरहरुमा यस्तो तथ्यांक राखिने पनि ती सञ्चारमाध्यमले जनाएका छन् ।चीनमा यसरी दुई श्रीमती राख्ने काम अवैधानिक मानिन्छ । त्यसैले यस्तो गैर कानुनी कामलाई नियन्त्रण गर्नका लागि चीनमा यस्तो कार्यको तथ्यांक राख्ने प्रचलन थालिएको हो । एपी

राष्ट्रपति को मिली धमकी की हो रही है जांच


ब्रासिलिया। ब्राजील की नई राष्ट्रपति दिल्मा रासेफ को ट्विटर पर मिली कथित धमकी की जांच अधिकारी कर रहे हैं।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि ट्विटर के उन संदेशों को अटॉर्नी जनरल के कार्यालय को सौंप दिया गया है और अगर धमकी वास्वविक प्रतीत हुई तो संघीय पुलिस भी इसकी जांच में जुट जाएगी।दक्षिण अमेरिका के सबसे बड़े देश ब्राजील की पहली महिला राष्ट्रपति 63 साल की रासेफ ने पिछले सप्ताहांत ही अपना कार्यभार संभाला है।सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के एक सदस्य ने शपथ ग्रहण के दौरान शनिवार को ट्विटर पर डाली गई इन धमकियों का संकलन कर अटार्नी जनरल के कार्यालय के हवाले किया।

धमकी के बाद तुर्की का विमान उतरा सुरक्षित


इस्तांबुल। नार्वे से इस्तांबुल आ रहे तुर्की के एक विमान में एक व्यक्ति ने अपने पास बम होने के दावा करते हुए काकपिट में घुसने का प्रयास किया, जिसे अन्य यात्रियों ने पकड़ लिया। इसके बाद विमान को सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया।इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अनातोलिया समाचार एजेंसी के मुताबिक, ओस्लो से आने वाली उड़ान संख्या 1754 से इस्तांबुल आने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि उसके पास से कोई विस्फोटक नहीं मिले।एजेंसी के मुताबिक उसने एक मास्क पहनने के बाद वह व्यक्ति विमान के अंदर दूसरों को धमकाने के साथ ही विमान को ओस्लो वापस ले जाने की मांग करने लगा। अनातोलिया के मुताबिक हालांकि दो यात्री उसे रोकने में सफल रहे। व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय क्यूमा यासार के तौर पर की गई है। उसके पास एक कार्ड था जिसमें उसे विकलांग व्यक्ति बताया गया था।व्यक्ति के बारे में और उसके इरादों के बारे में आगे की जानकारी नहीं मिल सकी है।बोइंग 737-800 के इस विमान में 60 यात्री सवार थे, जिसमें एकच्च् बच्चा और चालक दल के सात सदस्य भी सवार थे।

डिस्कवरी देख मिला नया जीवन!


लंदन। साढ़े तीन साल से ह्वीलचेयर पर चल रहे ब्रिटेन के एक व्यक्ति की बीमारी को डॉक्टर नहीं पकड़ पा रहे थे और वह भी नहीं बता पा रहा था कि आखिर क्या हुआ, जिससे वह चलने-फिरने में नाकाम हो गया? तभी टीवी पर मकडि़यों के बारे में एक कार्यक्रम देखते हुए उसे सब कुछ याद आ गया और डॉक्टरों को उसके इलाज में कामयाबी मिलने लगी। अब यह व्यक्ति चलने-फिरने लगा है।पूरा माजरा यह है कि ब्रायन हॉलमैन के पैर में एक ऐसा घाव हो गया था कि दर्द के मारे वह चल-फिर नहीं सकते थे। बार-बार उनके पैर की सर्जरी होती थी। डॉक्टर 55 वर्षीय ब्रायन की बीमारी को पकड़ नहीं पा रहे थे। फिर एक दिन वह डिस्कवरी चैनल पर मकडि़यों से संबंधित एक कार्यक्रम देख रहे थे।इसमें एक महिला को तुर्की में ब्राउन रिकल्स स्पाइडर नाम की मकड़ी ने काटा था और उसे भी ब्रायन जैसी बीमारी हो गई थी। फिर ब्रायन को याद आया कि वह भी अपने परिवार के साथ तीन साल पहले तुर्की के इसी इलाके में छुट्टियां मनाने गए थे। वहां उन्हें इस मकड़ी ने काटा था। उस दौरान उन्होंने इस पर अधिक ध्यान नहीं दिया और वापस चले आए। बाद में उनका घाव बढ़कर नासूर बन गया। डिस्कवरी पर इस कार्यक्रम को देखने के बाद वह अपने डॉक्टर के पास गए और सारी बात बताई। तब डॉक्टर ने उन्हें विशेषज्ञ के पास जाने की सलाह दी और ब्रायन का इलाज नए सिरे से शुरू हुआ। अब उनका घाव लगभग पूरा भर चुका है और वह वापस चलने लगे हैं।

जुएं में पैसे लगा कंगाल हो गई काजोल की बहन


काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी पिछले दिनों अमेरिका के लास वेगास में काफी मुश्किल में फंस गईं। 31 दिसंबर की रात यहां के एक कैसिनो में अपने एक मित्र के साथ पहुंची तनीषा अपने पास मौजूद सारी रकम दांव पर लगा बैठीं और हारने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके पास कुछ नहीं बचा है।सूत्रों के मुताबिक कैसिनो के अधिकारियों को जब तनीषा की कड़की के बारे में पता चला तो उन्होंने उनके सुरक्षित होटल पहुंचने का इंतजाम किया। तनीषा के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की है, लेकिन ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक इस घटनाक्रम से काजोल भी काफी अपसेट हैं।एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि तनीषा अपने एक दोस्त के साथ लास वेगास के एक नाइटक्लब में गई थीं। वहां पोकर खेलते हुए उन्होंने कुछ बड़े दांव लगाए। एक समय के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके पास बिलकुल भी नकदी नहीं बची है। उस वक्त वह काफी नशे में भी थीं। इसके बाद किसी तरह वह अपने होटल पहुंचीं और मदद के लिए दोस्तों को फोन करना शुरू किया। सूत्रों के मुताबिक उस वक्त भी उन्होंने काजोल को इसके बारे में कुछ नहीं बताया।
सूत्र ने आगे बताया कि कैसिनो के अधिकारियों ने तनीषा के होटल में फोन कर होटल स्टाफ से नकदी का इंतजाम न होने पर तनीषा की मदद करने के लिए कहा। इसके बाद होटल स्टाफ ने तनीषा के टिकट की व्यवस्था की। हालांकि 1 जनवरी को दोपहर तक तनीषा भी अपने एकाउंट में कुछ कैश ट्रांसफर करवाने में कामयाब रहीं।तनीषा के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि तो की, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वह मैथड एक्टिंग की प्रैक्टिस कर रही थीं और लास वेगास में पार्टी करते वक्त अपने किरदार में डूबी हुईं थीं।

एयरपोर्ट पर स्कैनर को नाकाम कर देगी यह अंडरवियर


अमेरिका में एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर होने वाले फुल बॉडी स्कैन से त्रस्त एक अधिवक्ता ने ऐसी अंडरवियर तैयार की है जिसमें शक्तिशाली स्कैनर के जरिए भी आपके शरीर के निजी हिस्सों को नहीं देखा जा सकेगा।केंटकी के रहने वाले मार्क कैरी का कहना है कि उन्होंने इन खास अंडरवियर की एक फुल रेंज डिजाइन की है जिसमें बच्चों के लिए भी अंडरवियर हैं। कैरी के अनुसार उनकी इस खास अंडरवियर और टी शर्टों में खास स्थान पर लोगों बनाए गए हैं जो फुल बॉडी स्कैन के दौरान शरीर के निजी हिस्सों की तस्वीर को धुंधला कर देते हैं। कैरी के मुताबिक इन अंडरवियर में इस्तेमाल की गई खास प्रकार की इंक शरीर के निजी हिस्सों को ही छुपाती है।कैरी का कहना है कि उन्होने इन अंडरवियर को लोगों का सम्मान बचाने के लिए डिजाइन किया है। इन अंडरवियर की मदद से एयरपोर्ट पर लोगों को असामान्य परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

है फुटबॉल का जादूगर लेकिन मांग रहा सड़क पर भीख!



सड़क पर स्टंट दिखा रहे एक युवक का वीडियो यूट्यूब पर काफी हिट हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक सड़क किनारे फुटबॉल से रोमांचक स्टंट दिखा रहा है। अपने पास में ही उसने अपनी हैट रख रखी है जिसमें लोग खुश होकर सिक्के डाल रहे हैं।इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कई लोगों ने लिखा है कि यदि यह युवक अमेरिका गॉट टैलेंट या ब्रिटेन के टैलेंट शो में हिस्सा लेगा तो जरूर जीत लेगा। एक युवती ने तो कमेंट करते हुए यह लिख दिया है कि जो उसे इस युवक के बारे में बताएगा वो उसे मुंह मांगा ईनाम देगी।

फीस भरने के लिए कौमार्य बेचने को तैयार युवती


लंदन. ब्रिटेन की एक यूनिवर्सिटी में पढऩे वाली लड़की फीस भरने के लिए कौमार्य की बोली लगाएगी। लड़की का नाम गुप्त रखा गया है। उसने लोकप्रिय वैबसाइट द स्टूडैंट रूम पर पैसों के बदले कौमार्य बेचने की पेशकश की है।उसका कहना है कि वह गरीब परिवार से है, इसलिए फीस के लिए कौमार्य बेचने के अलावा कोई चारा नहीं है। ब्रिटिश अखबार द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस 18 वर्षीय गरीब लड़की ने विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन स्टूडेंट कम्यूनिटी वेबसाइट पर गुप्त नाम से लिंक पोस्ट किया है।26 दिंसबर को पोस्ट किए गए इस लिंक में उसने लिखा है कि वो अपनी फीस भरने के लिए अपना कौमार्य बेचने के बारे में सोच रही है।इस छात्रा ने अपने गरीब परिवेश का हवाला देते हुए कौमार्य बेचने को अपनी मजबूरी बताया है। उसने वेबसाइट पर अपने शरीर के हिस्सों के बारे में भी व्याख्या की है। उसने अपने बालों के रंग के बारे में भी लिखा है। इस युवती के लिंक पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है जिसमें से अधिकतर ने उससे ऐसा न करने का आग्रह किया है।

पाकिस्तानी दे रहे हैं 'वेश्या' बनने की ट्रेनिंग


लंदन.पाकिस्‍तान मूल के कुछ ब्रिटिश नागरिकों द्वारा 11 से 16 वर्ष की लड़कियों को पालपोस कर इसलिए बड़ा किया जा रहा है कि आगे चलकर इनसे वेश्यावृति कराई जा सके। यह सनसनीखेज खुलासा प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार द डेली मेल ने किया है।डेली मेल के अनुसार ब्रिटेन कि पुलिस और अन्य सामाजिक संगठनों को इस बात की पक्की जानकारी है। लेकिन फिर भी ब्रिटेन में किसी तरह की नस्लीय भावना न भड़के इसलिये इस पूरे मसले को प्रकाश में नहीं लाया गया है।
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के अंतर्गत आने वाले जिल डाँडो सुरक्षा और अपराध विज्ञान संस्थान के शोधकर्ताओं के अनुसार इस पूरे अपराध में "आम तौर पर सफेद लड़कियों"( ब्रिटिश मूल) की लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है। डेली मेल ने इन शोधकर्ताओं के हवाले से लिखा है कि इस पूरे मामले में पाकिस्तानी मूल के कुछ ब्रिटिश नागरिक मास्टर माइंड है।

'गिद्ध' से जासूसी कराता है 'मोसाद' !


येरुशलम. सऊदी अरब के अधिकारियों ने इजरायल की गुप्तचर संस्था ‘मोसाद’ के लिए जासूसी करने के संदेह में एक गिद्ध को पकड़ा है। इजरायली डेली माआरिव के मुताबिक यह पक्षी सऊदी अरब के इलाके में था और इसमें एक ट्रांसमीटर लगा हुआ था। उसके पैर पर बंधी एक पट्टी पर ‘तेल अवीव यूनिवर्सिटी’ लिखा हुआ था।रिपोर्ट के अनुसार इस पट्टी से ऐसा लगता है कि यह गिद्ध प्रवासी प्रणाली पर लंबे समय से चल रही शोध परियोजना का हिस्सा है। हालांकि स्थानीय लोग और रिपोर्टर इसे यहूदी जासूसी साजिश बता रहे हैं। अरबी भाषा की वेबसाइट पर आरोप लगाया गया है कि यहूदियों ने इस पक्षी को जासूसी के लिए प्रशिक्षित किया है।इसी तरह की एक अन्य घटना में सिनाई क्षेत्रीय गवर्नर ने पिछले माह आशंका व्यक्त की थी कि लाल सागर में कई पर्यटकों को मारने और घायल करने वाली एक शार्क को इजरायली एजेंटों ने इसी मकसद से छोड़ रखा है। उन्होंने इसका मकसद देश के पर्यटन उद्योग को नुकसान पहुंचाना बताया था।

नेता ने खींची अपने कातिल की लाइव तस्वीर


फिलीपींस के एक नेता ने अपने हत्यारे का फोटो खींच लिया। गोली लगने से इस नेता की अस्पताल ले जाते वक्तमौत हो गई लेकिन फोटो की मदद से कातिल को पकड़ लिया गया। डिस्ट्रिक्ट काउंसलर रेयनाल्डो डाग्सा द्वारा खींचे गए इस फोटो में उनका परिवार फैमिली फोटो के लिए तैयार होता हुआ दिखाई दे रहा है।इस फोटो में ही उनका कातिल उनपर निशाना लगा रहा है।स्थानिय पुलिस अधिकारी ज्यूड सांतोज के मुताबिक जिस वक्त डोग्सा नये साल की संध्या पर अपने परिवार की तस्वीर ले रहे थे ठीक उसी वक्त उनके कातिल ने उन पर निशाना साधा और वो भी कैमरा में कैद हो गया। डोग्सा को यह तस्वीर लेने के कुछ पल बाद ही गोली मार दी गई थी और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई थी।
परिवार ने इस फोटो को पुलिस को दिया था और फिलीपींस के एक प्रमुख अखबार ने इस फोटो को फ्रंट पेज पर प्रकाशित किया था। सोमवार को इस फोटो की मदद से कातिल को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस के मुताबिक कातिलों की डोग्सा से शहर में कानून व्यवस्था को लेकर कुछ रंजिश थी। डोग्सा ने शहर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए कड़े कानून लागू कर रखे थे।फिलीपींस में गरीबी का एक बड़ा कारण हिंसा भी है। वहां के बाजारों में हथियार आसानी से बेहद सस्ते दामों पर मिल जाते हैं। ब्लैक मार्केट में तो हथियार और भी कम दामों पर मिलते हैं।

Wednesday, January 5, 2011

ट्विन्स हैं पर बर्थ ईयर अलग


कुछ मिनट के फर्क की वजह से ये जुड़वां अलग-अलग बरस में पैदा माने गए। अमेरिका में नॉर्थ कैरोलिना की अलमांस काउंटी में क्रिस्टी और मर्लिन एल्स्टन अपने जुड़वां बेटे-बेटी के जन्म की खुशियां मना ही रहे थे कि उन्हें बताया गया कि दोनों का जन्म का वर्ष अलग-अलग है। एश्टन पार्कर का जन्म तो हुआ 31 दिसंबर को 11.58 पर और उसकी छोटी बहन एलिशा का जन्म हुआ ठीक दो मिनट बाद। दो मिनट की देरी से उसका जन्म का साल ही बदल गया।अलमांस काउंटी के ड्यूक हॉस्पिटल में आई इन बच्चों की मां को यह कतई उम्मीद नहीं थी कि वह जुड़वां बच्चों को जन्म देने जा रही है।
ठीक इसी तरह का वाकया रॉकफोर्ड में भी हुआ। मेडिसेन कैरिन और एडन का जन्म भी इसी तरह जरा से फर्क के साथ हुआ। इन्हें भी बर्थ सटिर्फिकेट में अलग-अलग बरस का दिखाया गया है। मेडिसेन का जन्म 11. 59 पर और एडन का जन्म हुआ इसके एक मिनट बाद। इस केस में मजेदार बात यह रही कि मां एश्ले फेंसलर और पिता ब्रैंडन लेविस ने ही तय किया था कि सिजेरियन ऑपरेशन से होने वाले इन बच्चोें को इस तरह जन्म दिया जाए कि एक बच्चा 2010 में और दूसरा 2011 में हो।

राज खुला, क्यों पुरुष हो जाते हैं गंजे!


वाशिंगटन। पुरुषों क्यों हो जाते हैं गंजे? यह सवाल उन्हें बहुत परेशान करता है, जिनके बाल उड़ जाते हैं। अब वैज्ञानिकों ने इस सवाल का जवाब ढूंढने का दावा किया है। इससे यह संभावना बढ़ी है कि गंजेपन का शिकार होने वाले पुरुषों को भविष्य में राहत मिल सकेगी।शोधकर्ताओं का कहना है कि पुरुषों में गंजापन 'स्टेम सेल' की निष्क्रियता से होता है। 'जर्नल ऑफ क्लीनिकल इंवेस्टीगेशन' की रिपोर्ट के अनुसार यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया स्कूल ऑफ मेडिसिन के जॉर्ज कोटसारेलीस के नतृत्व में किए गए अध्ययन में पाया गया कि गंजेपन के लिए स्टेम सेल की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।
बालों का प्रत्यारोपण कराने वाले पुरुषों की कोशिकाओं का सैंपल लेकर शोधकर्ताओं ने गंजे और बाल वालों के सिर की त्वचा का तुलनात्मक अध्ययन किया। इसमें पाया गया कि गंजे होने और बाल रहने पर सिर की त्वचा में स्टेम सेल की संख्या समान है। परंतु यह भी पाया गया कि गंजे पुरुषों के सिर की त्वचा में प्रोगिनीटर कोशिकाओं की संख्या कम हो जाती है। ये कोशिकाएं स्टेमसेल को सक्रिय बनाने में मददगार होती हैं।शोधकर्ताओं का अनुमान है कि गंजापन स्टेम सेल की संख्या से नहीं, बल्कि इसकी क्रियाशीलता में कमी के कारण होता है। पुरुषों में स्टेम सेल सिकुड़ जाते हैं और वे लुप्त नहीं होते हैं। कोटसारेलीस का कहना है शोध से यह बात सामने आई है कि गंजे पुरुषों में स्टेम सेल की क्रियाशीलता में गड़बड़ी के कारण इसके प्रोगिनीटर सेल में बदलने की प्रक्रिया बाधित हो जाती है। उनके अनुसार गंजे पुरुषों में स्टेम सेल की सामान्य संख्या से यह उम्मीद जगी है कि इसे फिर से क्रियाशील किया जा सकता है।

फेसबुक हुई 50 अरब डॉलर की


न्यूयार्क. सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक ने निवेश के दरवाजे खोलकर अपनी वेल्यू को 50 अरब डॉलर (दो लाख 23 हजार पांच सौ करोड़ रुपए) तक पहुंचा दिया है। फेसबुक द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्तीय संस्था गोल्डमैन साक्स और रूस के एक निवेशक ने वेबसाइट में पचास करोड़ डॉलर (दो हजार 235 करोड़ रुपए) का निवेश किया है।50 करोड़ से ज्यादा लोगों को सदस्य बना चुकी वेबसाइट फेसबुक निवेश हासिल करने के बाद बड़ी मीडिया कंपनी टाइम वार्नर, ई-बे और याहू से ज्यादा मालदार हो गई है। इस निवेश के बाद फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग पर कंपनी नियमों के मुताबिक वित्तीय नतीजों को सार्वजनिक करने का दबाव बढ़ेगा। कंपनी में करीब दो हजार निवेशकों के धन लगाने की उम्मीद है। एसईसी नियमों के मुताबिक किसी कंपनी में 499 से ज्यादा निवेशकों को धन लगने के बाद वित्तीय नतीजों को सार्वजनिक किया जाना जरूरी है। उम्मीद की जा रही है कि इस साल के मध्य तक जकरबर्ग कंपनी के नतीजों को सार्वजनिक करने लगेंगे।50 अरब डॉलर की कैसे हुई फेसबुक?:दो अरब डॉलर का सालाना लाभ कमाने वाली कंपनी फेसबुक क्या वाकई इससे 25 गुना कीमत रखती है? इस कंपनी में निवेश करने वाली गोल्डमैन साक्स और रूसी निवेशक की जोड़ी को तो ऐसा ही लगता है।फेसबुक में निवेश की खबर का खुलासा करने वाले ‘न्यूयार्क टाइम्स’ के पत्रकार एवलिन रुसली ने बताया कि गोल्डमैन ने सोचसमझकर फेसबुक में धन लगाया है। कंपनी को उम्मीद है कि 2012 में फेसबुक का आईपीओ मार्केट में आएगा। इससे उनके निवेश का मूल्य बढ़ जाएगा और यह अन्य निवेशकों को भी आकर्षित करेगा।अब कहां पहुंचा फेसबुक?-वेबसाइट फेसबुक की कीमत का आकलन होने पर उसे याहू और ई-बे से तो ज्यादा मालदार माना गया है, लेकिन आमेजनडॉटकॉम (82.7 अरब डॉलर) और कोका-कोला (151 अरब डॉलर) से वह काफी पीछे है। सोमवार को गूगल का बाजार मूल्य 193 अरब डॉलर था।गूगल से ज्यादा लोग फेसबुक पर-जून 2010 में फेसबुक का बाजार मूल्य 25 अरब डॉलर का आंका गया था। ऐसे में दिसंबर के अंत तक फेसबुक का बाजार में दोगुनी उछाल लेना जानकारों को भी आश्चर्य में डाल रहा है। सोशल मीडिया पत्रकार शिरा लेजर के अनुसार फेसबुक की लोकप्रियता ही उसकी कमाई और कीमत का आधार है। दिसंबर माह में फेसबुक यूजर की संख्या गूगल यूजरों से ज्यादा हो गई थी।

पुरुष ने पुरुष का किया बलात्कार,


बीजिंग. चीन में एक पुरुष ने अपने सहकर्मी पुरुष के साथ बलात्कार किया, लेकिन उसे काफी कम सजा मिली। चीन के कानून में पुरुष के दूसरे पुरुष के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने पर किसी सजा का कोई उल्लेख ही नहीं है। अब इस मुद्दे पर चीन के कानून मंत्रालय के अधिकारी असमंजस में हैं।बीजिंग के होशा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में काम करने वाले 42 वर्षीय झांग हुआ ने 18 साल के लिउ जून (बदला हुआ नाम) के साथ पिछले साल 9 मई को बलात्कार किया। इस जबरिया प्रयास में लिउ को चोटें भी आईं। लेकिन पुलिस ने उस पर हमला कर घायल करने का प्रकरण पंजीबद्ध किया है क्योंकि कानून पुरुष का पुरुष के साथ बलात्कार के मुद्दे पर खामोश है।झांग को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। पुलिस ने हालांकि अदालत में साबित करने की कोशिश की कि उसने बलात्कार किया है, लेकिन अदालत इससे सहमत नहीं हुई। अंततः पुलिस उसे बलात्कार की सजा नहीं दिलवा सकी क्योंकि चीन में बलात्कार की परिभाषा के अनुसार एक महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध स्थापित करना है।अदालत ने सुनवाई के बाद आरोपी को हमला करने के आरोप में एक साल की सजा सुनाई है। अदालत ने उस पर 3026 डॉलर (1,33,144 रुपए) का जुर्माना भी लगाया है। यदि आरोपी ने दुष्कर्म किसी महिला के साथ किया होता तो उसे कम से कम तीन साल की सजा होती। चीन विश्वविद्यालय में कानून के प्रोफेसर हांग डोडे ने कहा कि चीन में कानून बनाने वालों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि एक पुरुष, दूसरे पुरुष के साथ बलात्कार करेगा। इसके अलावा कानून किसी महिला द्वारा पुरुष को जबरन शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर करने पर भी खामोश है।

अश्लील विडियो बनाया था हट गया कमांडर


अमेरिकी नौसेना के विमानवाहक पोत के एक कमांडर को अश्लील वीडियो बनाने और उसे जहाज पर मौजूद चालक दल के अन्य सदस्यों को दिखाने के आरोप में उनके पद से हटा दिया गया है।अमेरिकी नौसेना के वर्जीनिया के नारफॉक स्थित जहाजी बेड़े के कमांडर एडमिरल जॉन सी हर्वे ने मंगलवार को कहा कि कप्तान ओवेन ऑनर्स ने इस वीडियो की सामग्री से निर्णय लेने और नेतृत्व करने की अपनी कमजोर क्षमता का परिचय दिया है।हर्वे ने कहा, "कप्तान ओवेन ने हालांकि बिना किसी दुर्घटना के यूएसएस एंटरप्राइज के कमांडिंग अधिकारी का पद संभाला लेकिन उनमें निर्णय लेने की क्षमता और व्यावसायिक उत्तरदायित्व का अभाव पाया गया।" ओवेन ने यह वीडियो वर्ष 2006 और 2007 में चालक दल के सदस्यों को दिखाया था इस दौरान वह डिप्टी कमांडर थे। बाद में उन्हें पोत का प्रमुख अधिकारी बनाया गया था।

श्रीलंका में मिनिस्कर्ट पर बैन की तैयारी !!


कोलंबो. श्रीलंका में जल्द ही सार्वजनिक स्थानों पर छोटे कपडे पहनने पर प्रतिबंध लग सकता है। खबर है कि श्रीलंका सरकार ने एक पेनल गठित किया है जो सार्वजनिक जगहों पर लड़कियों के मिनीस्कर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है।श्रीलंका के अखबार लकबिमा के अनुसार यहां का संस्कृति मंत्रालय जल्द ही इस बावत कोई कदम उठा सकता है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंकाई समाज के रूढ़िवादी वर्गों के विरोध के चलते सरकार निकट भविष्य में ऐसा कोई कदम उठा सकती है।

अजगर की शादी


कंबोडिया में ग्रामीणों ने गांव में खुशहाली के लिए धूमधाम से अजगर जोड़े की शादी रचाई। शादी समारोह में हजारों की तादाद में ग्रामीण शामिल हुए।यह शादी कांडाल प्रांत के विलेज वन नामक गांव में आयोजित की गई। शैमरीउन नाम की अजगर दुल्हनिया बनी जिसकी क्रांग पिच नामक अजगर से शादी की गई। इस शादी समारोह को देखने भारी तादाद में ग्रामीण जुटे।शैमरीउन के मालिक का कहना है कि यह शादी गांव में खुशहाली लाने के लिए की गई है। लोगों को विश्वास है कि अजगरों की इस शादी से गांव की किस्मत खुल जाएगी। शैमरुन को 1994 से पालने वाले नैथी वीवाई का कहना है कि महीनाभर पहले वो कहीं खो गई थी। एक हफ्ते पहले वो दोबारा मिल गई। इसी बीच पड़ोस के गांव वालों ने एक अजगर को पकड़ा जिसका नाम क्रांग पिच रखा गया।गांव के एक लड़के के यह कहने के बाद की क्रांग शैमरीउन से शादी करना चाहता है बुजुर्गों ने शादी आयोजित करने का फैसला किया। ग्रामीणों को विश्वास है कि इस लड़के पर भूतों का साया है इसलिए उसकी बात मानने से किसी ने इंकार नहीं किया। लड़के ने चेतावनी भी दी थी कि अगर क्रांग पिच की शादी शैमरीउन से नहीं की गई तो इसके श्राप से ग्रामीण बीमार हो जाएंगे और बदहाली छा जाएगी।

पानी पर तैरता हुआ चीन का अद्भुत गांव


चीन के सेंडूआओ गांव को आमतौर पर फ्यूचर वाटर वर्ल्ड भी कहा जाता है। समुद्र में रहने वाली ये चीन की सबसे बड़ी आबादी है। दुनिया में इस तरह की बहुत कम बस्तियां हैं। चीन के फूजिआन प्रांत में निंगड़े गांव से ये सिर्फ 30 किमी दूर स्थित है। यहां के लोगों को जमीन पर कदम रखने की जरूरत नहीं पड़ती है।ये अपने दम पर टिका तैरता हुआ गांव है। गांव के लोग खुद बनाई हुई या फिर खरीदी गई नाव में रहते हैं। इनकी रोजी-रोटी मछलियां पकड़ने और समुद्र में खेती करने से चलती है। आपको यकीन नहीं होगा सेंडूआओ में तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस, पुलिस स्टेशन, रेस्टोरेंट और दुकानें भी हैं।द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जापानी बमबारी में ये इलाका तबाह हो गया था। इसे संभलने में करीब एक दशक का समय लग गया था। आज ये चीन का एक बड़ा उत्पादक क्षेत्र है। यहां की तरह के सी फूड मिलते हैं और हजारों केजेस में खेती भी की जाती है।चीन के अन्य गांवों की तरह यहां भी घर लकड़ी के बने हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि ये बांस या फिर लकड़ी के पुलों पर बने हैं। इनकी तैरने की शक्ति बढ़ाने के लिए प्लास्टिक के बैरल्स और पीवीसी के टुकड़ों का इस्तेमाल किया जाता है।

सॉफ्ट म्यूजिक सुनकर बनाएं जनवरी अपने लिए शुभ


शुक्र यानी वीनस को ज्योतिष के अनुसार धन और ऐश्वर्य का ग्रह माना गया है। शुक्र को सुन्दरता का ग्रह कहा जाता है जिसकी जन्मकुंडली में शुक्र बलवान होता है। उस व्यक्ति का लिविंग स्टेंडर्ड बहुत अच्छा होता है। ऐसा व्यक्ति भीड़ में से अलग नजर आता है।उसका पहनावा और रहन-सहन बहुत राजसी होता है। वर्तमान में नए वर्ष के पहले दिन से ही शुक्र वृश्चिक राशि में प्रवेश कर चुका है। शुक्र ग्रह का इस राशि में प्रवेश हर राशि वाले जातक की जिंदगी को किसी ना किसी रूप में प्रभावित करेगा। शुक्र वृश्चिक राशि में 29 जनवरी तक रहेगा।यदि शुक्र आपकी जन्मकुंडली में उच्च का नहीं है या किसी तरह के दोष में है या कोई अन्य कारण है जिसके कारण आपका जीवन ऐश्वर्य से परिपूर्ण नहीं है तो इस समय में शुक्र से जुड़े उपाय कर अपने जीवन को और भी ज्यादा खूबसूरत और सुखमय बना सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि शुक्र का वृश्चिक राशि में प्रवेश आपके लिए शुभ रहे तो आज हम बताने जा रहे हैं कुछ बहुत ही साधारण उपाय जिनके द्वारा बिना पूजा पाठ किए भी आप अपने शुक्र को बलवान बना सकते है।- शुक्रवार के दिन नमक ना खाएं।
- अंगूठे में चांदी का छल्ला पहनें।- दूध से बनी चीजों का सेवन अधिक करें।- अपने खाने में साबुदाने से बनी चीजों का इस्तेमाल करें।- रोज सॉफ्ट म्युजिक सुने जैसे वायलिन, सितार, पियानो, बेस्ड म्युजिक क्योंकि शुक्र का स्वभाव कोमल होता है। इसलिए शुक्र को बलवान बनाना हो तो कानफोडू संगीत से बचना चाहिए।

खतरे में है माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज


अगर आप माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। इसके कई वर्सन में साइबर हमले का खतरा पैदा हो गया है।दरअसल माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ संस्करण ऐसे हैं जिसके सॉफ्टवेयर में कुछ ऐसी खामियां हैं जिनका हैकर फायदा उठा सकते हैं। वे दूर से ही उनके कंप्यूटर पर कब्जा कर सकते हैं और डाटा चुराने से लेकर कुछ भी कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिका से एक चेतावनी जारी की है और कहा है कि विंडोज की इस कमी को दूर करने का कंपनी प्रयास कर रही है। वह अभी एक सॉप्टवेयर डेवलप करने का प्रयास कर रही है जिससे यह खामी दूर हो सके। माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी कहा कि उसे अपने विंडोज पर किसी हैकर के हमले की खबर नहीं है। यह समस्या उसके कुछ ही संस्करणों में ही है जिसमें विंडोज एक्सपी, विंडोज विस्ता, विंडोज सर्वर 2003 तथा विंडोज सर्वर 2008 में हो जा सकती है।लेकिन माइक्रोसॉफ्ट के नए पीसी ऑपरेटिंग सिस्टम, विंडोज 7, विंडोज सर्वर 2008 आर2 में नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट ने दिसंबर महीने में अपने विंडोज, इंटरनेट एक्सप्लोरर में आई खामियों को दूर करने की घोषणा की थी।

अब चोरी नहीं हो सकेगा लैपटॉप


दुनिया की जानी मानी एंटी वायरस बनाने वाली कंपनी क्विक हील ने लैपटॉप चोरी से बचने का तोड़ खोज निकाला है कंपनी ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है जो लैपटॉप चोरी हो जाने के बाद उसकी लोकेशन को ढूंढ निकालेगा। इस लैपटॉप ट्रेकर को अपने लैपटॉप में डलवाने के लिए आपको कुछ दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।हर लैपटॉप को खरीदते वक्त उसमें तीन मैक आईडी दी जाती है ग्राहक को क्विक हील की वेबसाइट पर इन मैक आईडी की मदद से खुद को रजिस्टर करवाना होगा। इस वेबसाइट पर रजिस्टर करवाने के बाद आपका लैपटॉप भी क्विक हील की बेवसाइट पर रजिस्टर हो जाएगा। अगर चोरी होने के बाद कोई आपके लैपटॉप में इंटरनेट का इस्तेमाल करता है तो यह सॉफ्टवेयर उसकी लोकेशन की जानकारी आप तक पहुंचा देगा।क्विक हील कंपनी दुनिया के 50 से ज्यादा देशों को अपनी सेवा देती है और इसका सालाना 100 करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर है।