Wednesday, March 30, 2011

धड़कनों से चार्ज किया जा सकेगा मोबाइल


लंदन। वैज्ञानिकों ने एक छोटे आकार के चिप को विकसित किया है, जो शरीर की गतिविधियों को ऊर्जा में रूपातरित करने में सक्षम होगा और इस तकनीक का इस्तेमाल जल्द ही मोबाइल को चार्ज करने में किया जा सकेगा।

इस तकनीक के जरिए मोबाइल को दिल के करीब रखकर उसे चार्ज किया जा सकेगा। इस तकनीक का इजाद करने वाले अमेरिका के जार्जिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी के शोधकर्ताओं ने बताया कि नैनोतकनीक का इस्तेमाल होने की वजह से इस चिप को बैटरी अथवा किसी अन्य उर्जा स्रोत से चार्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी।

टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक इसका इस्तेमाल शरीर की मामूली हरकतों से शक्ति अथवा ऊर्जा को पैदा करने में किया जा सकेगा।

0 comments:

Post a Comment