![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiT40C7R5Q271wB2ic2azD3YnPL3BtMcTKiI-x-1KhZklxj55rQu1dU4tR_myoYVcbO1TbwyIH06roclnrM-saPfET0lUe_mw3E803RiaKCtcsxvblrnC9MgOp3Fm7fW-AjKTqn97HRBO4/s320/manisha.jpg)
मुंबई।। यूपी की सीएम और बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर भी फिल्म बनाने की तैयारी है। खबर है कि फिल्म में माया का रोल मनीषा कोइराला निभाएंगी।देहरादून के योगराज सैनी इस फिल्म को प्रड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन देहरादून के ही नवनीत कौशिक करेंगे। फिल्म में मनीषा के अलावा शक्ति कपूर और झांसी की रानी वाली 'उल्का गुप्ता' भी होंगे। उल्का माया के बचपन का रोल निभाएंगी।हालांकि सैनी ने बताया कि फिल्म मायावती के बारे में नहीं, बल्कि उनके जीवन से प्रेरित होगी। फिल्म माया के जीवन और उनके संघर्ष की कहानी होगी। उन्होंने बताया कि वह भी मायावती से काफी प्रेरित हैं। उनकी फिल्म एक ऐसी दलित लड़की की कहानी होगी, जो पूरे जीवन कड़े संघर्ष से गुजरती है। बाद में समुदाय के ही एक वरिष्ठ उसकी मदद के लिए आगे आते हैं।जब सैनी से पूछा गया कि माया के वास्तविक जीवन से यह फिल्म किस तरह अलग होगी, तो उन्होंने बताया कि फिल्म में वह लड़की एक दिन पीएम बन जाती है।गौरतलब है कि योगराज बीएसपी के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़कर हार चुके हैं। उधर, मनीषा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कन्फर्म किया कि उनके सेक्रटरी से योगराज ने एक साल पहले संपर्क किया था। मनीषा ने कहा कि वह इस रोल के लिए हां कर चुकी हैं। लेकिन अभी तक कुछ पक्का नहीं है। स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही वह रोल की तैयारी करेंगी।