Tuesday, February 22, 2011

12 ट्रकों से टक्कर के बाद भी नही आई एक खरोंच


अमेरिका। फ्लोरिडा में चल रही नास्कर कैंपिंग वर्ल्ड ट्रैक सीरिज में ट्रैक पर उड़ती चिंगारियों को देख सभी दर्शकों का दिल दहल गया। ट्रक नंबर 33 के ड्राइवर रॉन हॉर्नाडे जूनियर की गलती से 12 ट्रक एक-दूसरे से टकरा गए। फिर भी इसे कुदरत का करिश्मा ही कहेंगे कि सभी 12 ट्रकों के ड्राइवर सुरक्षित बच गए। किसी को भी कोई खास चोट नहीं पहुंची है।फ्लोरिडा के डेटोना बीच पर डेटोना इंटरनेशनल स्पीड-वे रेस के दौरान ये हादसा हुआ। इसके बाद कुछ देर के लिए रेस रोकी गई और ट्रैक से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक हटाए गए। 100 लैप की इस रेस के 74वें लैप में ये हादसा हुआ। इस दौरान ट्राविस क्राविल के ट्रक का टायर फट गया था। इसके बाद एक के बाद एक ट्रक टकराते गए। हालांकि, उन्होंने खिड़की से हाथ निकालकर दूसरे ड्राइवर्स को सावधान करने की कोशिश की थी। आखिरी 25 राउंड्स में बहुत से ट्रक बाहर हुए और रेस के अंत तक सिर्फ 14 ट्रक ही बचे थे।

0 comments:

Post a Comment