Sunday, January 2, 2011

ब्रिटेन में लव फ्लाइट्स आई जमीन पर!


लंदन। अपने यात्रियों को जमीन से हजारों फीट की ऊंचाई पर 'प्रेम' करने के अनुभव का आनंद प्रदान करने वाली एक हवाई सेवा पर रोक लगा दी गई है। यह विमान सेवा कंपनी प्रेमी जोड़ों से इस रोमांचक अनुभव के बदले 640 पौंड [करीब 45 हजार रुपये] वसूलती थी। लेकिन अब ब्रिटेन के सरकारी अधिकारियों ने इन 'लव फ्लाइट्स' पर यह कहते हुए रोक लगा दी है कि हवाई जहाज में हो रहे 'प्रेम' के कारण पायलटों का ध्यान अक्सर भंग हो जाता है। ग्लूसेस्टरशायर स्थित माइल हाई फ्लाइट्स दो साल से प्रेमी युगलों को यह सेवा प्रदान कर रही थी। डेली एक्सप्रेस के अनुसार इस साल ब्रिटेन के नागरिक उड्डयन विभाग ने कंपनी को 'लव फ्लाइट्स' के लिए लाइसेंस के नवीनीकरण से साफ इंकार कर दिया है। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने अपने सैसना ग्रेंड कैरावन प्लेन में सैकड़ो जोड़ों को फ्लाइट में विशेष ढंग से तैयार किए गए 'निजी कक्ष' को प्रदान करके रोमांचक अनुभव से गुजरने का मौका दिया था। कंपनी की शुरुआत करने वाले 36 वर्षीय माइक क्रिप ने अधिकारियों के फैसले के खिलाफ अपील करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का फैसला तार्किक नहीं है। माइल हाई क्लब में शामिल होने वाले युगल हमेशा खुद को बहुत सम्मानित महसूस करते रहे हैं। यह बहुत ही शर्मनाक होगा कि हम अधिकारियों के फैसले को आंख मूंद कर मान लें।

0 comments:

Post a Comment