न्यूयार्क। यहां के हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक ऐसा मोबाइल एप्लिकेशन शुरू किया है जो न्यूयार्क वासियों को मुफ्त में कंडोम पाने में मदद करेगा।इस एप्लिकेशन को इस ढ़ग से डिजाइन किया गया है कि ये पांच ऐसे निकटतम लोकेशन की जानकारी देगा जहां से आधिकारिक एम वाई सी कंडोम आकर्षक पैक में शहर के नक्शों के साथ पाया जा सकता है। इस एप्लिकेशन को लोग खुद ही या किसी मोबाइल स्टोर से अपने मोबाइल फोन में इनबिल्ट करा सकते हैं।इससे लोगों को न सिर्फ इस बात का पता चलेगा कि चारों दिशाओं मे किन निकटतम स्थानों से कंडोम पा सकते हैं बल्कि उन्हे स्तेमाल की भी जानकारी मिलेगी। इस एप्लिकेशन को वैलेंटाइन डे के दिन शुरू किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि कार्यक्रम का मकसद कंडोम के स्तेमाल को बढ़ावा देना है।
0 comments:
Post a Comment