अञ्जुको सम्बन्ध बिच्छेद !

अञ्जुले मनोजसँग सम्बन्धबिच्छेदका लागि एक कानुन ब्यबसायीसँग परामर्श गरिरहेकी छन् ।

टीचर के टॉपलेस फोटो ने मचाया तूफान

ब्रिटेन के नामी हैरो स्कूल की एक आर्ट टीचर के टॉपलेस फोटो ने तूफान मचा दिया है। आर्ट टीचर जोएन सैली के ये उत्तेजक फोटो स्कूल के स्टूडेंट्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

सेक्स डॉल ने बढ़ा दी सायरस की परेशानी!

किसी की लोकप्रियता और खूबसूरती का इससे भद्दा इस्तेमाल और क्या हो सकता है कि उसके नाम और पहचान पर सेक्स डॉल की बिक्री शुरु कर दी जाए।सिंगर माइले साइरस के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।

अब नही देख पाएंगे पोर्न साइट्स

चीन में 62 ऐसी वेबसाइटों को प्रतिबंधित कर दिया गया है

लांच हुआ दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा

ब्रिटेन की एक कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा लांच किया है।

Monday, April 4, 2011

अञ्जुको सम्बन्ध बिच्छेद !


अहिलेकी सुपरहिट गायिका अञ्जु पन्त र उनका संगीतकार श्रीमान मनोजराजवीच खटपटका खबर निकै पहिलेदेखि सुनिदै आएका हुन् । कहिले मनोजले अञ्जुलाई कुटेको त कहिले अञ्जुले दारु खाएर मनोजसँग वारपारको झगडा गरेका खबरले संचारमाध्यम तातिरहे पनि यससलाई बजार हल्ला ठान्दै नपत्याउनेहरु धेरै थिए ।तर, उनीहरुबिच लामोसमयदेखि चल्दै आएको असझदारी अब सम्बन्धबिच्छेदमै पुग्ने भएको छ । करिव एक महिनाअघि झगडा भएपछि मनोजले अञ्जुलाई मरणासन्न हुने गरि पिटे । त्यसपछि माइत गएकी अञ्जु अहिलेसम्म मनोजको घर फर्किएकी छैनन् ।उनका पति मनोजराजका अनुसार अञ्जुले मनोजको फोनकल उठाउँदिनन् भने एसएमएसको पनि रेस्पोन्स गरेकी छैनन् । स्रोतका अनुसार अञ्जुले मनोजसँग सम्बन्धबिच्छेदका लागि एक कानुन ब्यबसायीसँग परामर्श गरिरहेकी छन् ।मनोजले आफ्नो चरित्रका बारेमा अनाबश्यक शंका गर्ने गरेको र त्यसले सधै घरझगडा भई सँगै बस्न नसक्ने अबस्था सिर्जना भएकाले सम्बन्ध बिच्छेद गर्नुपरेको अञ्जुले आफ्ना निकटवर्तीहरुलाई बताउने गरेकी छन् । जसले गर्दा मनोज र अञ्जुकी ९ बर्षिया छोरीको भबिष्यसमेत अन्यौलमा परेको छ ।मनोजले भने आफुले अञ्जुलाई अति नै माया गर्ने कारण हरपल सँगै रहोस भन्ने चाहाना राखेको तर त्यसले अञ्जुको ब्यक्तिगत जीवनमा डिष्टर्व भएकाले झगडा हुने गरेको बताउँछन् । कान्तिपुर साप्ताहिकलाई हालै दिएको अन्र्तवार्तामा उनले रिसाएपछि हातै छोड्नु आफ्नो गल्ती भएको बताएपनि आफ्नो सम्बन्ध अञ्जुसित पुनः जोडिने बिषयमा भने यकिनसाथ भन्न नसक्ने बताएका छन् ।कुनैबेला करिअर बनाउन संर्घष गरिरहेका दुवै संगीतकर्मीले मन मिलेर बिबाह गरेका थिए । तर, पछिल्लो सयममा अञ्जुको लोकपि्रयता ह्वात्तै बढ्यो, मनोजको सांगीतिक करिअर सपि्रन सकेन् । ब्यस्ततामात्रै हैन अञ्जुको बिदेश घुमफिर र आम्दानी पनि राम्रै हुन थाल्यो । जसले गर्दा मनोज अञ्जुको खर्चमा हिड्न बाध्य भए । यही कारणले पनि मनोज पछिल्लो दिनमा डिप्रेस्ड देखिने गरेको उनका साथीहरु बताउँछन् ।भूमिका श्रीमान श्रीमति भएपनि मन दुई किनारा पुगेपछि अन्ततः दुवैले सम्बन्धबिच्छेदको बाटोलाई रोजेको बताइएको छ । मनोज भन्छन-’उनको खुसीका लागि म जे पनि गर्न तयार छु, डिभोर्स पनि । म भिन्नै ढंगबाट जीउने प्रयास गर्दैछु ।’

टीचर के टॉपलेस फोटो ने मचाया तूफान





लंदन।। ब्रिटेन के नामी हैरो स्कूल की एक आर्ट टीचर के टॉपलेस फोटो ने तूफान मचा दिया है। आर्ट टीचर जोएन सैली के ये उत्तेजक फोटो स्कूल के स्टूडेंट्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। स्टूडेंट इस फोटो को एक दूसरे को मोबाइल पर सर्कुलेट कर रहे हैं।पूर्व मॉडल और टीवी प्रजेंटर 32 साल की जोएन सैली ने सिर्फ जीन्स पैंट पहनकर ये फोटोशूट कराए हैं। फोटोशूट में वह बेहद मादक अंदाज में नज़र आ रही हैं। एक टॉपलेस फोटो में उन्होंने ब्रेस्ट को हाथों से ढका हुआ है, तो दूसरे फोटों में वह बुककेस पर अपना सीना टिकाए हुए हैं। ये तस्वीरें उनके साथी टीचर और प्रफेशनल फोटोग्राफर ने खींची हैं। ऐसा मानना है कि ये फोटो स्कूल के मैदान में और आर्ट रूम में खींचे गए हैं।टीचर की ये तस्वीरें स्कूल के एक स्टूडेंट को फोटोग्राफी लैब में मिलीं। फिर क्या था, जंगल में लगनेवाली आग की तरह ये तस्वीरें स्कूल के स्टूडेंट्स के बीच सर्कुलेट होने लगीं। ये तस्वीरें स्कूल के ज्यादातर स्टूडेंट्स और टीचर ने देखीं। यहां तक कि किचन स्टाफ ने भी इन तस्वीरों को देखा।स्कूल के स्टाफ को इसका पता मंगलवार को चला। स्कूल स्टाफ ने सभी स्टूडेंट्स से इस तस्वीर को डिलिट करने के लिए कहा है और यह चेतावनी दी है कि जो भी इस तस्वीर को सर्कुलेट करता पाया जाएगा, उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा। वहीं, आर्ट टीचर ने छात्रों से कहा है कि इससे उनकी रेपुटेशन को नुकसान पहुंचा है। वह उन्हें दोबारा नहीं पढ़ाएंगी।स्कूल हेड ने भी आर्ट टीचर का समर्थन किया है और कहा है कि वह बेहतरीन टीचर हैं। उनकी फोटोग्राफ को बिना किसी की इजाजत के चुराया गया है। इन फोटोग्राफ्स पर फोटोग्राफर का कॉपी राइट है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

जल्द सुनाई देगी कृत्रिम दिल की धड़कन


लंदन। अमेरिकी वैज्ञानिक प्रयोगशाला में मानव हृदय विकसित कर रहे हैं। उनका दावा है कि कुछ ही सप्ताह में ये कृत्रिम हृदय धड़कना भी शुरू कर देंगे। इस प्रयोग ने लाखों हृदयरोगियों के लिए उम्मीद की किरण जगा दी है।ये कृत्रिम हृदय मिनिसोटा यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने तैयार किए हैं। उनका कहना है कि यह सफलता भविष्य में कृत्रिम लिवर, फेफड़े और किडनी के निर्माण के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण है। इन कृत्रिम हृदय का निर्माण मृतक व्यक्तियों के अंगों की मांसपेशियों से किया गया है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि जल्द ही वे किसी मरीज की जरूरत पर उसके स्टेम सेल से भी हृदय तैयार कर सकेंगे।स्थानीय अखबार 'डेली मेल' में इस प्रोजेक्ट से जुड़े चिकित्सा विज्ञानी डोरिस टेलर के हवाले से कहा गया है, 'दिल [हृदय] बन रहे हैं। हमें उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में उनमें धड़कने के संकेत भी दिखने लगेंगे। सुचारू रूप से काम करने लायक कृत्रिम हृदय तैयार करने के रास्ते में अभी कई बाधाएं हैं। लेकिन, मेरा मानना है कि प्रत्यारोपण के लिए शरीर के सभी अंगों का निर्माण संभव है।'सामान्य हृदय प्रत्यारोपण में मरीजों को ताउम्र दवाएं खानी पड़ती हैं। इससे हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और किडनी संबंधी रोगों का खतरा भी बना रहता है। लेकिन, मरीज के स्टेम सेल से तैयार नए हृदय में इन खतरों को कम किया जा सकेगा। टेलर की टीम चूहों और सूअरों में कृत्रिम हृदय प्रत्यारोपित कर चुकी है, और उनके अच्छे परिणाम मिले हैं।

आगे की दो टांगों पर दौड़ता है बकरा


बीजिंग। क्या आपने कभी किसी बकरे को आगे की दो टांगों पर दौड़ते हुए देखा है? चीन में एक बकरा ऐसे ही दौड़ता है। जन्म से ही इसकी पिछली दो टांगें नहीं हैं। इस खूबी के कारण वह स्थानीय स्तर पर काफी चर्चित हो चुका है।
लियोनिंग प्रांत के यानजी स्थित हेक्जिंग गांव निवासी 61 वर्षीय लव शानलु इस बकरे के मालिक हैं। उन्होंने कहा कि यांग यांग [बकरा] पूरे मैदान में बिना रुके कई बार दौड़ सकता है। हालांकि शुरुआत में ऐसा नहीं था।शानलु ने बताया कि यांग ने जब जन्म लिया था उस समय पीछे की उसकी दोनों टांगें नहीं थीं। सिर्फ आगे ही दो छोटी-छोटी टांगे दिखाई दीं। मुझे संदेह था कि वह चल पाएगा। उसने कई बार कोशिश की लेकिन असफल रहा। वह जमीन पर पड़ा रहता था। हम [शानलु और उनकी पत्नी कावो युलान] दूध पिलाने के लिए उसे उसकी मां के पास ले जाते थे। हमें आशा थी कि वह चल सकता है।कावो युलान ने बताया, वास्तव में यह काफी निराशाजनक था। वह खड़ा होता था और गिर जाता था लेकिन फिर कोशिश करता था। यह देखना मेरे लिए काफी कठिन था। लव ने यांग यांग को उसकी अगली टांगों पर चलाने की कोशिश की। हर दिन वह खड़ा होने में उसकी सहायता करते थे। मैदान में ले जाते थे। एक माह के अंदर यांग यांग खुद पैरों पर खड़ा होने में सक्षम हो गया। अब वह अपनी मां के साथ हर दिन दौड़ लगाता है।

लांच हुआ दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा


लंदन। ब्रिटेन की एक कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा लांच किया है। इसका मकसद उन महिलाओं की जरुरत को पूरा करना है जिनके ब्रेस्ट का साइज सामान्य से अधिक है।इस साइज को 46एन नाम दिया गया है। लोग इस साइज को देख दंग हैं क्योंकि अपने असामान्य आकार ब्रेस्ट के लिए मशहूर पामेला एंडरसन भी डी डी कप आकार का ही ब्रा पहनती हैं। लेकिन अभी हाल ही किए गए सर्वेक्षण में ये बात सामने आई थी कि महिलाओं के स्तन के आकार में बदलाव आ रहा है।
गौरतलब है कि लिंगरी निर्माता कंपनी रिग्बी एण्ड पेलेर ने अभी हाल ही में के के कप आकार का और जनवरी में एल कप आकार का ब्रा लांच किया था। लेकिन ये उत्पाद भी कुछ महिलाओं की आवश्यकताओं का पूरा नही कर सके जिसके बाद 46एन साइज को लांच किया गया है।

सेक्स डॉल ने बढ़ा दी सायरस की परेशानी!



मेलबॉर्न। किसी की लोकप्रियता और खूबसूरती का इससे भद्दा इस्तेमाल और क्या हो सकता है कि उसके नाम और पहचान पर सेक्स डॉल की बिक्री शुरु कर दी जाए।सिंगर माइले साइरस के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। उनकी पहचान से मिलते हुए सेक्स टॉय बाजार में तेजी से बिक रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्हे इंटरनेट पर चल रही चर्चाओं से मिली। गौर तलब है कि इस 18 वर्षीया कलाकार के नाम पर मिलने वाले सेक्स टॉय की बिक्री तेजी से बढ़ी है।

दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला अपराधी


आस्ट्रेलिया। यहां एक 92 वर्षीया महिला क्लेरा टैंग पर अपने 98 वर्षीय पति पर गला दबा कर मारने का आरोप लगा है। इन दोनों की शादी 70 साल पहले हुई थी।ये दंपत्ति मूलत: चीन की रहने वाली थी लेकिन 30 वर्ष पहले चीन में शुरु हुए माओवादी आंदोलन के बाद ये सिडनी आ गए थे। क्लेरा ने कोर्ट में अपने बचाव में एक याचिका दाखिल की है जिसमें उन्हाने खुद को मानसिक रुप से बीमार बताया है। फिलहाल वो ट्रायल पर हैं और एक नसिर्ंग होम में उनका इलाज चल रहा है।

अब नही देख पाएंगे पोर्न साइट्स


बीजिंग। यहां 62 ऐसी वेबसाइटों को प्रतिबंधित कर दिया गया है जो अश्लील सामग्री परोसते थे।चीन में दिसंबर 2009 से एक अभियान शुरु किया गया है जिसका मकसद ऐसी साइटों को बंद करना है जो पोर्नोग्राफिक पिक्चर, वीडियो या एड परोसते हैं।चीन के राज्य सूचना कार्यालय के अनुसार ये वेबसाइटें वेश्यावृत्ति और न्यूड वीडियो टॉक को बढ़ावा देते थे। सरकार चाहती है कि इंटरनेट के साथ मोबाइल पर आने वाली ऐसी सामग्री पर भी रोक लगाई जाए जो लोगों को मनोरंजन के नाम पर गंदगी फैला रहे हैं।

अंडे के छिलके पर उतार दिया कुदरत का तोहफा



न्यूयॉर्क। न्यूजीलैंड में जन्मे गैरी लेमास्टर को एक कला कुदरत की तरफ से तोहफे में मिली है। गैरी अंडे के नाजुक छिलकों पर बारीक नक्काशी करने में माहिर हैं। उनके पिता अमेरिकी सैनिक थे। उनके जन्म के समय वे न्यूजीलैंड में पदस्थ थे। गैरी ने बचपन से ही कला के प्रति अपना रुझान दिखा दिया था।जब उनका परिवार वापस अमेरिका शिफ्ट हुआ तो उन्होंने उपकरणों का इस्तेमाल शुरू किया। उनकी मां भी प्रतिभाशाली बैले डांसर हैं। अपनी मां के साथ वे भी कला के कद्रदान बन गए। ये उनकी मां का ही आशीर्वाद या मार्गदर्शन था जो उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ लोवा से म्यूजिक के लिए स्कॉलरशिप मिली। स्कूली शिक्षा के साथ कई प्रोग्राम्स में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने हिस्ट्री और इंग्लिश में भी डिग्री ली थी। गैरी को कलर ब्लाइंडनेस की शिकायत थी। इसलिए उन्होंने खुद को पेंसिल, चारकोल, पेन और इंक से ड्राइंग तर सीमित कर लिया। जो उनकी इस कला में काफी काम का साबित हो रहा है।