Tuesday, January 4, 2011

नौकरी मांगने जाएं, तो चश्मा पहनें


लंदन। स्कूल और कॉलेज के दिनों में चश्मा पहनने वालों की छवि तो 'पढ़ाकू' मानी जाती है, लेकिन क्या इस बात पर विश्वास किया जा सकता है कि चश्मा लगाने से नौकरी पाना आसान हो जाता है? आप मानें या ना मानें, बड़ी संख्या में ब्रिटेन के लोग यह मानते हैं।एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। कॉलेज ऑफ ऑप्टोमीट्रिस्ट्स द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक लगभग एक तिहाई वयस्क मानते हैं कि चश्मा लगाने से लोग अधिक प्रोफेशनल दिखते हैं। 43 प्रतिशत वयस्क यह मानते हैं कि चश्मा लगाने से लोग अधिक बुद्धिमान प्रतीत होते हैं।द डेली टेलीग्राफ के अनुसार 40 प्रतिशत लोगों ने कहा है किवे चश्मा पहनने की आवश्यकता नहीं होने के बावजूद नौकरी पाने की संभावना बढ़ाने के लिए या तो चश्मा पहनते हैं या पहनेंगे। अध्ययन में पाया गया कि छह प्रतिशत लोग फैशन के लिए चश्मा पहनते हैं। नौ प्रतिशत लोग अधिक आकर्षक दिखने के लिए चश्मा पहनते हैं।लैंसेस्टर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर केरी कूपर का कहना है कि यह कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है कि व्यावसायिक संगठन बुद्धिमान लोगों को नौकरी पर रखना चाहते हैं। यह पुरानी अवधारणा है कि बुद्धिमान लोग चश्मा पहनते हैं और यह अभी तक बदली नहीं है।

0 comments:

Post a Comment