कुछ मिनट के फर्क की वजह से ये जुड़वां अलग-अलग बरस में पैदा माने गए। अमेरिका में नॉर्थ कैरोलिना की अलमांस काउंटी में क्रिस्टी और मर्लिन एल्स्टन अपने जुड़वां बेटे-बेटी के जन्म की खुशियां मना ही रहे थे कि उन्हें बताया गया कि दोनों का जन्म का वर्ष अलग-अलग है। एश्टन पार्कर का जन्म तो हुआ 31 दिसंबर को 11.58 पर और उसकी छोटी बहन एलिशा का जन्म हुआ ठीक दो मिनट बाद। दो मिनट की देरी से उसका जन्म का साल ही बदल गया।अलमांस काउंटी के ड्यूक हॉस्पिटल में आई इन बच्चों की मां को यह कतई उम्मीद नहीं थी कि वह जुड़वां बच्चों को जन्म देने जा रही है।
ठीक इसी तरह का वाकया रॉकफोर्ड में भी हुआ। मेडिसेन कैरिन और एडन का जन्म भी इसी तरह जरा से फर्क के साथ हुआ। इन्हें भी बर्थ सटिर्फिकेट में अलग-अलग बरस का दिखाया गया है। मेडिसेन का जन्म 11. 59 पर और एडन का जन्म हुआ इसके एक मिनट बाद। इस केस में मजेदार बात यह रही कि मां एश्ले फेंसलर और पिता ब्रैंडन लेविस ने ही तय किया था कि सिजेरियन ऑपरेशन से होने वाले इन बच्चोें को इस तरह जन्म दिया जाए कि एक बच्चा 2010 में और दूसरा 2011 में हो।
0 comments:
Post a Comment