Monday, February 21, 2011

लीबिया में घमासान, 200 की गई जान


लीबिया में सत्ता विरोधी प्रदर्शन लगातार छठे दिन भी जारी है। पूर्वी शहर बेनहाजी में अब तक सबसे ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है और वहां रविवार को भी तनाव पसरा रहा। खबर है कि अब तक हुए प्रदर्शन में 200 लोगों की मौत हो चुकी है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लीबिया में 41 वर्षो से शासन कर रहे मुअम्मार गद्दाफी से इस्तीफे की मांग को लेकर ग़दर मचा हुआ है। इस बीच सरकार ने मीडिया के बेनगाजी जाने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही संचार के साधन इंटरनेट, मोबाइल फोन कनेक्शन काट दिए गए हैं।समाचार एजेंसी डीपीए ने बेनहाजी में एक व्यापारी की अलजजीरा चैनल से बातचीत का हवाला देते हुए कहा है, "यह एक बड़ा नरसंहार है। हमने इससे पहले ऐसा कुछ नहीं सुना था। यह भयावह है। अस्पतालों में जगह-जगह खून बह रहे हैं, क्योंकि घायलों की बड़ी तादाद को उपचार के लिए वहां भर्ती कराया गया है।"सुरक्षा बलों ने पिछले सप्ताह हमले में जान गंवाने वाले प्रदर्शनकारियों की मौत पर शोक मनाने वालों को भी नहीं बख्शा और शनिवार को उन्हें भी निशाना बनाया।बेनहाजी में एक अस्पताल के डॉक्टर ने अलजजीरा टीवी से बातचीत में कहा कि पिछले दो दिनों में 200 लोग मारे गए हैं।एक अन्य डॉक्टर ने कहा कि उनका अस्पताल ऐसे हालत को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं है। उनके अनुसार "घायलों की बड़ी तादाद अस्पताल में आ रही है। सभी गंभीर रूप से घायल हैं। किसी के सिर में गोली लगी है, किसी की छाती में और किसी के पेट में। घायलों और मरने वालों में सभी 13 से 35 साल की उम्र के हैं। कोई पुलिस कर्मी या सेना का जवान घायल नहीं है। यह पूरी तरह गोली मारकर हत्या करने की नीति है।"गौरतलब है कि 60 लाख आबादी वाले लीबिया के पास अफ्रीका में एक सबसे बड़ा तेल भंडार है।

0 comments:

Post a Comment