Sunday, January 2, 2011

सामने कोई आया तो खुद ही खड़ी हो जाएगी कार


हमारे यहां कार चलाते वक्त सड़क पर अचानक किसी के आने का हमेशा खतरा बना रहता है। यह अपनी धुन में चल रहा कोई आदमी भी हो सकता है और जुगाली करतीं भैंस भी। ऐसी कोई कार हो जो खुद ही इनका पता लगाकर ब्रेक लगा दे तो कितना अच्छा हो! नया साल कारों के शौकीनों की यह हरसत पूरी कर सकता है। स्वीडिश कंपनी वॉल्वो 2011 वॉल्वो एस 60 सिडान उतार रही है, जिसमें सिटी सेफ्टी व पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन टेक्नोलॉजी है। ऐसी टेक्नोलॉजी वाली यह दुनिया की पहली कार है। सिटी सेफ्टी टेक्नोलॉजी किसी अन्य वाहन से पीछे से होने वाली टक्कर रोकने के लिए ब्रेक लगाती है। लेकिन सड़क पर अचानक कोई व्यक्ति या साइकिल सवार आ जाए तो पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन तकनीक ड्राइवर को चेतावनी देगी। इसके बावजूद ड्राइवर ध्यान न दे तो यह पूरी तरह से ब्रेक लगाकर कार खड़ी कर देगी।

0 comments:

Post a Comment