जैसे-जैसे तकनीक विकसित हो रही है लोग मल्टीटास्किंग (कई कार्यों को एक साथ करना) में दक्ष होते जा रहे हैं। लेकिन एक ताजा सर्वे में जो सामने आया है उसे मल्टीटास्किंग की इंतेहा कहा जाए तो कम नहीं होगा।इस सर्वे में शामिल 22 प्रतिशत लोगों का मानना है कि उन्हें सेक्स के दौरान ऑनलाइन रहने में कोई दिक्कत नहीं है। साफ्टवेयर कंपनी पीसी टूल्स द्वारा किए गए इस सर्वे में शामिल 29 प्रतिशत लोगों ने स्वीकार किया कि उन्हें अपने हनीमून के दौरान ऑनलाइन जाने में कोई परेशानी नहीं होगी जबकि 6 प्रतिशत ने माना की शादी की दिन भी वो ऑनलाइन रहना पसंद करेंगे।इस सर्वे के नतीजों से तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में इंसान अपनी सभी जरूरतों के लिए इंटरनेट की ओर ही देखेगा।
0 comments:
Post a Comment