Thursday, March 31, 2011

एड्स से लड़ने के लिए करोड़ों डॉलर छोड़ गई हैं टेलर


हॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा एलिजाबेथ टेलर तो अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वह एचआईवी/एड्स से लड़ने के लिए अपनी धर्मार्थ संस्थाओं के लिए करोड़ों डॉलर छोड़ गई हैं।टेलर का बुधवार को लास एंजेलिस में निधन हो गया था। वह 79 वर्ष की थीं। वह लम्बे समय से दिल की बीमारी से जूझ रही थीं।टेलर ने एड्स रोगियों के सहयोग के लिए वर्ष 1985 में 'एमएफएआर' नामक एक संस्था की स्थापना की थी। बाद में उन्होंने 'एलिजाबेथ टेलर एड्स फाउंडेशन' के नाम से भी एक संस्था बनाई थी।वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक टेलर के जेवरात की नीलामी से दोनों संस्थाओं को काफी लाभ पहुंचेगा। जिनकी अनुमानित कीमत 15 करोड़ डॉलर लगाई गई है।

0 comments:

Post a Comment