Monday, April 4, 2011

अंडे के छिलके पर उतार दिया कुदरत का तोहफा



न्यूयॉर्क। न्यूजीलैंड में जन्मे गैरी लेमास्टर को एक कला कुदरत की तरफ से तोहफे में मिली है। गैरी अंडे के नाजुक छिलकों पर बारीक नक्काशी करने में माहिर हैं। उनके पिता अमेरिकी सैनिक थे। उनके जन्म के समय वे न्यूजीलैंड में पदस्थ थे। गैरी ने बचपन से ही कला के प्रति अपना रुझान दिखा दिया था।जब उनका परिवार वापस अमेरिका शिफ्ट हुआ तो उन्होंने उपकरणों का इस्तेमाल शुरू किया। उनकी मां भी प्रतिभाशाली बैले डांसर हैं। अपनी मां के साथ वे भी कला के कद्रदान बन गए। ये उनकी मां का ही आशीर्वाद या मार्गदर्शन था जो उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ लोवा से म्यूजिक के लिए स्कॉलरशिप मिली। स्कूली शिक्षा के साथ कई प्रोग्राम्स में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने हिस्ट्री और इंग्लिश में भी डिग्री ली थी। गैरी को कलर ब्लाइंडनेस की शिकायत थी। इसलिए उन्होंने खुद को पेंसिल, चारकोल, पेन और इंक से ड्राइंग तर सीमित कर लिया। जो उनकी इस कला में काफी काम का साबित हो रहा है।

0 comments:

Post a Comment