इस्लामाबाद।। पाकिस्तानी प्रांत पंजाब के गवर्नर सलमान तासीर की इस्लामाबाद में उनके ही एक सुरक्षाकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी। तासीर कोहसार मार्केट में अपनी गाड़ी की ओर जा रहे थे तभी मलिक मुमताज हुसैन कादरी नामक गार्ड ने उनपर फायरिंग कर दी।पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने बताया कि गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके मुताबिक गार्ड ने तासीर को गोली मारने की बात कबूल ली है। बताया जा रहा है कि तासीर ने ईश-निंदा के आरोप में मौत की सजा काट रही ईसाई महिला आसिया बीबी को मदद करने का वादा किया था और इसकी वजह से ही गार्ड ने उनकी हत्या की है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तासीर के सीने पर कई गोलियां लगीं और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें करीबी अस्पलात पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने सलमान तासीर को मृत घोषित कर दिया और कहा कि उनके सीने पर नौ गोलियां लगी हैं। घटनास्थल से छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।तासीर ने ईश-निंदा के आरोप में मौत की सजा काट रही ईसाई महिला आसिया बीबी से मुलाक़ात की थी और उनकी माफी के लिए राष्ट्रपति से अनुरोध करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद से उनको धमकियां मिल रही थीं।
0 comments:
Post a Comment