येरुशलम. सऊदी अरब के अधिकारियों ने इजरायल की गुप्तचर संस्था ‘मोसाद’ के लिए जासूसी करने के संदेह में एक गिद्ध को पकड़ा है। इजरायली डेली माआरिव के मुताबिक यह पक्षी सऊदी अरब के इलाके में था और इसमें एक ट्रांसमीटर लगा हुआ था। उसके पैर पर बंधी एक पट्टी पर ‘तेल अवीव यूनिवर्सिटी’ लिखा हुआ था।रिपोर्ट के अनुसार इस पट्टी से ऐसा लगता है कि यह गिद्ध प्रवासी प्रणाली पर लंबे समय से चल रही शोध परियोजना का हिस्सा है। हालांकि स्थानीय लोग और रिपोर्टर इसे यहूदी जासूसी साजिश बता रहे हैं। अरबी भाषा की वेबसाइट पर आरोप लगाया गया है कि यहूदियों ने इस पक्षी को जासूसी के लिए प्रशिक्षित किया है।इसी तरह की एक अन्य घटना में सिनाई क्षेत्रीय गवर्नर ने पिछले माह आशंका व्यक्त की थी कि लाल सागर में कई पर्यटकों को मारने और घायल करने वाली एक शार्क को इजरायली एजेंटों ने इसी मकसद से छोड़ रखा है। उन्होंने इसका मकसद देश के पर्यटन उद्योग को नुकसान पहुंचाना बताया था।
0 comments:
Post a Comment