अञ्जुको सम्बन्ध बिच्छेद !

अञ्जुले मनोजसँग सम्बन्धबिच्छेदका लागि एक कानुन ब्यबसायीसँग परामर्श गरिरहेकी छन् ।

Thursday, March 31, 2011

'डॉक्टर' ने 50 लोगों को बनाया हिजड़ा, गिरफ्तार

गाजियाबाद।। गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार को एक शख्स को बिना डिग्री के नर्सिंग होम चलाने और 50 से अधिक लोगों को ऑपरेशन कर हिजड़ा बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।यूपी के स्पेशल डीजीपी (लॉ ऐंड ऑर्डर) बृजलाल ने बताया कि फरवरी में एक युवक को हिजड़ा बना देने के आरोप में गाजियाबाद के मोदीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। छानबीन में पता चला कि चौहान नर्सिंग होम में हिजड़ों के गुट यह काम करवाते थे।उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि डॉक्टर नवी नाम का एक शख्स बिना किसी डॉक्टरी डिग्री के नर्सिंग होम चला रहा है। वह पिछले 12 सालों में 50 से अधिक लोगों को हिजड़ा बना चुका था।बृजलाल ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को डॉक्टर नवी मुहम्मद उर्फ डॉक्टर चौहान तथा...

शादी की सालगिरह में केक का कमाल

वाशिंगटन। अपनी शादी की सालगिरह पर खुशियां तो हर कोई मनाता है। मगर अमेरिका के एक अश्वेत जोड़े ने कुछ अलग हटकर अपनी शादी की सालगिरह मनाई।टेक्सास के डालास में रहने वाली 35 वर्षीया चिडी ओगबुटा ने इस दिन के लिए अपने ही आकार का विशेष केक बनवाया और अपने पति, इनोसेंट के साथ इसे काटकर खुशियां मनाई। यह उनकी शादी के दसवीं सालगिरह थी। पांच फीट लंबे कई परतों के इस केक को चार लोग अंदर लेकर आए।चिडी ने बताया कि मुझे बचपन से ही गुडि़यां बहुत आकर्षित करती हैं। इसलिए मैंने अपनी हसरतों को पूरा करने के लिए जीवन के इस खास दिन को चुना। मैंने इनोसेंट को अपनी ख्वाहिश के बारे में बताया तो उन्होंने मेरे लिए इस शानदार केक का इंतजाम किया। उन्होंने कहा कि मैं कई महीनों से...

रेप के आरोपी शाइनी को सात साल की सजा

मुंबई की एक फास्ट ट्रैक कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता शाइनी आहूजा को नौकरानी से दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने उन्हें सात वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा सेशन जज पीमए चौहान ने अभिनेता पर तीन हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। शाइनी के वकील श्रीकांत शिवड़े ने कहा कि वे इस फैसले को चुनौती देंगे।इस मामले की सुनवाई के दौरान पीड़िता पिछले वर्ष 3 सितंबर को कोर्ट में अपने बयान से पलट गई थी, लेकिन डीएनए रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी।शिवड़े ने कहा कि सेशन जज पीएम चौहान ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए उनके मुवक्किल को इस मामले में दर्ज एफआईआर, डीएनए रिपोर्ट और परिस्थतिजन्य साक्ष्यों के आधार पर उन्हें दोषी करार दिया...

वर्ल्ड कप क्रिकेट:लाइव शो कर रहे हास्य कलाकार की मौत

कराची. भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान एक हास्य कलाकार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मैच के दौरान वह एक स्थानीय टेलीविजन चैनल द्वारा विश्व कप मुकाबले पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। पाकिस्तान को इस मैच में 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।समाचार पत्र 'डेली टाइम्स' के अनुसार हास्य कलाकार 55 वर्षीय लियाकत सोल्जर एक स्थानीय टेलीविजन चैनल पर भारत-पाक मैच पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। कार्यक्रम के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।आईसीसी विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बुधवार को पाकिस्तान को 29 रन से...

एड्स से लड़ने के लिए करोड़ों डॉलर छोड़ गई हैं टेलर

हॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा एलिजाबेथ टेलर तो अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वह एचआईवी/एड्स से लड़ने के लिए अपनी धर्मार्थ संस्थाओं के लिए करोड़ों डॉलर छोड़ गई हैं।टेलर का बुधवार को लास एंजेलिस में निधन हो गया था। वह 79 वर्ष की थीं। वह लम्बे समय से दिल की बीमारी से जूझ रही थीं।टेलर ने एड्स रोगियों के सहयोग के लिए वर्ष 1985 में 'एमएफएआर' नामक एक संस्था की स्थापना की थी। बाद में उन्होंने 'एलिजाबेथ टेलर एड्स फाउंडेशन' के नाम से भी एक संस्था बनाई थी।वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक टेलर के जेवरात की नीलामी से दोनों संस्थाओं को काफी लाभ पहुंचेगा। जिनकी अनुमानित कीमत 15 करोड़ डॉलर लगाई गई ...

Wednesday, March 30, 2011

कॉलेज की छत पर स्टूडेंट ने किया सेक्स, यूनिवर्सिटी में बवाल

अमेरिका की प्रतिष्ठित कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की एक 12 मंजिला इमारत की छत पर छात्रों के सेक्स करते हुए फोटो सामने आने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन सकते में है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है।यूनिवर्सिटी की एक 12 मंजिला इमारत की छत पर सेक्स करते हुए इस जोड़े को सैंकड़ों लोगों ने देखा। सेक्स कर रहे इस जोड़े ने खुद को देख रहे लोगों कि कोई परवाह नहीं की। यही नहीं वो नग्न अवस्था में ही छत के किनारे पर आ गए ताकि लोग उन्हें खुलकर देख सके।इन छात्रों के फोटो यूनिवर्सिटी में सनसनी बन गए हैं। जैसे ही यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के संज्ञान में मामला आया उन्होंने आनन-फानन में इसकी जांच शुरु कर दी।यह फोटो शनिवार को लिए गए बताए...

स्कूल ट्रिप पर मां बनी 12 वर्षीय छात्रा

लंदन। नीदरलैंड्स में 12 वर्षीय स्कूली छात्रा ने स्कूल ट्रिप के दौरान बच्ची को जन्म दिया। छात्रा और उसके परिजनों को इस बात का कोई अहसास ही नहीं था कि वह गर्भवती है।स्थानीय अखबार 'टेलीग्राफ' में स्वास्थ्य कर्मियों के हवाले से कहा गया है कि उत्तरी नीदरलैंड्स के ग्रोनिनगेन में रहने वाली इस लड़की के गर्भवती होने के कोई बाहरी संकेत नहीं मिल रहे थे।पिछले सप्ताह छात्रा जब अपने सहपाठियों के साथ एक स्कूल ट्रिप पर थी। अचानक उसके पेट में तेज दर्द उठा। उसके शिक्षकों ने तत्काल आपातकालीन सेवा को इसकी सूचना दी। एंबुलेंसकर्मी जब वहां पहुंचे तो उन्होंने पाया कि छात्रा बच्चे को जन्म देने वाली है। छात्रा को पास की एक इमारत में ले जाया गया, जहां उसने एक बच्ची को जन्म...

धड़कनों से चार्ज किया जा सकेगा मोबाइल

लंदन। वैज्ञानिकों ने एक छोटे आकार के चिप को विकसित किया है, जो शरीर की गतिविधियों को ऊर्जा में रूपातरित करने में सक्षम होगा और इस तकनीक का इस्तेमाल जल्द ही मोबाइल को चार्ज करने में किया जा सकेगा।इस तकनीक के जरिए मोबाइल को दिल के करीब रखकर उसे चार्ज किया जा सकेगा। इस तकनीक का इजाद करने वाले अमेरिका के जार्जिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी के शोधकर्ताओं ने बताया कि नैनोतकनीक का इस्तेमाल होने की वजह से इस चिप को बैटरी अथवा किसी अन्य उर्जा स्रोत से चार्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी।टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक इसका इस्तेमाल शरीर की मामूली हरकतों से शक्ति अथवा ऊर्जा को पैदा करने में किया जा सके...

एक मिनट में सोलह श्रृंगार!

लंदन। अगर आपको ऐसा जादुई आईना मिल जाए जिसमें आप एक मिनट में दर्जनों बार श्रृंगार कर सकें और एक बटन दबाते ही सभी रूप ओझल हो जाएं तो कैसा रहे? चौंकिए नहीं। यूरोप के ब्यूटी काउंटरों पर एक ऐसे आईने की नुमाइश की जा रही है, जिसमें महिलाएं विभिन्न रूपों को आजमा कर सबसे अच्छे रूप का चयन कर रही हैं।जापानी ब्यूटी ब्रांड शिसीडो द्वारा तैयार किया गया यह आईना उपयोगकर्ता को आंखों, होंठों और गालों का वास्तविक मेक-अप करने का भी विकल्प उपलब्ध कराता है। कंपनी के यूरोपीय स्टोर्स में यह आईना महिलाओं के बीच लोकप्रिय हो रहा है।आईने में एक कैमरा लगा है, जो महिला के रूप को अपनी मैमोरी में कैद कर लेता है। इसके बाद आईने के संवेदनशील टच सक्रीन को छूकर 50 से अधिक आंखों...

क्रिस्टीना की नया नग्न तस्वीरें फिर हो गई ऑनलाइन

लंदन। क्रिस्टीना आग्रेला की एक दो नही बल्कि सौ से ज्यादा अश्लील तस्वीरें बाहर आने से हंगामा मचा हुआ है। क्रिस्टीना का कहना है कि गलती से उनके कैमरे का मेमोरी कार्ड फ्रांस के एक होटल में छूट गया था जिसमें से ही ये तस्वीरें चुराई गई हैं।इन तस्वीरों में उन्हे कई बेहद अंतरंग क्षणों में देखा जा सकता है। अपने प्रेमी के साथ बिस्तर की और एक बैचलर पार्टी में उनके आपत्तिजनक तस्वीरें भी इसमें शामिल हैं। इन तस्वीरे का पता तब चला जब एक व्यक्ति ने वेबसाइट पर इन्हे बेचते हुए दावा किया कि क्रिस्टीना की ये तस्वीरें उसे एक होटल से मिली ह...

प्रेमी से बिछड़ने पर मछलियों ने की भूख हड़ताल

चीन। दो मछलियों के इस प्यार को देखने के लिए चीन के झूमाडियन एक्वेरियम में लोगों की भीड़ लगी हुई है। इन दोनों को जब भी एक एक्वेरियम में डाला जाता है वो एक-दूसरे को चूमना शुरु कर देते हैं। कभी-कभी तो वो 30 मिनट तक ये एक-दूसरे को चूमते ही रहते हैं।हेनान प्रांत में इन मछलियों के प्यार की कहानी सुन लागों का हुजूम उमड़ पड़ा है। यहां तक कि नए शादी-शुदा जोड़े भी इनके दीदार के लिए यहां आ रहे हैं।एक्वेरियम के मालिक का कहना है कि ये दोनों पैरेट फिश अभी हाल ही मंे ताइवान से यहां लाए गए हैं। और जब हमने इन दोनों क ो अलग-अलग रखने की कोशिश की तो इन्होने खाना खाने से इंकार कर दिया। तीन दिन हमें मजबूर हो दोनों को एक ही एक्वेरियम में डालना पड...

Tuesday, March 29, 2011

जापान का परमाणु रेडिएशन कनाडा पहुंचा

टोरंटो ।। जापान के क्षतिग्रस्त फुकुशिमा परमाणु रिएक्टर का रेडिएशन यहां से 7,000 किलोमीटर से भी अधिक दूर कनाडा के पश्चिमी तट तक पहुंच गया है।वैंकूवर स्थित सिमोन फ्रेजर यूनिवर्सिटी के अनुसार, फुकुशिमा दाइची परमाणु बिजली संयंत्र से निकलने वाले रेडिएशन का असर कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के पश्चिमी तट तक पहुंच गया है।गौरतलब है कि जापान में 11 मार्च को आए भीषण भूकंप और सुनामी से मची तबाही में यह परमाणु संयंत्र क्षतिग्रस्त हो गया था। यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा है कि वैंकूवर के लोवर मैनलैंड इलाके से 19, 20 और 25 मार्च को लिए गए नमूनों में आयोडीन-131 की मात्रा पाई गई है।खबर के अनुसार, यूनिवर्सिटी के परमाणु वैज्ञानिक क्रिस स्तारोस्ता ने कहा...

महिलाओं में गर्भाशय ट्रांसप्लांट अगले साल से

लंदन।। वैज्ञानिकों का कहना है कि महिलाओं में गर्भाशय प्रत्यारोपण अगले साल से हकीकत बन सकता है। इससे गर्भाशय में परेशानी के कारण संतान सुख से वंचित महिलाओं को उम्मीद की नई किरण आ सकती है।स्वीडन में यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग के प्रफेसर मैट्स ब्रैनस्टॉर्म की अगुआई में डॉक्टरों की टीम ने जानवरों पर इस तकनीक का सफल प्रयोग कर लिया है। डॉक्टरों का दावा है कि संतानहीन महिलाओं में डोनर से मिले स्वस्थ गर्भाशय का ट्रांसप्लांट जल्द ही शुरू किया जाएगा। इससे उन महिलाओं को फायदा होगा , जिनमें जन्म से ही गर्भाश्य नहीं होता या बीमारी की वजह से उसे निकालना पड़ता है।डॉक्टर अब तक चुहिया , भेड़ और सूअरों में सफलतापूर्वक इंप्लांट करके देख चुके हैं। उन्हें महिलाओं में...

टॉयलट पेपर की कमी से जूझ रहा टोक्यो

टोक्यो। बीते दिनों जापान में आए भूकंप और सुनामी की मार राजधानी के शौचालयों तक पहुंच गई है। यहां के बाशिंदों को इन दिनों टॉयलट पेपर की कमी जूझना पड़ रहा है।राजधानी के पॉश सुपरमार्केट में टॉयलट पेपर के लिए एक दुकान पर लिखा है, 'पूर्वोत्तर में आए भीषण भूकंप की वजह से टॉयलट पेपर नहीं हैं। असुविधा के लिए खेद है।'वहीं एक अन्य दुकान में टॉयलट पेपर के लिए प्रति ग्राहक प्रति पैक लेने का बोर्ड लिखा हुआ है। टॉयलट पेपर के संकट को देखते हुए कंपनियों में कर्मचारियों को टॉयलट पेपर चोरी नहीं करने की हिदायत दी गई है। जापान को इससे पहले 1973 में टॉयलट पेपर की ऐसी कमी से जूझना पड़ा ...

बजारमा नाङ्गै मोडल

मोडल र फोटोग्राफर मिलेपछि के असम्भव छ ? त्यसमाथि चर्चा मिल्छ भने उनीहरु सबै सीमा पार गर्न तयार हुन्छन् । फोटोग्राफर जति सक्यो मोडेललाई नङ्गाउन चाहन्छ, मोडल पनि फोटोग्राफरका अघि नाङ्गनि चाहन्छन् । बेलायत, फ्रान्स, अमेरिकामा यो नौलो पनि हुन्न तर नौलो त्यतिवेला हुन्छ जतिवेला मोडेल फोटोग्राफीका लागि दिनभर सबैका सामु नाङ्गै हुन्छ ।मोडल बजारमा नाङ्गै घुम्छे, पसलमा सपिङ्ग गर्छे, रेल चढ्छे, सडकमा हिउँ उठाउँछे, भिखारी झैं पैसा माग्छे, त्यो पनि निष्पिmक्री अनि त्यसका पछिपछि हुन्छन् एउटा क्यामेराम्यान । पर्सियन मोडल इरिका सिमोनले आफूलाई सबैका सामु नाङ्गो बनाउँदै न्युयोर्कको शहरमा निष्पिmक्री धुमेकी छन्, त्यो पनि न्युयोर्कको व्यस्त सडकमा ।२५ वर्षकी मोडल...

शकीरा का नया प्रेमी

अंतरराष्ट्रीय पहचान तो शकीरा को अपने कई म्यूजिक एलबम के जरिए मिल चुकी थी, लेकिन इस पहचान को और पुख्ता करने में फुटबॉल विश्व कम के लिए बनाए गए थीम सांग वाका वाका.. ने उन्हें हर उम्र के लोगों में विख्यात कर दिया। कोलंबिया की यह सिंगर अब एक बार फिर चर्चा में है और चर्चा की वजह संगीत नहीं है। दरअसल, पिछले कुछ समय से स्पैनिश फुटबाल प्लेयर, गेरार्ड पिक के साथ शकीरा के रोमांस के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन इन दोनों की ही तरफ से किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की जा रही थी। हाल ही में दोनों ने सार्वजनिक तौर पर एक दूसरे को किस करके यह एलान कर दिया किशकीरा और गेरार्ड के प्रेम संबंध लगातार गहरा रहे हैं।यह पिछले कुछ समय की बात है, जब 11 साल लंबा चलने वाला शकीरा...

स्तनपान से जुड़ा है शिशु के मस्तिष्क का विकास

लंदन। शिशुओं के विकास के संबंध में एक नए शोध में दावा किया गया है कि मां जितनी ऊर्जा और समय अपने शिशु के पालन पोषण में लगाती है, उसी अनुपात में उनके बच्चे के दिमाग का विकास होता है।डरहम विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा मानव समेत 128 स्तनधारियों पर किए गए शोध के मुताबिक दिमाग का विकास इस बात से जुड़ा हुआ था कि गर्भाधारण अवधि कितनी लंबी थी और और शिशु को कितने समय तक स्तनपान कराया गया।शोध में बताया गया है कि आखिर महिलाएं नौ महीने तक गर्भ में अपने बच्चों को रखने के बाद भी तीन साल तक स्तनपान क्यों कराती हैं। शोध के अनुसार ऐसा इसलिए है क्योंकि शिशु की इतने लंबे समय तक मां पर निर्भरता के बाद उसके दिमाग के विकास के लिए यह आवश्यक हो जाता है।मनुष्य के...

कबाड़ में मिली तीन अरब की पेंटिंग

लंदन। ब्रिटेन के नॉर्थेम्प्टन स्थित कबाड़ की दुकान से छह साल पहले एक व्यक्ति ने जो पेंटिंग कुछ पाउंड में खरीदी थी, आज उसकी कीमत 40 मिलियन पाउंड [करीब 2.86 अरब रुपये] बताई जा रही है। भले ही इस बात पर सहज विश्वास नहीं होता, लेकिन चित्रकला विशेषज्ञों का मानना है कि नदी किनारे बने छोटे से घर की यह पेंटिग महान फ्रेंच चित्रकार पॉल सिजेन की अनमोल कृति हो सकती है। 12 वर्ग फीट आकार वाली इस पेंटिंग पर 1854 की तिथि का हस्ताक्षर है।नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर इसके खरीदार ने बताया कि मैंने नॉर्थेम्प्टन स्थित एक कबाड़ी की दुकान से छह साल पहले यह पेंटिंग खरीदी थी क्योंकि मुझे इसकी फ्रेम पसंद आ गई थी। घर आकर मैंने इसे अटारी में रख दिया। पेंटिंग को कितने में...

अब मुर्गियों के लिए खुला पांच सितारा होटल

लंदन। आपने कुत्ते और बिल्लियों के ऐशो आराम के लिए बने तमाम होटल और रेस्त्रां के बारे में सुना होगा। अब ब्रिटेन में एक शख्स ने विशेष रूप से पालतू मुर्गियों के लिए आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस होटल खोला है।31 वर्षीय डेविड रॉबर्ट्स ने हेल्स्टन स्थित अपने फार्म पर यह होटल उन मुर्गियों के लिए खोला है, जिनके मालिक काम के चलते अक्सर बाहर रहते हैं। यहां पर मुर्गियों को पांच सितारा होटल वाली सुविधाएं मिलेंगी।डेविड ने मुर्गी पालन की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए इस व्यवसाय को शुरू करने का निर्णय लिया। शुरुआत में उनकी इस योजना पर उनके करीबियों ने इसे मजाक समझा, लेकिन योजना के परवान चढ़ने के बाद उनका यह व्यवसाय काफी फलफूल रहा है। मुर्गियों के दिन में विचरण...

घर में डिश टीवी लगवाओ, बंदूक फ्री ले जाओ

अमेरिका के मोन्टाना प्रांत में एक दुकानदार ने डिश टीवी सब्स्क्रिप्शन बेचने के लिए एक ऐसी स्कीम चलाई है कि एक साल में ही उसकी बिक्री तीन गुना बढ़ गई है। यह स्टोर मालिक डिश टीवी सर्विस के साथ बंदूक फ्रि दे रहा है।हेमिल्टन के इस स्टोर में ग्राहकों को डिश टीवी का पैकेज लेने पर बंदूक फ्री लेने का कूपन मिलता है। स्टोर के मालिक स्टीव स्ट्रेंड बताते हैं कि उन्होंने यह स्कीम पिछले साल अक्टूबर में शुरु की थी और तब से उनकी बिक्री तीन गुना बढ़ गई है।ग्राहकों को सबसे ज्यादा आकर्षित स्टोर के बाहर लगा विज्ञापन करता है जिसपर लिखा है डिश सर्विस लो और खुद की सुरक्षा करो। डिश सेवा के लिए साइन अप करो और बंदूक फ्री ले जाओ।स्थानीय अखबार रवाली रिपब्लिक को स्टोर के...

'टीम इंडिया विश्व कप जीती तो सारे कपड़े उतार दूंगी'

किंगफिशर कैलेंडर की मशहूर मॉडल और अपकमिंग एक्ट्रेस पूनम पाण्डेय का कहना है कि अगर इंडियन क्रिकेट टीम विश्वकप जीत जाती है तो वह अपने सारे कपड़े उतार फेंकने से गुरेज नहीं करेंगी|पूनम ने कहा कि वह एक जबरदस्त क्रिकेट फैन हैं और अपने देश को सपोर्ट करने के लिए कुछ भी कर सकती हैं|पूनम ने कहा कि इंडियन टीम को अभी सपोर्ट कि बहुत जरुरत है और वह इस तरह से टीम को सपोर्ट करेंगी|लगता है पूनम ने इस मामले में परागुए की लिंगरी मॉडल लारिसा रिकुएल्म और अर्जेंटीना की मॉडल लुसियाना सलाज़ार से प्रेरणा ली है जिन्होंने फीफा वर्ल्ड कप में अपने देश की फुटबाल टीमों का हौंसला बढ़ाने के लिए न्यूड होने का एलान कर दिया ...

बेटी को लेने हेलीकॉप्टर से स्कूल पहुंचा पिता, मच गया हंगामा

चीन। अपनी शान-ओ-शौकत दिखाने के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं इसका नमूना पेश किया एक पिता ने जो अपनी बेटी को लेने के लिए उसके कॉलेज हेलीकॉप्टर से पहुंच गया।चीन के डेझाउ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता ने कॉलेज में तब खलबली मचा दी जब अचानक वो हेलीकॉप्टर लेकर कॉलेज के मैदान में उतर गया। ये देखने के लोग क्लारूम छोड़ मैदान में आ गए कि आखिर प्लेन है किसका। बाद में लोगों को पता चला कि उनके साथ पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता उसे कॉलेज से रिसीव करने के लिए इस उड़न खटोले से आए हैं।जांच करने पर पता चला कि हेलीकॉप्टर को इस तरह से उतारना गैर कानूनी था। पुलिस का कहना है कि नोफ्लाई जोन में इस तरह बिना अनुमति के प्लेन उड़ाना और लैंड करना गलत ...

21 मई को हो जाएगा इस दुनिया का 'अंत'

अमेरिका। एक अमेरिकी प्रीस्ट हेरॉल्ड केपिंग ने दावा किया है कि 21 मई को दुनिया का अंत हो जाएगा। हेरॉल्ड पिछले 70 साल से बाइबिल का गहन अध्ययन कर रहे हैं।89 वर्षीय केपिंग पेशे से सिविल इंजीनियर हैं। अपनी इस बात को लोगों तक पहुंचाने के लिए उन्होने फै मिली रेडियो नेटवर्क पर एक अभियान चला रखा है। उन्होने बताया कि इस जलजले के बाद केवल दो फिसदी लोग ऐसे होंगे जिन्हे स्वर्ग नसीब होगा जबकि, बाकी लोग इस तबाही से बच नही पाएंगे और उनकी मौत निश्चित है।उनकी गणना के अनुसार 21 मई 2011 को ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए हुए 7,22 500 दिन हो जाएंगे और यही दिन दुनिया का आखिरी दिन होगा। मौजूदा समय में भगवान हमें तबाही की चेतावनी भी दे रहे हैं। जापान, न्यूजीलैंड, हैती में...

Pages 381234 »