ताईवान। ऐसा क्या था कि इस शहर में सारी लड़कियों ने बिना पैंट के सिर्फ पैंटी में ही सड़क पर निकलने का फैसला कर लिया। चौंकिए मत, क्योंकि ताइवान में लडकियों ने फैसला किया है कि एक पूरे दिन केवल पैंटी में ही शहर में तफरी करेंगी। इस दिन को उन्होने नो पैंट डे का नाम दिया है।इस परंपरा की शुरूआत वैसे तो न्यूयार्क शहर में हुई थी लेकिन अब ये परंपरा एशिया में भी अपने पैर पसार चुकी है। न्यूयार्क में इस परंपरा की शुरूआत मनचलों को सबक सिखाने के लिए की गई थी। इसके बाद शिकागो की लड़कियों ने भी इससे प्रेरणा ली और इसे अंजाम पर पहुंचाया। अब एशिया में सबसे पहले ताइवान की लडकियों ने एक पूरा दिन ऐसे ही बिताने का फैसला किया है।
0 comments:
Post a Comment