Wednesday, January 5, 2011

राज खुला, क्यों पुरुष हो जाते हैं गंजे!


वाशिंगटन। पुरुषों क्यों हो जाते हैं गंजे? यह सवाल उन्हें बहुत परेशान करता है, जिनके बाल उड़ जाते हैं। अब वैज्ञानिकों ने इस सवाल का जवाब ढूंढने का दावा किया है। इससे यह संभावना बढ़ी है कि गंजेपन का शिकार होने वाले पुरुषों को भविष्य में राहत मिल सकेगी।शोधकर्ताओं का कहना है कि पुरुषों में गंजापन 'स्टेम सेल' की निष्क्रियता से होता है। 'जर्नल ऑफ क्लीनिकल इंवेस्टीगेशन' की रिपोर्ट के अनुसार यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया स्कूल ऑफ मेडिसिन के जॉर्ज कोटसारेलीस के नतृत्व में किए गए अध्ययन में पाया गया कि गंजेपन के लिए स्टेम सेल की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।
बालों का प्रत्यारोपण कराने वाले पुरुषों की कोशिकाओं का सैंपल लेकर शोधकर्ताओं ने गंजे और बाल वालों के सिर की त्वचा का तुलनात्मक अध्ययन किया। इसमें पाया गया कि गंजे होने और बाल रहने पर सिर की त्वचा में स्टेम सेल की संख्या समान है। परंतु यह भी पाया गया कि गंजे पुरुषों के सिर की त्वचा में प्रोगिनीटर कोशिकाओं की संख्या कम हो जाती है। ये कोशिकाएं स्टेमसेल को सक्रिय बनाने में मददगार होती हैं।शोधकर्ताओं का अनुमान है कि गंजापन स्टेम सेल की संख्या से नहीं, बल्कि इसकी क्रियाशीलता में कमी के कारण होता है। पुरुषों में स्टेम सेल सिकुड़ जाते हैं और वे लुप्त नहीं होते हैं। कोटसारेलीस का कहना है शोध से यह बात सामने आई है कि गंजे पुरुषों में स्टेम सेल की क्रियाशीलता में गड़बड़ी के कारण इसके प्रोगिनीटर सेल में बदलने की प्रक्रिया बाधित हो जाती है। उनके अनुसार गंजे पुरुषों में स्टेम सेल की सामान्य संख्या से यह उम्मीद जगी है कि इसे फिर से क्रियाशील किया जा सकता है।

0 comments:

Post a Comment