लंदन। नॉर्थंबरलैंड के एकॉम्ब गांव के लोग वहां खुले एक पब से खासे नाराज हैं। इस पब का नाम क्वीन्स आर्म होटल रखा गया है। इतना ही नहीं होटल के बाहर लगे साइनबोर्ड पर बना काटरून क्वीन एलिजाबेथ जैसा लगता है। इसमें क्वीन को रफ एंड टफ स्टाइल में दिखाया गया है और उनके हाथ पर फिल नाम का टैटू बना है। पहलवानों जैसी काले रंग की बनियान और गले में स्पोर्ट्स चेन पहनकर क्वीन बकिंघम पैलेस के बाहर खड़ी हैं।गांव वालों का कहना है कि ये क्वीन की शान में गुस्ताखी है और वे इससे दुखी हैं। उन लोगों ने इसकी शिकायत भी की है।एकॉम्ब पेरिश काउंसिल के चेयरमैन मेजर चालेर्स एंडरबे कहते हैं कि मैं निजी तौर पर इससे काफी दुखी हूं। मेजर क्वीन के सेरेमोनियल गार्ड्स के सदस्य रह चुके हैं। होटल मालिक का कहना हे कि ये क्वीन नहीं उनकी स्वर्गीय मां की तस्वीर है, जिनकी शक्ल क्वीन से मिलती थी। उनका नाम बैटी था लेकिन पिता उन्हें फिल कहते थे। इसलिए काटरून पर फिल नाम का टैटू बनाया है।
0 comments:
Post a Comment