अञ्जुको सम्बन्ध बिच्छेद !

अञ्जुले मनोजसँग सम्बन्धबिच्छेदका लागि एक कानुन ब्यबसायीसँग परामर्श गरिरहेकी छन् ।

Saturday, February 26, 2011

बेहुली जान नमानेपछि बेहुलाको विजोग

विवाहमा जन्ती पुगेपछि केटीलाई अर्कैले भगाउने वा दाइजोको निहुँमा विवाह नै अस्तव्यस्त बनेका घटना कहीँकहीँ हुने गरेको सुनिएकै हो। तर, अन्मिसकेपछि डोलीमा बस्ने बेलामा बेहुलीले जान इन्कार गर्दा बेहुलापक्ष रित्तै र्फकनुपरेको एउटा घटना यहाँ भएको छ।बेहुली लिन नुवाकोटको गर्खु गाविसबाट जिलिङ गाविस पुगेका जन्तीले बिहीबार सोच्दै नसोचेको घटना बेहोर्नुपरेको छ।बेहुलासँगै जन्ती बनेर बेहुलीको घर पुगेकी एक महिलालेे आफू बेहुलाकी श्रीमती भएको र एक छोरीसमेत भएको बताएपछि बेहुलीले डोलीमा चढ्न इन्कार गरेकी हुन्।वडा नं. २ ज्यामिरेस्थित बेहुलीको घरमा पुगेर विवाह हुँदै गरेको अवस्थामा बेहुला रामहरि न्यौपानेकी श्रीमती बताउने सरस्वती न्यौपानेले नयाँ बेहुलीलाई विवाह नगर्न...

पुरुषों से ज्यादा चालाक होती हैं महिलाएं

लंदन। महिलाएं शारीरिक रूप से पुरुषों से भले ही कमजोर हों, लेकिन वे मानसिक शक्ति में वे पुरुषों के सामने कड़ी चुनौती पेश करती हैं। उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना ज्यादा होती है। एक नए शोध के मुताबिक महिलाएं पुरुषों की तुलना में ज्यादा चालाक होती हैं।शोधकर्ताओं के मुताबिक महिलाएं शारीरिक हिंसा के बजाए अपनी आक्रामकता के लिए अन्य छोटी-छोटी चीजों पर निर्भर होती हैं। जैसे अगर उन्हें किसी से खतरा महसूस होता है, तो वे उसे समूह से अलग कर देती हैं।शोध के मुताबिक कुछ लोगों को दो काल्पनिक जोड़ीदारों के साथ एक गेम खेलने को कहा गया। प्रतिभागियों को अकेले या प्रतिद्वंद्वी के साथ मिलकर खेलने का विकल्प दिया गया।'डेली एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिरोध का डर...

मीगन ने बिकनी में मचाया धमाल

अमेरिका। हवाई द्वीप पर मीगन फॉक्स ने जिस सेक्सी अंदाज में बिकनी में अपने जलवे बिखेरे, पेश हैं उसकी कुछ झलकियां।साभार: हॉट सेलेब्स ...

अनोखे अंदाज में निकल पड़ा ‘दुल्हन ढूंढों अभियान’ पर

बीजिंग। लोग कहते हैं कि पहले अच्छी सी नौकरी मिल जाए तो फिर शादी करेंगे। लेकिन यह साहब शादी के लिए इतने मरे जा रहे हैं कि नौकरी छोड़ निकल पड़े चीन की यात्रा पर।यकीनन घूमने नहीं, दुल्हन ढूंढने। शुआंगचेंग के रहने वाले 27 वर्षीय जिन यिंगकी ने इस ‘दुल्हन ढूंढों अभियान’ के लिए घर में ही एक बस भी तैयार की है, जिसका नाम लव बस रखा है।इसपर उसका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी लिखा हुआ है, ताकि इच्छुक लड़कियां उस सीधे संपर्क कर सकें। जिन ने कहा कि,‘मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि सफर कितना लंबा होगा लेकिन जानता हूं कि मेरे सपनों की रानी जल्द ही मिलेगी।’मैं बहुत ज्यादा कमियां निकालने वाला इनसान नहीं हूं लेकिन जिस लड़की की मुझे तलाश है वह मेहनती और नरम दिल...

छात्रों ने टीचर के साथ की ऐसी हरकत..............

ताईवान। यहां एक सेकेंडरी स्कूल के छात्र पर अपने टीचर के यौन शोषण का आरोप लगा है। थाईचग के प्रतिप्ठित स्कूल के तीन छात्रों ने पहले तो टीचर का पीछा किया फिर उनके सामने ही अश्लील हरकत की जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।एक विधायक लू शू-लेई द्वारा इस मुद्दे को प्रकाश में लाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि स्कूल ने छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने की जगह टीचर को ही तब तक छुट्टी पर चले जाने को कहा गया है जब तक ये बच्चे पास नही हो जाते।प्रभावित टीचर ने स्कूल प्रशासन से सी सी टी वी क्लिप्स देखने की मांग भी की जिसे अस्वीकार कर दिया गया। इस घटना के बाद से वो स्कूल नही जा रही है। जबकि स्कूल प्रशासन कक्षा को जारी रखने के लिए अधेड़ उम्र की एक टीचर...

पलक झपकते एयरक्राफ्ट भी हो जाएगा गायब!

लंदन. पहले वैज्ञानिकों ने एक ऐसा लबादा बनाया था, जिससे सबकुछ गायब हो जाए। लेकिन अब एक ऐसा लबादा तैयार किया गया है, जिससे किसी भी चीज का भ्रम पैदा होगा।इसकी मदद से किसी भी चीज की दिखावट में परिवर्तन किया जा सकेगा। यहां तक कि इस तकनीक की मदद से मिलिट्री एयरक्राफ्ट को गायब किया जा सकता है या फिर उसका भ्रम पैदा किया जा सकता है। नानजिंग के वी जिआंग तथा ताई जन कूई ने इसे तैयार किया है।दरअसल यह कुछ ऐसे काम करेगा कि रेडियो तरंगे कॉपर सिलेंडर से मिल कर किसी भी चीज की दिखावट को पूरी तरह से तब्दील कर देगी। हालांकि भ्रम पैदा होने के बाद भी उस चीज को एक खास दिशा से देखा जा सके...

14 करोड़ में भी नही हिला इनका ईमान

लंदन। ईमान तो ईमान है। डोलना हो तो पांच रुपए पर डोल जाए और नहीं तो लाखों करोड़ों भी नियत साफ रखें। ब्रिटेन में एक इंजीनियर ने कंपनी के तरफ से गलती से मिले 2 मिलियन यानी 20 लाख पाउंड (१४ करोड़ ७२ लाख रुपए) लौटा दिए। यह व्यक्ति एकस्टर स्थित एलकोआ हॉमेट में टर्बाइन ब्लेड बनाने का काम करता है। इससे पहले कि कंपनी को अपनी गलती का अहसास होता, इस इंजीनियर ने फोन करके बता दिया कि पैसे गलती से मेरे अकाउंट में डाल दिए गए हैं।कंपनी का कहना है कि हमारी कंपनी के लिए इससे अच्छी बात क्या हो सकता है कि ऐसे ईमानदार लोग हमारे साथ काम कर रहे ह...

22 लाख में खरीद लिया 'गॉड ऑफ डॉग' को

मलेशिया। मलेशिया के एक उद्योगपति ने 10 मिलियन यानि लगभग22 लाख रूपए देकर पांच कुत्तों को चीन से आयात किया है। ये कोई मामूली नही बल्कि, तिब्बतन मैस्टीफ्स नस्ल के कुत्ते हैं। गौरतलब है चीन सरकार द्वारा राज्य संरक्षित जानवरों की श्रेणी में इस नस्ल के कुत्तों को दूसरा स्थान प्राप्त हैं। इसके साथ ही साथ ये नस्ल दुनिया के सबसे पुराने और दुर्लभतम श्रेणी के कुत्तों में से एक है।इस प्रजाति को गॉड ऑफ डॉग भी कहा जाता है। राजाओं की संपत्ति, गांव के प्रमुखों और प्रतिष्ठित व्यक्तियांे की सुरक्षा के लिए इस नस्ल का उपयोग किया जाता रहा है। कुत्तों को पालने के शौकीन डच्यूक सेरी ल्यू यू-लिन ने चीन और आठ देशों के खिलाफ लड़ाई के दौरान इस नस्ल के कुत्तों की बहादुरीपूर्ण...

सगाई करने जा रही हैं विद्या बालन!!!

बॉलीवुड में लगता है एक और अदाकारा शादी कर अपना घर बसाने को तैयार है|खबर है कि विद्या बालन जल्द ही अपने खास दोस्त सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ सगाई करने की तैयारी में हैं|सिद्धार्थ यूटीवी के हेड हैं और विद्या से उनकी इन दिनों खूब पट रही है|हाल ही में इन दोनों को गोवा में साथ वक्त बिताते भी देखा गया था जिससे इनकी नजदीकियां जगजाहिर हो गईं हैं| वैसे इससे पहले विद्या का नाम को-स्टार्स संजय दत्त और शाहिद कपूर के साथ भी जुड़ चुका है|मगर यह बातें कोरी अफवाहों के अलावा और कुछ साबित नहीं हुई|मगर सुनने में आ रहा है कि विद्या सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते को अगले मुकाम तक पहुंचाने के लिए तत्पर हैं|हालांकि सुनने में आ रहा है कि जब तक सिद्धार्थ अपनी पहली पत्नी...

Friday, February 25, 2011

रणबीर से सलमान का पंगा

बॉलीवुड के उभरते सितारे रणबीर कपूर की सलमान की पूर्व गर्लफेंड्र और हॉट अभिनेत्री कैफ से नजदीकियां किसी से छुपी नहीं है। ये दोनों इनकी पहली फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी से ही एक-दूसरे के करीब आ गए थे।विश्वसीय सूत्रों से पता चला है कि सलमान ने ऋषि कपूर को बुलाकर उन्हें सावधान किया है कि वे अपने बेटे को समझा दे की वो कैटरीना से दूर ही रहे। कैट के नजदीक न आएं।हाल ही में कई ऐसे बाकये हुए है जहां रणबीर-कैट को कई बार साथ देखा गया है। हाल ही में कैट-रणबीर को करन जौहर द्वारा आयोजित पार्टी में साथ देखा गया था और पार्टी के बाद रणबीर, कैट को घर तक छोड़ने भी गए थे।रणबीर हाल ही में कैट को उनकी ऑडी कार में भी घूमाते नजर आए थे। इसके बाद इन दोनों को एक होटल में...

गले में वरमाला डालते ही लुढ़क गया दूल्हा

नागपुरःभंडारा. एक विवाह समारोह में उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब विवाह की रस्म पूरी होने के बाद दुल्हन के गले में वरमाला डालते समय दू्ल्हा अचानक नीचे गिर पड़ा और दूल्हे को मिरगी का दौरा पड़ने का खुलासा होने पर दुल्हन ने विवाह करने से इनकार कर दिया। इस घटना से विवाह समारोह में मौजूद अतिथि तथा परिजन सकते में पड़ गए।गौरतलब है कि तहसील के हत्तीडोई स्थित एक युवती का विवाह नागपुर के युवक के साथ तय हुआ था। विवाह समारोह का आयोजन नरहरि बहुद्देशीय संस्था द्वारा 22 फरवरी की दोपहर खोकरला ग्राम में किया गया था। दोपहर 12.15 बजे मंगल अष्टकों की शुरुआत हुई।इस बीच दुल्हन के गले में वरमाला डालते ही दूल्हा जमीन पर गिर पड़ा। उपचार के बाद दुल्हन को पता चला...

शकीरा को फिर मिला प्यार!

कोलम्बियाई गायिका शकीरा की स्पेनिश फुटबॉल खिलाड़ी गेरार्ड पीक के साथ हाथों में हाथ डाले बेहद खुश नजर आने वाली तस्वीरें जारी होने के बाद से दोनों के साथ में समय गुजारने की अफवाह है। कहा जा रहा है कि शकीरा को एक बार फिर प्यार मिल गया है।तस्वीरों में शकीरा और पीक को हाथों में हाथ लिए कार से निकलते और बार्सीलोना के एक रेस्तरां में प्रवेश करते दिखाया गया है।दोनों ने रेस्तरां में प्रवेश करने के दौरान इर्द-गिर्द कैमरे होने पर भी एक-दूसरे का हाथ नहीं छोड़ा था। लम्बे समय से दोनों ही यह दावा करते रहे हैं कि वे केवल अच्छे मित्र ह...

अब आया दुनिया का सबसे छोटा कंप्यूटर

लंदन। वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे छोटा कंप्यूटर बनाने का दावा किया है। इसका आकार मात्र एक वर्ग मिलीमीटर है। यानि इतना छोटा कि आंख की पुतली में समा जाए।यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित इस छोटे से यंत्र को आंख में प्रत्यारोपित करके ग्लूकोमा [मोतियाबिंद] का इलाज किया जा सकता है। फिलहाल इसे कोई नाम नहीं दिया गया है।ब्रिटिश अखबार 'द डेली मेल' के मुताबिक, यह आकार में भले ही छोटा है लेकिन इसमें मेमोरी, प्रेशर सेंसर और एक बैटरी सहित कई उपकरण मौजूद हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक इसमें सोलर सेल और एंटिना समेत वायरलैस रेडियो भी है, जो डाटा को उससे जुड़े उपकरणों को हस्तांतरित कर सकता है। हालांकि इसे अभी बाजार में आने में काफी वक्त लगेगा।इसके...

ये है ब्रेस्ट मिल्क से बनी बेबी गागा आइसक्रीम

ब्रिटेन। पहली बार किसी महिला ने अपने स्तन के दूध को आइसक्रीम बनाने के लिए बेचा है। इस महिला ने अपने स्तन का 850 मिली. दूध बेचा है। इस दूध से एक क्रीम प्रोडक्ट तैयार किया गया है जिसे बेबी गागा नाम दिया गया है। ये उत्पाद ब्रिटेन के कोवेट गार्डन में एक आइसक्रीम पार्लर पर उपलब्ध है, जिसकी कीमत 14 पौंड है।अपने स्तन का दूध देने वाली 35 वर्षीया महिला विक्टोरिया हिली का कहना है कि इससे अच्छा और क्या हो सकता कि मां के दूध से बना नेचुरल प्रोडक्ट कम दाम पर उपलब्घ है। अपने इस तत्व को स्तेमाल कर अगर थोड़ा सा पैसा कमा लिया जाए तो इसमें बुराई नही है। हालांकि, वो ब्रेस्टफिडिंग की प्रबल समर्थक ह...

पोर्न स्टार,नई गर्लफ्रैंड और पूर्व पत्नि संग लगे हुए हैं चार्ली

बहामास। चार्ली शीन फिलहाल छुट्टियों पर हैं और अपनी थकान दूर करने के लिए वो अपनी नई गर्लफ्रेंड, पोर्न स्टार नताली केनली और पूर्व पत्नि ब्रुक मिलर तीनों को ही सेवाएं ले रहे हैं।ब्रुक अपने जुडवां बच्चों के साथ पिछले कुछ दिनों से बहामास में हैं क्योंकि चार्ली पास में ही उनके लिए एक नया मकान खरीदने वाले हैं। जबकि बाकी दो भी इस समय उनके साथ ही रह रही ह...

पूर्व पति के साथ अभी भी सेक्स करती हूं

लंदन। केट प्राइस ने ये खुलासा कर सबको चौका दिया है कि वो अभी भी अपने पूर्व पति के साथ सेक्स करती हैं।ब्रिटिश टी वी स्टार का अपने पूर्व पति एलेक्स रीड से अभी जनवरी में ही ब्रेकअप हुआ था और उनके बीच तलाक की प्रक्रिया अभी चल ही रही है। केट ने कहा कि वो कभी-कभी एलेक्स के साथ हमबिस्तर हो जाती हैं। लेकिन उसे इसका कोई पछतावा नही है क्योंकि वो दोनों ही प्रौढ़ हैं। ये बातें उन्होने एक मैगजीन को इंटरव्यू देते हुए कह...

ऐसे भी होते हैं गिफ्ट?

मां-बाप अपने बच्चों को महंगी से महंगी चीजें गिफ्ट देना चाहते हैं लेकिन अगर पसंद पलंग हो तो इसकी कीमत कहां तक किसी लक्जरी कार की कीमत के बराबर भी हो सकती है। बच्चों के लिए सबसे अनूठी चीजें बनाने वाली कंपनी पॉश टॉट्स ने बच्चों के लिए ऐसे पलंग डिजाइन किए हैं जिनकी कीमत 47 हजार डॉलर यानी करीब साढ़े 21 लाख रुपए के करीब है। यदि ये आपकी पहुंच से बाहर है तो वुडलैंड प्रिंसेस कैसल बंक बेड भी आपके लिए हाजिर है। इसकी कीमत २२ हजार 22 हजार 605 डॉलर यानी 1 लाख 27 हजार 171 रुपए ...

किसने चुराई इवा की न्यूड तस्वीरें

लंदन। इवा मेंडेस की छ: न्यूड तस्वीरें गायब हो गईं हैं। फोटोग्राफर लिंडन चुबक का कहना है कि प्रिंट होने और पोस्ट होने के बीच ही ये तस्वीरें कहीं गायब हुईं। अगामी हफ्ते लासएंजिलिस में होने वाले एक कार्यक्रम के दौरान इन तस्वीरों को दिखाया जाने वाला था।लिंडन का कहना है कि वो इस बारे में पुलिस में सूचना तो देंगे लेकिन इसका मकसद इंश्योरेंस कंपनी से फायदा प्राप्त करना है, क्योंकि उन्हे पता है कि पुलिस इस बारे में कुछ भी करने वाली नही ...

जिसके बगल में बैठी उसकी मौत पक्की!

न्यू इंग्लैंड। ऑस्कर नाम की ये बिल्ली एक नर्सिंग होम में 50 से ज्याद लोगों के मौत की पूर्व सूचना दे चुकी है। इस बिल्ली की खास बात ये है कि जिस भी रोगी के बगल में बैठ जाती है, 24 घंटे के अंदर उस शख्स की मौत हो जाती है।जब भी ये किसी रोगी के बगल में बैठती है तो उसके सगे-संबंधियोंको सूचना दे दी जाती है। जिससे कि वो अपने चाहने वालों से मिल सके या जो भी धार्मिक अनुष्ठान संभव हो करवा सकें। डॉक्टरों का कहना है कि बिल्ली में सूंघने की विशेष शक्ति होती है जिसके आधार पर ही उसे ऐसे कुछ संकेत मिल जाते हैं और फिर वो उस रोगी के बगल में जाकर बैठ जाती है।इस नर्सिंग होम के डॉक्टर डोसा के मुताबिक वो पिछले पांच साल से बिल्ली को इसी नर्सिंगहोम में देख रहे हैं। खास...

अनोखा बच्चा जिसने चौंका दिया बड़े-बड़ों को

सर्बिया। सर्बिया के इस सात साल के बच्चे ने इन दिनों दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींच रखा है। बॉगडन नाम से पहचाने जाने वाले इस बच्चे का दावा है कि उसके शरीर में मैग्नेटिक शक्ति है। बॉगडन के इस दावे को साबित करने के लिए उसके परिवार ने उसे कैमरामैन्स के सामने खड़ा किया था। चम्मच, छुरी, कांटे के अलावा क्रॉकरी आइटम भी उसके सीने पर चिपक गए थे।ये फुटेज एमएसएनबीसी चैनल पर दिखाया गया। साथ ही रिपोर्टर अल स्टिरेट ने भी माना कि इस बच्चे में ये अनोखी खासियत है। अल स्टिरेट ने बताया कि इस परिवार ने अपने सरनेम का खुलासा नहीं किया है। बच्चे की कम उम्र इसका कारण हो सकता है। फिर भी अपने बच्चे के इस विशेष गुण का प्रदर्शन करने में उन्हें खुशी महसूस हो रही थी। परिवार...

Thursday, February 24, 2011

इन 7 बातों में हैं सफल जीवन का राज

अक्सर देखा जाता है कि मकसद पाने को बेताब और संकल्पित व्यक्ति सफलता के लिए भरसक कोशिश करता है और कामयाबी के शिखर पर बैठा व्यक्ति वहीं पर टिका रहने की तमन्ना रखता है। चूंकि जीवन उतार-चढ़ाव से भरा सफर है। जिससे कोई व्यक्ति ऊंचाईयों से जमीन पर भी आ सकता है, वहीं कोई तरक्की भी पा लेता है।सवाल यही बनता है कि क्या ऐसा संभव है कि जीवन की उथल-पुथल के बीच भी व्यक्ति कामयाबी को जारी रख सके और नाकाम व्यक्ति भी सफलता की ऊंचाईयों को छू ले? इसका जवाब धर्म शास्त्रों में बताई कुछ खास बाते हैं, जिनमें से सभी या किसी एक का भी किसी इंसान की जिंदगी में होना या जुड़ जाना उसके जीवन, भाग्य और समय को सही दिशा में मोड़ देती है। ऐसी ही सात बातें यहां बताई जा रही है, जिसे...

भूकंप की भविष्यवाणी करेंगे उपग्रह

लंदन. वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने ऐसा प्रोजेक्ट शुरू किया है जिसकी मदद से भूकंप की भविष्यवाणी की जा सकेगी। इस तरह दुनियाभर में हजारों जिंदगियों को बचाया जा सकेगा।ब्रिटेन और रूस के वैज्ञानिकों ने यह प्रोजेक्ट मॉस्को में शुरू किया है। इसे ट्विनसैट नाम दिया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत दो उपग्रह छोड़े जाएंगे। एक उपग्रह का आकार पुराने टीवी के बराबर होगा। जबकि दूसरे उपग्रह का आकार जूते के डिब्बे जितना। ये दोनों उपग्रह पृथ्वी का चक्कर लगाएंगे। इनके बीच कुछ मील की दूरी होगी।अखबार ‘द इंडिपेंडेंट’ के मुताबिक, ये दोनों उपग्रह पृथ्वी के उन क्षेत्रों पर निगरानी रखेंगे जहां भूकंप आने या ज्वालामुखी फटने की आशंका होती है। इन उपग्रहों से मिलने वाले आंकड़ों...

विवाहित मान्छेहरूसंग अभिनेत्रिहरू फसे!

बलीउड चलचित्रहरूमा प्रेम प्रती ज्यान दिने अभिनेत्रीहरू बास्तविक जीवनमा पनि पेृमका लागि बलिदान दिन निकै अगाडी देखिएका छन। उनीहरूले प्रेम गरेपछी उक्त मान्छे विवाहित नै भए पनि केही फरक नहुने देखिएको छ। यीनीहरूले प्रेममा फसेपछी आफ्नो अभिनय जीवनलार्इ त्यागेर बिवाहको बन्धनमा जाने गरेको देखियो, यसबाट यीनीहरूले चलचित्र भन्दा व्यक्तिगत सुरक्षालार्इ बढी महत्व दिएको देखिन्छ।हालै मात्र अभिनेत्री लारा दत्ताले श्वेता जयशंकरका भुतपुर्व श्रीमान टेनिस स्टार महेश भूपति संग बिहे गरेकी छिन्। हुन त लाराले पनि डिनो मोरियासंग लामो समयसम्म प्रेम गरेकी थिर्इन।अक्षय कुमारको प्रेममा बाधिएका शिल्पाले पनि बिवाहित राज कुंद्रासंग बिहे गरेकी थिर्इन। अरबपति राजको श्रीमतीले कवीताले...

९६ वर्षकी वृद्धाको यौनधन्दा, आम्दानी ६० लाख

सेक्स चाहना प्राकृतिक हो । तर यसोभन्दैमा कसैले मोटो रकम तिरेर बृद्वसँग सेक्स गर्ला त ? यो त पत्याउनै गाह्रो छ । तर लण्डनबाट अमेरिका बसाई सरेकी ९६ वर्षकी मिली कुपर यौनधन्दामा ब्यस्त छन् । उनी यौनधन्दामा मात्र छैनन्, वाषिर्क ५० हजार पाउण्ड अर्थात झण्डै ६० लाख नेपाली रुपैयाँ पनि आम्दानी गरिरहेकी छन् ।दोश्रो विश्व युद्व समाप्त भएदेखि व्यवसायिक यौनधन्दा थालेकी यी वृद्धाले हालसम्म ३५ सय पुरुषसँग सहवाश गरिसकेको दावी गरेकी छन् । मिली कुपर नामकी एक बृद्वले अझै पनि आफ्नो ग्राहकलाई सेक्स सेवा दिदै आएको र यसबाट वाषिर्क ५० हजार स्टर्लिङ कमाउने गरेको दावी गरिन ।अहिले दुई ग्राहकलाई सेक्स सेवा दिदै आएकी बृद्वले उनीहरुबाट एक पटकमा ८ सय स्टर्लिङपाउण्ड लिने गरेको...

दूल्हा ढूंढने के लिए नेट पर डाला बेटी का न्यूड विडियो

पेइचिंग।। चीन में एक महिला ने बेटी के लिए दूल्हा ढूंढने के लिए उसका न्यूड विडियो इंटरनेट पर डाल दिया। मां की इस हरकत पर खूब हंगामा हो रहा है। बताया जा रहा है कि 5 चर्चित साइट्स पर डाले गए इस विडियो को अब तक करीब 15 लाख लोग देख चुके हैं।विडियो में महिला को बेटी से कहते दिखाया गया है, ' देखो तुम कितनी बड़ी हो गई हो और मुझसे अभी भी पीठ धुलवाना चाहती हो। मैं तुम्हारे लिए एक योग्य पार्टनर ढूंढना चाहती हूं। बताओ तुम्हें उनमें किस तरह की काबिलियत चाहिए। 'महिला विडियो में यह भी कहती दिखती है कि मुझे एक भिखारी दामाद मंजूर है, बशर्ते वह तुम्हें नहलाने में मदद करे।इसके बाद 26 साल की युवती विडियो में कहती है, ' हैलो, मैं जेन लुलु हूं। मेरा कोई बॉयफ्रेंड...

गूगल में बम बनाने की प्रक्रिया हुई सबसे ज्यादा सर्च

दुनिया भर की जानकारी रखने वाली वेव साइट गूगल पर सबसे अधिक सर्फिंग बम बनाने की प्रक्रिया को जानने के लिए जा रही है यह एक डराने वाली और चिंताजनक बात है। यहां तक कि मुंबई इस मामले में देश का तीसरा शहर बन गया है। पहला नंबर देश की राजधानी दिल्ली का है तो दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र का म्हापे है। चेन्नै चौथे तथा बेंगलुरु पांचवें स्थान पर है। इन्हें क्रमश: 100, 87, 59, 39 और 36 अंक मिले हैं।बम बनाने की विधि और इसी से मिलते जुलते विषय यथा आरडीएक्स की जानकारी पाने के लिए सबसे अधिक सर्च पंजाब में की गई। महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर रहा। महानगर से लगा हुआ म्हापे औद्योगिक वसाहत के लिए पहचाना जाता है। इस स्थान पर आईटी कंपनियों और बीपीओ की भरमार है। शहर का बहुत...

अभिनेत्री लोहान की मुश्किलें और बढ़ीं

लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हार चोरी के मामले में समझौते करने के बावजूद उन्हें जेल की हवा खानी पड़ेगी।गौरतलब है कि 24 वर्षीय लोहान पर आभूषणों की एक दुकान से ढाई हजार डॉलर [करीब एक लाख 13 हजार रुपये] के एक कीमती हार की चोरी का आरोप है। मामले की सुनवाई के लिए वह बृहस्पतिवार को अदालत में पेश हुई।'लॉस एंजिलिस टाइम्स ऑनलाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यायाधीश ने लोहान से कहा है कि यदि वह समझौते के लिए तैयार भी हो जाती हैं तब भी जेल की सजा से बच नहीं सकतीं। अदालत ने उन्हें 10 मार्च तक की मोहलत दी है। इस दौरान उन्हें यह फैसला लेना होगा कि वह समझौता करेंगी या फिर उनके खिलाफ मुकदमा जारी रखा जाए।लोहान पर नौ फरवरी...

नेत्रहीन मूर्तिकार का अनोखा कारनामा

रोम। यदि इरादे हों पक्के तो दुनिया का कोई भी काम असंभव नहीं है। इस बात को साबित कर दिखाया है इटली के एक नेत्रहीन मूर्तिकार ने। जब फेलिस टैगलिफेरी को अपने ही देश में जीसस की एक विख्यात प्रतिमा को छूने नहीं दिया गया, तो उन्होंने खुद वैसी ही प्रतिमा बनाने की ठान ली और असंभव काम को संभव कर दिखाया। उन्होंने जीसस की सफेद चादर ओढ़े हुए एक ऐसी प्रतिमा की अनुकृति को आकार दिया जिसे उन्होंने देखना तो दूर छुआ तक नहीं। यकायक इस पर यकीन करना मुश्किल है।सन 1753 में इटली के नेपल्स में प्रख्यात मूर्तिकार ग्विसेप सेनमार्टिना ने जीसस की महीन चादर में लिपटी सफेद प्रतिमा बनाई थी। इसका नाम है क्रिस्टो वेलेटो है। इस मूर्ति की वजह से नेपल्स को बाद में एक पर्यटन स्थल...

95 साल बाद पहुंचा पोस्टकार्ड

लंदन। अक्सर लोगों को डाक विभाग से चिट्ठी सही समय पर नहीं पहुंचाने की शिकायत रहती है। मगर ब्रिटेन में डाक विभाग की लेटलतीफी का अनूठा कारनामा सामने आया है। यहां एक पोस्टकार्ड 95 साल बाद पहुंचा और वो भी गलत पते पर।ब्रिटिश सेना में तैनात सैनिक अल्फ्रेड आर्थर ने यह पोस्टकार्ड प्रथम विश्व युद्ध [1914-18] के दौरान जनवरी, 1916 में अपने कैंप ईस्ट ससेक्स के न्यूहेवन से अपनी बहन एलेन को लिखा था। उसके अगले ही दिन उन्हें युद्ध के लिए जहाज से फ्रांस रवाना होना था। उस समय उनकी उम्र महज 19 साल थी। इस पोस्टकार्ड को ब्रिटेन की 'रॉयल मेल' सेवा ने इतने लंबे समय अंतराल के बाद पहुंचाया भी तो एलेन के घर के सामने वाले मकान में।उन्होंने अपनी बहन को भेजे संदेश में लिखा...

रामदेव के बाबा बनने की पूरी कहानी

योग गुरु बाबा रामदेव कभी हरिद्वार में साइकिल से चलते थे, लेकिन आज उनके ट्रस्ट के पास अरबों की संपत्ति है। अब वह 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों में सभी 543 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने का एलान कर चुके हैं। कभी साइकल पर चलते थे बाबा रामदेव-बाबा रामदेव हरिद्वार में गुरु शंकर देव के शिष्य थे लेकिन गुरु शंकर देव का अब कुछ पता नहीं है। आज बाबा रामदेव के सबसे विश्वस्त साथी बालकिशन महाराज हैं। बाबा के पीछे रहने वाले बालकिशन महाराज ने बाबा के आयुर्वेद का साम्राज्य खड़ा किया हैं। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता बाबा हठ योगी ने हाल ही में बाबा रामदेव पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि एक दशक पहले रामदेव साइकिल पर चलते थे और उनके पास इतना पैसा भी नहीं...

सैफ के बिन नहीं रह पाई करीना, पहुंची भोपाल

भोपाल. लगता है करीना कपूर को सैफ के बिना रहने की बिलकुल भी आदत नहीं है। सैफ के प्रति करीना की दीवानगी का आलम यह है कि वो उनसे मिलने के लिए भोपाल ही पहुंच गई हैं।गौरतलब है कि सैफ अली खान इन दिनों भोपाल में प्रकाश झा की फिल्म आरक्षण की शूटिंग कर रहे हैं। सैफ यूं तो हाल ही में मुंबई गए थे लेकिन फिर भी करीना से उनकी जुदाई बर्दाश्त नहीं हुई और वो उनसे मिलने गुरुवार शाम भोपाल पहुंच ग...

'न्यूड होने में मुझे बहुत मजा आता है'

लंदन। एस्टन कुचर ने कहा है कि फिल्मों में न्यूड सीन देने में मुझे मजा आता है क्योंकि ऐसा करते वक्त मै बिल्कुल स्वाभाविक महसूस करता हूं।गौरतलब है कि इस 33 वर्षीय अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म नो स्ट्रिंग्स अटैच्ड में अपने बिना कपडों के कई सीन दिए हैं। इस बारे में उन्होने कहा कि मुझे लगता है किसी लड़के के लिए न्यूड होना लड़की की तुलना में ज्यादा आसान होता है क्योंकि शूटिंग के वक्त सारा क्रू लड़की को लेकर ज्यादा संवेदनशील हो जाता है। वैसे भी हम इस दुनिया में ऐसे ही आते हैं और यही हमारी सच्चई ...

होटल में 'गंदे सेक्स' का मजा लेती है केमरून डियाज

लंदन. हॉलीवुड की हॉट अदाकारा केमरून डियाज ने स्वीकार किया है कि वो होटलों में पोर्न फिल्में देखना पसंद करती हैं। 38 वर्षीय केमरून ने यह बात एक ब्रिटिश चैट शो के दौरान स्वीकारी।केमरून ने चैट शो होस्ट जिम्मी किमेल से बात करते हुए कहा कि मुझे पोर्न फिल्में बहुत पसंद हैं और मैं होटलों में इस तरह कि फिल्में देखना पसंद करती हूं। वहां पर मिलने वाली पोर्न फिल्मों में विविधता होती है। केमरून ने यह भी कहा कि होटल कर्मी कहते हैं कि आपके कमरे को भी वैसे ही चार्ज किया जाएगा जैसे की बाकी सभी कमरे किए जाते ह...

पुरुष का फैशन कैट वॉक,महिला बनकर

मेलबर्न. पुरुष से महिला फैशन मॉडल बना आस्ट्रेलिया का मॉडल आंद्रेज पेजिक अब अपनी 'मादा' काया प्लेबॉय मैग्जीन में दिखाने के लिए बेताब है।डेली टेलीग्रॉफ के मुताबिक मेलबर्न के ब्रॉडमीडोज इलाके में पला-बढ़ा पेजिक की इस महीने महिला फैशन जगत में काफी चर्चा हो रही है। 19 वर्षीय पेजिक ऐसे पहले पुरुष मॉ़डल है जो लगातार महिलाओं की ड्रैस पहनकर कैट वॉक कर रहे हैं। अपनी सुडौल मादा काया के चलते पेजिक काफी चर्चित हो रहे हैं और कई महिला मॉडल भी उनके लुक्स से अब जलने लगी हैं।पेजिक का कहना है कि वो अमेरिकी फैशन फोटोग्राफर टैरी रिचर्डसन के लिए फोटोशूट देना चाहते हैं। यह फोटोग्राफर प्लेबॉय मैग्जीन के लिए शूट करते हैं। पेजिक ने पिछले हफ्ते ही पेरिस फैशन वीक के दौरान...

बर्फीले समंदर पर 330 किमी की गति से दौड़ाई कार

फिनलैंड। रिकार्ड्स बनते ही इसलिए ही हैं कि उन्हे भविष्य में तोड़ा जा सके। लेकिन अगर एक शख्स खुद ही रिकार्ड्स बनाए और उसे तोड़ने का बीड़ा उठा ले तो बात कुछ अनोखी सी लगती है।समुद्र पर बर्फ और उस बर्फ पर तूफानी चाल से कार चला कर अपने ही विश्व रिकॉर्ड को धुएं में उड़ा देने वाले इस शख्सियत का नाम है जूहा कानकूनेन। बर्फ पर सबसे तेज गति से कार चलाने का रिकॉर्ड पहले से ही इनके नाम था। उस वक्त उनकी गति 321.6 किलोमीटर प्रति घंटे थी।लेकिन इस बार उन्होने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उस स्थान को चुना जहां का तापमान खून जमा देने के लिए काफी था। फिनलैंड के उलू में माइनस तीस डिग्री सेल्सियस तापमान, बर्फीली तूफानी हवाओं के बीच कार को काबू में रखना किसी चुनौती...

मगरमच्छ के पास बेटे को देख उड़े महिला के होश

ब्राजील में एक महिला उस वक्त चौंक गई जब उसे अपने घर में सोफे के पीछे एक मगरमच्छ छुपा दिखाई दिया। यह मगरमच्छ बाढ़ के बाद महिला के घर में पानी के साथ आ गया था।ब्राजील के पारा राज्य के पारायूपेबास शहर की रहने वाले इस महिला का कहना है कि उसे मगरमच्छ के बारे में तब पता चला जब उसने अपने बेटे को इस 1.5 मीटर लंबे मगरमच्छ के सिर पर हाथ फेरते देखा। यह देखते ही महिला के होश उड़ गए। उसने तुरंत अपने बेटे को वहां से झपट लिया और फायर ब्रिगेड को फोन किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मगरमच्छ को कब्जे में कर लिया।स्थानीय मीडिया से बात करते हुए फायर फाइटर्स ने कहा कि यह परिवार की खुशनसीबी थी कि मगरमच्छ भूखा नहीं था वरना उसने बच्चे को शिकार बना लिया होता। फायर...

मगरमच्छ के पास बेटे को देख उड़े महिला के होश

ब्राजील में एक महिला उस वक्त चौंक गई जब उसे अपने घर में सोफे के पीछे एक मगरमच्छ छुपा दिखाई दिया। यह मगरमच्छ बाढ़ के बाद महिला के घर में पानी के साथ आ गया था।ब्राजील के पारा राज्य के पारायूपेबास शहर की रहने वाले इस महिला का कहना है कि उसे मगरमच्छ के बारे में तब पता चला जब उसने अपने बेटे को इस 1.5 मीटर लंबे मगरमच्छ के सिर पर हाथ फेरते देखा। यह देखते ही महिला के होश उड़ गए। उसने तुरंत अपने बेटे को वहां से झपट लिया और फायर ब्रिगेड को फोन किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मगरमच्छ को कब्जे में कर लिया।स्थानीय मीडिया से बात करते हुए फायर फाइटर्स ने कहा कि यह परिवार की खुशनसीबी थी कि मगरमच्छ भूखा नहीं था वरना उसने बच्चे को शिकार बना लिया होता। फायर फाइटर कैप्टन लुइज क्लाडियो फारियास का कहना है कि हो सकता है कि मगरमच्छ ने बच्चे की जान ही ले ली होती। फारियाज कहते हैं कि नदी के पास बसे शहर पारायूपेबास...

Wednesday, February 23, 2011

फेसबुकबाट बेश्याबृती

फेसबुकमा चलचित्रका नायक नायिका, मोडल, नेताहरूमात्र नभर्इ कल गर्लहरूले समेत खाता खोल्न थालेका छन्। यीनीहरूले बिश्वव्यापी रूपमा सबभन्दा प्रसिध्द सामाजिक संजालको रूपमा रहेको फेसबुक मार्फत ग्राहक खोज्न थालेका छन्।हालै यस कूराको खुलासा फेसबुकका लागि गरिएको एक सर्वेक्षण मार्फत जानकारीमा आएको छ। धेरै जसो कल गर्लहरूले फेसबुक मार्फत हाई सोसाइटी ग्राहकहरूलार्इ फसाउनका लागि यस्तो खाताको प्रयोग गर्ने गरेका छन्।यीनीहरूले यस कार्यका लागि उत्तेजित फोटोहरू समेत फेसबुकमा राख्ने गरेका छन्। यस अलावा यीनीहरूले प्रयोग गर्ने भाषा तथा शव्दहरूले यीनीहरूको पहिचान गर्न सजिलो हुने गरेको तथ्य फेला परेको छ।यस्ता कल गर्लहरूले फेसबुकको माध्‍यमबाट सजिलो संग ग्राहक पाउने गरेको...

संसद में जगह पाना चाहती हैं अन्ना चैपमैन

लंदन। अमेरिका में पकड़ी गई रूसी जासूस सुंदरी अन्ना चैपमैन अब राजनीति में आने की तैयारी में हैं। खबर है कि इस साल दिसंबर में वह प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन की सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होकर संसद की सदस्य बनेंगी।उल्लेखनीय है कि रूस में केवल प्रधानमंत्री की पार्टी 'यूनाइटेड रशिया' का ही प्रभुत्व है। स्थानीय अखबार, 'नेजाविसिमाया गजेता' के अनुसार, पार्टी ने पहले ही चैपमैन को दक्षिणी रूस में वॉल्गोग्राद के लिए अपना अगला सांसद तय कर दिया है।ब्रिटिश अखबार, द डेली टेलीग्राफ में प्रकाशित खबर के अनुसार, 29 साल की अन्ना का चुनाव में जीतना लगभग तय है क्योंकि यूनाइटेड रशिया आने वाले वर्षो में भी प्रभु स्थिति में बनी रहेगी।वॉल्गोग्राद सीट के लिए उसे सर्वोत्म...

अंडे के अंदर निकला एक और अंडा!

लंदन। अगर आप अंडे खाने के शौकीन हैं और नाश्ते में अंडे के अंदर डबल योक [पीली जर्दी] निकल आए तो आप खुश ही होंगे। मगर कभी ऐसा हुआ है कि अंडे के अंदर एक और अंडा निकल आए? शायद नहीं..। यह दुर्लभ घटना ब्रिटेन में देखी गई।डार्सेट काउंटी के वेमाउथ कस्बे में जॉन फेलोज नाम के 68 वर्षीय व्यक्ति को ऐसा अंडा मिला, जिसके अंदर एक और अंडा निकला। उन्होंने जब नाश्ता बनाने के लिए अंडा फोड़ कर कटोरे में डाला, तो जर्दी में एक और तैरता छोटा भूरे रंग का अंडा देखा। उन्होंने वो छोटा अंडा अलग कर, धोकर रख दिया। फेलोज का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत से अंडे खाए, लेकिन ऐसा अंडा कभी नहीं देखा।विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक प्राकृतिक घटना के अलावा और कुछ नहीं है।...

पोर्न साइट के सेक्स कंटेंट का खुल गया राज

वाशिंगटन। एक बोल्ड वेबसाइट के मालिक ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि उनके साइट पर जो भी कंटेट उपलब्ध होता है वो उन्हे हॉलीवुड के स्टूडियो से ही प्राप्त होते हैं।गौरतलब है कि मि.स्कीन के नाम से चलने वाला पोर्टल सेलेब्रिटी न्यूडिटी के लिए जाना जाता है जिस पर विभिन्न फिल्मों के रिव्यू, तस्वीरें और क्लिप्स उपलब्ध होते हैं। इसके मालिक का दावा है कि हमारे पोर्टल को देखने वालों की संख्या नब्बे लाख से भी ज्यादा है और यही कारण है कि तमाम लोग अपने कंटेंट को प्रमोट करने के लिए हम तक सामग्री पहुंचाते ह...

पहले बनाया हमबिस्तर फिर ले उड़ा सारी संपत्ति

थाईलैंड। एक व्यक्ति ने पहले तो चार महिलाओं को अलग-अलग नाम से अपने प्रेम जाल में फांसा और फिर उनकी सारी संपत्ति लेकर चंपत हो गया। बाद में इन महिलाओं को पता चला कि उन चारों को धोखा देने वाला व्यक्ति एक ही था।पीड़िता में से एक 28 वर्षीया महिला ने कहा कि जिस व्यक्ति के साथ वो डेटिंग कर रही थी उसने अपना नाम केन इजाक बताया था। उसने कहा कि पिछले एक साल से उसका धंधा मंदा चल रहा है इसलिए उसे कुछ पैसों की मदद चाहिए। वो इस झांसे में आ गई और उसने उसे काफी पैसा भी दे दिया। उसने पुलिस में तब रिपोर्ट की जब इजाक के एक दोस्त से उसे पता चला कि वो किसी दूसरी महिला के साथ भी डेटिंग कर रहा है।चारों पीड़ित महिलाओं की मुलाकात एम सी ए पब्लिक सर्विस एण्ड कंपलेंट डिपार्टमेंट...

हां इंटरव्यू के दौरान मैं न्यूड ही थी

अमेरिका। अमांडा सेफ्रायड ने खुद स्वीकार किया है कि एक इंटरव्यू के दौरान वो नेकेड थीं।गौरतलब है कि अमांडा की आगामी फिल्म रेड राइडिंग हुड जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के बारे में जब एक मैगजीन की ओर से इंटरव्यू के लिए फोन आया तो उस वक्त वो न्यूड थीं और उन्होने सारा इंटरव्यू उसी हालात में दिया। मजे की बात ये है कि उन्होने इंटरव्यू देने वाले को उन्होने इस सच्चई से अवगत भी करा...

'मैं स्लिम हो गई हूं, अब मुझे चाहिए ज्यादा सेक्स'

कैरी कटोना का कहा है कि डासिंग ऑन आइस शो में भाग लेकर उनकी बॉडी पहले से बहुत ज्यादा स्लिम हो गई है और अब उन्हें अपने जीवन में एक नए पुरुष की जरूरत महसूस हो रही है।रविवार को स्केटिंग शो शुरु करने वाली रियलटी टीवी स्टार कटोना ने टीवी बिज से बात करते हुए कहा कि सभी मुझे बाहर ले जाकर मेरे साथ सेक्स करने के इच्छुक हैं। सच तो यह है कि मैं भी बहुत ज्यादा सेक्स करना चाहती हूं।दो बार तलाक ले चुकी 30 वर्षीय कटोना ने कहा कि इन दिनों पुरुष बुरी तरह उसके पीछे पड़े हुए हैं। कटोना कहती है, एक स्मार्ट युवक ने गली में मेरा पीछा किया और फोन नंबर मांगा, अगर मैंने उसे नंबर दे दिया होता तो मैं सेक्स शॉप में शॉपिंग कर रही होती।ऐसा नहीं है कि कटोना सेक्स करना नहीं...

सुबह उठी तो पता चला गलत आदमी संग किया सेक्स

स्कॉटलैंड। रॉयल नेवी में एक महिला ने अपने सहकर्मी पर बलात्कार का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि जबा वो सो कर उठी तो उसे पता चला कि उसने गलत आदमी के साथ सेक्स किया है।हुआ यूं कि पिछली रात जब उसने ज्यादा शराब पी ली थी तो अचानक किसी ने उसे चुमना शुरू कर दिया। नशे में वो आदमी उसे अपना प्रमी लगा। क्योंकि उसके प्रेमी की तरह नाविक भी स्कॉटिस एक्सेंट में ही बोल रहा था। महिला का कहना है कि - जब उसने मुझे चुमना शुरू किया तो लगा कि ये मेरा बॉयफ्रेंड है। इसके बाद धीरे-धीरे वो आगे बढ़ता गया और अंत में उसने मेरे साथ सेक्स भी किया। अचानक रात में जब मेरी नींद खुली तो मुझें पता चला कि मैं किसी दूसरे आदमी के साथ सो रही थी। दरअसल, वो जहाज को चलाने वाला नाविक ...

जांच बताएगी बड़ा होकर बनेगा अपराधी

लंदन। अपराध विशेषज्ञों का दावा है कि चार साल तक के बच्चों का दिमाग यदि स्कैन किया जाए तो पता चल जाएगा कि कहीं आपका बच्चा बड़ा होकर हिंसक प्रवृतियों की ओर तो नहीं अग्रसर हो जाएगा। यहां के दो बड़े अपराधविशेषज्ञों ने यह थ्यूरी पेश की है कि ऐसी बात पता चलने पर बच्चे का इलाज किया जा सक ता है कि ताकि वो सही रास्ते से डगमगाए नहीं।द डेली टेलीग्राफ में छपी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि असामान्य शारीरिक दिमागी संरचना भी बड़े होकर अपराध जगत की ओर मुड़ने की संभावना को बलवान बनाती है। विशेषज्ञ प्रो. एड्रियान रायने ने बताया कि अपराध करने वाले लोगों का दिमाग छोटा होता है। ऐसे लोगों के दिमाग में एमैगडाला और प्रीफ्रंटल कोरटेक्स छोटे होते हैं। एमैगडाला और प्रीफ्रंटल...

शाही परिवार का शाही 'बाई', वेतन 80,000

ब्रिटेन। ब्रिटीश रॉयल फैमिली को एक डिशवॉसर की जरूरत है जिसके लिए उन्होने शुरूआती वेतन 14,200 पौंड तय किया है। इस पद पर काम करने वाले के लिए जरूरी है कि वो लचीले स्वभाव वाला,समय का पाबंद,भरोसेमंद और टीम के सदस्य के रूप में काम करने वाला हो।ये सारी जानकारी रॉयल हाउसहोल्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।रॉयल फैमिली के बकिंघम पैलेस में जनरल असिसटेंट वाश-अप पद के लिए एक व्यक्ति की आवश्यकता है। जिसका प्रारंम्भिक वेतन 14,200 पौंड सालाना हो...

Pages 381234 »