कराची. भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान एक हास्य कलाकार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मैच के दौरान वह एक स्थानीय टेलीविजन चैनल द्वारा विश्व कप मुकाबले पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। पाकिस्तान को इस मैच में 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
समाचार पत्र 'डेली टाइम्स' के अनुसार हास्य कलाकार 55 वर्षीय लियाकत सोल्जर एक स्थानीय टेलीविजन चैनल पर भारत-पाक मैच पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। कार्यक्रम के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।आईसीसी विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बुधवार को पाकिस्तान को 29 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में भारत का मुकाबला शनिवार को श्रीलंका से होगा।
गौरतलब है कि लियाकत ने वर्ष 1973 में एक अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने 250 से अधिक नाटकों में भाग लिया था। वह भारत सहित कई देशों में कार्यक्रमों में शामिल हो चुके थे। उन्होंने करीब 50 नाटक लिखे थे और उन्हें निर्देशित भी किया था।
0 comments:
Post a Comment