लंदन। आपने कुत्ते और बिल्लियों के ऐशो आराम के लिए बने तमाम होटल और रेस्त्रां के बारे में सुना होगा। अब ब्रिटेन में एक शख्स ने विशेष रूप से पालतू मुर्गियों के लिए आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस होटल खोला है।31 वर्षीय डेविड रॉबर्ट्स ने हेल्स्टन स्थित अपने फार्म पर यह होटल उन मुर्गियों के लिए खोला है, जिनके मालिक काम के चलते अक्सर बाहर रहते हैं। यहां पर मुर्गियों को पांच सितारा होटल वाली सुविधाएं मिलेंगी।डेविड ने मुर्गी पालन की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए इस व्यवसाय को शुरू करने का निर्णय लिया। शुरुआत में उनकी इस योजना पर उनके करीबियों ने इसे मजाक समझा, लेकिन योजना के परवान चढ़ने के बाद उनका यह व्यवसाय काफी फलफूल रहा है। मुर्गियों के दिन में विचरण करने के लिए होटल के अंदर गोलाकार मैदान की सुविधा है तो रात में लग्जरी पिंजड़े के अंदर विश्राम करने की। लोमड़ी परिसर में प्रवेश न कर पाए इसका खास ख्याल रखा गया है। डेविड ने अपने सहयोगी एरियल रॉकाइर्ट्स की सहायता से इस होटल का निर्माण किया है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए मुर्गी मालिक को प्रतिदिन प्रति मुर्गी दो पौंड (करीब 145 रुपये) खर्च करने होंगे। इस खर्च में मुर्गियों का खानपान भी शामिल होगा।
0 comments:
Post a Comment