कंबोडिया में ग्रामीणों ने गांव में खुशहाली के लिए धूमधाम से अजगर जोड़े की शादी रचाई। शादी समारोह में हजारों की तादाद में ग्रामीण शामिल हुए।यह शादी कांडाल प्रांत के विलेज वन नामक गांव में आयोजित की गई। शैमरीउन नाम की अजगर दुल्हनिया बनी जिसकी क्रांग पिच नामक अजगर से शादी की गई। इस शादी समारोह को देखने भारी तादाद में ग्रामीण जुटे।शैमरीउन के मालिक का कहना है कि यह शादी गांव में खुशहाली लाने के लिए की गई है। लोगों को विश्वास है कि अजगरों की इस शादी से गांव की किस्मत खुल जाएगी। शैमरुन को 1994 से पालने वाले नैथी वीवाई का कहना है कि महीनाभर पहले वो कहीं खो गई थी। एक हफ्ते पहले वो दोबारा मिल गई। इसी बीच पड़ोस के गांव वालों ने एक अजगर को पकड़ा जिसका नाम क्रांग पिच रखा गया।गांव के एक लड़के के यह कहने के बाद की क्रांग शैमरीउन से शादी करना चाहता है बुजुर्गों ने शादी आयोजित करने का फैसला किया। ग्रामीणों को विश्वास है कि इस लड़के पर भूतों का साया है इसलिए उसकी बात मानने से किसी ने इंकार नहीं किया। लड़के ने चेतावनी भी दी थी कि अगर क्रांग पिच की शादी शैमरीउन से नहीं की गई तो इसके श्राप से ग्रामीण बीमार हो जाएंगे और बदहाली छा जाएगी।
0 comments:
Post a Comment