Wednesday, February 23, 2011

जांच बताएगी बड़ा होकर बनेगा अपराधी


लंदन। अपराध विशेषज्ञों का दावा है कि चार साल तक के बच्चों का दिमाग यदि स्कैन किया जाए तो पता चल जाएगा कि कहीं आपका बच्चा बड़ा होकर हिंसक प्रवृतियों की ओर तो नहीं अग्रसर हो जाएगा। यहां के दो बड़े अपराधविशेषज्ञों ने यह थ्यूरी पेश की है कि ऐसी बात पता चलने पर बच्चे का इलाज किया जा सक ता है कि ताकि वो सही रास्ते से डगमगाए नहीं।
द डेली टेलीग्राफ में छपी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि असामान्य शारीरिक दिमागी संरचना भी बड़े होकर अपराध जगत की ओर मुड़ने की संभावना को बलवान बनाती है। विशेषज्ञ प्रो. एड्रियान रायने ने बताया कि अपराध करने वाले लोगों का दिमाग छोटा होता है। ऐसे लोगों के दिमाग में एमैगडाला और प्रीफ्रंटल कोरटेक्स छोटे होते हैं। एमैगडाला और प्रीफ्रंटल कोरटेक्स मानव व्यवहार और भावनाओं को नियंत्रित करते हैं। इस कारण इनमें अपराधबोध की भावना भी नहीं होती जो बुरे व्यवहार का कारण बनती है।

0 comments:

Post a Comment