Monday, April 4, 2011

टीचर के टॉपलेस फोटो ने मचाया तूफान





लंदन।। ब्रिटेन के नामी हैरो स्कूल की एक आर्ट टीचर के टॉपलेस फोटो ने तूफान मचा दिया है। आर्ट टीचर जोएन सैली के ये उत्तेजक फोटो स्कूल के स्टूडेंट्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। स्टूडेंट इस फोटो को एक दूसरे को मोबाइल पर सर्कुलेट कर रहे हैं।पूर्व मॉडल और टीवी प्रजेंटर 32 साल की जोएन सैली ने सिर्फ जीन्स पैंट पहनकर ये फोटोशूट कराए हैं। फोटोशूट में वह बेहद मादक अंदाज में नज़र आ रही हैं। एक टॉपलेस फोटो में उन्होंने ब्रेस्ट को हाथों से ढका हुआ है, तो दूसरे फोटों में वह बुककेस पर अपना सीना टिकाए हुए हैं। ये तस्वीरें उनके साथी टीचर और प्रफेशनल फोटोग्राफर ने खींची हैं। ऐसा मानना है कि ये फोटो स्कूल के मैदान में और आर्ट रूम में खींचे गए हैं।टीचर की ये तस्वीरें स्कूल के एक स्टूडेंट को फोटोग्राफी लैब में मिलीं। फिर क्या था, जंगल में लगनेवाली आग की तरह ये तस्वीरें स्कूल के स्टूडेंट्स के बीच सर्कुलेट होने लगीं। ये तस्वीरें स्कूल के ज्यादातर स्टूडेंट्स और टीचर ने देखीं। यहां तक कि किचन स्टाफ ने भी इन तस्वीरों को देखा।स्कूल के स्टाफ को इसका पता मंगलवार को चला। स्कूल स्टाफ ने सभी स्टूडेंट्स से इस तस्वीर को डिलिट करने के लिए कहा है और यह चेतावनी दी है कि जो भी इस तस्वीर को सर्कुलेट करता पाया जाएगा, उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा। वहीं, आर्ट टीचर ने छात्रों से कहा है कि इससे उनकी रेपुटेशन को नुकसान पहुंचा है। वह उन्हें दोबारा नहीं पढ़ाएंगी।स्कूल हेड ने भी आर्ट टीचर का समर्थन किया है और कहा है कि वह बेहतरीन टीचर हैं। उनकी फोटोग्राफ को बिना किसी की इजाजत के चुराया गया है। इन फोटोग्राफ्स पर फोटोग्राफर का कॉपी राइट है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment