टोक्यो। बीते दिनों जापान में आए भूकंप और सुनामी की मार राजधानी के शौचालयों तक पहुंच गई है। यहां के बाशिंदों को इन दिनों टॉयलट पेपर की कमी जूझना पड़ रहा है।राजधानी के पॉश सुपरमार्केट में टॉयलट पेपर के लिए एक दुकान पर लिखा है, 'पूर्वोत्तर में आए भीषण भूकंप की वजह से टॉयलट पेपर नहीं हैं। असुविधा के लिए खेद है।'वहीं एक अन्य दुकान में टॉयलट पेपर के लिए प्रति ग्राहक प्रति पैक लेने का बोर्ड लिखा हुआ है। टॉयलट पेपर के संकट को देखते हुए कंपनियों में कर्मचारियों को टॉयलट पेपर चोरी नहीं करने की हिदायत दी गई है। जापान को इससे पहले 1973 में टॉयलट पेपर की ऐसी कमी से जूझना पड़ा था।
0 comments:
Post a Comment