Thursday, January 6, 2011

एयरपोर्ट पर स्कैनर को नाकाम कर देगी यह अंडरवियर


अमेरिका में एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर होने वाले फुल बॉडी स्कैन से त्रस्त एक अधिवक्ता ने ऐसी अंडरवियर तैयार की है जिसमें शक्तिशाली स्कैनर के जरिए भी आपके शरीर के निजी हिस्सों को नहीं देखा जा सकेगा।केंटकी के रहने वाले मार्क कैरी का कहना है कि उन्होंने इन खास अंडरवियर की एक फुल रेंज डिजाइन की है जिसमें बच्चों के लिए भी अंडरवियर हैं। कैरी के अनुसार उनकी इस खास अंडरवियर और टी शर्टों में खास स्थान पर लोगों बनाए गए हैं जो फुल बॉडी स्कैन के दौरान शरीर के निजी हिस्सों की तस्वीर को धुंधला कर देते हैं। कैरी के मुताबिक इन अंडरवियर में इस्तेमाल की गई खास प्रकार की इंक शरीर के निजी हिस्सों को ही छुपाती है।कैरी का कहना है कि उन्होने इन अंडरवियर को लोगों का सम्मान बचाने के लिए डिजाइन किया है। इन अंडरवियर की मदद से एयरपोर्ट पर लोगों को असामान्य परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

0 comments:

Post a Comment